Wednesday, January 19

ऊना में कार उलटने से युवक की मौत

ऊना,19जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला के  हरोली थाना  के अंतर्गत  पालकवाह के पास   आज एक कार के बेकाबू होकर उलटने से एक युवक की मौत हो गई। 
    मृतक की पहचान जलग्रां टब्बा के सौरभ कुमार (23) के रुप में हुई है। 
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।हरोली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ठाकुर ने धर्मशाला से मैकलोडगंज तक धर्मशाला स्काईवे रोपवे का लोकार्पण किया

 

कांगड़ा ,19जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा जिला के धर्मशाला से मैकलोडगंज तक धर्मशाला स्काईवे रोपवे का लोकार्पण किया। धर्मशाला शहर को मैकलोडगंज से जोड़ने वाले 1.8 किलोमीटर लंबे इस रोपवे का निर्माण 207 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।  
    इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रोपवे का निर्माण 2018 में शुरू किया गया था और इसे धर्मशाला रोपवे लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजना के रूप में डीएफबीओटी मोड के अन्तर्गत विकसित किया गया है।जय राम ठाकुर ने कहा कि यह रोपवे मैकलोडगंज की यातायात समस्या को हल करने में सहायक सिद्ध होगा और इससे पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह रोपवे एक घंटे में 1000 लोगों को एक दिशा में ले जाएगा और ट्रॉली को धर्मशाला से मैकलोडगंज पहुंचने में कुल पांच मिनट का समय लगेगा। इसमें 10 टावर और दो स्टेशन हैं। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में मोनो केबल डिटेचेबल गोंडोलस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, सांसद किशन कपूर और इंदु गोस्वामी, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, वूलफेड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, निदेशक पर्यटन अमित कश्यप, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत

मंडी, 19जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में  मंडी जिला के सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। 
  मृतकों की शिनाख़्त चेतराम(47)  सुदेश कुमार(49)  निवासी सलापड़, लाल सिंह (55) गांव सुदाहण और कांगू निवासी काला राम और गांव खरोटा के रजनीश कुमार उर्फ कांतू  के रूप में की गई है। 
अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
    पुलिस को दी शिकायत में मृतकों के परिजनों ने बताया जहरीली शराब से इनकी मौत  हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि सलापड में पिछले काफी समय से चंडीगढ़ से अवैध तरीके से शराब लाकर यहां बेची जा रही थी। 
सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्‍वाल ने भी कहा कुछ दिनों से यहां शराब तस्‍करी की शिकायतें आ रही थीं।उन्होने कहा कि पुलिस को इस मामले कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
 पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

Tuesday, January 18

हमीरपुर में कोविड-19 निगरानी के लिए उपमंडलों में कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी

हमीरपुर, 18 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं तथा किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
   इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि ये कंट्रोल रूम चौबीस घंटे सक्रिय रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति की निगरानी और होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमित लोगों की तुरंत मदद के लिए जिला के पांचों उपमंडलों में कंट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।
  हमीरपुर उपमंडल के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 01972-224304, 94183-88989 और 98160-44821 हैं। बड़सर उपमंडल के कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 01972-288045 और 94182-88045, भोरंज उपमंडल 01972-266928 और 94180-67255, नादौन उपमंडल 01972-232511, सुजानपुर उपमंडल के हेल्पलाइन नंबर 01972-273100 और 88942-70423 हैं।
  जिलाधीश ने सभी एसडीएम को उपमंडल स्तर के कंट्रोल रूम को चौबीस घंटे सक्रिय रखने के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

हमीरपुर में आज एंटीजन टैस्ट में 168 लोग कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर, 18 जनवरी(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 168 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। 
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1002 सैंपल लिए गए, जिनमें से 168 पॉजीटिव निकले।
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विशेष ऐहतियात बरतें। मास्क का प्रयोग करें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें। डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने कहा कि खांसी-जुकाम और बुखार के लक्षण आने पर तुरंत अपने आपको आइसोलेट करें तथा अपना टैस्ट करवाएं। अगर रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो अपने प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों को भी टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जिलावासियों से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सहयोग देने की अपील भी की है।

24 तक बंद रहेगी सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़

हमीरपुर, 18 जनवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के  हमीरपुर जिला में  सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 24 जनवरी तक बंद कर दी गई है।         

     इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़ के सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस सडक़ पर यातायात 24 जनवरी तक बंद किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सोहारी-मगनोटी-बिझड़ी सडक़ या खुरपड़ी चौक-सरला बढू-घंगोट शास्त्रीनगर सडक़ अथवा पंचवटी चौक-कलवाल-बुठाण-धबीरी सडक़, महारल, बड़ा बिड़ू-बिझड़ी सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

बंजार में जेसीबी मशीन खाई में गिरी, चार मरे, तीन घायल

कुल्लू,18 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला बंजार उपमंडल के अंतर्गत ग्राहो गांव के  पास आज  दोपहर एक जेसीबी मशीन के गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। 
कुल्लू पुलिस अधीक्षक  गुरदेव सिंह ने की पुष्टि की है। 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जेसीबी मशीन से सडक पर बर्फ हटाने जा  रहे थे तभी मशीन गहरी खाई में गिर गई। 
 मृतकों की पहचान बंजार की प्‍यारदासी(55)  डाबे राम (55) भीम सिंह (57)और जेसीबी चालक हेमराज के  रूप में की गई है। 
   घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरु कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 


शिलाई में सरिया से लदा ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत, एक घायल

सिरमौर,18 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के शिलाई के बड़वांस में कल रात एक सरिया से लदा ट्रक  खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो 
गया ।
  पांवटा साहिब के पुलिस  उप अधीक्षक वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। 
   पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब  सरिया से लदा ट्रक पांवटा साहिब से शिलाई  जा रहा था
 था और रास्ते में बेकाबू  होकर गहरी खाई में गिर गया।
मृतक की पहचान शिल्ला निवासी रघुबीर सिंह (27)  के रूप में हुई है। घायल चालक को पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



पंजाब में आप पार्टी के भगवंत मान होंगे मुख्यमंत्री

मोहाली, 18जनवरी(3आईन्यूज )भगवंत मान को आम आदमी पार्टी का पंजाब मे मुख्यमंत्री का चेहरा चुना गया है। 
   यह घोषणा  आज आप सुप्रीमो  केजरीवाल ने मोहाली में एक प्रैस वार्ता में  ने की। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में ऐतिहासिक दिन है।जब जनता के सुझाव पर पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा चुना गया है। उन्होने  कहा कि काफी समय से पूछा जाता था कि आप पार्टी का पंजाब में मुखयमुंत्री का चेहरा कौन है।तो इस पर केजरीवाल ने  कहा कि आप द्धारा जारी नंबर में  लोगों ने भगवंत मान के  लिए 21 लाख  59 हजार लोगों ने  अपने सुझाव दिए।  उन्होने कहा कि 93.3  लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया । उन्होने कहा कि  लोगों ने मेरे नाम पर भी वोट किए जिन्हें अमान्य रखा क्योंकि केजरीवाल ने खुद  को इस दावेदारी से  बाहर रखा था।
    गौरतलब है कि  पंजाब मेंआप का मुख्यमंत्री कौन?  इसके लिए आप ने लोगों के सुझाव मांगे थे और 13जनवरी को मोहाली में पत्रकार वार्ता में  एक नबर 7074870748 जारी किया था। है जिसमें जनता मैसेज ,मैसेज रिकार्डिंग और फोन कर अपनी राय दे सकते हैं। यह नंबर 17 जनवरी शाम पांच बजे तक वोट करना था।  
 

Monday, January 17

ठाकुर ने सुन्नी में गौ सदन का उद्घाटन किया

शिमला,  17 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में गौ सदन का उद्घाटन किया। इस गौ सदन का  निर्माण 2.22 करोड रुपये की लागत से किया गया है।
   श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों को आश्रय देने और उनके लिए चारे की व्यवस्था करने के लिए हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा की गई 20वीं पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 36,311 बेसहारा पशु हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने  इस अवधि में प्रदेश के विभिन्न भागों में गौ अभ्यारण्य एवं गौ सदनों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 31.16 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
   उन्होने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का प्रथम निर्णय बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए आयु को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करना और गौ सेवा आयोग का गठन तथा प्रदेश के विभिन्न भागों में गौ अभ्यारणों का निर्माण करना था ताकि परितयक्त पशुओं को आश्रय प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि गौ अभ्यारण्यों और गौ सदनों को चलाने के लिए संसाधन जुटाने के लिए शराब पर एक रुपये प्रति बोतल सैस भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि गौ सदनों में, विशेषकर सर्दियों में, गायों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। राज्य सरकार गौ वंश योजना के तहत राज्य में गौ सदनों को प्रत्येक गाय प्रतिमाह 500 रुपये की सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने लोगों से गौ अभ्यारण्य और गौ सदनों में योगदान देने के लिए आगे आने का आग्रह किया।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 220 गौ सदनों का संचालन गैर सरकारी संगठनों द्वारा भी किया जा रहा है, जिनमें से 127 गौ सदन हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग में पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में एक निजी कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत सरकार की सहायता के बिना कंपनी पीपीपी मोड पर प्रति गौ अभ्यारण्य लगभग 3000 गायों को आश्रय प्रदान करेगी।
 
जय राम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिला के कोटला बडोग क्षेत्र में बेसहारा गायों को आश्रय देने के लिए 1.67 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर एक गौ अभ्यारण्य की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि जिला सोलन में हांडा कुडी गौ अभ्यारण्य के निर्माण पर 2.97 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
 पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सुन्नी के गौ सदन में 500 गायों को रखने की क्षमता है और इससे बेसहारा पशुओं के लिए उचित आश्रय सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की सत्ता संभालने के तुरंत बाद राज्य में परित्यक्त गायों को उचित आश्रय प्रदान करने के लिए राज्य में गौ सेवा आयोग स्थापित करने का निर्णय लिया।
 

मंडी में कार खाई में गिरी मां-बाप और बच्ची की मौत, दो बच्चे घायल


मंडी.17जनवरी (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश के  मंडी जिला के औट थाना के  तहत ज्वालापुर गांव में कल एक कार के खाई में गिरने से पति-पत्नी और एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो  बच्चे घायल हो गए। 
 मृतकों की शिनाख़्त शाला गांव के गीता नंद (32) और डिंपल कुमारी (30) के रूप में हुई है। घायल बच्चों को उपचार के लिए कुल्लू के अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से एक बच्ची अक्षरा(11) की गंभीर हालत के चलते आईजीएमसी शिमला भेजा गया जहां पर देर रात उसने दम तोड़ दिया। 
एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है ।
   शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये। 
पंचायत प्रधान नीला देवी ने राज्य सरकार से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Sunday, January 16

चंबा में कार दुर्घटना में तीन लोग मरे, एक घायल

चंबा,16 जनवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला में भलेई माता मंदिर के पास आज एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार कार से जम्मू कश्मीर के चार लोग कार से जा रहे थे रास्ते में कार दुर्घटना का शिकार हो गई। 
   घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को चंबा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। 
  मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

रोहतक का जवान शहीद, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

रोहतक, 16 जनवरी (3आईन्यूज )हरियाणा के रोहतक जिला के डोभ गांव के कैप्टन साहिल वत्स  (26)  जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने से शहीद हो गए।
   शहीद का  कल शनिवार उनके पैतृक गांव  में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । इस मौके पर सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी। 
शहीद को एसडीएम राकेश कुमार ,मेयर मनमोहन गोयल, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, योगेशवर दत्त, भाजपा के कलानौर मंडलाध्यक्ष गुलशन दुआ समेत अन्य राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैकडो लोगों ने  श्रद्धांजलि दी। देने पहुंचे।