Friday, February 18

बिलासपुर में फरनेंस हेल्पर के साक्षात्कार 21 फरवरी को

बिलासपुर ,18 फरवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला के औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथई की मैसर्ज अग्रवाल स्टील इंडस्ट्रिज प्राईवेट लिमिटेड में फरनेंस हेल्पर के 20 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 21 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल और वैल्डर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक पुरुष उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र हैं।
    अभ्यर्थी की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह नौ से तेरह हजार रुपये तक वेतन मिलेगा। उन्हें अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
   सुधा सूद ने बताया कि सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है। यदि किसी उम्मीदवार को उसके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोजग़ार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों, दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र के साथ 21 फरवरी को साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
जिला रोजगार अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से कोरोना महामारी के संदर्भ में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


 

14 मार्च से शुरू होंगे दियोटसिद्ध मंदिर के मेले

हमीरपुर , 18 फरवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर में  14 मार्च से आरंभ होने वाले वार्षिक चैत्र मास मेले के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरु कर दी हैं।
 जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देवाश्वेता बनिक ने वीरवार को दियोटसिद्ध में प्रशासनिक, पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के गैर सरकारी सदस्यों के साथ बैठक करके मेले की तैयारियों की समीक्षा की।
  इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों और न्यास के गैर सरकारी सदस्यों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि मेले का सफल आयोजन किया सके। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों एवं सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
    उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सभी प्रबंधों विशेषकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर और इसके आस-पास के पूरे क्षेत्र को पांच सैक्टरों में बांटा गया है। मेला अधिकारी, मेला पुलिस अधिकारी और मेला चिकित्सा अधिकारी के अलावा पांचों सैक्टरों में एक-एक सैक्टर मेजिस्ट्रेट और सैक्टर पुलिस अधिकारी की नियुक्तियां की जाएंगी। इस पूरे इलाके में लगभग 150 पुलिस कर्मचारियों और 175 महिला एवं पुरुष होमगार्डों की तैनाती की जाएगी। मेले के लिए विशेष रूप से कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जोकि 24 घंटे कार्यशील रहेगा। इस दौरान बाबा बालक नाथ मंदिर भी श्रद्धालुओं के दर्शानार्थ 24 घंटे खुला रहेगा।
  जिलाधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंदिर परिसर और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करें। अगर इनकी मरम्मत और कुछ नए कैमरों की आवश्यकता महसूस की जा रही है तो उसे भी मेला आरंभ होने से पहले ही पूरा कर लें। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विस्तृत टै्रफिक प्लान भी तैयार करें तथा मेले से पहले ही इसे लागू करें। पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान चिह्नित करें। जिलाधीश ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए बिजली, पानी, स्वास्थ्य और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए व्यापक प्रबंध करें। उन्होंने अग्रिशमन और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को हाईड्रेंटों का निरीक्षण करने तथा बिजली बोर्ड के अधिकारियों को मंदिर परिसर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के निर्देश भी दिए।
   देबश्वेता बनिक ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग की एक टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सैक्टर में दिन में कम से कम तीन बार सफाई की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिंदी और पंजाबी भाषा में साईन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। जिलाधीश ने कहा कि रोट-प्रसाद और खाने-पीने की सभी वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण करें तथा रेट लिस्ट भी प्रदर्शित करवाएं। बुजुर्गों और दिव्यांग श्रद्धालुओं को न्यास की ओर से टैक्सी सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने आरटीओ को शाहतलाई से दियोटसिद्ध तक टैक्सी का किराया निर्धारित करने के निर्देश दिए। बैठक में मेले के प्रबंधों से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।


सुंदरनगर में प्रवासी मजदूर ने बच्ची से दुष्कर्म किया, गिरफ्तार

मंडी, 18 फरवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत भड़वान में एक प्रवासी युवक ने मासूम बच्ची  के साथ दुष्कर्म किया। 
   पुलिस को दी शिकायत में पीडिता की मां ने बताया कि बुधवार उसका पति बाजार में सब्जी खरीदने गया था और वह ईट के भट्टे पर मजदूरी करने गई  थी, इसी दौरान आरोपी वसीम (27)सहारनपुर (उप्र) उनकी चार वर्षीय बच्ची को पैसे का लालच देकर अपने साथ ले गया और उससे दुष्कर्म किया। 
बच्ची को नेरचौक मेडिकल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। 
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

 
 



Thursday, February 17

हिमाचल में खुले शिक्षण संस्थान, बच्चों की हाजिरी कम

 हिमाचल में खुले शिक्षण संस्थान, बच्चों की हाजिरी कम 
शिमला, 17 फरवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में 
आज से शिक्षण संस्थान खोल दिये गए हैं, लेकिन बहुत से स्कूलों में बडी संख्या में बच्चे पहले दिन नहीं पहुंचे।
   अभिवावकों का कहना है कि जहां मार्च में परीक्षाएं आयोजित होनी है जिसकी डेटशीट तक भेजी जा चुकी है तो कुछ दिनों के लिए स्कूल क्यों खोले गए। जहां बच्चों के पिछले साल भी आनलाइन पेपर हुए तो इस बार भी ऐसा क्यों नहीं हुआ। 
    मंगलवार को यहां मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया था। 
शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने बताया कि स्कूलों में सुबह की  प्रार्थना , सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियों पर अभी प्रतिबंध रहेगा। उन्होने कहा कि स्कूलों के प्रिंसिपल क्षमता के अनुसार  संभव हो तो बच्चों को सुबह शाम दो सत्र में बुला सकते हैं या फिर बोर्ड और नॉन बोर्ड की कक्षाएं अलग -अलग दिन बुला सकते हैं।







चंडीगढ़:- कॉलोनी नंबर-4 और संजय कालोनी को दो महीने में ढहाने के आदेश जारी

चंडीगढ़, 17फरवरी (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के  औद्योगिक क्षेत्र की  कॉलोनी नंबर-4 और संजय कालोनी को एस्टेट ऑफिस ने दो महीने में ढहाने के आदेश जारी किए हैं।
  इसके लिए एस्टेट ऑफिस ने कॉलोनी के बाहर चेतावनी  बोर्ड लगा दिया है।जिन लोगों के दस्तावेज में कमी थी और जिन्हें मकान नहीं मिल सके थे वह प्रशासन के फैसले का विरोध कर रहे हैं।
    गौरतलब है कि इस कालोनी के लिए दो हजार से अधिक लोगों को मलोया में फ्लैट दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके कॉलोनी में दो हजार से अधिक झुग्गियां अभी भी हैं। 
 

ऊना :कुटलैहड़ में एथनो बोटानिकल पार्क बनने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पार्क में गिफ्ट शॉप, स्वच्छता कैफे, ट्री हाउस, शौचालय तथा पार्किंग की सुविधा होगी 
ऊना,  17 फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला के कुटलैहड़ में गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट व साहसिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं, जिसका श्रेय कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर की दूरदर्शी सोच को जाता है, जिनके निरंतर प्रयासों से झील में जल क्रीड़ाओं का सफल ट्रायल संभव हो पाया। 
  झील के नैगर्सिक सौंदर्य व जल क्रीड़ाओं का आनंद लेने के लिए आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए अंदरौली में 7 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण सेनेटरी मार्ट तथा एथनो बोटैनिकल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रस्तावित पार्क में गिफ्ट शॉप, सेल सेंटर, बीओ क्वार्टर, टिकट सेंटर, स्वच्छता कैफे, रेस्टोरेंट, ट्री-हाउस, शौचालयों व बड़ी पार्किंग का आधुनिक निर्माण किया जाएगा।
    ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि अंदरौली गांव में प्रस्तावित एथनो बोटेनिकल पार्क निर्माण के लिए प्राप्त हुई धनराशि में से 23.62 लाख रूपये सड़क निर्माण पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 12.94 लाख रूपये की राशि व्यय करके एथनो बोटेनिकल पार्क अंदरौली में स्मारिका शॉप सह ग्रामीण मार्ट ब्लॉक-ए व 12.94 लाख रुपए से स्मारिका शॉप सह ग्रामीण मार्ट ब्लॉक-बी तथा 12.94 लाख रुपए की लागत से स्वच्छता कैफे का भी निर्माण किया जाएगा। कंवर ने कहा कि 14.98 लाख रूपये की लागत से एथनो बोटेनिकल पार्क में शौचालय कॉम्लैक्स बनाया जाएगा। वहीं 8.85 लाख से संग्रहण ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भी बनेगा, ताकि यहां से निकलने वाले ठोस कचरे का प्रबंधन यहीं किया जा सके। उन्होंने कहा कि पार्क में 13.09 लाख से किचन कॉम्पलैक्स, 11.73 लाख रूपये से मुख्य द्वार कॉम्पलैक्स तथा 18.53 लाख रूपये से एथनो बोटेनिकल पार्क अंदरौली की चार दीवारी का कार्य किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां पर 1.25 लाख रूपये से सोलर लाइट लगाई जाएंगी तथा 4.5 लाख रूपये से रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा। पर्यटकों को पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 20.32 लाख रूपये लागत से पार्किंग क्षेत्र में इंटरलॉक पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य किया जाएगा।
  श्री कंवर ने कहा कि एथनो बोटेनिकल पार्क के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्क पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा तथा इन सभी विकास कार्यों के कार्य पूर्ण होने से पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र वीक एंड टूरिज्म के रुप में विकसित होगा। 

Wednesday, February 16

चंडीगढ़ :- घर बैठे वैक्सीन लगाने के लिए 1075 हेल्पलाइन शुरू

चंडीगढ़, 16फरवरी (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में लोगों की सुविधा के लिए घर पर वैक्सीन लगवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 शुरू किया है। 
     यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव  यशपाल शर्मा ने कहा कि जो बुजुर्ग एवं बीमार लोग वैक्सीन सेंटर तक नहीं आ सकते उनके लिए यह सुविधा शुरू की गयी है । 
  उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 
 इन लोगों को हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन कर अपना नाम पता और मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा । इसके बाद वैक्सीनेशन टीम उनके घर पर जाकर टीकाकरण करेगी। 
   श्री शर्मा ने कहा कि इस सुविधा का लाभ  15 से 18 तक के किशोर भी  उठा सकते हैं।
   स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए यह अभियान  शुरू किया है । 

हरियाणा :- अपने मालिक को पिटबुल कुत्तों ने मार डाला



यमुनानगर, 16फरवरी (3आईन्यूज) हरियाणा में  यमुनानगर  जिला की जम्मू कालोनी में कल एक व्यक्ति को उसके पालतू कुत्तों ने नोचकर मार डाला। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह उर्फ निंदा (40)जब अपने पिटबुल कुत्तों को खोलने लगा उसी दौरान उन्होने निंदा पर हमला कर दिया। शोर सुनकर गांव के दो युवकों ने निंदा को बचाने आए लेकिन कुत्तों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। 
   निंदा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। 
   परिजनों ने निंदा का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 


पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सडक हादसे में मौत

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की  सडक हादसे में मौत 
चंडीगढ़, 15फरवरी (3आईन्यूज )  हरियाणा के खरखौदा सोनीपत के पास आज पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू  की सडक हादसे में मौत हो गई। 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार दीप अपने दो दोस्तों के साथ कार से जा रहे थे रास्ते में करनाल टोल प्‍लाजा के पास एक कंटेनर से उनकी  टक्‍कर हो गई जिसमें उनकी  मौत हो गई। 
    घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस ने शव खरखौदा अस्पताल से सोनीपत भेजा है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अभिनेता की मौत पर दुख प्रकट किया है। 
 

Tuesday, February 15

कांगडा :-मोहटली रैंप फाटक के पास मालवा एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा की मौत

कांगडा,15 फरवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला के डमटाल पुलिस के अंतर्गत मोहटली रैंप फाटक के  पास कल दोपहर मालवा एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक छात्रा  की  मौत हो गई। 
     मृतका की पहचान घंडरा( इंदौरा) निवासी  महक (18) के रूप में हुई है।
रेलवे पुलिस और पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा। 
   पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
  

हमीरपुर शहर में कल कई क्षेत्रों बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर शहर में कल कई क्षेत्रों  बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर, 15 फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के विद्युत उपमंडल-2  में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 16 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय, वार्ड नंबर-3 और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी।
     सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती (विरासत मामले समाधान) योजना आरम्भ

शिमला, 15फरवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल में प्रदेश स्वर्ण जयंती (विरासत मामले समाधान) योजना आरम्भ की गई है। 

   यह जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न हितधारकों और विभागीय अधिकारियों के अनुरोध पर माल और सेवा कर में सम्मिलित अधिनियमों के तहत लम्बित मामलों और बकाया राशि के निपटान के लिए हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती योजना (विरासत मामले समाधान) 2021 आरम्भ की गई है। इससे करदाताओं को अनिवार्य दस्तावेज प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। जीएसटी लागू होने के बाद भी करदाताओं के कर संबंधी मामलों के विवाद रह गए हैं।
   उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, डीलर योजना के पहले चरण के दौरान ब्याज और जुर्माने के स्थान पर 10 प्रतिशत की दर से निपटान शुल्क के साथ अपना देय कर जमा कर सकते हैं, जिसकी अवधि 28 अपै्रल, 2022 को समाप्त होगी। पहले चरण के दौरान आवेदन दाखिल करने में विफल रहने वाले डीलरों को निपटान शुल्क का भुगतान करना होगा अर्थात पहले चरण के दौरान लागू देय निपटान शुल्क का 150 प्रतिशत, दूसरे चरण की अवधि 29 अपै्रल से 28 जून, 2022 तक लागू होगी। योजना के तहत, करदाता बकाया कर राशि का भुगतान कर सकते हैं और कानून के तहत किसी भी अन्य परिणाम से मुक्त हो सकते हैं। इससे करदाताओं को राहत मिलेगी और उन्हें ब्याज व जुर्माने के स्थान पर केवल निपटान शुल्क देना होगा।
 उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक पात्र डीलरों को अपने नजदीकी जिला/वृत्त कार्यालय में जाना होगा। उन्होने  डीलरों को योजना के समाप्त होने से पहले इस अवसर का लाभ उठाने का परामर्श दिया।
 

रामपुर :- एचआरटीसी की बस खाई में गिरी

रामपुर  :- एचआरटीसी की  बस खाई में गिरी
शिमला,15 फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के गसो पुल के पास कल  हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम( एचआरटीसी) की एक बस खाई में गिर गई, जिसमें तीन यात्री घायल हो गए। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की बस मंडी से रिकांगपिओ जा रही थी। बस में 32 यात्री सवार थे। रास्ते में गसो पुल के पास बस का टायर पेड के कटे तने से टकरा गया और बस अनियंत्रित होकर पेड़ों को तोड़ते हुए  खाई में जा गिरी। 
 घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में भर्ती कराया गया है। 
     घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरु किये।