Tuesday, April 5

सुजानपुर का होली मेला 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय

  

हमीरपुर , 05अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  सुजानपुर में हो रहे होली मेला को व्यापारियों के हित में  केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय किया है।
  अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर राष्ट्र स्तरीय होली मेले के लिए प्रसिद्ध है। यह मेला न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक चेतना को जीवंत रखता है, बल्कि हमारे पारंपरिक त्योहार को भी सामूहिकता के साथ उल्लासपूर्वक मानने का माध्यम बनता है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर मेला व्यापारिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र है। यहां दूर-दूर से आने वाले व्यापारियों, हस्तकला में दक्ष कारीगरों के स्टॉल सदैव आकर्षण का केंद्र रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना आपदा की मार इस मेले पर भी पड़ी है।
  उन्होंने कहा कि पिछली बार यह मेला सिर्फ़ चार दिन चल पाया था, जिसके चलते व्यापारियों को काफी नुक्सान का सामना करना पड़ा था। इस बार यह मेला सुचारु रूप से चल सके और यहां अच्छा कारोबार हो, इसके लिए व्यापारियों की ओर से मेले की अवधि बढ़ाने के लिए व्यापक अनुरोध किया गया। इसे ध्यान में रखते हुए अब मेले की अवधि को 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इसकी समुचित तैयारी कर ली गई है।
 

10 अप्रैल से पहले बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर के उपभोक्ता

  हमीरपुर , 05अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के विद्युत उपमंडल-1 और उपमंडल-2  अंतर्गत   उपभोक्ताओं को अपने बिजली के बिल जमा करने के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया गया है।
     उपमंडल-1 के सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से 10 अप्रैल से पहले बिल जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तिथि तक बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली किसी पूर्व सूचना के बगैर ही काट दी जाएगी।
      उधर, उपमंडल-2 के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर मीटर काटने के ऑर्डर निकल चुके हैं, वे भी अपने बिल पुन: संयोजन आदेश यानि आरसीओ फीस सहित 10 अप्रैल तक उपमंडल-2 के कैश काउंटर पर जमा करवाएं। अन्यथा, उनके मीटर स्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे।

सिरमौर-राजपुरा तथा खण्डनवाला में नई उप-तहसीलें खोलने की घोषणा

 
सिरमौर  , 05अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के  भरली में 214 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किये  ।
    श्री ठाकुर ने  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा  कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 यूनिट तक बिजली खपत पर जीरो बिलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली की दर 30 पैसे प्रति यूनिट होगी।
    उन्होंने  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भागनी और जमनीवाला में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने, भरली गांव में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 50 बिस्तर क्षमता में स्तरोन्नत करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरखुवाला में 10 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायत अजोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, किशनपुरा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने और राजपुरा तथा खण्डनवाला में नई उप-तहसीलें खोलने की घोषणा की।
    उन्होंने कंडोवाला में नया शैक्षणिक खण्ड खोलने और छल्लुवाला, किशन कोट और गांेदपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं खोलने की घोषणा की।
          मुख्यमंत्री ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोबरी, चिलोई, भुप्पुर और राजपुर को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंदेला, दंगराण, बेहाडवाला तथा भटानावाली को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च पाठशाला कोटड़ी ब्यास, किशनपुरा तथा कोद्री माजरा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की 6 पाठशालाओं को संबंधित क्षेत्रों के शहीदों के नाम पर नामित करने तथा राजकीय महाविद्यालय भरली का नाम अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय करने की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में इतिहास, भूगोल, रसायन शास्त्र और गणित विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की।

श्री ठाकुर  ने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के 4.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रशासनिक खण्ड, 3.65 करोड़ रुपये की लागत के अग्निशमन केन्द्र भवन, डाकपत्थर सड़क पर खोरोवाला और मेहरूवाला में 1.25 करोड़ रुपये लागत के पुलों, राजकीय महाविद्यालय भरली के 8.08 करोड़ रुपये से निर्मित भवन, डाकपत्थर धौली खड्ड पर 65 लाख रुपये से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत बढाना में उठाऊ पेयजल योजना किलौर के 63 लाख रुपये लागत के संवर्द्धन कार्य, शिवा, शमिलाया, बनौर और पावंटा साहिब तथा साथ लगते गांवों के लिए 2.14 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 90 लाख रुपये के इको पार्क वन विहार रामपुरघाट, जगतपुर जहोरो में 10.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र और रामपुरघाट में 3.73 करोड़ रुपये से निर्मित वर्किंग वुमन हॉस्टल के लोकार्पण किए।
मुख्यमंत्री ने 11.47 करोड़ रुपये से राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में निर्मित होने वाले कला एवं वाणिज्य खण्ड, भोराड खड्ड पर 4.95 करोड़ रुपये लागत से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत जमनीबावड़ा में 1.45 करोड़ रुपये लागत से पेयजल योजना खारा के विस्तारीकरण, अम्बोया, बढाना, बनौर, ढांडा, धंदांज, नगाटा, शिवास, सनोग और राजपुर पंचायतों के लिए 73 लाख रुपये से उठाऊ एवं ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं, बेहरावाला, निहालगढ़, हारपुर, टोहाना, अकालगढ़, रामपुरघाट और देवीनगर गांवों के लिए 2.61 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ट्रांसगिरी क्षेत्र की पंचायतों की जलापूर्ति योजनाओं के 27.31 करोड़ रुपये के संवर्द्धन कार्य, भेलातोरू जलापूर्ति योजना और भगाणी-मेहरूवाला ग्रेविटी जलापूर्ति योजना और गोजर आदिया उठाऊ जलापर्ति योजना के 13.23 करोड़ रुपये के संवर्द्धन कार्य, अग्रौण में 30 लाख रुपये लागत के घृत बहाटी चांग महासभा के ज्ञान भवन, ग्राम पंचायत गुरूवाला, सिंघपुर, निगाटा, भरली, अग्रौण, भुनर्णी, पुरूवाला, काशीपुर, माजरी पहरूवाला, खोदरी माजरी में 2.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवनों, एक करोड़ रुपये से यमुना वन विहार पार्क, सिरमौर वन विहार सिरमौरी ताल और कर्नल शेरगंज सिंबल बाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के विकास कार्यों, 103 करोड़ रुपये लागत के 220/132 केवी विद्युत उप-केन्द्र गांेदपुर, 10.14 करोड़ रुपये लागत के 33/11 केवी विद्युत उप-केन्द्र गांेदपुर, कोटडी ब्यास में 16 लाख रुपये की लागत के पशु औषधालय भवन, 30 लाख रुपये लागत के राजकीय उच्च पाठशाला सनोग और राजकीय प्राथमिक पाठशाला पट्टी नत्था सिंह के भवनों तथा राम लीला मैदान में  1.72 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली पार्किंग के शिलान्यास किए।


इसके उपरान्त मुख्यमंत्री पुरूवाला में तिब्बती गोम्पा भी पहुंचे।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और गतिशील नेतृत्व में भाजपा निश्चित रूप से राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने राज्य के लोगों से प्रदेश सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का भी आग्रह किया ।

यूक्रेन से लौटे छात्रों और अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से भेंट की

मंडी, 05अप्रैल(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  से कल मण्डी में युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित लाए गए छात्रों और उनके अभिभावकों ने भेंट की। इनमें मंडी शहर और आसपास के करीब 12 छात्र और उनके अभिभावक शामिल थे। 
   अभिभावकों और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने यूक्रेन युद्ध क्षेत्र से उन्हें सकुशल वापिस लाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार का आभार जताया और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के व्यक्तिगत प्रयासों की भी सराहना की।

ठाकुर ने पंडोह बस दुर्घटना के घायलों का कुशलक्षेम जाना

मंडी, 05अप्रैल(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  कल शाम  क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंच कर  दयोड में हुई बस दुर्घटना में  घायलों का देखने  पहुँचे।
   मुख्यमंत्री ने  दुर्घटना में बस चालक की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया  और उनके परिवार को सरकार की ओर से हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। 
उन्होने जिला प्रशासन को सभी घायलों को त्वरित राहत प्रदान करने तथा अस्पताल प्रशासन को इनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए। 
जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों और घायलों को फौरी राहत के तौर पर 2.50 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गई है। 
  गौरतलब है कि  पंडोह के पास डयोड में कल दोपहर हिमाचल पथ परिवहन निगम  की एक  बस बेकाबू होकर सड़क किनारे डंगे से टकरा गयी ,जिसमें चालक की मौत हो गयी  जबकि लगभग बीस से ज्यादा यात्री घायल हुए।

                     

चंडीगढ़ में मास्क पहनना नहीं जरूरी, नहीं होगा जुर्माना,आदेश जारी

 चंडीगढ़. 05 अप्रैल (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में अब मास्क न पहनने पर जुर्माना नहीं किया जाएगा। 
   चंडीगढ़ प्रशासन ने कल चंडीगढ़ में मास्क पहनने की अनिवार्यता को समाप्त करने का आदेश जारी किया है।  चंडीगढ़ के सलाहकार  धर्मपाल ने  कहा कि अब मास्क न पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। उन्होंने लोगों से  पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की है। 
   गौरतलब है कि अब चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले न के बराबर है ।

Monday, April 4

पंडोह के पास एचआरटीसी की बस डंगे से टकरायी ,चालक की मौत

मंडी  , 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मंडी में  चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह के पास डयोड में आज दोपहर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक  बस बेकाबू होकर सड़क किनारे डंगे से टकरा गयी ,जिसमें चालक की मौत हो गयी जबकि लगभग बीस से ज्यादा यात्री घायल हो 
गए ।  
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है ।  
   प्राप्त जानकारी के अनुसार बस  मनाली से शिमला जा रही थी ।
घायलों को मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  
पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।   


गुरदासपुर -ज़मीनी विवाद के चलते फायरिंग, तीन लोगों की मौत

गुरदासपुर, 04अप्रैल(3आईन्यूज) पंजाब में गुरदासपुर जिला के फुलडा़ गांव में आज जमीनी विवाद के चलते गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई ।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पक्षों में जमीनी  विवाद चल रहा था ।   
 मृतकों की पहचान गांव फुलड़ा के सुखराज सिंह, निशान सिंह, जैमल सिंह और होशियारपुर  निवासी अमरिंदर सिंह के रुप में हुई है।  
 पुलिस के अनुसार महिला सरपंच का  पति सुखराज सिंह अपने साथियों समेत फसल की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान होशियारपुर के   निर्मल सिंह ने कुछ रकबे में गन्ने की बिजाई शुरू कर दी ।इसी दौरान दोनों गुटों में गोलाबारी हुयी।   
    घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। 

प्रदेश सरकार राज्य के विकास के लिए प्रयासरत -ठाकुर


शिमला , 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विकास को गति प्रदान करने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। 
      मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को खबरें अभी तक न्यूज चैनल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली विभूतियों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि  हालांकि लगभग दो साल  तक कोविड  एक बड़ी चुनौती बनी रही और प्रदेश की आर्थिकी को भी इसने बुरी तरह से प्रभावित किया है, लेकिन राज्य सरकार ने निरन्तर एवं ईमानदार प्रयासों से विकास की गति को बनाए रखा और समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित किया है।
   उन्होंने कहा कि कोविड की स्थिति को संभालने में हिमाचल प्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है और केन्द्र सरकार की सहायता एवं समर्थन से राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों को बेहतर चिकित्सा उपचार सुविधाएं प्राप्त हों और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर क्षमता बढ़ाई गई और किसी भी मरीज को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से नहीं जूझना पड़ा।
 

नादौन में कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मलबे में दबने से मौत ,पिता घायल

   हमीरपुर., 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में नादौन उपमंडल के  न्याटी  में कल देर रात एक कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मलबे में दबने से मौत हो गयी ,जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।      
    मृतकों की पहचान  मीना देवी पत्नी (32 )और सक्षम (9 ) के रूप में की गयी है ।    
    प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार के तीन लोग सो रहे थे ,देर रात अचानक मकान ढह गया और माँ -बेटे की दबकर मौत हो गयी जबकि रविंद्र कुमार घायल हो गया ।    
नादौन पुलिस थाना प्रभारी  योगराज चंदेल ने हादसे की पुष्टि की है ।    

Sunday, April 3

चौपाल :- कुपवी में दो व्यक्ति कोरेक्स की 540 शीशियां के साथ गिरफ्तार

शिमला , 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में उपमंडल चौपाल के कुपवी   में आज पुलिस ने  दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे  कोरेक्स (खांसी की दवाई )की 540 शीशियां बरामद की हैं ।
     पुलिस ने  आरोपियों की पहचान  गांव भालू (कुपवी) के  राम लाल (28 )और जुरु निवासी  रामा नंद( 29 ) के रूप में की है।
    पुलिस ने  दोनों आरोपियों के खिलाफ  नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट  के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी  है। चौपाल उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है ।

बड़सर में ड्राईविंग टैस्ट 5 को, वाहनों की पासिंग 23 को

 हमीरपुर, 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने इस माह बड़सर उपमंडल में ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
  एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल को सामोह के मैदान में ड्राईविंग टैस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट के लिए स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है। स्लॉट बुकिंग की अवधि चार अप्रैल तक रखी गई है। स्लॉट खुलने का समय सुबह 11 बजे है। एसडीएम ने बताया कि स्लॉट बुकिंग के बगैर किसी भी व्यक्ति का ड्राईविंग टैस्ट नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहनों की पासिंग 23 अप्रैल को होगी।

3 जनवरी, 2022 से पूर्व कार्यरत दो वर्ष का नियमित सेवाकाल पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को उच्च वेतनमान देने की घोषणा


शिमला , 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां होटल पीटरहॉफ में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित कर्मचारी महा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) को भी दो वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर उच्च वेतनमान प्रदान करने की घोषणा की । 
   श्री  ठाकुर ने उच्च वेतनमान के लाभ से वंचित रह गए विभिन्न विभागों में 3 जनवरी, 2022 से पूर्व कार्यरत कर्मचारियों को दो वर्ष का नियमित सेवाकाल पूर्ण करने के उपरान्त अन्य कर्मचारियों के समान उच्च वेतनमान देने की घोषणा की है।  
 

इस अवसर पर महासंघ, जिला इकाइयों एवं अन्य कर्मचारी संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया।उन्होंने उन्हें सम्मानित करने के लिए महासंघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार को सदैव ही कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ाई में कर्मचारियों विशेष तौर पर फ्रंटलाईन वर्कर की भूमिका की सराहना की।
     श्री  ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का कल्याण सुनिश्चित करने को हमेशा प्राथमिकता दी है तथा उनके साथ बेहतर संबंध रहे हैं। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों के विभिन्न वर्गों को उनके सभी देय लाभ और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्षों से कोविड-19 संकट के बावजूद प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को पूरा वेतन, पेंशन और अन्य लाभ सुनिश्चित किए हैं ताकि उनको किसी भी तरह की असुविधा न हो।
     उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश सरकारी कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान प्रदान कर दिया गया है और इससे प्रत्येक कर्मचारी के वेतन में औसतन 12 से 15 प्रतिशत वृद्धि हुई है। राज्य के लगभग 1.50 लाख पेंशन भोगियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से 2022 के दौरान राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को लगभग 7801 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत पेंशन भोगियों को पेंशन में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और वर्ष 2016 के उपरान्त सेवानिवृत लगभग 40 हजार पेंशन भोगियों को भी शीघ्र ही यह लाभ दे दिए जाएंगे।