Wednesday, September 9

निर्वाचन प्रक्रिया में सराहनीय सेवाएं देने वाले शिक्षक पुरस्कृत

हमीरपुर 09 सितंबर(3आईन्यूज)  जिला में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उच्च कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 6 शिक्षकों को निर्वाचन विभाग ने विशेष पुरस्कारों के लिए चयनित किया है।
     उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश मीणा ने बुधवार को इन शिक्षकों को निर्वाचन विभाग की ओर से ये पुरस्कार प्रदान किए।
  पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) नादौन के प्रधानाचार्य विजय कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बटराण के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा के लेक्चरर जोगिंद्र सिंह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोहणी के केंद्रीय मुख्य शिक्षक बाबू राम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्वांट के मुख्य शिक्षक लेखराज और राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमलाह के शिक्षक उत्तम सिंह शामिल हैं।
  इस अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए मीणा ने कहा कि विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रीजाइडिंग ऑफिसर या पोलिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्ति के दौरान इन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

Tuesday, September 8

सैकेंडरी/सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के लिए 13 सितम्बर तक करें आवेदन

चंडीगढ़,08 सितम्बर(3आईन्यूज) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचएसईबी) ने सैकेंडरी/सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा सितम्बर-2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 13 सितम्बर  तक बढा़ दी है।
  एचएसईबी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि  जो परीक्षार्थी सैकेंडरी/सीनियर सैकेंडरी परीक्षा सितम्बर-2020 के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 3 सितम्बर तक कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय हेतु आवेदन नहीं कर पाए थे तथा ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा आवेदन किया गया था परंतु ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं करवा पाए थे, वे परीक्षार्थी 9 सितम्बर से 13 सितम्बर, 2020 तक बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
   उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन/पुन: जांच उपरांत परीक्षा परिणाम कम्पार्टमेंट एवं उत्तीर्ण घोषित हुआ है, ऐसे परीक्षार्थी भी 13 सितम्बर  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
   इसके अतिरिक्त हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा सितम्बर-2020 के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी भी निर्धारित तिथि तक आवेदन करें।

भोरंज की दो सडक़ें 20 सितंबर तक बंद

हमीरपुर, 08 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के  भोरंज उपमंडल की दो सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही 20 सितंबर तक बंद रहेगी। 
एसडीएम राकेश शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।आदेशों के अनुसार खरवाड़-महल सडक़ का मरम्मत कार्य सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 20 सितंबर तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक खरवाड़ से भियाड़ होकर महल तक आवाजाही कर सकते हैं।
इसी प्रकार डुंगी कंजयाण-ढो सडक़ का कार्य भी प्रगति पर है। इसके चलते इस मार्ग पर भी यातायात 20 सितंबर तक बंद किया गया है। इस दौरान वाहन चालक कंजयाण पुल से भादरू डेरा परोल सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हिमाचल में कोरोना के 43 नए मामले, 2267मरीज़ उपचाराधीन

शिमला ,08सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना के 43 नये मामले आये हैं,जिसमें हमीरपुर से 20,शिमला-सोलन से 7-7, बिलासपुर में 5 और कांगडा में  4 शामिल हैं। 
  प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कोरोना के 2267 मामले सक्रिय हैं,जिसमें सोलन में 476, कुल्लू में 106, मंडी 152, सिरमौर में 236, बिलासपुर 152, काँगड़ा 393, चम्बा में 158, ऊना 211, हमीरपुर 187, शिमला 151, किन्नौर में 33 और लाहुल -स्पीति में 12 शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 7703 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 5366 ठीक हुए, जबकि 45 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि  57 लोगों की मौत हुयी है।  

पंजाब में कोरोना के 61 मरीजों ने दम तोडा़ , 2110 नए मामले, 1565 मरीज ठीक

चंडीगढ़,07 सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित  61 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें जिला मोहाली में 15, लुधियाना से 10, पटियाला 7 , मोगा 5, होशियारपुर 4, जालंधर ,रोपड़, एसबीएस नगर में क्रमशः 3-3, अमृतसर -फतेहगढ से 2-2,  बरनाला बठिंडा फरीदकोट , गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और कपूरथला में क्रमशः एक -एक शामिल है।
इसके  साथ ही मरने वालों की संख्या 1923 पहुंच गई है।  पंजाब स्वास्थ्य विभाग के जारी  बुलेटिन के अनुसार राज्य में  1565 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और 2110  नये मामले आये हैं। अब तक राज्य में कोरोना से  संक्रमित 65583 मामले पाए गए जिसमें से 47020 ठीक हुए हैं, और 16640 सक्रिय मामले हैं। राज्य के अस्पतालों में  534 मरीज आक्सीजन और 75 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

Monday, September 7

हरियाणा में कोरोना के 23 मरीजों ने दम तोड़ा, 2224 नए मामले, कुल 16333 सक्रिय

 चंडीगढ़, 07 सितंबर (3आईन्यूज) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 23 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें कुरूक्षेत्र में 3,  कैथल ,यमुनानगर, पंचकूला,  करनाल अंबाला , गुरुग्राम में  क्रमशः 2-2,  फरीदाबाद, पानीपत रोहतक, हिसार,  महेंद्रगढ़, भिवानी , सिरसा और जींद में  क्रमशः एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या 829 हो गई है।हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में कोरोना के 16333 मामले सक्रिय हैं। इसके साथ ही आज कोरोना के 2224 नए मामले भी आये हैं ,और 1560 मरीज ठीक हुए हैं।

हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत

शिमला, 07 सिंतबर (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है,जिसमें किन्नौर से एक व्यक्ति (56 )चंबा मेडिकल काॅलेज में एक महिला(80) शामिल हैं।अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर डी धीमान ने इसकी पुष्टि की है। 

हिमाचल में 26 नए कोरोना मामले, 2106 सक्रिय मामले ,अब तक 53 लोगों की मौत

शिमला , 07 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश मेंआज दोपहर शिमला में 10,और में 11, नए कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद सक्रिय मामले 2106 हो गए हैं।प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से जारी  बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 96, मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिसमें सिरमौर से 57, ऊना से 25, और काँगड़ा से 14 शामिल हैं।  सक्रिय मामलों में सोलन में 408, काँगड़ा में 372, सिरमौर में 276, ऊना 202, हमीरपुर 167,चम्बा में 157, बिलासपुर 147, शिमला 140, कुल्लू में 106, मंडी 97,किन्नौर में 33,  और लाहुल -स्पीति में एक  शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक 7441 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 5236 ठीक हुए,44 लोग प्रदेश के बाहर गए ,जबकि सोलन में 14, काँगड़ा में 10, मंडी में 8, हमीरपुर -ऊना में 5-5, चम्बा-शिमला में 4-4, और सिरमौर में 3 सक्रमितों की मौत हुयी है।  

निश्चित दूरी की अवहेलना एवं मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध करें कार्रवाई : हरिकेश मीणा

हमीरपुर,07 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के  हमीर भवन में आज उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में  साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए पंचायतों एवं स्थानीय निकायों के सहयोग से लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक सूचना एवं शिक्षा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पंचायती राज संस्थाओं के कर्मचारियों एवं प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।  श्री मीणा ने  कहा कि इस अभियान में मुख्य तौर पर लोगों को निश्चित दूरी, फेस कवर (मास्क पहनने) तथा स्वच्छता बनाए रखने व बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय स्तर पर औचक निरीक्षण कर इन नियमों की अनुपालन का आकलन करें। विशेष तौर पर अनुमति प्राप्त आयोजनों के दौरान निश्चित दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजेशन नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाएं और अवहेलना करने वालों के विरुद्ध जुर्माना एवं दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाएं।
 

सलासी में कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन अब 15 सितंबर तक

सलासी में कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन अब 15 सितंबर तक
हमीरपुर, 07 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के सलासी में प्रदेश कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा संचालित किए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के इस सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर की गई है।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं नाईलैट चण्डीगढ की ओर से संचालित किए जा रहे इस एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस अकाउंटिंग एवं बहुभाषी डी.टी.पी. जैसे विषय शामिल हैं। कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी एवं जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास रखी गई है।
    इसके आवेदन पत्र एवं प्राॅस्पैक्टस 15 सितंबर तक किसी भी कार्य दिवस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र संस्कृति सदन सलासी से प्राप्त किए जा सकते हैं। सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रतियों तथा फोटो के साथ ये आवेदन पत्र इसी कार्यालय में 15 सितंबर तक जमा किये जा सकते हैं। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु कौशल विकास भत्ता लेने के लिए भी पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-226065, 85806-90882 और 88940-67430 पर संपर्क किया जा सकता है।
 

प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं ,पठानिया

शिमला, 07 सितम्बर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और खिलाड़ी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको प्रोत्साहन और बेहतर मंच प्रदान करने के प्रयास के साथ-साथ प्रदेश में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जाएगा। श्री पठानिया से आज प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजेश भंडारी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर एसोसिएशन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने प्रदेश को अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए उपयुक्त गंतव्य स्थान बनाने और शिमला में स्कीइंग स्पर्धाओं का आयोजन करने के लिए बेहतर सुविधाएं देने की मांग की।
    युवा सेवाएं एवं खेल सचिव डाॅ. अजय कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग 21 सितम्बर को पीटरहाॅफ शिमला में सभी खेल एसोसियेशन, खेल संगठनों और खिलाड़ियों के लिए एक दिन की कार्यशाला आयोजित करेगा। बैठक में संयुक्त सचिव प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन ईश्वर रोहाल और रमेश चैहान भी मौजूद थे। 

हिमाचल सरकार कंगना रणौत को देगी पुलिस सुरक्षा

 शिमला,07 सितम्बर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के जीवन को खतरे में देखते हुए राज्य सरकार ने उनके प्रवास और आवागमन के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।श्री ठाकुर ने  केन्द्रीय गृह मंत्रालय के कंगना रणौत को सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा प्रदान करने के निर्णय के लिए भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सहायक कमाण्डेंट के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमांडों का एक दल सहायक कर्मचारियों के साथ मनाली पहुंच रहे हैं।
 

बठिंडा में अकाली दल के उपप्रधान की हत्या

बठिंडा, 07 सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब के बठिंडा में शनिवार रात यूथ अकाली दल के उपप्रधान की हत्या कर दी गई।
पुलिस उपाधीक्षक गुरजीत रोमाणा ने इसकी पुष्टि की है। मृतक सुखनप्रीत संधू (23) बठिंडा की लाल सिंह बस्ती का निवासी था। पूर्व विधायक सरूपचंद सिंगला ने हत्या की जांच उच्चाधिकारियों से कराने की मांग की है। 
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कारवाई शुरू कर दी है।