Saturday, September 12
पंजाब में आज कोरोना के 76 मरीजों ने तोड़ा दम, 2441 नये मामले,19384 मरीज उपचाराधीन
हरियाणा में कोरोना के 24 मरीजों ने तोड़ा दम, 2783 नए मामले, 2188 मरीज ठीक हुये
पुलिस आरक्षियों के एक हजार पदों को भरने के लिए भी मंजूरी ,महाविद्यालय डरोह को पांच वर्षों के लिए प्रति वर्ष 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा
उन्होंने कार्यों व गतिविधियों के लिए आपदा प्रबन्धन निधि से पुलिस बल को 1,37,80,650 रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने इनहाउस हेलीपेड की ओर जाने वाली सड़क को शीघ्र पक्का करने की भी घोषणा की।श्री ठाकुर ने इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ परिविक्षाधीन परिवेक्षकों को भी पुरस्कृत किया। पुलिस उप-अधीक्षक पर्यवेक्षक में प्रणव चैहान तथा पुलिस उप-निरीक्षक में नवनीत सैनी को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशिक्षण वर्दीधारी सेवाओं का प्रभावी आधार है। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान राज्य पुलिस ने इस महामारी को अग्रिम पंक्ति के योद्धााओं के रूप में प्रभावी ढंग से लड़ने में एक सराहनीय भूमिका निभाई है।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्रधानाचार्य डाॅ. अतुल फुलझेले ने इस अवसर पर पुलिस परिविक्षाधीनों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आज इस महाविद्यालय से तीन पुलिस उप-अधीक्षक तथा 15 परिविक्षाधीन पुलिस उप-निरीक्षक पास आउट हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें न केवल शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया है, बल्कि इन्हें साइबर क्राइम, क्रिमिनल लाॅ इत्यादि में भी प्रशिक्षण दिया गया है।
इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
पुलिस एवं प्रशिक्षण मख्यालय शिमला से पालमपुर में होगा स्थानांतरित , ठाकुर
काँगड़ा ,12 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के डरोह में प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में परिविक्षाधीन पुलिस उप-अधीक्षक के 12वें बैच और उप-निरीक्षक के 8वें बैच की पासिंग आउट परेड की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पुलिस एवं प्रशिक्षण मख्यालय को शिमला से पालमपुर स्थानांतरित किया जाएगा और पुलिस विभाग के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उप-महानिरीक्षक इनटेलिजैंस का पद धर्मशाला से संचालित किया जाएगा।
श्री ठाकुर ने ध्वज फहराया और पुलिस की टुकडियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस उप-अधीक्षक परिविक्षाधीन प्रणव चैहान ने परेड़ का नेतृत्व किया।उन्होंने कहा कि परिविक्षाधीन पुलिस अधिकारियों के परिवारजनों के लिए आज गौरव का समय है, जो आज पास आउट हुए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थी राज्य की समर्पित भावना से अपनी सेवाएं देकर राज्य को देव भूमि बनाने में कारगार सिद्ध होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि अग्रिम पंक्ति के योद्धााओं के रूप में उन्होंने राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों की समुचित जांच सुनिश्चित की है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि कोई भी व्यक्ति राज्य में बिना उचित जांच और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन किए प्रवेश नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह ने इन युवा अधिकारियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करके एक सराहनीय प्रयास किया है, जो महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य अधिकारियों की प्रतिबद्धता और परिश्रम से ही संभव हो पाया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश एक पर्यटन राज्य है, जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों को पर्यटकों के प्रति शिष्टाचार की भावना से कार्य करने को कहा ताकि वह राज्य से अच्छी यादें लेकर जाएं।
Friday, September 11
हमीरपुर में 19 नए कोरोना संक्रमित ,17 मरीज़ ठीक हुए
हमीरपुर के वार्ड नंबर एक कृष्णानगर में मोहाली से लौटा व्यक्ति(37) धनेटा के गांव बाग सलेतर में उत्तराखंड से लौटा युवक(23), भोरंज के गांव बढार में छत्तीसगढ़ से लौटा व्यक्ति(56) जालंधर से आया बारीं मंदिर क्षेत्र के गांव महरे का व्यक्ति(32) और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में एक महिला(35) गांव मैहरे में राजस्थान से आए युवक(25) , (28) और महिला (35) गोरखपुर से लौटा युवक (27) अंब के गांव समैला में राजस्थान से आई युवती (26) कोरोना संक्रमित पायी गयी ।
उन्होंने बताया कि ठीक हुए मरीज़ों में पनसाई की बुजुर्ग महिला (95), एक व्यक्ति (38 ) एक बुजुर्ग महिला (60,) सुजानपुर का व्यक्ति (38), बड़सर के गांव बकरोह का युवक (26) गांव भकरेड़ी के पांच लोग एक युवक (29) महिला(37) एक किशोर (18) एक व्यक्ति(56) और एक बच्चा ( 11) गांव झिरालड़ी का व्यक्ति(36), गांव सम्मू ताल का युवक (22) गांव जगरियाल का युवक (25) और हमीरपुर के व्यवसायी के कामगार(19) गांव बलोखर की महिला(50), लंबलू महिला(32) और विकासनगर दड़ूही की महिला(54)शामिल है।
परौर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है । यह दुर्घटना उस समय हई जब मोटरसाइकिल पर सवार युवक पालमपुर से नगरोटा की तरफ जा रहा था कि उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही जीप के साथ उसकी भिड़त टक्कर हो गई। वहीँ दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने भारी रोष दिखाते हुए कहा कि हादसे का बड़ा कारण सड़क के गड्ढे भी हैं।
पुलिस ने इस मामले में जीप चालक दिलीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार किया है।
राज्यपाल ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा किया
इस अवसर पर, उन्होंने बसंतपुर के वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के लिए कपड़े और अन्य सामग्री भी भेजी थी। उन्होंने यज्ञ किया और गाय की पूजा भी की।इस अवसर पर, राज्यपाल ने राजभवन द्वारा तैयार अपने एक वर्ष के कार्यकाल पर आधारित एक वृत्तचित्र का विमोचन किया और पुस्तक का कवर पेज भी जारी किया।
नरेन्द्र बरागटा ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए आठ लाख
श्री वैष्णो दुर्गा संकीर्तन मण्डली शिमला के पदाधिकारी अमृत लाल सरना, मुकेश शारदा, अजय सूद व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हरियाणा में कल कोरोना के 25 मरीज़ों ने तोडा दम
Thursday, September 10
उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में लेक्चरर के साक्षात्कार 14 सितम्बर को
सेना भर्ती की संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब एक नवंबर को
मेडिकल कालेज हमीरपुर में स्थापित हुईं दो अत्याधुनिक कार्डियो टोकोग्राफ मशीनें
डॉ. वर्मा ने बताया कि इस समय टांडा और शिमला के बाद हमीरपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में सबसे ज्यादा प्रसव करवाए जा रहे हैं। यहां चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी बहुत ही सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हमीरपुर के अलावा कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर और ऊना जिले के क्षेत्रों से भी गर्भवती महिलाएं यहां प्रसव के लिए आ रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में मातृ-शिशु अस्पताल खोलने पर भी विचार कर रही है, ताकि यहां गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके तथा स्त्री रोग विभाग की क्षमता बढ़ सके।
टौणी देवी में आंगनबाड़ी कर्मचारियों के साक्षात्कार 30 को
उक्त पदों के लिए संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। एक जनवरी 2020 की पारिवारिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी के परिवार के मुखिया के नाम जारी आय प्रमाण पत्र के अनुसार परिवार की वार्षिक आय 35000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्र महिलाएं साक्षात्कार शुरू होने से एक घंटे पहले तक आवेदन कर सकती हैं। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र नहीं भेजे जाएंगे। जो महिलाएं पहले आवेदन कर चुकी हैं, उन्हें दोबारा आवेदन पत्र जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है।अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-278393 पर संपर्क किया जा सकता है। संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, महिला मंडल कार्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र से भी जानकारी हासिल की जा सकती है।