Wednesday, September 16

हमीरपुर में 3 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 6 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

हमीरपुर 16 सितंबर(3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में कल तीन लोग कोरोना सकरात्मक पाए गए जबकि 6 ने कोक्रोना से जंग जीत ली है ।


  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि नए कोरोना मामलों में धनेटा के गांव भादरूं का एक  बच्चा (6 ) एक महिला (30 ) तथा  गलोड़ के गांव हटली का  व्यक्ति (68 )शामिल है। ये तीनों लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थेऔर अब  इन्हें एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड देखभाल केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है।

   डॉ. सोनी ने बताया कि स्वस्थ लोगों में बड़सर के गांव समताना की महिला(60 ), रोपड़ी के गांव अंबोटा की महिला (61 ) जाहू के गांव सुलगवान का किशोर (19 ), गांव बजरोल की महिला (70 ), गांव बड़सर का व्यक्ति (58) और सुजानपुर के वार्ड - 5 डोली की  महिला (46 )  शामिल है।


कांगड़ा में आज सायर का त्यौहार

कांगड़ा, 16 सितम्बर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज सायर  का त्यौहार मनाया जा रहा है ।

ज्ञातव्य है कि आज के दिन नयी फसल गेहूं ,मक्का तैयार हो जाती है , जिसकेे लिए किसान इसके लिए  देवताओं का धन्यवाद  करते हुए इस पर्व को मनाते हैं ।  सैर के दिन वर्षा के मौसम की विदाई होती है।  पूजा के साथ घर में पारम्परिक पकवान पतरोड़े, पकोड़ू, मीठी रोटी ,पूरी बनते हैं। पूजा के बाद पकवान आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में बांटे जाते हैं।  अगले दिन धान के खेतों में खट्टे, गलगल फेंके जाते हैं और अगली अच्छी फसल की कामना की जाती है।जहाँ आजकल नई पीड़ी इन त्योहारों से अनजान है, वही काँगड़ा में ये त्यौहार आज भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ।   मान्यता के अनुसार यह त्यौहार इंद्र देवता को अच्छी बारिश के लिए धन्यवाद स्वरूप भी मनाया जाता है।  दिन काला महीना समाप्त हो जाता है। इस पर्व के बाद नवविवाहित दुल्हनें माईके से ससुराल लौटती हैं। इस दिन इसबहनों ने जो राखी बाँधी होती है उसे खोलकर पानी में प्रवाहित किया जाता है। 

Tuesday, September 15

हरियाणा में कोरोना से 26 मरीज़ों ने दम तोडा ,2493 नए मामले

चंडीगढ़, 15  सितम्बर(3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 26 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें करनाल से 5 , पचकूला से 4 , कैथल से 3 , फरीदाबाद,गुरुग्राम ,अम्बाला ,हिसार ,कुरुक्षेत्र ,फतेहाबाद से क्रमश 2 -2 ,  हिसार और भिवानी से एक -एक शामिल हैं।  इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1026  हो गयी है । हरियाणा स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटिन के अनुसार आज राज्य में कोरोना से संक्रमित 2493  नए मामले आये और 2454  मरीज़ ठीक भी हुए हैं और 20430  मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 272  मरीज़ ऑक्सीजन और 57 वेंटीलेटर पर हैं ।  
  आज फरीदाबाद से  270 नए मामले आये [253] मरीज़ ठीक हए , गुरुग्राम से  324 नए [200] ठीक , सोनीपत से 76 नए  [176] , रेवाड़ी  से 88  नए [75], अम्बाला से  190  नए[105] ,रोहतक से 151  नए  [104] , पानीपत से 121 नए [415] ,करनाल से 149  नए  [317], हिसार से  195  नए [89] ,पलवल से 50  नए [32], पंचकूला से 181 नए [25] ,महिन्दरगढ़ से  31 नए [68], झज्जर से  34  नए [6] ,भिवानी से  38  नए [22], कुरुक्षेत्र से 145  नए [94] , नूह से 14  नए[18],  सिरसा से  87  नए[18] , यमुनानगर से  123  नए [128] , फतेहाबाद से  173  नए [28] , कैथल से  22  नए [54] , जींद से  26  नए [227] ठीक और चरखीदादरी  से  5 मामले आये हैं ।  

हिमाचल में आज कोरोना के 143 नए मामले ,3610 सक्रिय

चंडीगढ़ ,15 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना से संक्रमित 143 नए मामले आये , 165  मरीज़ ठीक हुए और 3610  मामले सक्रिय हैं ।  हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 10059  कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 6332  मरीज़ ठीक हुए और 88  संक्रमितों की मौत हुयी है ।  

चंडीगढ़ में कोरोना के 347 नए मामले , कुल 2994 सक्रिय

चंडीगढ़ ,15 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज कोरोना से संक्रमित 347 नए मामले आने के साथ सक्रिय मामले 2994  हो गए हैं । चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 54371 नमूनों की जाँच की गयी है जिसमें से 45464 की रिपोर्ट नकारात्मक आई और  8592  कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 5502  ठीक हुए ,315 सेम्पल रिजेक्ट हुए और 159  की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 96  लोगों की मौत हो चुकी है ।  प्रदेश में 30759  लोगों को घर संगरोध किया गया जिसमें से 24629  ने निर्धारित अवधि पूरी कर ली है ।  
 

पंजाब में आज कोरोना के 90 मरीजों ने तोडा दम

चंडीगढ़ ,15 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) पंजाब में आज कोरोना के 90 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें लुधियाना  से 19 , जालंधर से 12 , अमृतसर से 10 , गुरदासपुर - कपूरथला से 8 -8 , होशियारपुर से 6 , फ़िरोज़पुर से 5 , फतेहगढ़ -पटियाला से 4 -4 , मुक्तसर से 3 , एसबीएस नगर -पठानकोट ,रोपड़ से क्रमश 2 -2 , बरनाला ,बठिंडा -फरीदकोट ,संगरूर और तरनतारन से क्रमश एक -एक शामिल हैं ।   पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 2514  हो गयी है । राज्य के अस्पतालों में 481 मरीज़ ऑक्सीजन और 88 वेंटीलेटर पर हैं ।  

पूर्व विधायक पंडित रामनाथ शर्मा का निधन

शिमला, 15 सितंबर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य एवं उपाध्यक्ष पंडित राम नाथ शर्मा (76 )का आज चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के अस्‍पताल में निधन हो गया।पंडित रामनाथ शर्मा दो बार ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1977 तथा 1985 में विधान सभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे।विधानसभा के सदस्य रहे, इस दौरान एक दफा विधानसभा के उपाध्यक्ष के पद पर भी विराजमान हुए। वह सबसे पहले जनता दल के विधायक थे। वह  लघु बचत योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे।
    प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री शर्मा   8 वर्षों तक भारतीय नौसेना (मेडिकल शाखा) में अपनी बेहतरीन से सेवाएं दी ,उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रक्षा पदक से भी नवाज़ा गया ।
      श्री परमार ने शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने और  दिवंगत आत्मा की शान्ति की ईश्वर से प्रार्थना की ।
 

हिमाचल में कल से बिना पंजीकरण एंट्री ,बसों के अंतरराज्यीय आवागमन पर रोक

शिमला, 15 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज प्रदेश की सीमा खोलने का निर्णय लिया गया है अब राज्य में प्रवेश के लिए पंजीकरण और कोरोना रिपोर्ट की जरुरत नहीं होगी ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हई बैठक में  यह निर्णय लिए गया । निर्णय के अनुसार लंबे समय के बाद प्रदेश में लौट रहे  लोगों को क्वांरटाइन नियमों का पालन करना होगा।  
     गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 15 सितंबर तक पंजीकरण की प्रक्रिया को बरकरार रखा था , लेकिन अब कल से कोई भी बिना पंजीकरण राज्य में आ सकता है।बैठक में बसों की अंतरराज्यीय आवागमन पर फिलहाल रोक लगायी है।शिक्षण संस्थानों  के लिए प्रदेश सरकार  21 सितंबर से खोलने का निर्णय ले सकती है।   

पंजाब में आज कोरोना के 2481 नए मामले,1815 मरीज़ ठीक हुये ,सक्रिय 21154

चंडीगढ़, 15  सितम्बर (3 आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 2481 नए मामले आये हैं ।पंजाब स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटेन के अनुसार आज लुधियाना से 409 नए मामले आये (252) ठीक हुए ,जालंधर 261 नए ,पटियाला से 204 नए (194)ठीक ,अमृतसर से  214  नए (132 ) ठीक , एसएएस नगर से नए  188 ठीक हुए (358 ) गुरदासपुर से  197 नए (140 ) ठीक  ,बठिंडा से 120 नए (99 ) ठीक , होशियारपुर से नए  154 और ठीक हुए (97) संगरूर 67 नए (34)ठीक , फिरोज़पुर से एक ,पठानकोट से 189 नए (73)ठीक , कपूरथला  84 नए (83) ठीक , फरीदकोट  62 नए (13)ठीक , मोगा 33 नए , मुक्तसर 81 नए (34) ठीक, बरनाला 11 नए (34) ठीक ,फाजि़ल्का  43 नए (46 ) ठीक , फतेहगढ़  43 नए (20) ठीक , रोपड़ 7 नए (56) ठीक , तरन तारन  37 नए (55 ) ठीक , मानसा 28 नए (71) ठीक , और  एसबीएस नगर से  48 नए  मामले आये और (24 )मरीज़ ठीक हुए हैं ।
   गौरतलब है कि प्रदेश में 84482  कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 60814  मरीज़ ठीक हो चुके है । 

टांडा में कोरोना के चार संक्रमितों ने तोडा दम ,616 सक्रिय मामले ,काँगड़ा उपायुकत टांडा में भर्ती


 काँगड़ा ,15 सितंबर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला में डॉक्टर राजेंदर प्रसाद मेडिकल अस्पताल टांडा में  कोरोना से संक्रमित चार मरीज़ों ने दम तोड़ दिया ।

    काँगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है । मृतकों में कांगड़ा नगर पालिका परिषद, उपाध्यक्ष (62 ) शामिल 
हैं  ।
     काँगड़ा उपायुकत राकेश कुमार प्रजापति को तबीयत खराब होने की वजह से आज टांडा में भर्ती किया गया है । जहाँ पर उनकी  तबीयत ठीक है।श्री प्रजापति 7 सितंबर को कोरोना सकारात्मक पाए गए थे और होम आइसोलेशन में थे औऱ उनका उपचार भी चल रहा था।    
टांडा  के प्राचार्य डॉ भानु अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है ।गौरतलब है कि श्री प्रजापति ने कोरोना महामारी के दौरान आगे आकर काम किया और संक्रमित हो गए ।उनकी बेटी (2 ) कोरोना संक्रमित हो गई है।
   इसके साथ ही  कांगड़ा पुलिस अधीक्षक  विमुक्त  रंजन  की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  
गौरतलब है की काँगड़ा में 1535  कोरोना संक्रमित मामले आये हैं ,जिसमें से 906 ठीक हुए जबकि 19 लोगों की मौत हो गयी और 616 सक्रिय मामले हैं।  

Monday, September 14

पंजाब में आज कोरोना के 70 मरीजों ने तोडा दम ,

  2496 नए मामले ,1463  मरीज़ ठीक हुए ,कुल 20690 सक्रिय

चंडीगढ़, 14सितंबर (3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना के 70 मरीजों ने  दम तोड़ दिया जिसमें फ़िरोज़पुर से 14 , लुधियाना 11 ,होशियारपुर - अमृतसर -पटियाला 6 -6 ,कपूरथला -गुरदासपुर -जालंधर से 5 -5 ,फतेहगढ़ से 3 ,  मोहाली-संगरूर से 2 -2 ,मोगा-एसबीएस नगर, फरीदकोट,मुक्तसर और  बठिंडा  से क्रमश एक -एक शामिल हैं । इसके  साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2424 पहुंच गई है।

  पंजाब स्वास्थ्य विभाग विभाग के अनुसार आज राज्य में  2496नये मामले आये हैं और 1463 मरीज ठीक भी हुये हैं। अब राज्य में कोरोना के 20690  मामले सक्रिय हैं, जिसमें से 544  मरीज़ ऑक्सीजन और 85  वेंटीलेटर पर हैं ।



हमीरपुर में मत्स्य पालकों लिए एक करोड़ 76 लाख रुपए की कार्ययोजना तैयार

हमीरपुर, 14 सितंबर(3आईन्यूज़ )  प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक आज यहां उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजत की गई, जिसमें समिति के प्रारूप, कार्यों एवं वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई।
श्री मीणा ने कहा कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना शुरू की गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना वातावरण के अनुकूल, व्यवहार्य तथा जिला में मत्स्य पालन की संभावनाओं को विस्तृत स्वरूप प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
    बैठक में कहा गया कि इस योजना के माध्यम से मत्स्य उत्पादन एवं पैदावार को बढ़ावा दिया जा रहा है। योजना आगामी पांच वर्षों तक लागू रहेगी और इसके माध्यम से मत्स्य पालकों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। हमीरपुर जिला में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए लगभग एक करोड़ 76 लाख रुपए की कार्य योजना तैयार की गई है। इसमें दो हैक्टेयर से अधिक भूमि को मत्स्य तालाब निर्माण के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें एक इकाई की लागत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गई है जबकि इस वर्ष इस घटक में परियोजना लागत 27 लाख 28 हजार रुपए रखी गई है। इस योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला वर्ग से आने वाले लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। शेष राशि लाभार्थी स्वयं वहन करेगा।
    योजना के अंतर्गत फिश कियोस्क स्थापित करने, आईस बॉक्स के साथ मोटर साइकिल व तिपहिया वाहन, लघु फिश फीड मिल, आईस प्लांट, इंसुलेटिड व्हीकल, स्वच्छ जल में फिनफिश हैचरी, रीयरिंग तालाब तथा बायोफ्लॉक तालाब के निर्माण का भी प्रावधान रखा गया है।
 

हमीर भवन में हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन

हमीरपुर ,14 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आज  हिंदी दिवस  पर यहां जिला स्तरीय राजभाषा हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन हमीर भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने की।


    उन्होंने सर्वप्रथम हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। जिला भाषा एवं संस्कृति अधिकारी श्री निक्कु राम ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

श्री मीणा ने कहा कि प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भाषा के बिना कोई भी अपनी बात अथवा भावनाओं को अभिव्यक्त नहीं कर पाता है। भाषा के माध्यम से ही विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों को जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में सभी को अपना योगदान देना चाहिए, क्योंकि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा या राजभाषा ही नहीं अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी कर्मचारी एवं अधिकारी हिंदी भाषा को अधिक से अधिक प्रयोग में लाएं।

    इस अवसर पर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने पर सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित भी किया गया। अधिकारी वर्ग में श्री सुशील कौंडल, आदेशक, गृह रक्षा दशमी वाहिनी, हमीरपुर को तथा कर्मचारी वर्ग में श्री मिंडुल सिंह, वरिष्ठ सहायक, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय, हमीरपुर तथा श्रीमती उमेश कुमारी, लिपिक, जिला कोषाधिकारी कार्यालय, हमीरपुर को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

जिला भाषा व संस्कृति अधिकारी श्री निक्कु राम ने बताया कि विभाग द्वारा हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, जिसके उद्देश्य से हिंदी पखवाड़े का भी आयोजन किया गया।