Thursday, January 6

कांगडा के सुनेहत में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी चालक की मौत

कांगडा के सुनेहत में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी चालक की मौत 
कांगडा, 06जनवरी(3 आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश में कांगडा जिला के रानीताल-मुबारिकपुर राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर सुनहेत के पास बुधवार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें  स्कूटी चालक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। 
 मृतक की पहचान गांव सिहुंता, नकेड़ खड्ड निवासी सतपाल(70) के रूप में की गई है। महिला को उपचार के लिए देहरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
देहरा पुलिस उपाधीक्षक  देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
 पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला  दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

Wednesday, January 5

एचपीएसआईडीसी और सेल के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

मुख्यमंत्री ने किया निगम की वैबसाइट एवं उन्नति पोर्टल का शुभारम्भ
शिमला, 05जनवरी (3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड और मैसर्ज स्टील अथाॅरिटी आफ इंडिया लिमिटेड के मध्य राज्य में निगम की आवश्यकताओं के अनुरूप स्टील की आपूर्ति के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के मोबाइल ऐप और उन्नति पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। यह पोर्टल उपयोगकर्ताओं को दूसरों के साथ मिलकर और व्यक्तिगत परियोजनाओं पर कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है। उन्नति पोर्टल रीयल टाईम सहयोग के साथ ही उपयोगकर्ताओं को किसी भी स्थान और समय पर साथ में काम करने और दस्तावेजों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
 जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की वैबसाइट का भी शुभारम्भ किया। निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैबसाइट के माध्यम से सभी स्तरों पर लोगों को परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में समयबद्ध जानकारी सुनिश्चित होगी और इससे लक्ष्यों की प्राप्ति और कार्यों से सम्बन्धित सभी जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी।
 मुख्यमंत्री को हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की ओर से 1.54 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और निगम के प्रबन्ध निदेशक राकेश प्रजापति द्वारा भेंट किया गया।
 उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चेक भी मुख्यमंत्री को प्रदान किया।
 इस अवसर पर स्टील अथाॅरिटी आफ इंडिया के मुख्य महाप्रबन्धक अभिजीत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 

ठाकुर ने विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा के लिए स्मार्टफोन दिए

शिमला, 05जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर ने आज यहां विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा के लिए आर्ट आफ लिविंग फाऊंडेशन एवं मानवीय मूल्यों के लिए अन्तरराष्ट्रीय एसोसियेशन द्वारा उपलब्ध करवाए गए स्मार्टफोन दिए।
 मुख्यमंत्री ने आर्ट आफ लिविंग फाऊडेशन द्वारा महामारी के दौरान लोगों के लिए की गई उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस फाऊंडेशन और श्री श्री रविशंकर ने इस दौरान न केवल पीडि़त मानवता की सहायता की, बल्कि उन्हें तनाव प्रबन्धन और प्राणायाम के माध्यम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के बारे में शिक्षित भी किया।
    जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हर घर पाठशाला, डिजिटल साथी इत्यादि विभिन्न आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किए हैं, ताकि विद्यार्थियों को महामारी के दौरान शिक्षण कार्यों में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कई गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक संगठनों और व्यक्तिगत तौर पर भी कई लोगों द्वारा आगे आते हुए जरूरतमंद छात्रों को मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए गए ताकि वे अपनी आनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से लगा सकें।
    शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कोविड महामारी के दौरान आर्ट आफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा न केवल राज्य में बल्कि देश व विश्व में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए फाऊंडेशन की सराहना की।
 प्रधान सचिव शिक्षा रजनीश ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
 

हिमाचल में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू

शिमला, 05जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के चलते रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
  यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा राज्य मे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन ही दाखिल हो सकेंगे। 
 बैठक में सरकार ने इनडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, स्पा, पार्लर, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम और लंगर लगाने पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया।

पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचा कोरोना

चंडीगढ़, 05जनवरी (3आईन्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना ने ऐंट्री की। 
      मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्यालय में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

ब्रेकिंग न्यूज....................................................पुलवामा एनकाउटर : जैश के तीन आतंकी ढेर

जम्मू, 05 जनवरी (3आईन्यूज) जम्मू कश्मीर के पुलवामा के चंदगांव में आज  भारतीय सुरक्षा बल ने जैश के तीन आतंकियों को मार गिराया है। 
   मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी  सहित तीन आतंकियों को मार कर भारी  संख्या में हथियार बरामद किए हैं। 

Tuesday, January 4

भिवानी के पूर्व सैनिक ने 5 करोड़ की लॉटरी का इनाम जीता

भिवानी. 04 जनवरी (3आईन्यूज) हरियाणा के भिवानी जिला के एक पूर्व सैनिक ने नगालैंड सरकार की 
 5 करोड़ की लॉटरी का इनाम जीता है।
  गांव बड़दू मुगल निवासी अत्तर सिंह ने कहा कि वह पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद कर किस्मत आजमा रहे हैं और इस दौरान कई  छोटे ईनाम जीते। 
  श्री सिंह ने कहा कि 30 फीसदी टैक्स कटने के बाद उनको साढ़े तीन करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन वह पहले की तरह सामान्य जीवन बसर करेंगे और कुछ पैसा नेक कामों में लगायेंगे।

धर्मशाला में एक मिक्सर ट्रक के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत

कांगडा, 04 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में धर्मशाला के पास कल एक मिक्सर ट्रक के  नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। 
मृतक की शाहपुर के राजोल निवासी  प्रीतम सिंह(44)के रुप में की गई है। 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह मिक्सर  को साफ कर रहा था, इस दौरान मिक्सर कच्ची मिट्टी में धंस कर पलट गया और उसके नीचे उसकी दबकर मौत हो गई। 
  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

चंडीगढ़ पीजीआई में 2 से 6 साल तक के बच्चों को कोवोवैक्स टीके की 10 बच्चों को पहली खुराक

चंडीगढ़ पीजीआई में 2 से 6 साल तक के बच्चों को कोवोवैक्स टीके की  10 बच्चों को पहली खुराक 
चंडीगढ़,04जनवरी(3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पीजीआई में कल  2 से 6 साल तक के बच्चों को कोवोवैक्स टीके की  10 बच्चों को पहली खुराक दी गई। 
    पीजीआई में वैक्सीन ट्रायल की प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. मधु गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

कांगडा पुलिस ने तरसूह गांव के प्रधान अंकुश धीमान का शव पेड़ पर फंदे से लटका बरामद किया

कांगड़ा,04जनवरी ( 3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत तरसूह गांव के प्रधान अंकुश धीमान उर्फ बिला (43) का शव आज तडके संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड पर फंदे से लटका हुआ मिला है। 
    घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौकै पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने भेजा है। 
 पुलिस उपाधीक्षक सुनील राणा ने हादसे की पुष्टि की है। 
उन्होने कहा कि प्रधान ने आत्महत्या की है या यह हत्या है 
जांच की  जा रही है। 
 

Monday, January 3

डंगाली में दंगल प्रतियोगिता में कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने की शिरकत

ऊना, 03 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के  कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत डंगोली में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दंगल प्रतियागिता में विभिन्न वर्गाे में स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेेल है। मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेल गतिविधियां अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। दंगल व कुश्ती जैसी खेल गतिविधियों से शरीरिक बल में वृद्धि होती है और शरीर मजबूत बनता है। इसके अलावा खलों से इंसान मानसिक रुप से सुदृढ़ होता है और इनसे रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवा पीढ़ी पारंपरिक खेल गतिविधियों से दूर होती जा रही है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि नशों एवं ड्रग्स जैसी बुराईयों से दूर रहें और खेल गतिविधियों से स्वयं को जोड़ें ताकि आप शारीरिक और मानसिक रुप से समृद्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों का संवर्धन एवं संरक्षण में युवा पीढ़ी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये व्यय करके खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है ताकि खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि जिला ऊना ने दीपक ठाकुर, निशाद कुमार जैसे खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नेतृत्व किया है।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल और दंगल समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित रहे।

ऊना में 15-18 वर्ष आयुवर्ग में 33,400 बच्चों को दी जाएगी कोवैक्सीन की खुराक - डीसी

टीकाकरण अभियान आज से, प्रत्येक उपमंडल में 6-8 टीमें का गठन किया गया

ऊना, 03 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 15-18 वर्ष आयुवर्ग में टीकाकरण अभियान रविवार  से शुरू हो गया  है, जिसके तहत कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए 33,400 बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जायेगी । 
 उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 24 हजार तथा निजी स्कूलों के 9400 विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा।उन्होने  कहा कि जिला ऊना के 137 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, 46 हाई स्कूल, 1 जवाहर नवोदय विद्यालय तथा 2 केंद्रीय विद्यालयों के साथ-साथ 50-50 निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व हाई स्कूलों को मिलाकर कुल 286 स्कूलों में बच्चों को कोवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ आईटीआई, पॉलीटेक्नीक कॉलेज, डिग्री कॉलेजों के साथ प्रोफेशनल कॉलेज में पढ़ने वाले 15-18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के अलावा प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम, बीएमओ व अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यकतानुसार कैंपों का आयोजन करेंगे, जिसके लिए प्रत्येक उपमंडल में 6-8 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर  2007 तक पैदा हुए सभी बच्चे टीकाकरण करवा सकते हैं।
सोमवार 3 जनवरी को इन स्कूलों में लगेगी वैक्सीन
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि सोमवार 3 जनवरी को स्वास्थ्य खंड अंब के तहत रावमापा अंब, रावमापा अंदौरा, रावमापा बेहड़ जसवां, रावमापा धर्मशाला महंतां, रावमापा दियाड़ा, रावमापा जोआर, रावमापा मुबारिकपुर, रावमापा सूरी, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत रावमापा थानाकलां, रावमापा सनहाल, रावमापा सरोह, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा अंबोटा, रावमापा बढ़ेड़ा राजपूतां, रावमापा भद्रकाली, रावमापा भंजाल, उमा देवी मेमोरियल स्कूल भंजाल, माउंट पब्लिक स्कूल भंजाप, हिमालयन काॅन्वेंट स्कूल भंजाल, रावमापा दौलतपुर, रावमापा गोंदपुर, श्री साईं बाबा पब्लिक स्कूल नंगल जरियालां, रावमापा घनारी, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत रावमापा बढ़ेड़ा, रावमापा बाथड़ी, रावमापा भदसाली, रावमापा दुलैहड़, रावमापा हरोली, रावमापा ललड़ी, रावमापा पंजावर, रावमापा सलोह, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत रावमापा कन्या ऊना, रावमापा बाल ऊना, रावमापा बसदेहड़ा, रावमापा बसोली, रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, राउपा बसाल, हिमलैंड पब्लिक स्कूल, बसाल, रावमापा बसाल, रावमापा देहलां, ज्योति पब्लिक स्कूल देहलां, राउपा पनोह, राउपा त्यूड़ी में 15 से 18 आयुवर्ग के विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
मंगलवार 4 जनवरी को इन स्कूलों में लगेगी वैक्सीन
उन्होंने बताया कि मंगलवार 4 जनवरी को स्वास्थ्य खंड अंब के तहत रावमापा भरवाईं, रावमापा चिंतपुर्णी, रावमापा घंगरेट, रावमापा गिंदपुर मलौण, रावमापा चुरुड़ू, राउपा नंदपुर, रावमापा डलोह, रावमापा लोहारा, रावमापा चाबाग, रावमापा सलोई, रावमापा ठठल, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत रावमापा पिपलू, रावमापा लठियाणी, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा कलोह, एसबीएन पब्लिक स्कूल बड़ोह, रावमापा मरवाड़ी, रावमापा ओयल, रावमापा रामनगर नकड़ोह, जीएमएस टुडखरी, रावमापा संघनेई, रावमापा पीरथीपुर, रावमापा कन्या चलेट, शांति इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, रावमापा मावा कहोलां, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत रावमापा नंगल कलां, रावमापा पंडोगा, रावमापा पोलियां बीत, रावमापा पालकवाह, रावमापा पूबोवाल, रावमापा कांगड़, रावमापा ईसपुर, रावमापा बीटन, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना, जेएस विज़डम स्कूल ऊना, डीएवी वमापा ऊना, एसडी पब्लिक स्कूल, बाल मृदुल पब्लिक स्कूल, जेआर माॅडल स्कूल, माउंट एवरेस्ट स्कूल, स्वामी रामतीर्थ स्कूल, एसएसआरवीएम स्कूल कोटला कलां, रावमापा कोटला कलां, रावमापा टक्का, गुरु पब्लिक स्कूल, स्काॅलर यूनिफाइड पब्लिक स्कूल अप्पर अरनियाला, रावमापा बदोली में कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जाएगी।

बड़सर :जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत

बड़सर :जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत 
हमीरपुर, 03 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िला में पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत ब्याड़ गांव में रविवार जमीनी विवाद के चलते धक्कामुक्की में एक व्यक्ति की  मौत हो गई। 
मृतक की पहचान गौरी नंदन (64) के  रूप में की गई है। 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरी नंदन और उसके दो भाइयों में बाथरुम बनाने के चलते विवाद था, इस दौरान तीनों भाइयों में धक्कामुक्की हो गई जिसमें गौरी नंदन को गंभीर चोट लग गयी जिससे उसकी मौत हो गई। 
बड़सर के पुलिस उपाध्यक्ष शेर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने मृतक के दो भाई और एक भाभी एक भतीजी और दामाद के खिलाफ मामला  दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।