Saturday, January 8

चंबा में कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, युवक की मौत

चंबा. 08 जनवरी (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश के चंबा में चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पंजपुला के पास कल एक कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक युवक की दबकर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। 
मृतक की  पहचान चौगान, नूरपुर ( कांगड़ा )के  सौरभ मेहरा (24)के रुप में की गई है। हाल ही  में उसकी जेई के पद पर नियुक्ति हुई थी और कल वह अपने पिता के साथ ड्यूटी ज्वाइंनिग करने जा रहा था। 
  गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सरबजीत कौर बनी चंडीगढ़ की नई मेयर

चंडीगढ़,08जनवरी(3 आईन्यूज) भारतीय जनता पार्टी की सरबजीत कौर चंडीगढ़ की मेयर बन गई है।  
    कौर 14 वोट लेकर चंडीगढ़ की 28 वीं मेयर बनी। जबकि  आम आदमी पार्टी की  अंजू कत्याल को 13 वोट मिले। 
गौरतलब है कि चुनाव 24 दिसंबर को हुए  और 27 दिसंबर को नतीजे आये , जिसमें आप को 14 , भारतीय जनता पार्टी  को 12 , कांग्रेस को आठ और शिअद को एक सीट मिली थी। इसके  बाद चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष देविंदर बबला की पत्नी हरप्रीत कौर बबला भाजपा में शामिल हो गई। जिसके बाद भाजपा के वोटों की संख्या 14 हो गई है। उसके पास एक और वोट शहर की सांसद किरण खेर का है।
   मेयर के चुनाव के लिए  कांग्रेस के सात पार्षद और शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र सदस्य ने वोटिंग नहीं की। 
   वहीं आप का एक वोट इनवैलिड होने के कारण आप पार्षदो ने हंगामा और  प्रदर्शन किया। उन्होने आरोप लगाया  की  जानबूझकर एक वोट खराब की गई है। 
  आप के  पार्षद वहीं डटे हुए हैं उनका कहना है कि जब तक उनका मेयर नहीं बनाया जाता वह यहां से नहीं जायेगे।उन्होने दोबारा से वोटिंग करने की मांग की। 


Friday, January 7

हमीरपुर में भी रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

 जिला दंडाधिकारी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही किए जा सकेंगे सभी तरह के आयोजन

हमीरपुर ,07 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में  कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मुख्य सचिव एवं राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-34 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं।

  जिला दंडाधिकारी ने जिला में ‘नो मास्क, नो सर्विस’ के नियम को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं। जिला में रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू लागू रहेगा, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों तथा अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
  किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन और अन्य किसी भी तरह के आयोजन इंडोर, कवर्ड एरिया या खुले स्थानों पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही किए जा सकेंगे। ये आयोजन कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों एवं सावधानियों की अनुपालना की शर्त पर ही किए जा सकेंगे।
  आदेशों के अनुसार जिला में होटल और र्रेस्तरां खुले रहेंगे, लेकिन इनमें भी कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करना होगा। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लैक्स, खेल परिसर, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल और जिम आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थलों एवं पूजा स्थलों पर लंगर पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
  जिला दंडाधिकारी ने पुलिस, एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारियों और अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन आदेशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51-60 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एचपीएसआईडीसी ने ठाकुर को 21 लाख रुपये का चैक दिया

शिमला,07जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (एचपीएसआईडीसी) की ओर से उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और प्रबंध निदेशक एसआईडीसी राकेश प्रजापति ने कल 21 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
      एचपीएसआईडीसी ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए  हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को यह राशि दी।
    मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री की पत्नी और अध्यक्ष एच.पी. इस अवसर पर राज्य रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग डॉ. साधना ठाकुर और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर भी उपस्थित थे।

सिरमौर में मोटरसाइकिल के खाई में गिरने से सैनिक की मौत

सिरमौर,06 जनवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के राजगढ़ में नेरीपुल-पुलवाहल मार्ग पर मंगलवार एक मोटरसाइकिल के खाई में गिरने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई।
    मृतक की पहचान ठंडीधार के घडोती गांव निवासी प्रदीप (32) के रूप में हुई है। वह सेना की जेके 14 राइफल में तैनात था और छुट्टी पर घर आया हुआ था।
 हुआ।
  उप पुलिस अधीक्षक  भीष्म ठाकुर ने दुर्घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।उप प्रभागीय न्यायाधीश सुरेंद्र मोहन ने प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 30 हजार रुपये की फौरी सहायता प्रदान की। 


Thursday, January 6

ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर ‘देश दिनेश मीडिया’ के वर्ष 2022 के कैलेंडर का विमोचन किया

शिमला, 06जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास ओक ओवर शिमला में ‘देश दिनेश मीडिया’ के वर्ष 2022 के कैलेंडर का विमोचन किया।
    मुख्यमंत्री ने ‘देश दिनेश मीडिया’ के सम्पादक दिनेश पुंडीर को ‘देश दिनेश मीडिया’ की पहली वर्षगांठ पर बधाई दी।
 इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर तथा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ. मामराज पुंडीर भी उपस्थित थे।



    
 

नगरोटा बंगवा :मसल इंजीनियरिंग कॉलेज में 38 बच्चे कोरोना संक्रमित

कांगडा,06  जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां उपमंडल के  तहत  मसल इंजीनियरिंग कॉलेज में 38 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
नगटोरा बगवां के उप प्रभागीय न्यायाधीश शशि पाल नेगी ने पत्रकारों से कहा कि बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में 10 दिन तक होस्टल में ही रखा जाएगा।उन्होने कहा कि  मसल कॉलेज को कन्टेंनमेंट जोन बना दिया गया है।
     श्री नेगी ने  कहा कि संक्रमित बच्चों  को पूरी सुविधाएं दी जाएंगी।
   गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोरोना के फिर से बढते मामलों के मद्देनजर राज्य कई सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा की है। 

राज्यपाल ने ठाकुर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी

शिमला, 06जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को उनके जन्मदिन की  बधाई दी है। 
   श्री ठाकुर ने राज्यपाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि  आपकी  सफलता और विनम्रता हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आपका स्नेह और मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा। 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

 शिमला, 06जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में  शिक्षा विभाग के उन अंशकालिक जलवाहकों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया, जिन्होंने 30 सितम्बर, 2021 तक 11 वर्ष की सेवा अवधि (अंशकालिक रूप से 7 वर्ष और दैनिक वेतन भोगी के रूप में चार वर्ष) पूर्ण कर ली है। इस निर्णय से प्रदेश के 1782 जलवाहक लाभान्वित होंगे।
    मंत्रिमण्डल ने वन विभाग में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 129 पदों को भरने का निर्णय लिया।
 बैठक में ग्राम पंचायत मुराग, शरण और कांढा-बगस्याड़ को मंडी जिले के विकास खण्ड गोहर से विकास खण्ड सराज स्थित जंजैहली में शामिल करने का भी निर्णय लिया गया ताकि इन पंचायतों के लोगों को सुविधा हो सके।
 मंत्रिमण्डल ने मण्डी सदर तहसील के अन्तर्गत धुआं देवी को वर्तमान पटवार वृत्त पंडोह, मझवाड़ और नेला से निकाल कर धुआं देवी में नया पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया।
 बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए मंडी जिले की चच्योट तहसील के तहत पटवार वृत्त किलिंग के सृजन को भी मंजूरी प्रदान की।
 मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला के मनाली क्षेत्र के बड़ागांव में पर्यटन विकास के संस्कृति केंद्र के उन्नयन, संचालन और प्रबंधन का कार्य सफल बोलीदाता मैसर्स माया डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई-दीपा रोशन लाल साही (कंसोरटियम) को देने पर भी अपनी सहमति दी। यहां उपलब्ध सुविधाएं पर्यटन को नए आयाम देंगी और यह राज्य के कारीगरों के लिए कला और शिल्प केंद्र के रूप में उभरेगा।
 मंत्रिमण्डल ने परिवहन क्षेत्र में बदलाव लाते हुए सुरक्षित, लचीली और उच्च मानकों पर आधारित परिवहन आधारभूत संरचना विकसित करने तथा हरित विकास को बढ़ावा देते हुए राज्य स्तरीय परिवहन एवं लाॅजिस्टिक संस्थानों को सुदृढ़ करने तथा कनेक्टिविटी में सुधार और गतिशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सड़क और अन्य अधोसंरचना विकास निगम को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित करने को स्वीकृति प्रदान की।
 मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार के बीच सोम नदी पर आदी बद्री बांध के निर्माण और सरस्वती नदी के साथ इसे जोड़ने संबंधित समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी।
 मंत्रिमण्डल ने मंडी जिला के कोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडोह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने तथा  इन स्वास्थ्य संस्थानों के लिए विभिन्न श्रेणियों के नौ पदों के सृजन का भी निर्णय लिया।
 बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिवालसर को स्तरोन्नत कर नागरिक अस्पताल बनाने तथा इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की।
 मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डैहर को 30 बिस्तर से 40 बिस्तर क्षमता के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाच्छ को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने और इन स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की।
 बैठक में ग्राम पंचायत रंधाड़ा और ग्राम पंचायत मझवाड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और इनमें तीन-तीन पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायसन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने और यहां चार पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की।
 बैठक में मण्डी जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों चैंतड़ा और अशला को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने और इन स्वास्थ्य केन्द्रों में नौ पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
 बैठक में कुल्लू जिला के नागरिक अस्पताल मनाली को 100 बिस्तर के अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी गई ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधा हो सके।
 मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए उप-स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला मण्डी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गागल को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
 बैठक में जिला सोलन के स्वास्थ्य उप-केन्द्र बागा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
 मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य उप-केन्द्र गोेलवां को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पिपली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्णय लिया।
 बैठक में जिला चम्बा के बनीखेत में आयोजित आशर नाग मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा देने का निर्णय लिया।
 मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर की राजकीय उच्च पाठशाला पोटा मानल, सखोली, शौगा कांडो, थौन्टा तथा कोटला पंजौला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला बैला, घुण्डा तथा बदवा को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत कर, इन संस्थानों के संचालन के लिए विभिन्न श्रणियों के 42 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया।
 बैठक में जिला सोलन की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शामटी और रबौण को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा इनके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के नौ पदों को सृजित करने को मंजूरी प्रदान की।
 मंत्रिमण्डल ने जिला चम्बा के भरमौर क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं धिमला और लग को राजकीय उच्च पाठशालाओं के रूप में स्तरोन्नत करने तथा स्कूल के प्रबन्धन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया।
 मंत्रिमण्डल ने जिला लाहौल-स्पीति में राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं किशोरी और भुजण्ड को राजकीय उच्च पाठशालाओं के रूप में स्तरोन्नत करने और स्कूल के बेहतर प्रबन्धन के लिए विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों के सृजन और इन्हें भरने का भी निर्णय लिया।
 मंत्रिमण्डल ने क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जिला मण्डी के बिरनु में स्वास्थ्य उप-केन्द्र और बाह-की-धार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्णय लिया।
 मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला के मनाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत करजान के साजला में आवश्यक पदों के सृजन के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया।
 मंत्रिमण्डल ने क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए मण्डी जिला के विकास खण्ड सुन्दरनगर के किन्दर और विकास खण्ड करसोग के महोग और माहूंनाग में बागवानी विस्तार केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया।
 मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डप को 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया ताकि क्षेत्रवासी लाभान्वित हो सकें।
 मंत्रिमण्डल में इन्दिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान शिमला और अटल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल सुपरस्पैशिलिटी चमियाणा में सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक प्रोफेसर के सात पद भरने का भी निर्णय लिया गया।
 मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के हीरपुर, भुप्पुर और खोदरी माजरी गांवों में आवश्यक पदों के सृजन के साथ नये पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया।
 

मुख्यमंत्री ने नशा निवारण हेल्पलाइन का शुभारम्भ किया


शिमला, 06जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 के अन्तर्गत विशेष ‘नशा निवारण हेल्पलाइन’ का शुभारम्भ किया।
 इस हेल्पलाइन का उद्देश्य ड्रग्स पर निर्भर हो चुके मरीजों और ड्रग्स प्रभावितों के माता-पिता/अभिभावकों का जरूरी मार्गदर्शन करना और उन्हें परामर्श मुहैया करवाना है।
     इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट का भी शुभारम्भ किया, जिसमें बोर्ड के विजन और भविष्य में प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों की जानकारी दी गई है।
     श्री ठाकुर ने कहा कि यह हेल्पलाइन नशे पर निर्भर हो चुके मरीजों या उनके माता-पिता को शिमला में ‘हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड’ और स्टेट मेंटल हेल्थ अथाॅरिटी’ के नोडल अधिकारियों से जोड़ेगी। यहां उन्हें शुरूआती परामर्श/मार्गदर्शन मिलेगा। इसके बाद अगर आवश्यकता महसूस हुई तो मरीजों को साइकायट्रिक इलाज की सुविधा वाले निकटतम अस्पताल/मेडिकल काॅलेज/‘इंटिग्रेटेड रीहैबलिटेशन एंड काऊंसलिंग सेंटर्स’ भेजा जाएगा।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नशे के चंगुल में फंसे लोगों के लिए अच्छी और गुणवत्ता वाली नशा निवारण एवं पुनर्वास व्यवस्था बनाने पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समस्याओं को एकीकृत ढंग से दूर करने के लिए लगातार बहु-स्तरीय प्रयास करने की योजना अपनाई है। इस दिशा में सरकार स्टेट इंटिग्रेटेड ड्रग प्रिवेंशन पाॅलिसी लाने पर विचार कर रही है जिसमें नशे की समस्या के सभी रूपों से निपटने के लिए व्यावहारिक ढंग से बहुआयामी रणनीति और प्रभावी कार्य नीति बनाई जाएगी।
  जय राम ठाकुर ने कहा कि इस बहुआयामी समस्या को उन्होंने पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अंतर्राज्यीय मुख्यमंत्री स्तर की वार्ता में उठाया और एक कार्य योजना भी बनाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पड़ोसी राज्यों, केन्द्र सरकार और दक्षिण एशिया के लिए युनाइटेड नेशन्स के आॅफिस आॅन ड्रग्स एंड क्राइम जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर ड्रग्स की समस्या पर काम कर रही है।
 

जयराम ठाकुर ने एनएचएम के अन्तर्गत दृष्टि, स्कूल हैल्थ एण्ड वैलनेस प्रोग्राम और राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

शिमला, 06जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा, नागरिक अस्पताल चुबाड़ी, चम्बा, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला, कमला नेहरू अस्पताल शिमला, क्षेत्रीय अस्पताल रामपुर और नागरिक अस्पताल रोहड़ू में 6.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छः पीएसए संयंत्रों का लोकार्पण किया।
    इन छः संयंत्रों में से पांच पीएम केयर्ज के माध्यम से और एक सीएसआर के माध्यम से स्थापित किया गया है। उन्होंने 10 करोड़ रुपये की लागत से दो सी.टी. स्कैन मशीनों का भी लोकार्पण किया। इनमें से एक सी.टी. स्कैन मशीन सिरमौर जिला के नाहन चिकित्सा महाविद्यालय में और दूसरी चम्बा जिला के चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित हैं। दोनों मशीनों में 128 स्लाइस है, जिससे अधिक तीव्रता से बीमारी का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने नाहन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए आधुनिक तकनीकयुक्त डिजिटल एक्स-रे मशीन का भी उदघाटन किया।
    श्री ठाकुर ने राष्ट्रीय  स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत तीन नए स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भी शुभारम्भ किया। मिशन दृष्टि के अन्तर्गत 6वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की आंखों की जाॅंच की जाएगी और आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क ऐनकें प्रदान की जाएंगी। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत स्कूल हैल्थ एण्ड वैलनेस प्रोग्राम के तहत दो अध्यापकों को प्रत्येक विद्यालय के लिए स्वास्थ्य और वैलनेस एम्बेसडर नियुक्त किया जाएगा और उन्हें किशोर अवस्था से जुड़े 11 विषयों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। ये एम्बेसडर प्रत्येक कक्षा के कम से कम दो विद्यार्थियों को हैल्थ एण्ड वैलनेस मैसेंजर के रूप में तैयार करेंगे। वर्तमान में यह कार्यक्रम प्रदेश के छः जिलों मण्डी, कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना, चम्बा और सिरमौर जिलों के 3017 स्कूलों में आरम्भ किया जा रहा है और बाद में इन्हें अन्य जिलों में भी आरम्भ किया जाएगा।
      इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 2025 तक प्रदेश को क्षय रोग मुक्त राज्य बनाना है। इस अवसर पर उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम से सम्बन्धित दिशा निर्देशों वाली पुस्तिकाओं और स्वास्थ्य विभाग के अन्य प्रकाशनों का भी विमोचन किया।
      मुख्यमंत्री  ने संतोष जताते हुए कहा कि प्रदेश में आज 41 पीएसए संयंत्र, 11,543 डी-टाइप, 3,837 बी-टाइप और 1400 ए-टाइप आक्सीजन सिलेण्डर तथा 95 मीट्रिक टन से अधिक आक्सीजन क्षमता का उत्पादन करने वाले 5000 से अधिक आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर हैं। उन्होंने कहा कि एक समय प्रदेश में केवल दो आक्सीजन संयंत्र शिमला और टाण्डा में स्थापित थे। उन्होंने कहा कि आज सिरमौर जिला के नाहन चिकित्सा महाविद्यालय और चम्बा जिला के चिकित्सा महाविद्यालय में पांच-पांच करोड़ रुपये की लागत से एक-एक सिटी स्केन मशीन जनता को समर्पित की गई है। इन मशीनों के माध्यम से चम्बा और सिरमौर जिला के लोगों को उनके घरों के निकट बेहतर नैदानिक सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह मशीनें 128 स्लाइस क्षमता की हैं जिससे मरीजों को अत्याधुनिक सुविधा सुनिश्चिित होगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार क्षय रोग के उन्मूलन के लिए तत्परता से कार्य कर रही है, जिसके लिए राज्य में सी.बी. नेट मशीनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग के मरीजों को प्रतिमाह 1500 रुपये की आर्थिक सहायता के अतिरिक्त उपचार की अवधि के दौरान भारत सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।
   उन्होने  कहा कि पिछले तीन दिनों के दौरान प्रदेश मेें 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सभी पात्र बच्चों का टीकाकरण शीघ्रता से पूर्ण करेगा और इस उपलब्धि को हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बनकर उभरेगा।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि चिन्ता का विषय है। उन्होंने लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करने का आग्रह किया क्योंकि आज भी रोकथाम उपचार से बेहतर है। प्रदेश सरकार ने इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुछ प्रतिबन्ध लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्थिति से भलीभांति परिचित है और किसी भी संभावित घटना से निपटने के लिए तैयार है।
 शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि राज्य ने पिछले दो वर्षों के दौरान इस महामारी को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व तथा चिकित्सकों, पैरा-मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों की समर्पित टीम को जाता है। 
 स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज शुरू किए गए कार्यक्रम प्रदेश को खुशहाल और स्वस्थ बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। 
 

फिरोजपुर की प्रस्तावित रैली रद्द, अपने मुख्यमंत्री को थैक्स कहना, मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया..मोदी। रैली में 70,000 कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन 700 लोग ही आए, इसमें वो क्या कर सकते हैं-चन्नी

चंडीगढ़, 06जनवरी(3आईन्यूज)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में फिरोजपुर की प्रस्तावित रैली को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रद्द कर दिया है।
   गौरतलब है कि कल फिरोजपुर के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 22 किमी दूर प्यारेआना फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला प्रदर्शनकारियों
के कारण करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा।  
इसके बाद रैली रद्द् किए जाने के बाद मोदी बठिंडा एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए हैं।जाते से पहले प्रधानमंत्री ने सुरक्षा कमियों और पंजाब प्रशासन के पुख्ता इंतजाम पर नाराजगी जाहिर करते  हुए कहा कि- अपने मुख्यमंत्री को थैक्स कहना, मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया....।
   पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रैली में खलल डालने पर प्रदर्शनकारियों की कडी निंदा करते हुए राज्य मे  राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। 
   पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना पक्ष रखते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के यूं वापस लौटने पर बेसद अफसोस है।  उन्होंने  कहा प्रधानमन्त्री की  रैली की  लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली में 70,000 कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन 700 लोग ही आए, इसमें वो क्या कर सकते हैं। 
 

झज्जर तिहरा हत्याकांड : आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर, पुश्तैनी जमीन के लिए की थी दादा, मां और भाई की हत्या

झज्जर. 06 जनवरी (3आईन्यूज)हरियाणा पुलिस ने  झज्जर जिला के  डीघल गांव में तिहरे हत्याकांड के आरोपी को बुधवार अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। 
  इसका खुलासा करते हुए कल लघु सचिवालय में जिला  सहायक पुलिस अधीक्षक भारती डबास ने पत्रकारों कको बताया कि डीघल में 11 सितम्बर 2021की रात  ईश्वर(78) की मौत हुई थी,जिसका अंतिम संस्कार कुदरती मौत समझ कर किया गया था। इसके बीस दिन बाद ईश्वर की पुत्रवधु सुशीला और सचिन के शव भी फांसी के फंदे पर लटके मिले थे। 
  श्री डबास ने बताया कि दो दिन पहले धर्मबीर ने पुलिस को शिकायत की कि उसे आशंका है कि इन तीनों हत्यायें उसका बेटे संजीव (24)ने की है।
 पुलिस ने धर्मबीर की  शिकायत पर आरोपी को हिरासत में  लेकर  पूछताछ की तो कबूल किया कि तीनों हत्यायें उसने  की है। आरोपी ने बताया कि उसने पुश्तैनी जमीन के लिए पहले दादा ईश्वर का गला घोंटकर हत्या की और  कुछ दिनों बाद उसने अपनी मां और भाई की  नींद की गोलियां देकर बेहोशी में गला घोंटकर  हत्या कर दी और शव फंदे पर लटका दिए।