Wednesday, June 30

3 जुलाई तक बंद रहेगी कांगो गलू-अमरोह सडक़,16 जुलाई तक बंद रहेगी समीरपुर-मतलाणा-बक्कर खड्ड सडक़

हमीरपुर ,30 जून(3आईन्यूज )लोक निर्माण विभाग के उपमंडल समीरपुर के अंतर्गत आने वाली कांगो गलू-कलाहू-अमरोह सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 3 जुलाई तक बंद रहेगी। 

भोरंज के एसडीएम राकेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि सडक़ के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से चलाने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

  उन्होंने कहा कि  समीरपुर-मतलाणा-बक्कर खड्ड सडक़ और समीरपुर-मतलाणा-भुआणा सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 16 जुलाई तक बंद रहेगी।  

खेल कोटे के शास्त्री पद के लिए साक्षात्कार 15 को

हमीरपुर, 30 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में खिलाडिय़ों के कोटे के तहत शास्त्री के एक पद पर भर्ती के लिए 15 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय  में साक्षात्कार लिए जाएंगे। केवल अध्यापक पात्रता परीक्षा पास खिलाड़ी ही इस पद के लिए पात्र होंगे।

 बायोडाटा फार्म प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। पात्र उम्मीदवार ये बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके तथा इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

किसानों की आय को दोगुना करने के लिए राज्य में प्राकृतिक खेती को दिया जा रहा है बढ़ावाः मुख्यमंत्री

 

 शिमला , 30 जून (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश  में प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि वर्ष 2022 के अन्त तक किसानों की आय को दोगुना किया जा सके।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कृषि विभाग की प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की राज्य परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा रिलायलाइजेशन आॅफ मिशन नैचुरल फार्मिंग अमंग स्माॅलहोल्डर्ज विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वैबिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि  प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना का क्रियान्वयन कर रही है।  इससे न केवल फसलों की पैदावार बढ़ेगी बल्कि किसानों की लागत में भी कमी आएगी। किसानों की लागत को कम करने में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पद्धति उभर कर सामने आई है। इस पद्धति के माध्यम से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पदार्थों का उपयोग करके पैदावार उपज और कृषि स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाता है।

   श्री ठाकुर ने कहा  कि 2018 में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए पहले बजट में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान  था। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा।

  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी 9.61 लाख किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रही है ताकि हिमाचल देश का प्राकृतिक कृषि प्रदेश बन सके। उन्होंने कहा कि 1.28 लाख किसान पहले से ही प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश देश के बड़े राज्यों में इस क्षेत्र में आदर्श राज्य बनकर उभरा है।  

   जय राम ठाकुर ने कहा कि  सेब उत्पादकों द्वारा रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि सौभाग्यवश अधिक से अधिक सेब उत्पादक अब प्राकृतिक खेती को अपना रहे हैं, जिससे उन्हें अपने उत्पादों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्राकृतिक उत्पादों के प्रमाणीकरण करने के लिए एक तंत्र विकसित करने का भी प्रयास कर रही है ताकि वे अपने उत्पादों का अच्छा मूल्य प्राप्त कर सके।  

   इस मौके पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राज्य में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल किसानों के लिए लाभदायक है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है।

 नीति आयोग के उपाध्यक्ष डाॅ. राजीव कुमार ने राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नीति आयोग प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों और उनकी आर्थिकी पर होने वाले प्रभावों के संबंध में भी डाटा तैयार किया जाना चाहिए।

 

ककरू, कुठेड़ा, भड़मेली में एक जुलाई को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर ,30 जून (3आईन्यूज) विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते एक जुलाई को सियूहणी, ककरू, चौकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुथान, रोपा, स्वाल, देई का नौण, सूल और साथ लगते अन्य क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।


  सहायक अभियंता सुनील भाटिया ने इस दौरान उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


Tuesday, June 29

1 जुलाई से आरम्भ होंगी 317 अंतरराज्यीय बस सेवाएंः परिवहन मंत्री

शिमला ,  29 जून (3आईन्यूज)हिमाचल  प्रदेश में 1 जुलाई से 317 अंतरराज्यीय बसें शुरू की जाएंगी। इनमें 15 वाॅल्वो बसें, चार डीलक्स और 298 साधारण बसें शामिल होंगी।


 

       परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां हिमाचल सड़क परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निगम की कार्य प्रगति की समीक्षा की और कार्यों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए समर्पण के साथ करने पर बल दिया। उन्होंने एचआरटीसी के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस समय में निगम प्रतिबद्धता और समर्पण की भावना से लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है।

 बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नौ वर्ष पूरे करने वाली और जीरो बुक वैल्यू बसों को अनुपयोगी घोषित करने की सिफारिश की जाएगी। बसों की संख्या को बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत जल्द ही नई बसों की खरीद की जाएगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि 86.15 करोड़ रुपये की लागत से कुल 205 डीजल बसें खरीदी जाएंगी। इनमें 115 सामान्य 47 सीटर बसें, 30 सामान्य 37 सीटर बसें, 50 एसी बसें, पांच एसी सुपर लग्जरी बसें और चम्बा जिले के भरमौर के लिए पांच टेम्पो ट्रेवलर शामिल हैं।

   बिक्रम सिंह ने कहा कि ऊना बस स्टैंड में व्यावसायिक परिसर व पार्किंग का निर्माण कार्य आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को एचआरटीसी और परिवहन विभाग के तहत सुविधाओं के उन्नयन और सुधार कार्य के लिए शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत धन का उपयोग करने का सुझाव दिया।

    बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिमला के टुटीकंडी, कांगड़ा, चिंतपूर्णी और ऊना बस अड्डों की पीपीपी आधार की परियोजनाओं के लाभार्थियों को वार्षिक रियायत शुल्क में राहत दी जाएगी। यह राहत कोविड-19 की पहली लहर के दौरान वार्षिक रियायत शुल्क पर लागू होगी। नगरोटा बगवां में बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के सिविल विंग को फिर से खोला जाएगा और विंग में तकनीकी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

    उन्होंने  कहा कि क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए जिला मंडी के धर्मपुर और जोगिन्द्रनगर बस डिपो को शीघ्र कार्यशील किया जाए। इसके अलावा जिला मण्डी के जंजैहली में बस सब-डिपो के लिए कार्योत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के संसारपुर में नया बस स्टैंड कार्यशील किया जाएगा। कांगड़ा के बैजनाथ और जसूर में पीपीपी मोड पर बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा।

  बस स्टैंड बिलासपुर के आधुनिकीकरण के अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कांगड़ा जिले की धर्मशाला और शिमला जिले की ढल्ली में एचआरटीसी की कार्यशालाओं का आधुनिकीकरण करने का निर्णय भी लिया गया।

 

  

डीजीपी हरियाणा ने ठाकुर से मुलाकात की


शिमला ,  29 जून (3आईन्यूज) पुलिस महानिदेशक  (डीजीपी )हरियाणा मनोज यादव ने आज यहां डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू के साथ  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की  ।

  उन्होंने मुख्यमंत्री को अंतरराज्यीय सहयोग, विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए दोनों पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों द्वारा किए गए उपायों के बारे में अवगत कराया ।

   दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उच्च स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया ताकि असामाजिक गतिविधियों पर समय रहते अच्छी तरह से रोक लगाई जा सके।

 

कांगड़ा जिला में 56 प्रतिशत लोगों को मिली पहली डोज


 काँगड़ा , 29 जून( (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में 56 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है,जिला में 18 वर्ष से उपर के 12 लाख 13 हजार 533 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से 6 लाख 85 हजार 170 को कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला में सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को कांगड़ा जिला में 18-44 आयुवर्ग के 41712 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इस के लिए जिला में 191 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे।

   उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षकों तथा आयुर्वेदिक कर्मचारियों की सेवाएं भी लेने के निर्देश दिए गए हैं इस के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके।

      उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्टाल बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत नहीं आए।

    उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार का दिन टीकाकरण के लिए तय किया गया है। रविवार के दिन टीकाकरण सत्र नहीं होगा जबकि अन्य छुट्टियों के दिन टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस के लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।

पहली जुलाई से दर्शानों के लिए खुलेंगे चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट

ऊना ,29 जून (3आईन्यूज))- कोरोना वैश्विक महामारी के बीच बंद पड़े मां चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट 1 जुलाई से खुलने जा रहे है।  

यह आदेश जारी करते हुए जिलाधीश राघव शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रात: 7 बजे से सांय 8 बजे तक   खुला रहेगा। जबकि हवन, यज्ञ, भजन मंडली, भंडारा, लंगर मंदिर परिसर, धर्मशाला व सडक़ के किनारे लगाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसक अतिरिक्त स्थिति के अनुसार मंदिर अधिकारी समय सीमा में परिवर्तन कर सकते हैं। सभी श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची लेने के साथ-साथ कोविड-19 की स्क्रीनिंग भी करवानी होगी। एडीबी सदन को श्रद्धालुओं के इस्तेमाल के लिए खुला रहेगा। 

  चिंतपूर्णी क्षेत्र में भजन, कीर्तन, सतसंग, भागवत या अन्य धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर परिसर में भीड़ ना हो इसके लिए मंदिर सहायक आयुक्त दर्शन पर्ची जारी करना रोक सकेगा। चिंतपूर्णी क्षेत्र में अस्थाई दुकानें नहीं खुल सकेगी तथा केवल सुखा प्रसाद ही चढ़ाया जा सकेगा। श्रद्धालुओं को मंदिर में बैठने, खडे होने तथा इंतजार करने की अनुमति नही होगी। चिकित्सीय परीक्षण के बाद केवल एसिम्टोमैटिक श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में जा सकेंगे, जबकि फ्लू जैसे लक्षणों वाले श्रद्धालुओं को अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा और उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा भी श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल को मानना होगा तथा सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं हाथों को सेनिटाइज करना आवश्यक होगा।   

  श्रद्धालुओं को माता चिंतपूर्णी के दर्शानार्थ जाते समय पंक्ति में हर समय 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी। आंगतुकों को मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पूर्व हाथ और पैर साबुन से धोने होंगे। इसके लिए जगदंबा ढाबा, मंगत राम की दुकान के समीप व पुराना बस अड्डा के पास व्यवस्था की गई है।

मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं का मूर्तियों, धार्मिक किताबों, घंटियों इत्यादि को छूना वर्जित रहेगा।  

   पुजारी श्रद्धालुओं को न तो प्रसाद वितरित करेंगे और न ही मौली बांधेंगे।   गर्भगृह में एक समय पर केवल दो पुजारियों को ही बैठने की अनुमति रहेगी।

 जिला उपयुक्त ने कहा कि दुकानदार व होटल मालिकों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके स्टाफ और आगंतुकों द्वारा फेस कवर का प्रयोग, हाथों को धोना सामाजिक दूरी जैसी हिदायतों की अनुपालना हो रही है। निर्धारित सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए फर्श पर निशान बनाने होंगे और कोई भी दुकानदार दुकान से बाहर विक्रय सामाग्री नहीं रखेगा। उल्लंघन करने वाले की दुकान तीन दिन के लिए बंद कर दी जाएगी।

 

पंजाब के लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी ,केजरीवाल

चंडीगढ़ , 29 जून (3आईन्यूज)आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज यहाँ चंडीगढ़ दौरे पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा किअगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव  मेंअगर  उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है पंजाब के लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी । 

उन्होंने अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि  यह केजरीवाल की गारंटी है, कैप्टन के वादे नहीं। उन्होंने कहा कि आप सरकार सत्ता में आने पर हम मुफ्त बिजली सुनिश्चित करेंगे और घरेलू आपूर्ति श्रेणी के उपभोक्ताओं के लंबित बिलों को माफ़ किया जायेगा । उन्होंने आगे कहा, मुझे विश्वास है कि ये घोषणा खासकर महिलाओं के लिए उपयोगी होगी  ।उन्होंने कहा कि बिजली मुफत देने में तीन से चार साल का समय लगेगा।

   श्री केजरीवाल ने कहा कि हमने छह साल में दिल्ली में ऐसा किया है जहां लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है ।  उन्होंने कहा कि यह जादू ही हम कर सकते हैं  ।उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन  यहाँ नेक नीयत वाली सरकार का अभाव है।

 इस अवसर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के प्रभारी व दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह  , सह प्रभारी राघव चड्ढा व पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह भी मौजूद थे।


ऊर्जा मंत्री ने 28 पीएसए संयंत्र प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा

शिमला ,  29 जून (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश  के बहु-उद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी  कहा है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुल स्वीकृत पीएसए संयंत्रों में से दो संयंत्र सिरमौर जिला के लिए स्वीकृत किए हैं।


    श्री सुखराम ने पीएम केयर्स फंड के अन्तर्गत 28 पीएसए संयंत्र प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में एक पीएसए संयंत्र डाॅ. यशवंत सिंह परमार आयुर्विज्ञान महाविद्यालय नाहन जबकि दूसरा नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब के लिए स्वीकृत किया गया है। इन दोनों संयंत्रों की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट होगी। इससे वर्तमान में कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौती के समय प्रदेशवासियों विशेषकर सिरमौर जिले के लोगों को बहुत सुविधा प्राप्त होगी।

   उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा प्रदेशवासियों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं और वर्तमान कोविड-19 के संकट में उन्होंने समय-समय पर केन्द्र सरकार के समक्ष प्रदेश हित के विभिन्न मुद्दों को उठाया है। यह प्रदेशवासियों की सेवा के लिए उनके समर्पण और ईमानदार प्रयासों से ही संभव हुआ है कि महामारी के इस दौर में केन्द्र ने राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई है।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में आक्सीजन क्षमता में वृद्धि के दृष्टिगत केन्द्र सरकार से 28 पीएसए संयंत्रों की मंजूरी एक बड़ी उपलब्धि है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रयासों को जाता है।

 

 

 

 

 

जुलाई में आयोजित होगा मैगा पौधारोपण अभियानः बंडारू दत्तात्रेय

शिमला ,   29 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्राॅस सोसायटी के तत्वाधान में प्रदेश में इस वर्ष जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में एक विशाल पौधरोपण अभियान आयोजित किया जाएगा जिसके अन्तर्गत लगभग एक लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। 


   राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कल आज यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अधिक भावना पैदा हुई है जिसे साकार करने की आवश्यकता है। इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए और पौधों की देखभाल के हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन अभियानों में विद्यार्थियों, महिला मण्डलों और गैर-सरकारी संगठनों को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने वन विभाग को भविष्य में भी रेडक्राॅस और अन्य विभागों के समन्वय से इस प्रकार के आयोजन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने फल और औषधीय पौधों के पौधरोपण पर विशेष बल दिया।

   राज्य रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण रेडक्राॅस कुछ समय से पौधरोपण जैसे अभियानों और रेडक्राॅस मेलों के आयोजन नहीं कर पाया है लेकिन इस महामारी के समाप्त होते ही इन गतिविधियों को विस्तृत रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान रेडक्राॅस ने जिला स्तर पर बेहतर काम किया है। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लोगों को इस कार्य से जोड़ा जाए और उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों से अवगत करवाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से जमीनी स्तर के लोगों को पौधरोपण अभियान से जोड़ने का सुझाव दिया।

  

 

प्रदेश के लिए तीन पुल समर्पित करने पर ठाकुर ने राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया

शिमला ,  29 जून (3आईन्यूज) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल  पूर्वी लद्दाख के कुन्गयाम से देश के आठ राज्यों में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 63 पुलों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया, जिनमें से तीन पुल हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं।

     श्री राजनाथ ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए  देश के सीमावर्ती क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने में सीमा सड़क संगठन की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए बेहतर सड़क सम्पर्क सुविधा महत्त्वपूर्ण है।
   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सीमावर्ती राज्यों में पुलों को समर्पित करने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए समर्पित तीनों पुल महत्वपूर्ण हंै क्योंकि वे राज्य के दुर्गम क्षेत्रों को सम्पर्क सुविधा प्रदान करते हैं, जहां सेना और अर्धसैनिक बल तैनात हंै। उन्होंने कहा कि पवारी-पूह सड़क पर 4.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 40 मीटर लम्बा पांगी पुल वर्षभर सम्पर्क सुविधा प्रदान करेगा और सैनिकों का मनोबल बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
   उन्होंने कहा कि किरण खड्ड पर 5.55 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया है। यह पुल सम्पर्क सुविधा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सैनिकों के लिए विभिन्न सामग्री की निर्बाध आपूर्ति करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र में कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक व आर्थिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूह-कौरिक सड़क पर 2.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 30 मीटर लम्बा टाइटन पुल सीमावर्ती क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। यह सड़क भारत व चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए जीवन रेखा का काम करती है।

 

 

 

अरविंद केजरीवाल का आज चंडीगढ़ दौरा

चंडीगढ़ , 29 जून (3आईन्यूज)आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज चंडीगढ़  पहुंचेंगे। 
   श्री केजरीवाल आज दोपहर चंडीगढ़ प्रैस क्लब में मीडिया को  संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंजाब एक नई सुबह के लिए तैयार हो रहा है, कुछ घंटों बाद मिलते हैं।
   श्री केजरीवाल मिशन पंजाब को लेकर दिल्ली की तर्ज
पर मुफ्त बिजली जैसा ऐलान कर सकते हैं। 

शिलाई में जीप के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत


शिमला, 29 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के शिलाई में कल एक जीप गहरी खाई में गिर गई जिसमें 10लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप बारातियों को लेकर चडेऊ से बकरास जा रही थी, रास्ते पशौग ओण  के  पास में चालक  ने  जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। 
गंभीर रूप से दो घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। 
  पुलिस उपाधीक्षक  बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।  शवों  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
   हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

Friday, June 25

जनरल एम.एम. नरवणे ने राज्यपाल से भेंट की

शिमला, 25जून(3 आईन्यूज) चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल एम.एम. नरवणे ने अपने हिमाचल दौरे के दौरान आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। अपनी शिष्टाचार भेंट में उन्होंने सेना और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

 चीफ आफ आर्मी स्टाफ के साथ बातचीत के दौरान राज्यपाल ने चीन से लगते प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी अधोसंरचना के विकास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सेना की सड़कों, हेलीपैड और अन्य अधोसंरचना के विकास में अहम भूमिका है। सीमा से लगते गांवों के युवा रोजगार के अवसरों की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है। हमें स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार और रोजगार की संभावनाओं का पता लगाना चाहिए।
 श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लगभग हर घर से युवा भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं और पूर्व सैनिकों की संख्या भी काफी अधिक है। उन्होंने सेना प्रमुख के समक्ष शिमला के वाॅकर अस्पताल का मुद्दा भी उठाया।
 जनरल नरवणे ने कहा कि वह पहले शिमला में आरट्रैक में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं और हिमाचल को अपना पुराना घर मानते हैं तथा यहां आकर उन्हें हमेशा खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुश्मन की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जहां तक चीन के साथ सीमा का सवाल है, इस विषय में बातचीत हो रही है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना पूरी तरह से सतर्क है और सीमा पर बड़े पैमाने पर पर्याप्त संख्या में सैनिक और मशीनरी तैनात की गई है।
 उन्होंने कहा कि सेना ने सीमावर्ती इलाकों में सड़कों के निर्माण के लिए आगामी 5 से 10 वर्षोें के लिए योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इससे इन क्षेत्रों के विकास में सहायता मिलेगी और युवाओं का पलायन भी रुकेगा।
 जनरल नरवणे ने कहा कि युवाओं में सेना के प्रति काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती होने के लिए तैयार हैं। देश के हर जिले को सेना में प्रतिनिधित्व प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र शिमला के वाकर अस्पताल को शुरू करने के प्रयास किये जाएंगे।
 उन्होंने कहा कि सेना ने कोरोना से संबंधित कड़े दिशा-निर्देशों का पालन किया, जिसके फलस्वरूप सीमा पर तैनात सेना के जवानों में कोरोना के मामले न के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी की व्यापक स्तर पर जांच सुनिश्चित की गई और अवकाश पूरा होने के बाद आने वाले सैनिकों की दो बार जांच करवाई गई और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वह 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण करें।

राज्यपाल ने जनजातीय क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर बल दिया

 शिमला,25जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 

 राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जनजातीय क्षेत्रों में गुणात्मक शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार से संबंधित योजनाएं शुरू करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
 
राज्यपाल ने आज राजभवन में प्रदेश के जनजातीय जिलों के विभिन्न विषयों को लेकर जनजातीय विकास एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त काजा, आवासीय आयुक्त पांगी और एडीएम भरमौर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
 
बैठक में प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में सभी स्वीकृत मामलों में नौतोड़ भूमि के पट्टों के आवंटन एवं अनुवर्ती कार्यवाही, प्रवासी चरवाहों, चारागाहों, चोरी के मामलों और रास्ते के अधिकार से संबंधित समस्याओं सहित उनके समाधान पर भी चर्चा की गई।
 
इस अवसर पर राज्यपाल ने लाहौल-स्पीति जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा की जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम जिला स्तर पर विशेषज्ञों की तैनाती की जाए ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को शिमला या अन्य जगहों की ओर न जाना पड़े। उन्होंने स्वास्थ्य ढांचे के सुधार और आधुनिकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी एजेंसियों की सेवाएं ली जा सकती हैं, जो तकनीक के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दें।
 
जनजातीय विकास विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के बारे में प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत घणाहट्टी के निकट घरोग में जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण का मामला वन विभाग के पास लंबित है। उन्होंने अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
 
प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) डाॅ. सविता शर्मा ने स्वीकृति के लिए लंबित भूमि आवंटन के लंबित मामलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
 
निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. अमरजीत शर्मा ने जनजातीय क्षेत्रों में प्रदान की जा रही शैक्षणिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
 
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विकास सी.पी. वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
 
अतिरिक्त पीसीसीएफ राजेश इक्का भी बैठक में उपस्थित थे।
 
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक, अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल, उपमण्डलाधिकारी लाहौल राजेश भंडारी, आवासीय आयुक्त पांगी सुखदेव सिंह, एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह, एडीसी काजा ज्ञान सागर नेगी बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
 

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में जन समस्याएं सुनीं

कांगडा, 25जून(3 आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के धर्मशाला में जन समस्याएं सुनीं।

   इससे पूर्व, धर्मशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
 विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मंत्री राकेश पठानिया तथा विधायक विशाल नेहरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 
               .0.

Wednesday, June 23

नीतिन गडकरी का कुल्लू आगमन ,ठाकुर ने किया स्वागत

कुल्लू ,23 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी का कुल्लू जिला के भुन्तर हवाई अड्डे में आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
   केन्द्रीय मंत्री 24 जून को मनाली से वर्चुअल माध्यम द्वारा राज्य के लिए 6155 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
    शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विधायक किशोरी लाल सागर, सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष भीमसेन, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह एवं जे.सी. शर्मा, प्रधान सचिव लोक निर्माण शुभाशीष पाण्डा, उपायुक्त कुल्लू रिचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने संत गुरू कबीर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

शिमला, 23 जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने संत गुरू कबीर की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

    अपने सन्देश में राज्यपाल ने कहा कि संत गुरू कबीर एक महान कवि थे जिन्होंने आध्यात्मिक मार्गदर्शन से आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया।

  मुख्यमंत्री ने अपने सन्देश में कहा कि 15वीं शताब्दी में महान संत, कवि व समाज सुधारक संत कबीर ने सभी धर्मों में ईश्वर के एक रूप होने का सन्देश दिया। उन्होंने  दोहे और भक्ति गीतों के माध्यम से कण-कण में विद्यमान परमपिता परमात्मा की महानता का बखान किया जो कि आज के सन्दर्भ में भी प्रासंगिक है।

एक जुलाई से वाॅल्वो सहित सभी अन्तरराज्यीय बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी

शिमला, 23 जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने  एक जुलाई से वाॅल्वो बसों सहित सभी अन्तरराज्यीय बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी और ई-पास की जरूरत नहीं  होगी ।
  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कल यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। एक जुलाई से  सभी सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होंगे। 
सभी दुकानों के खुलने का समय प्रातः 9 बजे से सांय 8 बजे होगा जबकि रेस्टोरेट्स रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे।   सामाजिक समारोह में इन्डोर क्षमता का 50 प्रतिशत, अधिकतम 50 लोग, जबकि खुले में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं।
   मंत्रिमण्डल ने 12वीं कक्षा के थ्योरी अंकों की गणना करने के लिए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को 10 प्रतिशत, ग्याहवीं कक्षा के परिणाम को 15 प्रतिशत और प्रथम व द्वितीय टर्म एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं को 55 प्रतिशत का महत्त्व (वेटेज) देने के साथ-साथ अंग्रेजी विषय के परिणाम को 5 प्रतिशत का महत्त्व देने और आंतरिक मूल्यांकन को 15 प्रतिशत महत्त्व देने के आधार पर फार्मूला अनुमोदित किया। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जुलाई, के तीसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे।
   गर्मियों में बंद होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह का अवकाश प्रदान करने की अनुमति दी। कुल्लू जिले में 23 जुलाई से 14 अगस्त, तक 23 दिनों का अवकाश होगा। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पीति में इस वर्ष एक जुलाई से 31 जुलाई तक एक माह का अवकाश रहेगा। सर्दियों में अवकाश वाले विद्यालयों मंे अध्यापक एक जुलाई, 2021 से पाठशाला में आना आरम्भ करेंगे। जबकि छात्रों के लिए आॅनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

हिमाचल में मेलों के अनुदान में वृद्धि


 

शिमला, 23 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि में वृद्धि की है।
    प्रदेश सरकार ने जिला स्तर के मेलों की अनुदान राशि 30,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये, राज्य स्तर के मेलों की एक लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख, राष्ट्रीय स्तर के मेलों की दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख और अन्तरराष्ट्रीय मेलों की तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है।
    प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के नुरपुर के जन्माष्टमी मेले को राज्य स्तरीय मेला अधिसूचित किया है।

हमीरपुर में सभी बाजार, शॉपिंग मॉल और दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी

हमीरपुर 23 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार हमीरपुर में भी कोरोना कफ्र्यू में एक बार फिर कई रियायतें दी गई हैं।
जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने आज आदेश जारी किए हैं ।
  उन्होंने बताया कि अब सभी बाजार, शॉपिंग मॉल और दुकानें रात 8 बजे तक खोली जा सकती हैं। दवा की दुकानों और मेडिकल स्टोरों पर पहले की तरह ही कोई समय सीमा नहीं रहेगी। रेस्तरां, बार, ढाबे और खाने की अन्य दुकानें रात 10 बजे तक खुली रह सकती हैं। जिलाधीश ने कहा कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित नियमों और सावधानियों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।
  सभी सरकारी-अद्र्ध सरकारी कार्यालय, संस्थान, स्थानीय निकायों के कार्यालय और अन्य कार्यालय पहली जुलाई से 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। मेडिकल कालेज, आयुर्वेदिक कालेज, नर्सिंग संस्थान और फार्मेसी कालेजों को खोलने के आदेश पहले ही हो चुके हैं। अब इंजीनियरिंग कालेज, बहुतकनीकी कालेज और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी पहली जुलाई से खुलेंगे। अन्य सभी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान तथा कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेेंगे। धार्मिक स्थलों को भी पहली जुलाई से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन इनमें केवल दर्शन की ही अनुमति होगी। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, जागरण और अन्य आयोजन पर पाबंदी रहेगी। सिनेमा हॉल, सभागार, पार्क, क्लब और जिम केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं। खेल परिसर भी खेलकूद गतिविधियों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी।
  सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, मनोरंजन, विवाह और अन्य सार्वजनिक समारोह इंडोर आयोजन स्थलों पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तथा अधिकतम 50 लोगों की संख्या के साथ आयोजित किए जा सकते हैं। खुले आयोजन स्थलों पर अधिकतम 100 लोगों की अनुमति होगी। अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग भाग ले सकते हैं। अंतरराज्यीय सार्वजनिक परिवहन सेवाएं पहली जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो जाएंगी।
उन्होंने  कहा कि आम जनता के लिए मास्क के प्रयोग और आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने जैसे नियम सख्ती से लागू रहेंगे। पान-गुटका के प्रयोग और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी पूर्णतय: प्रतिबंध है।उन्होने जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना संबंधी सभी नियमों का पूरी तरह पालन करें। इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खन्ना में सडक किनारे खडे सरिया से लदे ट्राले में घुसी बस, 3 मरे

लुधियाना, 23 जून (3आईन्यूज) पंजाब में लुधियाना के खन्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाई ओवर पर मार्कफेड मिल के  पास आज तड़के एक यात्री  बस सडक किनारे खडे सरिये से लदे ट्राले में जा घुसी जिसमें बस चालक सहित  तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब बस उत्तर प्रदेश से लुधियाना जा रही थी, रास्ते में एक सरिये से लदा एक ट्राला खड़ा था। बस चालक ने उसे नहीं देखा और बस ट्राले में जा घुसी। 
मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सुंदरनगर में नौजवान की आत्महत्या

मंडी. 23 जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के सुंदरनगर  के तहत भोजपुर में कल एक नौजवान ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लगाकर आत्महत्या कर ली। सुंदरनगर  पुलिस उपाधीक्षक गुरबचन सिंह ने घटना की  पुष्टि की है। 
  मृतक की शिनाख़्त शुभांकर (21)के रूप में की गई है। उसने 12 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर आईआईटी परीक्षा भी पास की थी। 
शुभांकर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कल रात वह टहलने गए थे और वापस आ कर बेटे को फंदे पर लटका पाया,  उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शाहपुर में बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या

कांगडा, 23 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में शाहपुर के  मछियाल गांव में  एक युवक ने आपसी कहासुनी के चलते अपने पिता की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी। 
 मृतक की पहचान खुशहाल सिंह (75) के रूप में हुई है।  पुलिस ने आरोपी बबलू (40) को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tuesday, June 22

हिमाचल में कोरोना पाॅजिटिविटी दर में गिरावट

शिमला, 22जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में एक माह में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है।
    स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 जून, तक कुल 200410 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह के दौरान  और कोविड पाॅजिटिव मामलों की संख्या 2711 रह गई हैं।
    उन्होंने कहा कि 14 जून से 20 जून के दौरान कोविड के 1860 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 9655 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 104 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। चंबा में कुल 8899 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 222 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत, हमीरपुर में कुल 9670 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 158 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत, कांगड़ा में कुल 33060 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 434 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 1994 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 48 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही।
 उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कुल 6355 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 99 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत रही। लाहौल स्पीति में कुल 1081 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 21 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत, मंडी में कुल 24342 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 276 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। शिमला में कुल 11714 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 211 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.8 प्रतिशत, सिरमौर में कुल 10032 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 116 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत, सोलन में कुल 9626 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 83 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत और जिला ऊना में कुल 12437 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 88 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में 51 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं।
 
.

दिव्य हिमाचल समूह ने मुख्यमंत्री कोविड फंड के लिए एक लाख रुपये

शिमला, 22जून(3 आईन्यूज) दिव्य हिमाचल समूह की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री कोविड फंड के लिए एक लाख रुपये का चैक भेंट किया। 
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए दिव्य हिमाचल समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का अंशदान संकट के समय गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दिव्य हिमाचल के विशेष संवाददाता शकील कुरैशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

Monday, June 21

20 करोड़ से बनेगा थुरल अस्पताल: परमार

पालमपुर, 21 जून (3 आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष  विपिन परमार ने कहा कि सिविल अस्पताल  थुरल के अतिरिक्त भवन के निर्माण  के लिये 20 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गयी है और संस्थान बेहतर तथा आधुनिक स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है।
  श्री परमार ने आज थुरल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और   टीकाकरण महाअभियान के अवसर पर कहा कि सिविल अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिये  आधुनिक अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई गई हैं। 
    उन्होंने कहा कि कोविड वायरस से ग्रसित लोगों को राहत के लिये  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डरोह, रझूँ, दरंग, फरेड, मरांडा, सुलाह, नानाओं तथा जेंद को एक-एक अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र  चंबी, भदरोल, बलोटा, घराणा, सपडूहल, पुन्नर, बोदा, सलोह और घनेटा में भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं।
      

 

नवंबर तक 18 से ऊपर आयु के सभी लोगों के टीकाकरण की संभावना : परमार

पालमपुर, 21 जून (3 आईन्यूज) विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में नवंबर के अंत तक  18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।श्री परमार  आज थुरल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और  18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिये आयोजित  टीकाकरण महाअभियान का जायजा लेने के बाद बोल रहे थे।  उन्होंने स्वस्थ उपकेंद्र चांदड़ में भी टीकाकरण अभियान का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दुनियां का सबसे बड़ा  टीकाकरण अभियान जिसमे 18 वर्ष से ऊपर आयु  वर्ग के  लोगों की निःशुल्क वैक्सीनेशन की जा रही है इस महाअभियान के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए प्रदेश में 809 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
   उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल प्रबंधन के कारण प्रदेश टीकाकरण में  देश भर में शीर्ष पर है और जिला कांगड़ा के ही 6 लाख से अधिक लोगों का सफल टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि सोमवार मंगलवार और बुधवार को ज़िला के 159  टीकाकरण केंद्रों पर पर 18 से 44 वर्ष के लोगों की वैक्सीनेशन बिना किसी बुकिंग के आरम्भ किया गया है। जबकि गुरुवार , शुक्रवार तथा शनिवार को 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में प्रति दिन 25 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
 श्री परमार ने इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की  भी बधाई दी और लोगों से स्वस्थ और निरोग रहने के लिये  योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 प्रतिरक्षा टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया

शिमला   , 21 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज टाउन हाॅल शिमला से प्रदेश में कोविड-19 प्रतिरक्षा टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया।

   श्री ठाकुर ने इस अवसर पर इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए  कहा कि प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 27.45 लाख खुराकें लगाई जा चुकी है और प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खुराकें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के इस विशेष अभियान के अन्तर्गत 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को प्रतिदिन लगभग एक लाख खुराकें लगाई जाएंगी। तीन दिवसीय इस विशेष अभियान के दौरान इस आयु वर्ग के लगभग तीन लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।  

  लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र और शिमला जिला के दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार में शत-प्रतिशत जनसंख्या को कवर करने के लिए प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजित करके आॅन-स्पाॅट सत्रों के माध्यम से 25 जून, 2021 तक वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक लगाई जाएगी, जिसके लिए यदि आवश्यक हुआ तो रविवार और अन्य छुट्टियों के दिन भी आॅन-स्पाॅट टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए पंजीकरण की शर्त में छूट देने का भी निर्णय लिया है, लेकिन यह प्रक्रिया शहरी क्षेत्रों में लागू रहेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मौके पर ही टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवाने की सुविधा मिलेगी।

  

  

Sunday, June 20

राज्यपाल ने किया डाॅ. अविनाश राय खन्ना की पुस्तक का विमोचन

शिमला , 20 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कल आज राजभवन में राष्ट्रीय रेड क्राॅस सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रभारी डाॅ. अविनाश राय खन्ना द्वारा लिखित ‘माई एक्सपीरियंस डयूरिंग कोविड-19’ पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पुस्तक में लेखक के कोविड काल के दौरान के अनुभवों और विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में लेखों के बारे में विवरण दिया है। उन्होंने पुस्तक में कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान, कोविड महामारी से संघर्ष के प्रेरणादायक विचारों, अनुभवों व संवेदनशील समाधानों के साथ सांझा किया है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व स्तर के कोरोना योद्धा और महामारी से लड़ने वाले एक योग्य नेता के रूप स्वीकार किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा उनके नेतृत्व में कोरोना महामारी से निपटने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं। पुस्तक में उन्होंने कोविड-19 से उबरने के अपने अनुभवों को भी सांझा किया।

 डाॅ. अविनाश राय खन्ना पंजाब मानवाधिकार आयोग के सदस्य और राज्य सभा व लोक सभा के सांसद रह चुके हैं।

पर्वतारोही अमित कुमार नेगी ने की मुख्यमंत्री से भेंट

शिमला , 20 जून (3आईन्यूज)  माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही अमित कुमार नेगी ने शनिवार  यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट कर एवरेस्ट अभियान के अनुभव उनसे सांझा किए।

  श्री ठाकुर ने अमित कुमार नेगी की सराहना करते हुए कहा कि यह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश के युवा इस प्रकार की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए निडर होकर आगे बढ़ रहे हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
    अमित कुमार नेगी राज्य के जिला किन्नौर से सम्बन्ध रखते हैं और मई, 2021 में उन्होंने आईएमएफ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है। इससे पूर्व, उन्होंने एनसीसी से 30 मई से 6 जुलाई, 2012 के दौरान दियो-टिब्बा प्री-एवरेस्ट एक्सपीडिशन भी किया है। उन्हांेने माउंट त्रिशूल पर चढ़ाई करने के अलावा इस वर्ष 7 से 26 जनवरी के बीच एलपाइन क्लाइम्बिंग कैंप में भी भाग लिया।

 

 

शिमला बाईपास फोरलेन परियोजना के प्रस्तावित संरेखण पर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुति

शिमला , 20 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष कल शिमला बाईपास फोरलेनिंग परियोजना के अन्तर्गत कैथलीघाट से ढली सेक्शन में प्रस्तावित संरेखण (अलाइनमंेट) और शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ढली टनल के समानान्तर हाईवे टनल के निर्माण के लिए एक प्रस्तुति दी गई।       

       कैथलीघाट से ढली सेक्शन तक पांच सुरंगों की आवश्यकता है। इस फोरलेन परियोजना में भट्टाकुफर से ढली के लिए वर्तमान में प्रस्तावित ट्विन टनल/वायोडक्ट्स शहरी क्षेत्र को पूरी तरह बाईपास करेगी और इससे वन क्षेत्र तथा ढांचे कम से कम प्रभावित होंगे।
        इस अवसर पर श्री  ठाकुर ने कहा कि इस प्रस्तावित फोरलेन बाईपास से क्षेत्र के निवासियों की जिन्दगी में नगण्य प्रभाव होना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संजौली बाईपास और शहर की सड़कों से सम्पर्क के लिए प्रस्तावित ट्विन टनल से शिमला नगर के लोगों को बेहतर सम्पर्क सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहा कि सुरंगों के निर्माण से बड़ी मात्रा में मलबा निकलता है, इसलिए भूमि के बेहतर उपयोग के लिए डंपिंग स्थलों पर स्टेडियम जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इन परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोग शीघ्र इनसे लाभान्वित हो सकें।

   उन्होंने कहा कि ढल्ली सुरंग 175 वर्ष से अधिक पुरानी है और इसकी डिजाइन की अवधि समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऊपरी शिमला क्षेत्र, मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों को जोड़ने के कारण यह सुरंग एक महत्वपूण है। सरकार ने इस सुरंग के साथ समानांतर सुरंग बनाने का निर्णय लिया है ताकि वाहनों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि 55 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस टू लेन सुरंग का निर्माण किया जाएगा और अगले साल अगस्त माह तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा।

  

 


Saturday, June 19

पद्मश्री मिल्खा सिंह का निधन

चंडीगढ़, 19जून(3आईन्यूज) पूर्व ओलंपियन पद्मश्री मिल्खा सिंह का कल देर रात पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया।वह 91 वर्ष के थे। 
   गौरतलब है कि मिल्खा सिंह को 19 मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उनकी पत्नी निर्मल कौर (85) की भी 13 जून को कोरोना से मौत हो गई  थी। 
  उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुःख व्यक्त किया है। 






Friday, June 18

6.60 लाख लोगों को दी जा रही है सामाजिक सुरक्षा पेंशनःजयराम ठाकुर

शिमला,18 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है  कि राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के दो बच्चों को दी जाने वाली जन्मोत्तर अनुदान राशि को 12,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये किया है। 
    श्री ठाकुर ने कहा कि यह धनराशि जन्म के समय जन्मोत्तर अनुदान राशि और छात्रवृत्ति योजनाओं को युक्तिसंगत और एकीकृत कर सावधि जमा के रूप में दी जा रही है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी बीपीएल परिवारों की लड़कियों को उनकी शादी के समय 31,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘शगुन’ योजना भी शुरू की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी पात्र कमजोर वर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी प्रदान कर रही है। वर्तमान में 875 करोड़ रुपये व्यय कर 5.77 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 40,000 अतिरिक्त लाभार्थियों को कवर किया जाएगा।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से सरकार ने स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र वृद्ध महिलाओं के लिए बिना किसी आय सीमा से सामाजिक सुरक्षा के दायरे का विस्तार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 60,000 पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6.60 लाख लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत कवर किया जा रहा है, जिस पर प्रतिवर्ष 1050 करोड रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
 

वीरता में जमीनी विवाद के चलते पांच लोगों पर हमला, गांववासियों ने किया चक्का जाम

कांगडा, 18 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा जिला के वीरता गांववासियों ने आज चक्का जाम कर दिया। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के एक परिवार के सदस्यों ने जमीनी विवाद के चलते पांच लोगों पर तेजदार हथियार और लाठियों से हमला कर घायल कर दिया , जिसमें दो  व्यक्तियों को गंभीर हालत में  पीजीआई चंडीगढ़  रैफर किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने के बाद भी कारवाई न किये जाने के विरोध में आज चक्का जाम किया गया है। 
  कांगडा पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे । उन्होंने कहा कि इस मामले में नौ आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Wednesday, June 16

शिमला, 16 जून (3आईन्यूज)  एर्नेस्ट एण्ड यंग एलएलपी चण्डीगढ़ के पार्टनर-मार्केट्स एण्ड बिजनेस डवलप्मेंट के पारस अरोड़ा ने कम्पनी की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 25 चिकित्सा ग्रेड आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्रदान किए।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस परोपकारी कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद में यह सहायक सिद्ध होगा।उद्योग आयुक्त हंस राज शर्मानिदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

          .0.

Tuesday, June 15

तिब्बती सरकार की ओर से ठाकुर को एक पत्र भेंट किया

शिमला, 15 जून(3आईनयूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को  निर्वासन तिब्बती सरकार के मुख्य प्रतिनिधि अधिकारी तेनजिन नवांग ने निर्वासन में राष्ट्रपति तिब्बती सरकार की ओर से कल  यहां एक पत्र भेंट किया।
मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में, राष्ट्रपति ने परम पावन दलाई लामा और तिब्बती लोगों को घर से दूर घर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार और उसके लोगों द्वारा प्रदान किए गए समर्थन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर कार्यालय सचिव, सीआरओ, शिमला त्सेरिंग छोजोम भी उपस्थित थे।

लीची और आम की नीलामी 17-18 को

हमीरपुर, 15 जून(3आईन्यूज) उद्यान विभाग ने बडियाना स्थित फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान में तैयार लीची की फसल और फल पौधशाला दियोट तथा फल पौधशाला दियोटसिद्ध की आम की फसल की नीलामी की तिथियां तय कर दी हैं।

  विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरएल संधू ने बताया कि बडियाना में लीची की फसल की नीलामी 17 जून को सुबह 11 बजे की जाएगी। इसी दिन दोपहर एक बजे दियोट में आम की फसल की नीलामी होगी। फल पौधशाला दियोट सिद्ध में आम की फसल 18 जून को दोपहर 11 बजे नीलाम की जाएगी। उपनिदेशक ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यापारी या अन्य लोगों को लीची के लिए 500 रुपये और आम के लिए एक-एक हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। बोली में सफल न होने वाले व्यापारियों को यह धरोहर राशि नीलामी के तुरंत बाद वापस कर दी जाएगी। सफल बोलीदाता को फसल की आधी धनराशि मौके पर ही जमा करवानी होगी। अगर वह यह धनराशि जमा नहीं करवाता है तो उसकी अग्रिम धनराशि जब्त कर दी जाएगी। उसे नीलामी की राशि का एक प्रतिशत भाग मंडी समिति ऊना के सचिव के नाम जमा करवाना होगा। फल तोड़ते समय अगर पेड़ों को कोई नुक्सान पहुंचता है तो उसकी कीमत भी ठेकेदार से वसूल की जाएगी।
  बोली में भाग लेने के इच्छुक व्यापारी किसी भी दिन फसल का निरीक्षण कर सकते हैं। नीलामी से संबंधित सभी नियमों और शर्र्तों की जानकारी प्राप्त करने के लिए उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।

आईएच एम (हमीरपुर) संस्थान में नहीं ली जा रही है कोई भी अतिरिक्त फीस

हमीरपुर, 15 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन हमीरपुर में किसी भी तरह की अतिरिक्त फीस नहीं ली जा रही है।

  संस्थान के प्रधानाचार्य प्रभारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टैक्नोलॉजी द्वारा निर्धारित मानकों और संस्थान की गवर्निंग बॉडी के अनुमोदन के अनुसार ही फीस स्ट्रक्चर निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी संस्थान के छात्रों से कोई लैब फीस नहीं ली जा रही है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण छात्रों की हॉस्टल फीस में भी भारी कमी की गई है। इसके अलावा पांच हजार रुपये की हॉस्टल सिक्योरिटी फीस भी हॉस्टल छोडऩे के बाद छात्रों को लौटा दी जाती है। प्रधानाचार्य प्रभारी ने बताया कि कोरोना संकट के इस दौर में संस्थान प्रबंधन छात्रों को हरसंभव रियायत प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में गवर्निंग बॉडी की बैठक में भी व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।

भोरंज ब्लॉक में भी 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण जारी

भोरंज 15 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  स्वास्थ्य खंड भोरंज में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का कोरोना टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया ने बताया कि  भोरंज खंड में उक्त आयु वर्ग के 1476 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर प्रतिदिन 100-100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

  डॉ. ललित कालिया ने बताया कि भोरंज खंड में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों से नियमित रूप से संपर्क किया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि भोरंज खंड में होम आइसोलेशन में रह रहे 180 लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से होम आइसोलेशन किट भी प्रदान की गई है।


प्रकाश गुप्ता ने इन्नर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन की ओर से सीएम फंड के लिए एक लाख का चैक दिया

शिमला, 15 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर को आज यहां प्रकाश गुप्ता ने इन्नर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख का चैक भेंट किया।
 मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद में यह योगदान सहायक सिद्ध होगा।
 अध्यक्ष अनिता गुप्ता, सचिव अनिता जैन, संयुक्त सचिव नेहा शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रजनी सलवान और मीनू गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थी।
 

राकेश जम्वाल ने दिया कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड के लिए 3,73,043 रुपये का बैंक ड्राफ्ट

शिमला, 15 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को  सुन्दरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने जिला सुन्दरनगर  लोगों और संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड के लिए 3,73,043 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया। इस अंशदान में एमएलएसएम महाविद्यालय सुन्दरनगर का 2,78,043 रुपये, सरकारी और अर्ध-सरकारी चालकों और स्वच्छता कर्मचारी संगठन हिमाचल प्रदेश का 51,000 रुपये, सुन्दरनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत वीणा के लोगों का 33,000 रुपये और सुन्दरनगर के जड़ोल के शेर-ए-पंजाब ढाबे के विजय कुमार का 11,000 रुपये का योगदान प्रमुख हैं। 

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए दानकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अंशदान समाज के समृद्ध और परोपकारी वर्गों को इस फंड में उदार अंशदान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस निधि का उपयोग संकट के समय जरूरतमंदों व गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सीवर जेटिंग और लीटर पिकिंग मशीनों को रवाना किया

शिमला, 15 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला के रिज से सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत पावरग्रिड काॅरपोरेशन आफ इण्डिया लिमिटेड (पावरग्रिड) द्वारा नगर निगम शिमला को प्रदान की जा रही एक ट्रक माउंटेड सीवर जेटिंग मशीन और एक लिट्टर पिकिंग मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।   

मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पावरग्रिड ने हिमाचल प्रदेश को चार विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवीज) प्रदान करने के लिए 1.98 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि वैक्यूम क्लीनर से लैस एक ट्रक माउंटिड स्वीपिंग मशीन और एक ट्रक माउंटिड कम्पैक्टर गत वर्ष दिसम्बर, 2020 में ही नगर निगम शिमला को सौंप दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि पावरग्रिड की पहल नगर निगम शिमला में स्मार्ट सिटी अधोसंरचना सृजित करने में उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह मशीनें शहर में स्वच्छता बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी। इन आधुनिक प्रौद्योगिकीयुक्त मशीनों से विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों के कठिन रास्तों में साफ-सफाई की प्रक्रिया में आसानी होगी।शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौण्डल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, उपाध्यक्ष हस्तशिल्प और हथकरघा निगम संजीव कटवाल, प्रधान सचिव शहरी विकास रजनीश, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली, निदेशक (कार्मिक) पावरग्रिड वी.के. सिंह, पावरग्रिड के उत्तरी क्षेत्र-प्प् के कार्यकारी निदेशक कैलाश राठौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Monday, June 14

हमीरपुर जिला के कुछ क्षेत्रों में 15-16 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के कुछ क्षेत्रों में  लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते  कुछ क्षेत्रों में 15 और 16 जून को बिजली बंद रहेगी। 

   विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि 15 जून को वार्ड नंबर-4, पुलिस थाना, कृष्णा गली तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह साढे 10 बजे से सायं 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

   जबकि, 16 जून को वार्ड नंबर-2, दूरसंचार कार्यालय, अणु कलां तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में भी सुबह साढे 10 से सायं 4 बजे तक बिजली बंद होगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

 

18 प्लस के लिए ऊना में 15-18 जून तक प्रतिदिन 2600 वैक्सीन लगेंगेः सीएमओ

ऊना ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में  के ऊना में कल 15 जून से 18 जून तक जिला ऊना में 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रतिदिन कोविड वैक्सीन दी जाएगी। 

   इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा नेहा कि 15, 16, 17 और 18 जून को युवाओं को डोज दी जाएगी, जिसके लिए जिला ऊना में प्रतिदिन 26 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक टीकाकरण स्थान पर 100 डोज लगाई जाएंगी। इस प्रकार 18 प्लस आयु वर्ग में प्रतिदिन 2600 कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि अंब ब्लॉक में 5 स्थानों, बंगाणा में तीन स्थानों, बसदेहड़ा ब्लॉक में 6 स्थानों तथा गगरेट व हरोली में 5-5 स्थानों के साथ-साथ ऊना शहर में दो स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। 

डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन चार दिनों में डोज लगाने के लिए स्लॉट बुकिंग के तरीके में भी थोड़ा बदलाव किया है। अब टीकाकरण से एक दिन पहले युवाओं को ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा। इससे पूर्व दो दिन पहले स्लॉट बुक करना होता था। स्लॉट बुक करने का समय भी बदल दिया गया है। पहले जहां ढाई से तीन बजे तक बुकिंग होती थी, वहीं अब दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक स्लॉट बुकिंग होगी। 

सीएमओ ने कहा कि 18 प्लस वर्ग में वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट बुक करना भी आवश्यक है। पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट की बुकिंग http://selfregistration.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है। पंजीकरण व स्लॉट बुक करवाने के बाद लाभार्थी को स्वयं सैशन बुक करना होगा, जिसके बाद स्थान बुक होने संबंधी सूचना एक एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह एसएमएस दिखाना अनिवार्य है तथा इसके बाद ही लाभार्थी को टीका लगवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिना स्लॉट बुक किए किसी भी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन नहीं दी जाएगी, ताकि भीड़ को निंयत्रित किया जा सके। सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। 

कोविड-19 के दौरान एम्बुलेंस 108 और 102 निभा रही है महत्वपूर्ण भमिका

शिमला ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान एम्बुलेंस सेवा 108 और 102 महत्वपूर्ण भमिका निभा रही है। 

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय एम्बुलंेस सेवा-108 और जेएसएसके-102 ने मरीजों को जांच  और परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल, 2020 में कोरोना महामारी के आरम्भ के दौरान 21 जेएसएसके-102 एम्बुलेंस को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड के सैंपल एकत्रित करने के लिए तैनात किया गया था, जिनके माध्यम से आज तक कुल 215074 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उन्होंनेे कहा कि इस सेवा के अलावा, दूरदराज के क्षेत्रों में घरों के निकट लोगों के कोविड सैंपल एकत्रित करने के लिए जीवन धारा मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का भी प्रयोग किया जा रहा है, जिनके माध्यम से 13 जून, 2021 तक 8148 सैंपल एकत्रित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा-108 कोविड-19 के गंभीर मरीजों को गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राज्य में 41712 कोविड पाॅजिटिव मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में जाने के लिए इस सेवा का लाभ उठाया है। इसके अतिरिक्त, जेएसएसके-102 का उपयोग कोविड मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत अस्पताल से उन्हें घर वापस छोड़ने के लिए किया जा रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि जेएसएसके-102 के माध्यम से गत एक सप्ताह में 298 कोविड पाॅजिटिव मरीज विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में और 253 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर वापस पहुंचाए गए है। उन्होंनेे कहा कि जेएसएसके-102 सैंपलिंग वैन के माध्यम से गत एक सप्ताह में 6483 कोविड सैंपल एकत्र किए गए है।

प्रदेश में कोविड-19 पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही

शिमला ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में गत सप्ताह प्रदेश में कोविड-19 पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही

  ये जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि गत सप्ताह में प्रदेश में कोविड-19 पाॅजिटिविटी मामलों की दर 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई है। 7 जून से 13 जून, 2021 तक कोविड के कुल 3451 मामले पाए गए है। उन्होंने कहा कि गत सप्ताह राज्य में 142357 कोविड जांच की गई, जो कि एक सप्ताह की अवधि में किए गए परीक्षणों में अभी तक सबसे अधिक है।

  उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में 170 पाॅजिटिव मामले सामने आए है और पाॅजिटिविटी दर 1.7 प्रतिशत रही है। चंबा में 410 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4.2 प्रतिशत, हमीरपुर में 223 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, कांगड़ा में 723 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत, किन्नौर में 87 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4 प्रतिशत, कुल्लू में 165 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 47 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, मंडी में 602 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, शिमला में 336 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 3.1 प्रतिशत, सिरमौर में 218 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.7 प्रतिशत, सोलन में 220 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत और ऊना में 250 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत रही है।