Sunday, August 30

राज्यपाल ने खेल हस्तियों से बातचीत की

शिमला, 30अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कल वीडियो काॅंफ्रेंस से प्रदेश की प्रसिद्ध खेल हस्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलें हमारे जीवन में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
    राज्यपाल ने सुझाव दिया कि कोविड-19 महामारी के दौरान व्यायाम के अभ्यास को न छोड़ें। खिलाड़ी कभी हारता नहीं है और न ही यह भावना उसके अंदर आती है तभी वह अपना लक्ष्य हासिल करता है।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि हिमाचल जैसे छोटे पहाड़ी राज्य के नाम कई उपलब्धियाँ हैं। राष्ट्रीय स्तर पर तीन पद्म श्री पुरस्कार, एक राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, आठ अर्जुन पुरस्कार और 37 परशुराम जैसे पुरस्कार प्राप्त होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इन उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
     उन्होंने इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नायवाल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और  प्रदेश में बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने में सहयोग देने का आग्रह किया।

टांडा में कोरोना संक्रमित महिला की मौत

कांगडा, 30 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा में कल कोरोना से एक महिला (56)की मौत हो गई।       
   कांगडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरूदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।भवारना की महिला राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कालेज अस्पताल टांडा में उपचाराधीन थी और अन्य रोग से ग्रस्त थी। कांगडा में कोरोना से 7वीं मौत हुई है। गौरतलब है कि कांगडा में 783 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 607 ठीक हुए और 170 मरीज उपचाराधीन हैं। 
 

Saturday, August 29

हरियाणा में कोरोना के 9 मरीजों ने दम तोड़ा

चंडीगढ़,29अगस्त (3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया, और 1391 नए मामले आये  जबकि 1001 मरीज ठीक हुए हैं।
   हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में 10606 मामले सक्रिय हैं ।

पंजाब में आज कोरोना के 1474 नए मामले

चंडीगढ़, 29अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 1474 नए मामले आये हैं। अब राज्य में  15409 कोरोना मामले सक्रिय हैं।
 पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के 50848 संक्रमित पाए गए और 34091 ठीक हुए जबकि   1348 संक्रमितों की  मौत हुयी है। राज्य के अस्पतालों में  475 मरीज आक्सीजन और 69 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

पंजाब में कोरोना के 41 मरीजों ने तोडा दम

चंडीगढ़, 29अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 41 मरीजों ने दम तोड दिया और1083 मरीज ठीक हुए। अब राज्य में  15409 कोरोना मामले सक्रिय हैं। 
 पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के 50848 संक्रमित पाए गए और 34091 ठीक हुए जबकि   1348 संक्रमितों की  मौत हुयी है। राज्य के अस्पतालों में  475 मरीज आक्सीजन और 69 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

मनरेगा के तहत प्रदेश को 80.57 करोड़ जारी

शिमला,29अगस्त (3आईन्यूज़) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा के तहत हिमाचल को 80.57 करोड़ की वित्तीय राशि जारी की है,जो मनरेगा के सामग्री घटक तथा प्रशासनिक मद पर खर्च की जाएगी।
 ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मन्त्री वीरेन्द्र कंवर ने इस संदर्भ में धनराशि जारी करने का आग्रह किया था।  इस राशि से मनरेगा के सामग्री घटक की लम्बित देनदारियों का निपटारा किया जाएगा और मनरेगा के कार्यो में और अधिक तेजी लाई जाएगी।
 वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि ग्रामीण विकास की गति न रुके, इसके लिए वह हमेशा तत्पर एवं अथक प्रयास करते रहेंगे।

मनाली में 64 करोड़ की परियोजनांए समर्पित

शिमला ,29अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू के मनाली में एक दिवसीय दौरे के दौरान 64 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन और आधारशिलाएं रखीं।
      श्री ठाकुर ने  ब्यास नदी पर 9.09 करोड़ की लागत से निर्मित 85 मीटर लंबे पुल और 4.95 करोड़ से निर्मित मनाली पुलिस स्टेशन भवन जनता को समर्पित किया। उन्होंने 16.93 करोड़ की लागत से स्तरोन्नत किए जाने वाले रामशिला एनएच-02 से बेखली, जिंदौड़, ब्यासर सड़क, 19.71 करोड़ से स्तरोन्नयन किए जाने वाले रायसन, शिरड़, शिल्लीहार सड़क, सात करोड़ से मनाली परिधि गृह के अतिरिक्त आवास, चोल नाला से पुरानी मनाली (मनु नगर) के लिए 4.60 करोड़ से जल आपूर्ति योजना के सुधार कार्य, कुल्लू तहसील के अंतर्गत बागा, रायसन और रायसन बिहाल में 89 लाख से जल आपूर्ति योजना के सुधार कार्य और कुल्लू तहसील के शरण, कलौंटी तथा माहिली में जल आपूर्ति योजना का मुरम्मत कार्य की आधारशिलाएं रखीं।मुख्यमंत्री  ने मनाली के लोगों का 70 लाख रुपये का योगदान देने के लिए का आभार व्यक्त किया

अटल टन्नल सितंबर तक तैयार करे, ठाकुर

शिमला,29 अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज अटल टन्नल रोहतांग मुख्यालय (परियोजना) में सीमा सड़क संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीआरओ को सुरंग को सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण कर सके।श्री ठाकुर ने कहा कि अटल टन्नल से लेह और लद्दाख में वर्ष भर संपर्क की सुविधा मिलेगी, जो छह महीनों के लिए भारी बर्फबारी के कारण देश के अन्य भागों से कटे रहते थे। लाहौल-स्पीति में इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को काटकर निर्मित टन्नल से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है।उन्होंने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर अतिरिक्त सुरंग बनाए जाने की जरुरत है।
     उन्होंने कहा कि अटल टन्नल, रोहतांग में आपातकालीन निकासी सुरंग भी है, जिसे मुख्य सुरंग के नीचे बनाया गया है। किसी भी अप्रिय घटना के समय यहाँ से निकला जा सकता है। बीआरओ द्वारा की गई ताजा जीपीएस अध्ययन के अनुसार यह सुरंग नौ किलोमीटर लंबी है। तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर पर बनी यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी सुरंग होगी  और मनाली -लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम करेगी।
 

हमीरपुर में 2 शिशुओं सहित 14 कोरोना मामले

हमीरपुर, 29 अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दो नवजात शिशुओं सहित 14 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है ।  
  संक्रमित लोगों में बिलासपुर की महिला (25) मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक (27)एक महिला (54) और महिला (48) एक युवक(23) संक्रमित पाए गए। इनके अलावा कोविड  केंद्र भोटा शिफ्ट किए गए दो नवजात शिशु हमीरपुर के गांव काओटी और मंडी के गांव देवगांव के संक्रमित पाए गए।सुश्री सोनी ने बताया कि प्राथमिक संपर्क के कारण इन सभी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
    इसके अलावा गांव धंगोटा के  व्यक्ति (65)और दूसरा (40), गांव कुडाणा की महिला (35) भी प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित पाई गई है। बद्दी से लौटी गांव धकियां के एक किशोरी (17),  जम्मू से लौटा गांव भरमोटी का व्यक्ति (35) ओडिसा से लौटा  गांव दसमल का युवक (25)गृह संगरोध में संक्रमित पाए गए । सुजानपुर के वार्ड नंबर 4 के एक व्यक्ति (41)की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।


 हमीरपुर में ध्यान चंद को दी श्रद्धांजलि
 हमीरपुर, 29 अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आज हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया।
   इस उपलक्ष्य पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने हमीरपुर के खेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रवि शंकर ने मेजर ध्यान चंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने उपस्थित खिलाडिय़ों और युवाओं को खेलों की महत्ता तथा शारीरिक विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर आम लोगों को शारीरिक फिटनेस और खेलों के प्रति जागरुक करने के लिए ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ के तहत एक लघु रैली भी निकाली गई। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस जागरुकता रैली में विशेष एहतियात बरती गई तथा युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग यानि आपस में पर्याप्त दूरी कायम रखते हुए इस रैली में भाग लिया।

हिमाचल कोरोना मामले

हिमाचल में 135 नए कोरोना मामले  
शिमला, 29 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में 24,  घंटों में सिरमौर में 35, कांगड़ा में 30, सोलन 19, चंबा 16, ऊना में 15, शिमला 12,  बिलासपुर 3, हमीरपुर -किन्नौर में 2-2, और मंडी में 1 नए कोरोना मामले आये और प्रदेश में 146, मरीज़ ठीक होने के साथ सक्रिय मामले 1433 हैं।प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मामलों में सोलन में 392,सिरमौर में 248,काँगड़ा 170, बिलासपुर 128,  ऊना 109,चम्बा 104,  हमीरपुर 84, शिमला 83, मंडी -48, कुल्लू 41,  किनौर 23, और लाहौल -स्पीति में 3 शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 5661 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 4153ठीक हो चुके हैं, 42 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जा चुके हैं जबकि 31 लोगों की अब तक मौत हुई है,जिसमें मंडी से 7, काँगड़ा -सोलन 6-6, चम्बा -हमीरपुर 4-4, शिमला में 2, और सिरमौर -ऊना में एक-एक  शामिल है।   

हमीरपुर कोरोना

हमीरपुर में चार लोगों ने जीती कोरोना से जंग
 हमीरपुर, 29 अगस्त(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में चार लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि एनआईटी परिसर में कस्थापित कोविड देखभाल केंद्र में उपचाराधीन जंगलबैरी के गांव कुडाणा का युवक(32) गलोड़ के गांव बनखड का व्यक्ति(36), बड़सर के गांव काथला का युवक(25) और दियोटसिद्ध का व्यक्ति (34) ठीक हुए हैं ।  सभी को  घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ।
   गौरतलब है कि हमीरपुर में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 417 ठीक हुए और चार संक्रमितों की मौत हुई है और 84 मामले उपचाराधीन हैं। 

हिमाचल कोविड-19 अंशदान

अतिरिक्त महाधिवक्ता ने एक लाख का अंशदान किया 
शिमला ,29अगस्त (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा फण्ड कोविड-19 में अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवपाल मनहंस ने  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एक लाख रुपये का चैक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।