Monday, August 31

राज्यपाल ने राजभवन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की बैठक की

शिमला,31अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज आज राजभवन में कुलपतियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज हमें बड़े बहुविषयक उच्च शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यक्ता है, जिसके लिए हमें फेकल्टी और संस्थागत स्वायत्तता की भी जरुरत है और पाठ्यक्रम, शिक्षाशास्त्र, मूल्यांकन और छात्र की सहायता के संदर्भ में महत्वपूर्ण परिवर्तन करने होंगे। राज्यपाल ने  क्लाउड टेक्नोलाॅजी जैसी तकनीक पर बल देते हुए कहा कि इससे लागत में भी कमी आएगी। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में छात्रों के विचार लेने और विचार-विमर्श पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक छोटा पहाड़ी राज्य है और यहां के लोग बहुत मेहनती और सरल हैं। यह हमारे उच्चतर संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वह ऐसा माहौल तैयार करें जिससे प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बने।
   राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने राज्यपाल के निर्देश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रस्तुति दी तथा उन महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी दी, जिन पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
   

हमीरपुर में 10 नए कोरोना मामले,17 मरीज़ ठीक हुए

हमीरपुर 31अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के ऊना में 10 नए कोरोना मामले आये , जबकि 17 लोग ठीक हुए हैं।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमितों में से तीन के सैंपल मेडिकल कालेज अस्पताल से लिए गए थे। इनमें एक  महिला(55) एक व्यक्ति (50)और एक युवक(26) शामिल है। उन्होंने बताया कि बड़सर के गांव गारली की महिला(27) गांव भकरेड़ी की महिला(48) जाहू में एक युवक (28) नादौन के गांव ढोला कोहाल में उत्तर प्रदेश से लौटा एक  व्यक्ति (42)एक युवती (26) गृह संगरोध में संक्रमित पायी गयी।इसके साथ ही गृह संगरोध में लुधियाणा से लौटी गांव अमरोह की महिला (63) और गांव तनियान्कर की महिला (34) संक्रमित पायी गयी।   स्वस्थ हुए 17 लोगों में ककडिय़ार के गांव नौघी की दो महििलाओं सहित  6 लोग,  जिसमें बोहणी के गांव गुडवीं के से एक महिला और दो बच्चे , धनेटा के गांव घलोल का एक व्यक्ति (32) बिझड़ी के गांव घोड़ी की महिला (60) डुग्घा के गांव पंजाली का व्यक्ति(37) भिड़ा के गांव कल्लर का वर्षीय(45)जंदड़ू  के गांव थान टिक्कर में एक किशोर और तीन युवक शामिल हैं ।  

ठाकुर ने झंडुता के लिए 40 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित कीं

शिमला,31 अगस्त (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज झंडुता के लिए 40 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए।श्री ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो काॅफ्रेंस से झण्डुता में लोक निर्माण विभाग का मण्डल और उप-अग्निशमन केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने 11.50 करोड़ रुपये की समोह-गेहड़वी-थुराण सड़क व 10 करोड़ रुपये की लागत की झण्डुता-भरोलीकलां सड़क  के स्तरोन्यन की आधारशिला रखीं। उन्होंने सात करोड़ रुपये की लागत से सीर खड्ड पर री-रडोह में 100 मीटर स्पैन डबल पे्रस-स्ट्रैस्ड बाॅक्स गर्डर पुल, तलाई में 3.82 करोड़ के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 3.62 करोड़ की दसलेहड़ा-खमेड़ा कलां पुल, तलाई में 1.68 करोड़ रुपये से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विज्ञान प्रयोगशाला, झण्डुता तहसील में 94 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना चैंता जांगला ठाठल के अतिरिक्त स्त्रोत के विकास व सुधार तथा तलाई में 48 लाख रुपये की लागत की विद्युत उप-मण्डल भवन की आधारशिलाएं रखीं।उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का मण्डल खुलने से क्षेत्र के लोगों की लम्बित मांग पूर्ण हुई है। इस मण्डल के खुलने से जिला के झण्डुता क्षेत्र में लोक निर्माण गतिविधियों को मजबूती प्रदान होगी। इसी तरह झण्डुता में अग्निशमन उप-केन्द्र आज समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि झण्डुता-भड़ोली सड़क से क्षेत्र के 25 हजार लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 11.50 करोड़ रुपये से बनने वाली समोह-गेहड़ीं-थुरान सड़े से भी लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि छः करोड़ रुपये की लागत की 33 केवीए उप-केन्द्र का कार्य शीघ्र पूर्ण होने से कम वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा।
    मुख्यमंत्री ने झंडूता के लोगों का मुख्यमंत्री कोविड फंड में 1.16 करोड़ रुपये और पीएम केयर्स में 5 लाख रुपये का योगदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लोगों को 54 हजार से अधिक फेस मास्क तैयार कर वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रदान की गई सहायता संकट के समय जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।
 
 
 
 

हिमाचल में कोरोना के 38 नए मामले, 23 मरीज़ ठीक ,1475 मरीज़ उपचाराधीन

शिमला ,31 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर चम्बा में 10, नए कोरोना मामले आये (2) मरीज़ ठीक हुए , कुल्लू में 10, नए मामले, -हमीरपुर में 10 नए मामले और(2) मरीज़ ठीक ,काँगड़ा में 7 नए मामले , शिमला में एक नए मामला हुए (3) मरीज़ ठीक हुए।
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कोरोना के 1475 मामले सक्रिय हैं,जिसमें सोलन में 354, कुल्लू में 51, मंडी 30, सिरमौर में 299, बिलासपुर 88, काँगड़ा 213,  चम्बा में 92, ऊना 132, हमीरपुर 98, शिमला 92, किन्नौर में 23 और लाहुल -स्पीति में 3 शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक 5983  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4431 ठीक हुए,42 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि कांगडा में 8, मंडी में 7, सोलन में 6, चम्बा - हमीरपुर में 4-4, शिमला में 2 सिरमौर और ऊना में एक- एक मौत हुयी है।

पंजाब में कोरोना के 56 मरीजों ने दम तोड़ा

चंडीगढ़,31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना के 56 मरीजों ने दम तोड़ दिया ।
 पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लुधियाना से 15,
जालंधर में 7,पटियाला में 8 ,संगरुर में 5, बठिंडा- कपूरथला 4-4, अमृतसर में 3, होशियारपुर -फतेहगढ़ में 2-2 , पठानकोट, मोगा, मुक्तसर,मोहाली, फरीदकोट और फिरोजपुर में क्रमशः एक -एक मरीज की  मौत हो गई।अब तक राज्य में 1404 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

पंजाब में 1656 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

चंडीगढ़, 31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से 1656 मरीजों ने जंग जीत ली है। इसके साथ ही 35747 मरीज ठीक हो चुके हैं। 
     पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लुधियाना से 350 जालंधर से 297 ,पटियाला 206, फिरोजपुर 167,  मोगा 105, मोहाली 104, अमृतसर 78, संगरूर 66, बरनाला 49, होशियारपुर 42, रोपड़-गुरदासपुर 35- 35, पठानकोट- मुक्तसर 26-26, कपूरथला 19,  तरनतारन 18,एसबीएस नगर 13, फरीदकोट 9,फतेहगढ़ 8, फाजिल्का से  2 और मानसा से एक मरीज ठीक हुआ है। 

 

पंजाब में कोरोना के 1689 नये मामले

चंडीगढ़,31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से संक्रमित 1689 नये मामले आए हैं।
     पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लुधियाना से 273, जालंधर से 150, पटियाला 188 ,अमृतसर 111,एसएएस नगर 148, संगरूर 58, बठिंडा 60, गुरदासपुर 136, फिरोजपुर 57 , मोगा 38 ,होशियारपुर 44 ,पठानकोट 55 बरनाला 34 ,फतेहगढ़ साहिब 10 , कपूरथला 65, फरीदकोट 74 , तरन तारन 6 , रोपड़ 33 , फाजिल्का 68 एसबीएस नगर 10 , मुक्तसर 56  और मानसा में 15 कोरोना संक्रमित पाए गए। पंजाब में अब तक  52526 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें से 35747 ठीक हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 15375 है, जिसमें से 474 मरीज आॅक्सीजीन और 77 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में 1404 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

वीरेन्द्र कंवर ने कामधेनु गौशाला का किया निरीक्षण

ऊना, 31अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने रविवार दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, नूरमहल जालंधर द्वारा संचालित की जा रही कामधेनु गौशाला का दौरा किया ।
     श्री कंवर ने कहा कि कामधेनु गौशाला का निरीक्षण स्वयं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी कर चुके हैं। इस गौशाला में लगभग 900 विभिन्न प्रजातियों के गौवंश का संरक्षण व संवर्धन किया जा रहा है जिनमें मुख्य तौर पर साहिवाल, हरियाणवी, राठी व गीर शामिल हैं। उन्होंने बताया कामधेनु गौशाला भारत की अग्रणी गौशाला है जहां सीमन केन्द्र भी है और इसके माध्यम से प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में भी योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां भारत के विभिन्न क्षेत्रों से फलदार पौधे लाकर एक मधुवाटिका भी बनाई गई है। उन्होंने इस गौशाला द्वारा गौ सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रह प्रयासों को सराहा और कहा कि प्रदेश में भी गौशाओं को इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए संस्था का सहयोग भी लिया जाएगा

 

ऊना की आठ पंचायतों में बने कंटेनमेंट जोन

ऊना, 31 अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के ऊना की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
 ऊना उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्याथियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पड़ती सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी लेकिन किसी को गाड़ी से उतरने की अनुमति नहीं होगी।
   उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड 5 में ब्रह्मपुर-भद्रकाली संपर्क सडक़ से अंब-दौलतपुर सडक़ के दाईं ओर स्थित अशोक कुमार की दुकान तक, गगरेट के वार्ड  2 में गगरेट रामनगर संपर्क सडक़ के बांईं ओर विजय कुमार के घर, एनएसी गगरेट के नंबर 1 में गगरेट मुबारिकपुर सडक़ के दाईं ओर परमार शॉप से निर्जला देवी के घर तक, ग्राम पंचायत संघनेई के वार्ड- 1 में राजेश व मस्तान के शॉपिंग एवं आवासीय कंप्लेक्स को, जोल के वार्ड -4 में सुमना देवी के घर से अजय कुमार के घर तक, सोहारी के वार्ड-6 स्थित गांव बड़ूहा में शिव कुमार के घर से राज कुमार के घर तथा सुभाष चंद के घर से विजय कुमार के घर तक, कलरूही के वार्ड -1 में किशोर के घर को और बाथू के वार्ड -6 में ढाबा प्रेम चंद से लंबीबड़ी गली तक के क्षेत्र को कंटेनमेेंट जोन घोषित किया गया है।
   बफर जोन में भद्रकाली के वार्ड-5 के शेष हिस्से, गगरेट के वार्ड -2 के शेष हिस्से, एनएसी गगरेट के वार्ड -1 के शेष हिस्से, संघनेई के वार्ड-1 के शेष हिस्से का, जोल के वार्ड- 4 के शेष हिस्से, गांव बड़ूहा के शेष हिस्से, कलरूही के वार्ड -1 के शेष हिस्से, मंधोली के वार्ड -3 और बाथू के वार्ड-6 के शेष हिस्से  शामिल हैं।

 

कंवर ने प्रदेश के जलाशयें में मछली बीज डालने की योजना का किया शुभारंभ

ऊना, 31 अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने रविवार राज्य के जलाशयों में मछली के बीज डालने की योजना का शुभारंभ किया।श्री कंवर ने  कुटलैहड़ के अंदरौली में गोबिंदसागर झील में लगभग 17 लाख की लागत का सिल्वर कार्प मछली का 6 लाख 64 हजार 118 बीज डालकर योजना का आगाज किया। उन्होंने बताया कि इसके तहत चमेरा डैम, पौंगडैम, रंजीत सागर सहित प्रदेश के अन्य जलाशयों में भी मछली का बीज डाला जाएगा।
   उन्होंने कहा कि प्रदेश के जलाशयों में इस बार एक करोड़ पांच लाख रूपये के मछली बीज डालने की योजना बनाई गई जिसे आज जिला ऊना से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मछुआरों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और साथ ही मछुआरों की समस्यों के निदान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज में मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
    श्री कंवर ने कहा कि मत्स्य विभाग ने प्रदेश में लगभग 15 हजार टन मछली का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 58 मत्स्य सहकारी सभाएं हैं जिनमें से गोबिंदसागर झील के माध्यम से 34 सहकारी सभाओं द्वारा मछली पकड़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे लगभग 2500 परिवारों को स्वरोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिल्वर कार्प मछली के बीज का आकार 70 एमएम से अधिक होता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मछली की अन्य किस्मों जैसे कतला, रोहू, मृगल का बीज भी डाला जाएगा। 

मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन मंडी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये दिए

शिमला, 31अगस्त(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में मंडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर लाल ने एसोसिएशन की ओर से  51 हजार रुपये का अंशदान दिया है ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एसोसिएशन के सदस्यों का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान आपदा के समय में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।उन्होंने लोगों से फंड में उदारतापूर्वक योगदान करने का आग्रह किया ताकि संकट के समय में गरीब और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
                  

Sunday, August 30

कांगडा में कोरोना से आठवीं मौत, 18 नए मामले, 28 मरीज ठीक

शिमला, 30अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा के राजेंद्र प्रसाद मेडिकल अस्पताल टांडा में आज कोरोना से संक्रमित हमीरपुर की एक महिला (63) की मौत हो गई । 
   कांगडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गुरूदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। बडसर की महिला डिम्बग्रंथि ट्यूमर से जूझ रही थी। जिला में कोरोना से यह 8वीं मौत हुई है। गौरतलब है कि कांगडा में 798 संक्रमित मामले पाए गए हैं, जिसमें 612 ठीक हुए और 178 मामले उपचाराधीन हैं।
  हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कोरोना के चंबा में 11 नये मामले आये (7)ठीक हुए, शिमला में 3, सिरमौर में एक नया मामला  (16)ठीक हुए,  बिलासपुर, कांगड़ा और कुल्लू क्रमश एक-एक नए संक्रमित मामले के साथ सक्रिय मामले 1433  हैं। सोलन में 392, कुल्लू में 40, मंडी 37, सिरमौर में 263, बिलासपुर 84, काँगड़ा 178,  चम्बा में 83, ऊना 123, हमीरपुर 84, शिमला 87, किन्नौर में 23 और लाहुल -स्पीति में 3 मामले सक्रिय हैं।
प्रदेश में अब तक 5799 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4289 ठीक हुए,42 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि कांगडा में 8, मंडी में 7, सोलन में 6, चम्बा - हमीरपुर में 4-4, शिमला में 2 सिरमौर और ऊना में एक- एक मौत हुयी है। 

10 इन्डोर स्टेडियम स्थापित करेगी प्रदेश सरकार, पठानिया

शिमला, 30अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के वन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि हाल ही में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय मदद देने का आश्वासन दिया है।
 श्री पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 10 नए इन्डोर स्टेडियम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही खेल नीति लाएगी। राज्य सरकार ने हाल के वर्षों में पांच इन्डोर स्टेडियम, 6 आउटडोर स्टेडियम, तीन 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, एक हाॅकी एस्ट्रोटर्फ मैदान, आठ जिला मुख्यालयों में मल्टीजिम और दो स्पोर्ट्स हाॅस्टल का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नकद पुरस्कारों की व्यवस्था और खेल संघों को विशेष अनुदान दिया जा रहा है।