शिमला,01,सितम्बर(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही मंदिरों को खोलने पर विचार किया जा रहा है, जिसके लिए शीघ्र ही एसओपी तैयार की जाएगी।
श्री ठाकुर ने आज वीडियो कांफ्रेंस से उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 मरीजों के ईलाज करने वाले चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ खुद भी संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा के सम्पूर्ण उपाय अपनाएं।