Friday, September 4

13वीं विधानसभा का नौंवा सत्र 7 सितंबर से

शिमला, 04सिंतबर(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कल यहां पत्रकारों को बताया कि 13वीं विधानसभा का नौंवा सत्र 7 सितंबर से शुरू होगा और 18 सितंबर तक चलेगा।
     श्री परमार ने कहा कि इस सत्र में 10 बैठकें आयोजित की जाएंगी।  उन्होंने कहा कि थर्मल सक्रीनिंग के बाद ही विधानसभा में जाने की अनुमति होगी ।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग दो शिफ्टों में डॉक्टर्ज, एक फार्मासिस्ट और एक स्टॉफ नर्स के साथ कुछ अन्य पैरा मैडिकल स्टॉफ को विधान सभा में तैनात करेगा । किसी का तापमान सामान्य से ज्यादा होने पर विधान सभा डिस्पैंसरी के समीप स्थापित आइसोलेशन में अगली जांच के लिए शिफ्ट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा परिसर को दो बाद सैनिटाईजर भी किया जाएगा।
      उन्होंने कहा कि कोराना के  मद्देनजर मंत्रीपरिषद के सभी सदस्य एक निजी सहायक या जिस एक को वह जरूरी समझें, को ही आने की अनुमति दें तथा उनके साथ तैनात सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारी परिसर से बाहर ही रहें। 
       

हरियाणा में कल कोरोना के 19 मरीजों ने दम तोड़ा, 1818 नए मामले, 1014 मरीज ठीक हुये

चंडीगढ़,04अगस्त (3आईन्यूज़) हरियाणा में कल कोरोना से संक्रमित 19 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें करनाल -कुरूक्षेत्र में 3-3, जींद ,यमुनानगर,हिसार, अंबाला,गुरूग्राम  में क्रमशः2-2,  सिरसा ,पंचकूला और फरीदाबाद  में एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 740 हो गई है।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल राज्य में 1818 नए कोरोना मामले आये और 1014 मरीज ठीक हुए। अब राज्य में 13470 मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 207 मरीज आक्सीजन और 37 वेंटिलेटर पर हैं।  

Thursday, September 3

पंजाब में आज कोरोना के 73 मरीजों ने दम तोडा़ , 1527 नए मामले

चंडीगढ़,03सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 73 मरीजों ने  दम तोड़ दिया और 1527 नए मामले आये हैं।
  पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से 1690 लोगों की मौत हो चुकी  है।अब तक 58515 संक्रमित पाए गए और 41271 ठीक हुए हैं।  राज्य के अस्पतालों में  470 मरीज आक्सीजन और 68 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

पंजाब में आज 1529 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

चंडीगढ़, 03 सितंबर (3आईन्यूज) पंजाब में आज 1529 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली  है।
 पंजाब  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 58515 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 41271 ठीक हुए और  15554 मामले सक्रिय है। 
सक्रिय मामलों की सूची :

काँगड़ा एक डॉक्टर सहित 9 नए कोरोना मामले

काँगड़ा ,03 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज एक फोर्टिस अस्पताल का एक डॉक्टर और 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन  गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। संक्रमितों को धर्मशाला कोविड देखभाल केंद्र में स्थानांतरित किया गया है ।  जिला में अब तक  943 संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 661ठीक हुए और 274 सक्रिय मामले हैं। जिला से 2 मरीज़ प्रदेश से बाहर गए जबकि 8 संक्रमितों की मौत हुयी है ।  
 

हमीरपुर में 4 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन, 5 से हटी पाबंदियां

हमीरपुर, 03 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की तीन ग्राम पंचायतों और नगर परिषद सुजानपुर के एक-एक वार्ड में कोरोना मामले आने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जबकि, तीन अन्य ग्राम पंचायतों के चार वार्डों और नगर परिषद हमीरपुर के एक वार्ड से पाबंदियां हटा ली गयी है।
     जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। कंटेनमेंट जोन:- बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत कड़साई के वार्ड -1, के गांव सहेली में ज्योली देवी-सहेली लिंक सडक़ की बाईं ओर सोमदत्त के घर से कमला देवी के घर तक और नादौन उपमंडल की पंचायत अमलैहड़ के वार्ड -5 गांव भबरां में लिंक सडक़ से काली दास के मकान तक भबरां मुहाल एवं बाबा बालक नाथ मंदिर के आस-पास का क्षेत्र, नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत बेहरड़ के वार्ड - 5 गांव सुकरियाह में संजय के घर के पास दाईं गली से संजय कुमार के घर तक और नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड- 5 में श्रवण कुमार के घर से चंद्र प्रकाश के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। सरकारी तथा आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी।
      दूसरे आदेश के अनुसार नादौन की पंचायत धनेटा के वार्ड- 2 एवं 3 के तहत आने वाले गांव घलोल, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड- 7, हमीरपुर उपमंडल की पंचायत चंगर के वार्ड - 2 गांव निहालवीं और ग्राम पंचायत बफड़ीं के वार्ड - 3 गांव थाना लोहारां में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया था।  

मुद्दों को मीडिया में उछालने के बजाय इन पर चर्चा करे पार्टी कार्यकर्ता ,ठाकुर

शिमला,03 सितम्बर(3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी में  सुन्दरनगर के पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि उनका कर्तव्य  है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं। श्री ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों को मीडिया में उछालने के बजाय इन पर उचित मंच पर चर्चा करें। पार्टी नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ सीधा सम्पर्क बनाना चाहिए। यह सोशल मीडिया के अधिकाधिक उपयोग से ही संभव है। प्रदेश में भाजपा सरकार के मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए यह आवश्यक है कि पार्टी के सातों मोर्चा आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए केन्द्र ने हिमाचल को कुछ कड़े कदम उठाने की सलाह दी है।इस मौके पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष सुरेश कश्यप , सांसद राम स्वरूप शर्मा, भाजपा संगठन सचिव पवन राणा ,प्रदेश भाजपा महासचिव एवं विधायक राकेश जम्वाल ने अपने विचार रखे ।  भाजपा अध्यक्ष दिलीप ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।  इस अवसर पर विधायक कर्नल इन्द्र सिंह, हीरा लाल एवं विनोद कुमार, पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य भी उपस्थित थे।
 

हिमाचल में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम , आर.डी. धीमान

शिमला,03 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से आज अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आर.डी. धीमान ने राजभवन में भेंट कर कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में किए गए सभी सुरक्षा उपायों के बारे में बताया । श्री धीमान ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश सरकार की ओर से किए गए प्रबन्धों के फलस्वरूप मृत्यु दर सबसे कम है। उन्होंने राज्यपाल को इस महामारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और वर्तमान स्थिति से भी अवगत करवाया।

हिमाचल में कोरोना के 66 नए मामले, 26 मरीज़ ठीक ,1649 मरीज़ उपचाराधीन

शिमला ,03सितंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर कोरोना के सिरमौर में 27 नये मामले आये और (11)मरीज ठीक हुए, बिलासपुर में 13 नए, कांगडा में  10 नए ,( 8 ठीक) , किन्नौर-सोलन में 6-6 और शिमला में 4 नए और (4)  ठीक और हमीरपुर में (3)मरीज ठीक हुए हैं।    प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कोरोना के 1649 मामले सक्रिय हैं,जिसमें सोलन में 322, कुल्लू में 46, मंडी 25, सिरमौर में 316, बिलासपुर 151, काँगड़ा 269,  चम्बा में 84, ऊना 151, हमीरपुर 139, शिमला 105, किन्नौर में 40 और लाहुल -स्पीति में एक शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 6482  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4742 ठीक हुए,45 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि कांगडा में 8, मंडी में 7, सोलन में 11, चम्बा - 4, हमीरपुर में 5, शिमला में 4, सिरमौर -2, और ऊना में 3 संक्रमितों की मौत हुयी है।

हमीरपुर में 3 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

हमीरपुर 03 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एनआईटी परिसर में  कोविड देखभाल केंद्र में उपचाराधीन तीन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि  भोरंज के गांव जिजवीं का युवक( 28) खरवाड़ के गांव सेउ एक व्यक्ति (31) और जंदड़ू के गांव थान टिक्कर का युवक (28) स्वस्थ हुए हैं।
गौरतलब है कि हमीरपुर में 598 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 454 मरीज ठीक हुये और 139 मामले सक्रिय हैं जबकि  5 लोगों की मौत हुई है।

पंजाब में आज 1595 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 1514 नये मामले

चंडीगढ़, 02 सितंबर (3आईन्यूज) पंजाब में आज 1595 मरीजों ने  आज कोरोना से जंग जीत ली और 1514 नए संक्रमित पाए गए हैं। 
 पंजाब  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 56989 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 39742 ठीक हुए और  15629 मामले सक्रिय है। 
सक्रिय मामलों की सूची :

Wednesday, September 2

पंजाब में आज कोरोना के 106 मरीजों ने दम तोड़ा

चंडीगढ़, 02 सितंबर (3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना के 106 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें लुधियाना से 18, जालंधर 11, बठिंडा 10, जिला मोहाली में 9, अमृतसर - गुरदासपुर -8-8, रोपड़ 7, पटियाला 6, होशियारपुर -फिरोजपुर- कपूरथला में क्रमशः 5-5, फतेहगढ़, -फाजिल्का से  3-3, फरीदकोट,  संगरूर,  तरनतारन में क्रमशः 2-2, मुक्तसर और एसबीएस नगर से एक -एक शामिल हैं। 
     पंजाब  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1618 हो गई है और अब  15629 मामले सक्रिय हैं, जिसमें 440 मरीज आक्सीजन और 71 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

हरियाणा में कोरोना से 15 लोगों की मौत ,1792 नए मामले

चंडीगढ़ ,02, सितम्बर (3आईन्यूज़ )हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 15 लोगों की मौत हो गयी ,जिसमें फतेहबाद में 2,यमुनानगर 2,कुरुक्षेत्र 2,करनाल 2, पानीपत 2, फतेहबाद ,अम्बाला ,रोहतक और हिसार में क्रमश एक -एक मौत हुयी है ।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 1792 नए मामले आये और 1040 मरीज़ ठीक हुए। राज्य में अब 12622 मामले सक्रिय हैं।  राज्य में अब तक 68218 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें से 54875 ठीक हुए  और 721 लोगों की मौत हुयी है।