Sunday, September 6

झमेतर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कांगड़ा, 06 सितंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में लंबागांव पुलिस थाना के अंतर्गत  बालकरुपी के झमेतर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।
  मृतका की पहचान ईशा कटोच(25) के रूप में हुई है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचरुखी के टिक्कर इदौरा गांव की ईशा की शादी जनवरी 2019 में झमेतर गांव के अजय कटोच से हुई थी।उसकी एक छह माह की बच्ची भी है और वह बीएससी बी-एड कर रही थी। 
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परिजन विलाप कर रहे हैं और मृतका के शरीर पर चोट के  निशान भी नजर आ रहे हैं। मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर  हत्या का आरोप लगाया है।मृतका के पिता प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया कि ईशा के  साथ उसका पति और सास मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
  लंबागांव पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए राजिद्र प्रसाद मैडिकल कालेज अस्पताल टांडा भेज दिया है। 

Saturday, September 5

कांगड़ा में 13 नए कोरोना मामले, एक मौत, 327 मामले सक्रिय

कांगडा, 05 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में आज 13 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, और थुरल के एक बुजुर्ग (82) की मौत हो गई।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरुदर्शन गुप्ता ने इसकी  पुष्टि की है। इसके साथ ही जिला में चार मरीज 
ठीक हुए और 327 मामले सक्रिय हैं ।
गौरतलब है कि जिला में 1016 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 683 ठीक हुए हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 

54 अध्यापकों को स्टेट अवार्ड, 10 अध्यापकों को युवा पुरस्कार और 10 को बेहतर प्रबंधक पुरस्कार मिलेंगे

चंडीगढ़/पटियाला, 05 सितम्बर(3आईन्यूज) पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज अध्यापक दिवस के अवसर पर राज्य के 74 अध्यापकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया।
श्री सिंगला ने पटियाला में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलॉजी के ऑडीटोरियम में हुए समागम के दौरान वैबीनार के द्वारा राज्यभर के पुरुस्कारों के लिए चुने गए 54 अध्यापकों को स्टेट अवार्ड, 10 अध्यापकों को युवा पुरुस्कार और 10 स्कूल मुखियों /अधिकारियों को कुशल प्रबंधक पुरुस्कार प्रदान किये।
       उन्होंने पटियाला के चार अध्यापकों को सर्टिफिकेट देकर निजी तौर पर सम्मानित किया जबकि बाकी के 70 अध्यापकों को वीडियो कांफ्रेंस से राज्य के बाकी जिला मुख्यालयों में सम्मानित किया गया। यह समागम कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी नियम का पालन करते हुए साधारण रूप में पंजाब के समूह जिला शिक्षा अफसरों के कार्यालयों में करवाया गया।

पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 69 मरीजों ने तोडा दम

चंडीगढ़ ,05 सितम्बर (3आईन्यूज़) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 69 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें से लुधियाना -12, , फ़िरोज़पुर -10 ,जालंधर - अमृतसर से  8-8,  पटियाला -4, गुरदासपुर, बठिंडा ,रोपड़, पठानकोट, मोहाली , से क्रमश 3-3,  बरनाला -2, फरीदकोट -2, होशियारपुर -2, मोगा -2,  संगरूर -2,  कपूरथला , एसबीएस  नगर, से एक शामिल हैं ।
  स्वास्थ्य  विभाग  से जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक कोरोना से 1808 लोगों की मौत हो चुकी है और 15870 मामले सक्रिय हैं ,जिसमें से 507 मरीज़ ऑक्सीजन और  85 वेंटीलेटर पर हैं । 

हिमाचल में कोरोना संक्रमित 4, मरीज़ों ने तोडा दम, 1822 सक्रिय मामले

शिमला , 05, सितम्बर (3आई न्यूज़) हिमाचल प्रदेश में 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित चार मरीजों ने दम तोड़ दिया ।आज ऊना जिले में अंब के व्यक्ति (64) की मौत हो गई। मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले सिरमौर में एक बुजर्ग महिला 70 , पालमपुर में एक महिला (53) और मंडी नेरचैक अस्पताल में बीती देर रात एक बुजुर्ग ( 73 ) की मौत हुयी है । इसके साथ ही प्रदेश में 51, कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है , जिसमें सोलन से 13, काँगड़ा से 10,  मंडी से 8, हमीरपुर 5, ऊना-शिमला -चम्बा से 4-4, सिरमौर में 3 शामिल हैं।  
    स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज दोपहर तक 1822 कोरोना मामले सक्रिय हैं, जिसमें सोलन में 339, सिरमौर में 348, कांगड़ा 319, ऊना 184, बिलासपुर 130, हमीरपुर 145, शिमला 109,  चम्बा में 111, कुल्लू में 47, किन्नौर में 32, मंडी 57, और लाहुल -स्पीति में एक  शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 6852  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4932 ठीक हुए,45 लोग प्रदेश के बाहर गए हैं । 

सीएम फण्ड , काँगड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष प्रणव शर्मा ने दिए 31000

शिमला ,05 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहत कोष में(सीएम फण्ड ) आज काँगड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष प्रणव शर्मा ने 31000, रुपये का चेक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया ।  श्री ठाकुर ने इस कार्य क लिए उनका आभार व्यक्त किया।

ईको डोगरा बटालियन मुख्यालय को विस्तार देने पर विचार करेगी सरकारः ठाकुर

 शिमला,05,सितम्बर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय की प्रादेशिक सेना महानिदेशक लै. जनरल डीपी पांडे, एवीएसएम, वीएसएम से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार 133 आईएनएफ बीएन (टीए) ईको डोगरा के बटालियन मुख्यालय को मार्च 2021 तक विस्तार देने के अनुरोध पर सहानुभूतिवूर्पक विचार करेगी।  लै. जनरल पांडे ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि ईको टास्क फोर्स का उद्देश्य हिमाचल में वन विभाग द्वारा आवंटित की गई भूमि पर पौध रोपण करना है। उन्होंने बताया कि यह बल प्रति वर्ष औसतन चार सौ हैक्टेयर भूमि पर वन रोपण कर रहा है।
 अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता एवं प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

स्वाबलम्बन योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान, अग्रिम किस्त के रूप में देने की अधिसूचना जारी

शिमला ,05 सितम्बर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना के तहत दिए जाने वाले अनुदान को ट्रेजरी के बजाय नोडल बैंकों से आबंटित करने और 60 प्रतिशत अनुदान अग्रिम किस्त के रूप में प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दी है।यह जानकारी आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  वीडियो कांफ्रेंस से स्टार्ट अप योजना और मुख्यमंत्री स्वाबलंबन के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए दी ।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को ब्याज अनुदान एक वर्ष की बजाय छः महीने बाद जारी किया जाएगा। सरकार ने नई गतिविधियां जैसे ई-रिक्शा, सौर ऊर्जा युक्त थ्री व्हीलर, छोटी मालवाहक गाड़ी, मोबाइल फूड वैन इत्यादि को इस योजना के अन्तर्गत शामिल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हर कार्य के लिए समय सीमा तय की गई है। बैंकों द्वारा एक माह के भीतर ऋण स्वीकृति प्रदान की जाएगी और महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा व्यावसायिक उत्पादन के तहत 15 दिन के भीतर शेष अनुदान आबंटित किया जाएगा। श्री ठाकुर ने कहा कि यह योजना मई 2018 में युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू  की गई थी।
 इस योजना के अन्तर्गत उद्योग मशीनरी के लिए 40 लाख की अधिकतम सीमा के साथ पुरूषों के लिए 25 प्रतिशत, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और विधवाओं के लिए 35 प्रतिशत निवेश अनुदान दिया जा  रहा है। इस कार्य के लिए बैंकों द्वारा परियोजना लागत का 90 प्रतिशत मंजूर किया जाएगा जबकि लाभार्थी का हिस्सा मार्जिन मनी के रूप में 10 प्रतिशत होगा।
 श्री ठाकुर ने  लाभार्थियों की सुविधा के लिए योजना का मोड्यूल भी आनलाइन जारी किया।

किन्नौर में जीप गहरी खाई में गिरी, चार युवकों की मौत, तीन गंभीर घायल

किन्नौर,05 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में किन्नौर के सांगला में कल रात खरोगला में एक जीप के गहरी खायी में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 मृतकों की पहचान सांगला गांव के 20 वर्षीय अंशुमन , सिकंदर,आदेश और बोनिग्सरिंग के ओमकृष्ण(19) की रूप में की गयी है।    
घायलों को रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  
   पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस.आर. राणा ने दुर्घटना की  पुष्टि की है। शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए गए है।  पुलिस मामले की जाँच कर रही है।  

 

हमीरपुर में शिक्षक नरदेव राणा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

हमीरपुर ,05 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित समारोह में जिला के रसायन विज्ञान के शिक्षक नरदेव राणा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।  उपायुक्त हरिकेश मीणा ने श्री राणा को राष्ट्रपति की और से पुरस्कार से सम्मानित किया और बधाई दी ।  
गौरतलब है की नरदेव राणा 22 साल से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ में रसायन शास्त्र के प्रवक्ता हैं।

चेलियां गाँव में कच्चा मकान और पशुशाला ढ़ही, एक किशोरी, भैंस और बछड़े की मौत

काँगड़ा ,05 सितम्बर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के तहत चेलियां गाँव में एक कच्चा मकान और पशुशाला ढ़हने से एक किशोरी, एक भैंस और बछड़े की मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार  कल देर रात चेलियां गाँव में देशराज का कच्चा मकान और पशुशाला ढह गयी ,जिसमें भैंस और बछड़े की मलबे में दबकर मौत हो गयी जबकि उसकी पोती सलोनी (16) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।
  देहरा विधायक होशियार सिंह के भाई कुलवंत सिंह ने पीड़ित परिवार को 25000 की आर्थिक मदद दी है । 

हरियाणा में कोरोना के 19 मरीजों ने दम तोड़ा, 1884 नए मामले, 1282 मरीज ठीक हुये

चंडीगढ़,05अगस्त (3आईन्यूज़) हरियाणा में कोरोना से संक्रमित 19 मरीजों ने कल दम तोड़ दिया, जिसमें करनाल , कुरूक्षेत्र , कैथल,फतेहाबाद, फरीदाबाद और रिवाडी़ में  क्रमशः 2-2, यमुनानगर, हिसार, अंबाला, रोहतक ,पानीपत ,पंचकूला और झज्झर में क्रमशः एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 759 हो गई है।
   हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल राज्य में 1884 नए कोरोना मामले आये और 1282 मरीज ठीक हुए। अब राज्य में 14053 मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 185 मरीज आक्सीजन और 37 वेंटिलेटर पर हैं।  

पंजाब में कोरोना के 49 मरीजों ने दम तोडा़ , 1272 मरीज ठीक, 1498 नए मामले

 चंडीगढ़,05सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में गुरूवार कोरोना से संक्रमित  49 मरीजों ने  दम तोड़ दिया । इसके  साथ ही मरने वालों की संख्या 1739 पहुंच गई है।
  पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कल 1272 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है । बुलिटेन के अनुसार कल राज्य में कोरोना से संक्रमित 1498 नए मामले भी आये हैं।  राज्य में अब तक 60013 संक्रमित पाए गए जिसमें से 42543  ठीक हुए हैं, और  15731 सक्रिय मामले हैं। राज्य के अस्पतालों में  501 मरीज आक्सीजन और 80 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।