Monday, September 7

जीरकपुर के शताबगढ़ में एक व्यक्ति ने पंचायत सदस्यों की जलालत से आहत होकर की आत्महत्या

जीरकपुर,07 सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में जीरकपुर के शताबगढ़ गांव में एक व्यक्ति ने पंचायत सदस्यों की जलालत से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
 मृतक की पहचान श्याम सिंह(52)के रूप में की गई है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतक ने लिखा कि वह सरपंच उषा देवी, बलजीत सिंह , जय सिंह, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जगपाल सिंह की वजह से आत्महत्या कर रहा है।   
 पुलिस को दी शिकायत में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में गली बनाने के कार्य के दौरान उनके बाड़े की जगह को पंचायती जमीन कहकर काम शुरू कर दिया और श्याम सिंह के विरोध पर काम बंद हुआ।इसके बाद आरोपियों की शिकायत पर पुलिस ने उनके ही परिवार के  खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जबकि हमारी शिकायत पर कोई कारवाई नहीं की गई । इसके बाद दबाव के चलते श्याम सिंह को ऊषा देवी के पैरों में पगडी रखकर जलील किया,जिससे आहत होकर श्याम सिंह ने आत्महत्या कर ली । 
जीरकपुर थाना प्रभारी गुरबंत सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर  खिलाफ प्राथमिक मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

 



जल्द शुरू होगा पंजाब की सड़कों के नवीनीकरण का कार्य , सिंगला

चंडीगढ़, 07सितम्बर(3आईन्यूज) पंजाब सरकार जल्द ही 12 प्रमुख सड़कीय परियोजना  के नवीनीकरण का काम शुरू करेगी।
   लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने रविवार यहां बताया कि केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा फंड (सी.आर.आई.एफ.) अधीन करीब 211.22 करोड़ की लागत से इन परियोजनाओं में मुख्य जिला सड़कों और अन्य जिला सड़कों का मजबूतीकरण और नये पुलों का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर अधिकारियों को इन परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए कहा गया है। 
    उन्होंने बताया कि 23.74 किलोमीटर लम्बी अमृतसर-चौगावां-रानियाँ सड़क के मजबूतीकरण और सुधार पर 27.08 करोड़ खर्च किए जाएंगे जबकि 40.47 किलोमीटर लम्बी गुरदासपुर-श्री हरगोबिन्दपुर सड़क को 18.57 करोड़ की लागत से मजबूत किया जायेगा। इसी तरह जिला लुधियाना में सराभा-रायकोट सड़क के अपग्रेडेशन, जिला मोगा में बाघापुराना-भगता भाई-नथाना सड़क के अपग्रेडेशन और जिला कपूरथला में फगवाड़ा- जंडियाला सड़क के नवीनीकरण का कार्य क्रमवार 6.95 करोड़, 11.28 करोड़ और 15.72 करोड़ के साथ जल्द ही शुरू किया जायेगा।
     श्री सिंगला ने बताया कि फाजिल्का के अबोहर में राजमार्ग-14 का मलौट चौक को हनूंमानगढ़ चौक के साथ जोड़ता 4 किलोमीटर लम्बा हिस्सा और मलौट चौक को सीतोगुन्नो के साथ जोड़ने वाला 2.30 किलोमीटर मुख्य जिला सड़क को 25.02 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड किया जायेगा।  इन सड़कीय परियोजनाओं के अलावा रूपनगर और गुरदासपुर  में 12.37 करोड़  की लागत से दो नये पुलों का निर्माण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रूपनगर में पुरानी मोरिंडा-रोपड़ सड़क पर गाँव बहरामपुर जिमीदारां के नजदीक सतलुज-यमुना लिंक नहर पर नये पुल का निर्माण किया जायेगा जबकि जिला गुरदासपुर के बाठ साहिब में हाईडल चैनल पर एक उच्च स्तरीय पुल बनाया जायेगा।

Sunday, September 6

पंजाब में कोरोना के 54 मरीजों ने दम तोडा़ , 1606 मरीज ठीक, 1946 नए मामले

चंडीगढ़,06 सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित  54 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें लुधियाना से 13, पटियाला 8 , कपूरथला 6, अमृतसर 5,  जालंधर , मोगा ,बठिंडा ,फरीदकोट , में क्रमशः 3-3,  होशियारपुर मुक्तसर, पठानकोट में क्रमशः2-2,  बरनाला गुरदासपुर तरनतारन और फिरोजपुर में क्रमश एक-एक शामिल है ।
इसके  साथ ही मरने वालों की संख्या 1862 पहुंच गई है।  पंजाब स्वास्थ्य विभाग के जारी  बुलेटिन के अनुसार राज्य में  1606 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और 1946 नये मामले आये हैं। अब तक राज्य में कोरोना से  संक्रमित 63473 मामले पाए गए जिसमें से 45455  ठीक हुए हैं, और  16156 सक्रिय मामले हैं। राज्य के अस्पतालों में  571 मरीज आक्सीजन और 71वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

हरियाणा में कोरोना के 25 मरीजों ने दम तोड़ा , 2277 नये मामले, 15692 मामले उपचाराधीन

चंडीगढ़, 06 सितंबर(3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई ,जिसमें पंचकूला से 4 कुरुक्षेत्र में 3, फरीदाबाद ,कैथल, अंबाला. रोहतक , पानीपत और करनाल मे क्रमशः  2-2,  रेवाड़ी हिसार भिवानी सिरसा यमुनानगर और फतेहाबाद में क्रमश एक-एक शामिल है।इसके साथ ही आज 2277 नए कोरोना मामले आये हैं और 1471ठीक हुए हैं।
   हरियाणा स्वास्थ्य विभाग विभाग के अनुसार अब तक कोरोना से संक्रमित 806 लोगों की मौत हो गई है। र और मौजूदा 15692 मामले सक्रिय है । अब तक प्रदेश में 76549 संक्रमित पाए गए, जिसमें से 60051 ठीक हुए। राज्य के अस्पतालों में 210 मरीज ऑक्सीजन और 7 वेंटिलेटर पर हैं।

स्वास्थ्य विभाग की बीमा स्कीम के अंतर्गत परिवार को दी जायेगी 50 लाख रुपए की सहायता

चंडीगढ़/बरनाला, 06 सितम्बर(3आईन्यूज) पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज बरनाला जिले के गाँव उगोके के निवासी मल्टी-पर्पज हैल्थ वर्कर कोरोना योद्धा राम सिंह जिनकी मौत कोरोना से हुई थी के घर दुख प्रकट किया।
श्री सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा परिवार को 1 लाख रुपए ऐक्सग्रेशिया अनुदान और उनकी बेटी को सरकारी नौकरी दी जायेगी। इसके अलावा कोरोना योद्धाओं को दी जाने वाली विशेष बीमा योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए भी दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर कोरोना योद्धा राम सिंह जोकि ब्लॉक तपा अधीन गाँव खुड्डी खुर्द और ढिल्लवां में अपनी ड्यूटी पर तैनात था और महामारी के इस दौर में अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी, मेहनत और निष्ठा के साथ निभाई।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग संकुचित राजनीति करके गुमराह करने वाली आडीयो/वीडीयो शेयर कर रहे हैं, जिसमें कहा जाता है कि कोई बीमारी नहीं है, कोई टैस्ट करवाने की जरूरत नहीं है या कहा जाता है कि शरीर में से अंग निकाल लिए जाते हैं, परन्तु इस तरह का गलत प्रचार बहुत ही दुर्भाग्यूपर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों को उन परिवारों के घर जाकर पूछना चाहिए, जिनके मैंबर इस कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गए हैं। सो इस तरह के झूठे प्रचार से बचने की जरूरत है। 
    श्री सिद्धू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपके गाँव/शहर के गली/मुहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम द्वारा टेस्टिंग/चैकिंग की जाती है तो उसका पूरी तरह से सहयोग करें।

झमेतर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कांगड़ा, 06 सितंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में लंबागांव पुलिस थाना के अंतर्गत  बालकरुपी के झमेतर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।
  मृतका की पहचान ईशा कटोच(25) के रूप में हुई है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचरुखी के टिक्कर इदौरा गांव की ईशा की शादी जनवरी 2019 में झमेतर गांव के अजय कटोच से हुई थी।उसकी एक छह माह की बच्ची भी है और वह बीएससी बी-एड कर रही थी। 
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परिजन विलाप कर रहे हैं और मृतका के शरीर पर चोट के  निशान भी नजर आ रहे हैं। मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर  हत्या का आरोप लगाया है।मृतका के पिता प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया कि ईशा के  साथ उसका पति और सास मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
  लंबागांव पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए राजिद्र प्रसाद मैडिकल कालेज अस्पताल टांडा भेज दिया है। 

Saturday, September 5

कांगड़ा में 13 नए कोरोना मामले, एक मौत, 327 मामले सक्रिय

कांगडा, 05 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में आज 13 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, और थुरल के एक बुजुर्ग (82) की मौत हो गई।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरुदर्शन गुप्ता ने इसकी  पुष्टि की है। इसके साथ ही जिला में चार मरीज 
ठीक हुए और 327 मामले सक्रिय हैं ।
गौरतलब है कि जिला में 1016 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 683 ठीक हुए हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 

54 अध्यापकों को स्टेट अवार्ड, 10 अध्यापकों को युवा पुरस्कार और 10 को बेहतर प्रबंधक पुरस्कार मिलेंगे

चंडीगढ़/पटियाला, 05 सितम्बर(3आईन्यूज) पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज अध्यापक दिवस के अवसर पर राज्य के 74 अध्यापकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया।
श्री सिंगला ने पटियाला में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलॉजी के ऑडीटोरियम में हुए समागम के दौरान वैबीनार के द्वारा राज्यभर के पुरुस्कारों के लिए चुने गए 54 अध्यापकों को स्टेट अवार्ड, 10 अध्यापकों को युवा पुरुस्कार और 10 स्कूल मुखियों /अधिकारियों को कुशल प्रबंधक पुरुस्कार प्रदान किये।
       उन्होंने पटियाला के चार अध्यापकों को सर्टिफिकेट देकर निजी तौर पर सम्मानित किया जबकि बाकी के 70 अध्यापकों को वीडियो कांफ्रेंस से राज्य के बाकी जिला मुख्यालयों में सम्मानित किया गया। यह समागम कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी नियम का पालन करते हुए साधारण रूप में पंजाब के समूह जिला शिक्षा अफसरों के कार्यालयों में करवाया गया।

पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 69 मरीजों ने तोडा दम

चंडीगढ़ ,05 सितम्बर (3आईन्यूज़) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 69 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें से लुधियाना -12, , फ़िरोज़पुर -10 ,जालंधर - अमृतसर से  8-8,  पटियाला -4, गुरदासपुर, बठिंडा ,रोपड़, पठानकोट, मोहाली , से क्रमश 3-3,  बरनाला -2, फरीदकोट -2, होशियारपुर -2, मोगा -2,  संगरूर -2,  कपूरथला , एसबीएस  नगर, से एक शामिल हैं ।
  स्वास्थ्य  विभाग  से जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक कोरोना से 1808 लोगों की मौत हो चुकी है और 15870 मामले सक्रिय हैं ,जिसमें से 507 मरीज़ ऑक्सीजन और  85 वेंटीलेटर पर हैं । 

हिमाचल में कोरोना संक्रमित 4, मरीज़ों ने तोडा दम, 1822 सक्रिय मामले

शिमला , 05, सितम्बर (3आई न्यूज़) हिमाचल प्रदेश में 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित चार मरीजों ने दम तोड़ दिया ।आज ऊना जिले में अंब के व्यक्ति (64) की मौत हो गई। मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले सिरमौर में एक बुजर्ग महिला 70 , पालमपुर में एक महिला (53) और मंडी नेरचैक अस्पताल में बीती देर रात एक बुजुर्ग ( 73 ) की मौत हुयी है । इसके साथ ही प्रदेश में 51, कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है , जिसमें सोलन से 13, काँगड़ा से 10,  मंडी से 8, हमीरपुर 5, ऊना-शिमला -चम्बा से 4-4, सिरमौर में 3 शामिल हैं।  
    स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज दोपहर तक 1822 कोरोना मामले सक्रिय हैं, जिसमें सोलन में 339, सिरमौर में 348, कांगड़ा 319, ऊना 184, बिलासपुर 130, हमीरपुर 145, शिमला 109,  चम्बा में 111, कुल्लू में 47, किन्नौर में 32, मंडी 57, और लाहुल -स्पीति में एक  शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 6852  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4932 ठीक हुए,45 लोग प्रदेश के बाहर गए हैं । 

सीएम फण्ड , काँगड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष प्रणव शर्मा ने दिए 31000

शिमला ,05 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहत कोष में(सीएम फण्ड ) आज काँगड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष प्रणव शर्मा ने 31000, रुपये का चेक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया ।  श्री ठाकुर ने इस कार्य क लिए उनका आभार व्यक्त किया।

ईको डोगरा बटालियन मुख्यालय को विस्तार देने पर विचार करेगी सरकारः ठाकुर

 शिमला,05,सितम्बर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय की प्रादेशिक सेना महानिदेशक लै. जनरल डीपी पांडे, एवीएसएम, वीएसएम से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार 133 आईएनएफ बीएन (टीए) ईको डोगरा के बटालियन मुख्यालय को मार्च 2021 तक विस्तार देने के अनुरोध पर सहानुभूतिवूर्पक विचार करेगी।  लै. जनरल पांडे ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि ईको टास्क फोर्स का उद्देश्य हिमाचल में वन विभाग द्वारा आवंटित की गई भूमि पर पौध रोपण करना है। उन्होंने बताया कि यह बल प्रति वर्ष औसतन चार सौ हैक्टेयर भूमि पर वन रोपण कर रहा है।
 अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता एवं प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

स्वाबलम्बन योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान, अग्रिम किस्त के रूप में देने की अधिसूचना जारी

शिमला ,05 सितम्बर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना के तहत दिए जाने वाले अनुदान को ट्रेजरी के बजाय नोडल बैंकों से आबंटित करने और 60 प्रतिशत अनुदान अग्रिम किस्त के रूप में प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दी है।यह जानकारी आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  वीडियो कांफ्रेंस से स्टार्ट अप योजना और मुख्यमंत्री स्वाबलंबन के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए दी ।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को ब्याज अनुदान एक वर्ष की बजाय छः महीने बाद जारी किया जाएगा। सरकार ने नई गतिविधियां जैसे ई-रिक्शा, सौर ऊर्जा युक्त थ्री व्हीलर, छोटी मालवाहक गाड़ी, मोबाइल फूड वैन इत्यादि को इस योजना के अन्तर्गत शामिल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हर कार्य के लिए समय सीमा तय की गई है। बैंकों द्वारा एक माह के भीतर ऋण स्वीकृति प्रदान की जाएगी और महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा व्यावसायिक उत्पादन के तहत 15 दिन के भीतर शेष अनुदान आबंटित किया जाएगा। श्री ठाकुर ने कहा कि यह योजना मई 2018 में युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू  की गई थी।
 इस योजना के अन्तर्गत उद्योग मशीनरी के लिए 40 लाख की अधिकतम सीमा के साथ पुरूषों के लिए 25 प्रतिशत, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और विधवाओं के लिए 35 प्रतिशत निवेश अनुदान दिया जा  रहा है। इस कार्य के लिए बैंकों द्वारा परियोजना लागत का 90 प्रतिशत मंजूर किया जाएगा जबकि लाभार्थी का हिस्सा मार्जिन मनी के रूप में 10 प्रतिशत होगा।
 श्री ठाकुर ने  लाभार्थियों की सुविधा के लिए योजना का मोड्यूल भी आनलाइन जारी किया।