जीरकपुर,07 सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में जीरकपुर के शताबगढ़ गांव में एक व्यक्ति ने पंचायत सदस्यों की जलालत से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान श्याम सिंह(52)के रूप में की गई है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतक ने लिखा कि वह सरपंच उषा देवी, बलजीत सिंह , जय सिंह, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह और जगपाल सिंह की वजह से आत्महत्या कर रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में गली बनाने के कार्य के दौरान उनके बाड़े की जगह को पंचायती जमीन कहकर काम शुरू कर दिया और श्याम सिंह के विरोध पर काम बंद हुआ।इसके बाद आरोपियों की शिकायत पर पुलिस ने उनके ही परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जबकि हमारी शिकायत पर कोई कारवाई नहीं की गई । इसके बाद दबाव के चलते श्याम सिंह को ऊषा देवी के पैरों में पगडी रखकर जलील किया,जिससे आहत होकर श्याम सिंह ने आत्महत्या कर ली ।
जीरकपुर थाना प्रभारी गुरबंत सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर खिलाफ प्राथमिक मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।