Wednesday, January 12

ऊना में सोमवार से शुक्रवार सायं 6.30 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें: डीसी


ऊना, 12 जनवरी(3आईन्यूज) जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने ऊना में आगामी 24 जनवरी तक सोमवार से शुक्रवार सभी दुकानें, बाजार, माॅल रोजाना सायं  6.30 बजे तक खुलने के आदेश दिये हैं।  

शनिवार ओर रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल फल-सब्जी व दूध-डेयरी उत्पाद की बिक्री करने वाली दुकानें खुली रहेंगी। सभी रेस्तरां, ढाबे, कैफे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे। यह आदेश होटल और दवाई की दुकानों पर लागू नहीं होंगे। इसके अलावा सरकार द्वारा अधिकृत लिकर वेंडस आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित समय के अनुसार खुलेंगे।

नो मास्क नो सर्विस के नियम का सभी दुकानदारों/व्यवसायिक संस्थानों/व्यापार मंडलों द्वारा कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। दुकानों/व्यवसायिक संस्थानों/बाजारों में आने वाले ग्राहकों/व्यक्तियों के सैनेटाईज़र की व्यवस्था दुकानदारों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी तथा फेस मास्क पहन्ना, सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।

राघव शर्मा ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की अनुपालना के बारे निरीक्षण करने और दैनिक रिपोर्ट जिला आपदा संचालन केन्द्र में प्रस्तुत करने को लेकर निरीक्षण एवं अनुपालना अधिकारियों को प्राधिकृत करनें के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला दंडाधिकारी, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 33 व 34 के तहत यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण एवं अनुपालना अधिकारी को दैनिक रिपोर्ट व्हाट्सऐप नंबर 94594-57476 और ईमेल ककउंनदं/हउंपसण्बवउ पर भेजनी होगी। उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों द्वारा संबंधित स्थलों पर मास्क, सामाजिक दूरी सहित अन्य हिदायतों व नियमों की अनुपालना बारे सख्ती से निगरानी करनी होगी।

डीसी ने बताया कि बसों के निरीक्षण के लिए आरटीओ ऊना, होटल, रैस्त्रां व ढाबों के निरीक्षण के लिए डीएफएससी ऊना, औद्योगिक इकाईयों के निरीक्षण के लिए जीएमडीआईसी, बस अड्डों के निरीक्षण के लिए आरएम एचआरटीसी, स्कूलों के निरीक्षण के लिए प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा उपनिदेशकों, काॅलेजों व होस्टलों के निरीक्षण के लिए उपनिदेशक निरीक्षण ऊना, को निरीक्षण एवं अनुपालना अधिकारी के तौर पर प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त एसडीएम और संबंधित एसडीएम द्वारा निर्देशित तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारियों द्वारा सभी प्रकार के सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक व खेलकूद इत्यादि कार्यक्रमों व आयोजनों के निरीक्षण के लिए प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया श्रम निरीक्षक ऊना द्वारा एसओपी की अनुपालना को लेकर भट्टों एवं कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण जबकि जिला रोजगार अधिकारी द्वारा आइटीआई तथा सरकार व निजी प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।
-

ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला के नए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) भवन का लोकार्पण किया

शिमला, 12जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इन्दिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय शिमला के नए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) भवन का लोकार्पण किया।
   श्री ठाकुर ने  इस मौक पर कहा कि इस भवन के निर्माण कार्य पर 103.18 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि यहां पर ट्राॅमा सेंटर के निर्माण पर 40 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं और इसका कार्य इसी वर्ष जून माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी प्रदेश का एक प्रमुख आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल है और राज्य सरकार यहां विश्व स्तरीय सेवाओं एवं उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि रोगियों की भारी संख्या को देखते हुए इस संस्थान में और अधिक आधारभूत संरचना विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नया ओपीडी ब्लाॅक दूरगामी भूमिका निभाएगा।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चिकित्सकों, पैरा-मेडिकल स्टाॅफ और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के प्रसार के नियंत्रण  के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट भी सभी के लिए चिंता का विषय है और सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। 
 उन्होंने  कहा कि रोगियों, चिकित्सकों, परिचारकों और आम लोगों की सुविधा के लिए आईजीएमसी के समीप स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत 32 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में छः राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों के अतिरिक्त बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की जा रही है।
 

टनल में बस -हाइड्रा मशीन में टक्कर, नौ लोग गंभीर घायल

कुल्लू,12 जनवरी(3 आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक टनल के भीतर एक  निजी बस व हाइड्रा मशीन में जोरदार टक्कर  हुई जिसमें नौ लोग गंभीर घायल हो गए।      
     प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बस और हाइड्रा की टक्कर हुई और एक के बाद एक पांच  छह के वाहन भी आपस में टकरा गए। 
 घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है।
पुलिस  मामले की जांच कर रही है। 

पटियाला में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

पटियाला ,12 जनवरी(3आईन्यूज) पंजाब के पटियाला में विकास नगर के पूर्व सरपंच  की कुछ हमलावरों ने आपसी झगड़े के चलते  गोली मारकर हत्या कर दी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार  हमले में पूर्व सरपंच तारा दत्त(38)पर घात लगाकर हत्यारों ने  गोलियां बरसाईं। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
तारा दत्त पटियाला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिंद्रा के करीबी बताए जाते हैं।उसके खिलाफ तकरार के कई मामले दर्ज हैं।
सिटी पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि तारा दत्त अपनी नई हवेली विकास नगर, त्रिपुरी, पटियाला में मजदूरों के लिए चाय लेकर आया था उसी दौरान कार में  कुछ  हत्यारों ने उसे गोलियां मार दी। 
पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 



सिरमौर में दो कारें खाई में गिरी, दो मरे, चार की हालत गंभीर

सिरमौर, 12जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में कल दो कारों के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाई थाना के अंतर्गत टिक्कधार में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से गोरखुवाला निवासी  कुलदीप कुमार (54)और गांव सालवाला के रमन कुमार (40)की मौत हो गई जबकि रेशमा देवी (36)घायल हो गई जिसे मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। 
चकराता उप प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम) सौरभ असलाव ने हादसे की पुष्टि की है। मामले की जांच की जा रही है। 
  एक अन्य दुर्घटना में जिला पच्छाद के उपमंडल के गांव लाना मियु से इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला में बीमार को ले रही कार के खनागन मंदिर के पास गहरी खाई में गिरने से भीम सिंह(57) ,बलदेव सिंह(36) और नित्यानंद (37)गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में नाहन के अस्पताल में रैफर किया गया है।  
  पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tuesday, January 11

शिमला में ऊँचाई क्षेत्रों में बर्फवारी से अवरूद्ध सडकों को बहाल करने का काम जारी

शिमला, 11जनवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हो रही बर्फवारी से कई स्थानों पर सडक यातायात अवरूद्ध रहे। 
  लोक निर्माण विभाग, नगरनिगम शिमला द्वारा  कुफरी, मशोबरा, नारकंडा, खडापत्थर में अवरूद्ध मार्ग को सुचारु रुप से  चलाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। 
   शिमला पुलिस ने आम जन से अपील की है कि बहुत जरुरी होने पर ही बाहन का प्रयोग करें और पैदल चलते समय भी सावधानी बरतें ,क्योंकि वर्फबारी से सडक पर बहुत फिसलन है। उन्होने पर्यटकों से अपील की कि वह ऐसे वाहन चालकों के साथ यात्रा करें जिन्हें बर्फीले क्षेत्रों में गाडी चलाने का अनुभव हो।
  पुलिस ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए 01772812344 और 112 पर संपर्क कर सकते हैं। 

ड्रग्स मामले में बिक्रम मजीठिया को अंतरिम जमानत

चंडीगढ़,11 जनवरी (3आईन्यूज) शिरोमणि अकाली दल (शिअद ) नेता और पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार  अग्रिम जमानत दे दी है।
 गौरतलब है कि ड्रग्स मामले को लेकर मजीठिया पर मोहाली में मामला दर्ज किया था। जिसको लेकर मजीठिया ने  जमानत के लिए मोहाली की अदालत ने याचिका लगाई थी। जिसे अदालत ने रद्द कर दिया था। जिसके बाद मजीठिया ने हाईकोर्ट का दरवाजा खट-खाटया था, जहा अदालत ने जमानत दे दी है । 

जेपी नड्ढा कोरोना संक्रमित

ई दिल्ली, 11 जनवरी(3 आईन्यूज) भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्ढा कोरोना संक्रमित हो  गए हैं। 
  श्री नड्ढा ने ट्वीट कर यह जानकारी सांझा की है। 

चंबा में बारिश के कारण एक घर में गिरी चट्टान, बुजुर्ग महिला की मौत

चंबा, 11 जनवरी(3 आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के बन्नू गांव में कल एक  घर पर चट्टान गिरने से एक बुजुर्ग महिला की दबकर मौत हो गई है।           मृतका की पहचान जयवंती (77)गांव  बन्नू के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने इसकी पुष्टि की है। 

एक अन्य दुर्घटना में  रामपुर में वजीर बावड़ी निरमंड मार्ग पर पहाड़ी दरकने से दो युवक चट्टानों की चपेट में आ गए, जिसमें देवेंद्र कुमार (33)  गांव डोबा( कुल्लू )की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ललित ठाकुर (29), पुत्र सेस राम, गांव तंगूर( कुल्लू)  घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आनी पुलिस उप अधीक्षक  रविंद्र नेगी ने इसकी पुष्टि की है। 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद  परिजनों को सौंप दिए है। 




चंडीगढ़ सैक्टर 17 में आटो चालक ने महिला से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

चंडीगढ़ सैक्टर 17 में आटो चालक ने महिला से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार 
चंडीगढ़ 11जनवरी (3आईन्यूज) चंडीगढ़ में रविवार देर रात एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कल  जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
  आरोपी चालक की पहचान दड़वा निवासी जयदेव उर्फ उपेंद्र (27) के रूप की गई है।
     सेक्टर-17 थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि महिला(35) अपने पति से मनमुटाव के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ अपने परिचित से मिलने आई थी लेकिन घर पर उनके नहीं मिलने पर दिल्ली लौटने के लिए वह रेलवे स्टेशन पहुंची ।
लेकिन जानकार के घर पर मिलने के बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन दिल्ली की ट्रेन ना मिलने के बाद उसने सैक्टर 17 बस अड्डा  जाने के  लिए आटो  किया। देर रात होने के  कारण आटो चालक उसे सेक्टर-17 स्थित सिविल सचिवालय के पीछे सुनसान सड़क पर ले गया और ऑटो में ही दुष्कर्म किया और मारपीट कर सडक पर छोडकर फरार हो गया। पीडिता को देर रात सडक पर रोते देख महिला एक होमगार्ड ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला से आरोपी का हुलिया पूछकर आरोपी को  बस स्टैंड के पास पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। 




मालविका सूद कांग्रेस में शामिल

चंडीगढ़, 11 जनवरी (3आईन्यूज )बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद कल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई ।
  मालविका ने  सोमवार पंजाब कांग्रेस प्रमुख  नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। 
इस मौके पर सोनू सूद भी शामिल रहे।
    मुख्यमंत्री और सिद्धू ने सोनू सूद की कोरोना महामारी के दौरान लोगों की  मदद करने के लिए सराहना की।

लुधियाना में पांच लोगों ने की आत्महत्या. लुधियाना, 11जनवरी (3आईन्यूज) पंजाब के लुधियाना में कल पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली


लुधियाना में पांच लोगों ने की आत्महत्या 

लुधियाना, 11जनवरी (3आईन्यूज) पंजाब के लुधियाना में कल पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। 
 प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्यासपुरा के बसंत नगर के  गुरजंट सिंह (25)अपने घर में फंदा लगा अपनी जान दे दी।  जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जसविंदर सिंह ने बताया कि मृतक के पास कोई काम धंधा नहीं था। जिस कारण वह परेशान था। 
दूसरी घटना में भाई हिम्मत सिंह नगर के कृष्ण कुमार ने जहरीला  पदार्थ खाकर  आत्महत्या कर ली। 
जांच अधिकारी एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि मृतक  व्यापार में उसे घाटा होने से मानसिक तनाव में था। 
तीसरी  घटना में बाबा दीप सिंह निवासी  गुरशरण सिंह (26) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।वह एक निजी  स्कूल में शिक्षक था।  थाना जमालपुर में तैनात जांच अधिकारी एएसआई सुरजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
  चौथी घटना में दुगरी के एलआईजी फ्लैट में रहने वाले  जगप्रीत सिंह (48) ने भी फांसी फंदा लगाकर  आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद था और वह दो साल से अलग रह रही थी। 
एक अन्य घटना में थाना शिमलापुरी के पास जैन कालोनी में  हरजिंदर सिंह (27) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई  ने पुलिस को बताया कि वह दो साल से बेकार था और डिप्रेशन में होने उसका इलाज चल रहा था।   पुलिस ने  सभी मामलों में शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।  

चौपाल में बर्फ पर जीप फिसलकर खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

शिमला , 11जनवरी (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में कल शाम एक जीप के खलाणी मोड़ पर बर्फ में फिसलने के बाद गहरी खाई में गिरने दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
  मृतकों की पहचान प्रिया( 5) , निखिल (16) झूशु राम, मुकेश (26 )  रमा (30)  और रक्षा (23) के रूप में हुई है। 
  घटना की सूचना पाकर कुपवी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।  चौपाल के उप पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है। जिला प्रशासन की ओर से कुपवी तहसीलदार राजेंद्र शर्मा मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी है।