Wednesday, January 12
सिरमौर में दो कारें खाई में गिरी, दो मरे, चार की हालत गंभीर
Tuesday, January 11
शिमला में ऊँचाई क्षेत्रों में बर्फवारी से अवरूद्ध सडकों को बहाल करने का काम जारी
ड्रग्स मामले में बिक्रम मजीठिया को अंतरिम जमानत
जेपी नड्ढा कोरोना संक्रमित
चंबा में बारिश के कारण एक घर में गिरी चट्टान, बुजुर्ग महिला की मौत
एक अन्य दुर्घटना में रामपुर में वजीर बावड़ी निरमंड मार्ग पर पहाड़ी दरकने से दो युवक चट्टानों की चपेट में आ गए, जिसमें देवेंद्र कुमार (33) गांव डोबा( कुल्लू )की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ललित ठाकुर (29), पुत्र सेस राम, गांव तंगूर( कुल्लू) घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आनी पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र नेगी ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए है।
चंडीगढ़ सैक्टर 17 में आटो चालक ने महिला से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
मालविका सूद कांग्रेस में शामिल
लुधियाना में पांच लोगों ने की आत्महत्या. लुधियाना, 11जनवरी (3आईन्यूज) पंजाब के लुधियाना में कल पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली
चौपाल में बर्फ पर जीप फिसलकर खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत
Monday, January 10
कपूरथला में कार ने आटो को मारी टक्कर, तीन की मौत नौ घायल
कपूरथला,10जनवरी(3आईन्यूज)पंजाब के कपूरथला जिले के भोलत्थ कस्बे में आज एक कार ने आटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार तीन लोगोंं की मौत हो गयी तथा नौ अन्य घायल हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में जालंधर के कुलदीप लाल ने बताया कि वह बेगोवाल के एक रेस्टोरेंट से अपने साथियों के साथ आटो से रेस्टोरेंट आ रहा था कि अचानक एक कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया।
घायलों को भोलत्थ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार चालक हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर शवों को सिविल अस्पताल के लिए भेज दिया है।