Wednesday, August 26

चंडीगढ़ कोरोना मामले

 चंडीगढ़ में कोरोना के 1537 मामले सक्रिय 
 चंडीगढ़,26अगस्त (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज शाम तक कोरोना के 1537 सक्रिय मामले  है ।
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 27076 नमूनों की जांच की गयी जिसमे से 23480 की रिपोर्ट नकारात्मक पायी गयी और 119 नमूने रिजेक्ट हुए ,101 की रिपोर्ट आना बाकी है और 3376 संक्रमित पाए गए हैं ,जिसमें से 1796 ठीक हो चुके हैं और 41 लोगों की मौत हुयी है।

 

हिमाचल ठाकुर लोकार्पण

ठाकुर ने विद्युत उप केंद्र  नेहरियां_का_लोकार्पण_किया
शिमला,26,अगस्त (3आईन्यूज़  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर चिन्तपूर्णी में 170.30 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के किए शुभारम्भ व शिलान्यास किये ।  
   श्री ठाकुर ने 63 करोड़ की लागत से बने 220 के.वी. विद्युत उप-केंद्र नेहरियां, पांच करोड़ से बनी 33 के.वी. उप-केंद्र चक सराय, 3.80 करोड़ से ग्राम पंचायत बस्तियों पोलियां पुरोहितां, रिपोह मिस्रां अकरोट और बेहर जस्वान के लिए निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.50 करोड़ से गांव सलोही और प्रंब, भरोबर बैहली के लिए निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना,  अंब के भैरा के लिए 80 लाख से बनी उठाऊ सिंचाई योजना हरियाली, 30 लाख से बने विश्राम गृह जवार, 57 लाख से बने राजकीय पशु औषद्यालय भवन चुरड़ु, 9.51 करोड़ की लागत से भैरा (पंजोदा खड्ड) के दोनों किनारों पर बने मिट्टी के तटबंध व 2.24 करोड़ की लागत से बने धुसारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया।उन्होंने 8.41 करोड़ से नेहरियां में बनने वाले आईटीआई भवन चिन्तपूर्णी, 14.53 करोड़ से अंब ब्लाॅक के लिए पाईप लाईन जलापूर्ति योजना, 9 करोड़ से चोवार से बनने वाली जवार सड़क वाया रढोह क्नयारी राजपुरा नेरा, 11 करोड़ से बनने वाली करलूही से अंब टिला सड़क, 4.35 करोड़ से अंब के बनने वाले वाणिज्य ब्लाॅक, पुलिस थाना अंब के कर्मचारियों के लिए आदर्श नगर में बनने वाले आवास, 11.56 करोड़ रुपये से बनने वाली नेहरी-मैरी जवार सड़क, 3.02 करोड़ से अंबन दा पधर से बृंगल सड़क, 1.10 करोड़ से चिन्तपूर्णी में बनने वाले हैलीपेड, 2.60 करोड़ से अंब तहसील में स्तरोन्यन की जाने वाली किन्नू, अलोह सुहियां, सिद्ध, चलेहड़ और बदोली त्यूड़ उठाऊ जलापूर्ति योजना, 60 लाख  से  राजकीय पशु औषधालय चैकी मन्यार, 50 लाख से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय भवन जबेहड़, 50 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय कालू दी बरह और 15.33 करोड़ की लागत से अंबाली खड्ड के दोनों ओर बनने वाली गैबियन वाॅल्ज की आधारशिला रखीं।
 

पठानिया नड्डा भेंट

 पठानिया ने  नड्डा से भेंट की
 शिमला,26 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्य के रूप में अपना कार्यभार सम्भालने के बाद आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की।
   श्री पठानिया ने केन्द्रीय वित्त एवं काॅरपोरेट मामले के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाक़ात की ।

हरियाणा कोरोना मौत

हरियाणा में कोरोना से 11 लोगों की मौत
 चंडीगढ़,26 अगस्त (3आईन्यूज) हरियाणा में आज कोरोना के 1397 नए मामले आये, 1117 मरीज़ ठीक हुए जबकि फरीदाबाद-पानीपत और फतेहाबाद में 2-2, अम्बाला,करनाल ,झज्जर,भिवानी और कुरुक्षेत्र में क्रमश एक -एक मौत हो गई और सक्रिय मामले 9758 है।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कोरोना से संक्रमित 634 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिरमौर दवा नियंत्रक लाईसेंस

सिरमौर में अपैक्स फाॅम्र्यूलेशन फर्म को लाईसेंस नही
 शिमला,26 अगस्त(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के सहायक दवा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि जिला में मै. अपैक्स फाॅम्र्यूलेशन के नाम से किसी भी दवा निर्माता फर्म को लाईसेंस नही दिया गया है।
    उन्होंने आज यहाँ जारी विज्ञप्ति में बताया कि कुछ समाचार पत्रों ने यह गलत उल्लेख किया है कि सिरमौर जिला में यह फर्म नकली दवाओं का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दवा नियंत्रक प्रशासन को कई बार यह सूचना प्रदान की गई है कि उत्तर प्रदेश में उन दवाओं की बिक्री की जा रही है जिन्हें सिरमौर जिला मेें स्थित मै. अपैक्स फाॅम्र्यूलेशन द्वारा निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दावा पूर्णतः गलत है क्योंकि ऐसी किसी भी फर्म को सिरमौर जिला में लाईसेंस नही दिया गया है और उत्तर प्रदेश में बेची जा रही नकली दवाओं का सिरमौर जिला से कोई सम्बन्ध नहीं है

हिमाचल एनसीसी बैठक


छात्रों को एनसीसी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा
 शिमला, 26 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के  शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज यहां प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगते संवेदनशील क्षेत्रों के विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों को एनसीसी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
     श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की बजट घोषणा में एनसीसी के युवाओं को फौज/पैरामीलिट्री और पुलिस सेवाओं में भर्ती के लिए प्रोत्साहन के लिए आवश्यक बटालियन और कंपनियां स्थापित करने के लिए रामपुर और डलहौजी स्थित एनसीसी कंपनियों को बटालियन में स्तरोन्नत की मंजूरी दी गयी है। इससे प्रदेश के और अधिक कैडेट ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण पत्र का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
   उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मशाला, ऊना और शिमला की एनसीसी कंपनियों को भी बटालियन में स्तरोन्नत के लिए प्रयासरत है।
 उन्होंने कहा कि प्रदेश के 314 विद्यालयों और 64 महाविद्यालयों के 24 हजार 681 कैडेट्स को एनसीसी के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में वर्तमान में एनसीसी की तीन बटालियन, सात कंपनियां, एक एनसीसी एयर स्क्वाड्रन और एक एनसीसी नेवल यूनिट कार्यरत है। मंडी के बल्ह में एनसीसी अकादमी स्थापित करने के लिए भूमि चयनित की जा चुकी है, जिसमें से 17.19 बीघा भूमि शिक्षा विभाग को स्थानांरित कर दी गई है।

हिमाचल कोरोना मौत

 काँगड़ा में कोरोना से महिला की मौत
 1352 मामले सक्रिय
 शिमला, 26 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना से कांगडा में (फरेड की एक महिला(45) की मौत हो गई ।         
   अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव आर डी धीमान ने इसकी पुष्टि की है। वहीँ पिछले कल नालागढ़ में भी एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा था ।इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 29 हो गयी है ,जिसमें मंडी में 7,काँगड़ा -सोलन 6-6, हमीरपुर 4,चम्बा 3, शिमला 2,और सिरमौर में एक शामिल हैं। 
   हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक राज्य में  कोरोना के 1352 मामले सक्रिय हैं । प्रदेश में 5206 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 3771 ठीक हो चुके हैं,जबकि  52 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जा चुके हैं ।

सक्रिय मामलों में सोलन में 406,सिरमौर में 166, काँगड़ा 146, बिलासपुर 108, मंडी 99, चम्बा 97, ऊना 91, कुल्लू 88,शिमला 68,हमीरपुर 59,  किनौर 22, और लाहौल -स्पीति में 2 शामिल हैं।

हिमाचल प्रैस क्लब स्मारिका विमोचन

ठाकुर ने शिमला प्रेस क्लब की स्मारिका का विमोचन किया
शिमला,26 अगस्त (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां शिमला प्रेस क्लब के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब की स्मारिका का विमोचन किया।
    श्री ठाकुर ने सूचनात्मक, रचनात्मक एवं विभिन्न मुददों पर आधारित लेखों के प्रकाशन के लिए प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की।
 शिमला प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने मुख्यमंत्री को प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए चलाई जा रहीं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पराक्रम चन्द, महासचिव देवेन्द्र वर्मा, कोषाध्यक्ष उज्जवल शर्मा, सदस्य विशाल सरीन और अभिषेक शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

Tuesday, August 25

पंजाब कोरोना मौत

पंजाब में कोरोना के  49 मरीजों ने तोडा दम
 चंडीगढ़,25अगस्त (3आईन्यूज़)पंजाब में आज कोरोना से 49  मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें लुधियाना से 11,मोहाली से 9, पटियाला-अमृतसर से 5-5, फरीदकोट-जालंधर 4- 4, संगरूर से 3,  फतेहगढ़ -मोगा से 2- 2, गुरदासपुर ,मानसा ,बठिंडा और पठानकोट से क्रमश एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1178 हो गई है।पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना के 1293 नए मामले आये और 788 मरीज़ ठीक हुए है। अब राज्य में 14254 मामले सक्रिय हैं   जिसमें से 499 मरीज़ ऑक्सीजन और 55 वेंटीलेटर पर हैं ।

हरियाणा कोरोना मौत

हरियाणा में कोरोना से 10 लोगों की मौत
  चंडीगढ़,25 अगस्त (3आईन्यूज) हरियाणा में आज कोरोना के 1148 नए मामले आये, 1091 मरीज़ ठीक हुए जबकि कैथल में 4, फरीदाबाद में 2, अम्बाला,करनाल , पंचकूला और फतेहाबाद में क्रमश एक -एक मौत हो गई और सक्रिय मामले 9489 है।
 हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कोरोना से संक्रमित 623 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल जीप सतलुज में गिरी

आईटीबीपी की जीप सतलुज में गिरी,2, जवान लापता
किन्नौर ,25 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के स्पीलो में आज सुबह  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की जीप के सतलुज नदी में गिरने से दो जवान लापता हो गए।पुलिस अधीक्षक एस आर राणा ने की हादसे की पुष्टि की है। हादसे में  काँगड़ा के जवान प्रदीप कुमार (29) और अरुणाचल प्रदेश के जवान नीमा ढोंढुप लापता हुए हैं । पुलिस  गोताखोरों के मदद से जवानों की तलाश के लिए प्रयास कर रही है । 

हिमाचल कोरोना मामले

 हिमाचल में कोरोना के 1431 मामले सक्रिय 
 शिमला, 25अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या घटकर 1431 हो गई है। 
हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब सोलन में 465, सिरमौर 172, कांगडा में 132, मंडी 123, कुल्लू 86, बिलासपुर 112, चम्बा में 101, ऊना 87,  हमीरपुर 70, शिमला 59, किन्नौर में 22 और लाहुल -स्पीति में 2 मामले सक्रिय हैं।
प्रदेश में अब तक 5102 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 3590 ठीक हुए, 57 मरीज प्रदेश के बाहर जा चुके हैं जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। 

Monday, August 24

हरियाणा खट्टर कोरोना


हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर कोरोना संक्रमित 
चंडीगढ़, 24अगस्त(3आईन्यूज) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
   श्री खट्टर ने आज शाम ट्वीट कर यह जानकारी दी। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना वायरस संक्रमण  की चपेट में आ गए हैं। खट्टर ने सोमवार शाम को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। 
   उन्होंने  ट्वीट कर कहा कि.. मैंने कल मैंने अपना कोरोना  टेस्ट कराया था और अब रिपोर्ट सकारात्मक आई है।उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन चिकित्सकों के परामर्श पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि जो लोग गत दिनों में मेरे संपर्क में आए हुए हैं, कृपया वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।