Tuesday, September 22

रोहतक में डिपो होल्डर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़, 22 सितंबर(3आईन्यूज़) हरियाणा चौकसी ब्यूरो ने रोहतक में डिपो होल्डर को पांच हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।

यह जानकारी देते हुए आज यहाँ चौकसी ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता परमवीर, निवासी गांव मौखरा खेड़ी(रोहतक) ने शिकायत दी थी कि उक्त कर्मचारी ने उसको धमकी दी है कि यदि उनको पैसे नहीं दिये गये तो उसके डिपो की पुन: चैंकिंग करके उसे रद्व कर दिया जाएगा। इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए चौकसी ब्यूरो टीम ने जयभगवान को 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए तथा निरीक्षक रविकान्त को भी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश, रोहतक की मौजूदगी में गिरफ्तार कर धारा 7 व भादस की धारा 384 के अंतर्गत थाना रोहतक में मामला दर्ज किया गया है ।


 

बठिंडा में आंगनवाड़ी वर्करों ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन

बठिंडा, 22 सितंबर (3आईन्यूज़ ) ऑल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाज़िम यूनियन की सूबा समिति के आमंत्रण पर आज ब्लाक बठिंडा से बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर ब्लाक प्रधान अमृतपाल कौर बल्लुआणा के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ अपनी मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए ज़ोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान संगठन की तरफ से जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह व समाजिक सुरक्षा, स्त्री व बाल विकास विभाग मंत्री पंजाब अरुणा चौधरी के नाम मांग पत्र भी भेजे गए। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जत्थेबंदी पिछले दो सालों से वर्करों व हेल्परों के काटे गए पैसे क्रमवार 600 व 300 रूपए लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, परन्तु सरकार उनकी मांगो कि तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही, जिस कारण उन्हे संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा हैं।
इस मौके गुरमीत कौर, जिला महा सचिव, सोम रानी बठिंडा, रूप रानी बठिंडा, गुरचरण कौर बठिंडा, रणजीत कौर बठिंडा, मनप्रीत सिवियां, कुलदीप कौर झुम्बा, रुपिंदर कौर, गुरजीत कौर, दर्शना बठिंडा तथा मनमीत नथाना व अन्य आगू बड़ी संख्या में उपस्थित थे।                           


आपदा में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों से होगी जानमाल की क्षति कम ,सुरेश भारद्वाज

हमीरपुर ,22 सितंबर(3आईन्यूज़ )  हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत अतिसंवेदनशील है और त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों से जान-माल की क्षति को कम किया जा सकता है।

 श्री भारद्वाज ने आज यहां राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान और हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) द्वारा संयुक्त रूप से ‘सस्टेनेबल एण्ड सेफ हिली ऐरिया डवेल्पमेंट विद फोक्स आन अर्थक्वेक, लेंडसलाइड एण्ड फलडस’ विषय पर आयोजित वेबिनार के दौरान कहा कि विश्व का 58 प्रतिशत भू-भाग और देश के लगभग 21 राज्य और 4 केन्द्रशासित प्रदेश प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। हिमालय और पश्चिम घाट के क्षेत्र भू-स्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण हमेशा प्रभावित रहते हैं।  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान लोगों को जानकारी और प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  वेबिनार में कार्यकारी निदेशक राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान मेजर जनरल मनोज कुमार बिन्दल, पूर्व कैबिनेट सचिव भारत सरकार अजीत सेठ, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान सलाहकार बोर्ड के सदस्य पी.पी. श्रीवास्तव, पदमश्री और पदमभूषण डाॅ. अनिल प्रकाश जोशी, निदेशक (एचपीएसडीएमए) एवं विशेष सचिव राजस्व-आपदा प्रबन्धन डी.सी. राणा और राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान जीएमआर डिविजन मुख्य प्रो. सूर्य प्रकाश ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

 

 

हमीरपुर के 27 वार्डों से हटाईं कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां

हमीरपुर ,22 सितंबर(3आईन्यूज़ )  हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला 21 ग्राम पंचायतों और 3 नगर निकायों के लगभग 27 वार्डों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।

  जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संंबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड- 5 और 9, सुजानपुर के वार्ड - 2 चमियाणा, नगर पंचायत भोटा के वार्ड- 3, ग्राम पंचायत दरोगण पत्ति कोट के वार्ड -4, बारीं पंचायत के वार्ड -एक, 3 और 5, धनेटा पंचायत के वार्ड- एक, लाहड़ कोटलू पंचायत के वार्ड -6, बलियाह पंचायत के गांव घुमारवीं, बणी पंचायत के वार्ड -4, ग्याराग्रां पंचायत के वार्ड- 7, दांदड़ू पंचायत के वार्ड -3 एवं 5, क्याराबाग पंचायत के वार्ड - एक, हरसौर पंचायत के वार्ड- 2, अम्मण पंचायत के वार्ड- 4 और बड़सर पंचायत के वार्ड- एक व 5 में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।
   इसी प्रकार ग्राम पंचायत ज्योली देवी के वार्ड - 5, समताना कलां पंचायत के वार्ड 5, नंधन पंचायत के वार्ड 3, भलवानी पंचायत के वार्ड 6, गलोड़ खास के वार्ड नंबर एक और करोट पंचायत के एक वार्ड से भी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।

  

भोजन में सभी पोषक तत्व का समावेश करें गृहिणियां : कमलेश कुमारी

हमीरपुर ,22 सितंबर(3आईन्यूज़ )  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने आज टिक्करी मिन्हासां में  पोषण अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिलाओं से आग्रह किया है कि वे रसोई में भोजन तैयार करते समय उसमें सभी पोषक तत्व का समावेश करें, जिससे उनके परिवार के सभी सदस्यों को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा तथा वे स्वस्थ एवं सेहतमंद होंगे।

सुश्री कुमारी ने कहा कि संतुलित एवं पौष्टिक भोजन लेकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान के तहत भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भी कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में हर व्यक्ति को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतुलित आहार के साथ-साथ घर में ही उपलब्ध सामग्री एवं जड़ी-बूटियों के काढ़े का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इससे बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतनी चाहिए। 

  इस अवसर पर सुश्री कुमारी ने बेटी है अनमोल योजना के तहत क्षेत्र की कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज वितरित किए। इन कन्याओं में मानवी, सिमरन, अंशिका, शिवान्या, सोनाक्षी, हर्षिका, मनस्वी, कनिका और प्रांजल शामिल है। विधायक ने पोषण अभियान के दौरान सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाली सर्कल सुपरवाइजर चमन लता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश कुमारी, आंगनबाड़ी सहायिका बीना देवी, नर्स पुष्पावती और आशा वर्कर कमला कुमारी को 5100-5100 रुपये के नकद ईनाम दिए।

   

#ऊना_सुपर-50 की परीक्षा का परिणाम 23 सितम्बर

ऊना ,22 सितंबर(3आईन्यूज़ )  हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग प्रदान करने की योजना ऊना सुपर-50 की परीक्षा का परिणाम कल घोषित किया जायेगा । 
   इस परीक्षा के लिए पिछले कल  597 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है । 
 यह जानकारी देते हुए डाइट प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने बताया कि जिला में 680 विद्यार्थियों ने ऊना सुपर-50 के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 597 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि इसमें से 404 छात्र नॉन मेडिकल तथा 193 छात्र मेडिकल के हैं। परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी होगा तथा अभिभावकों व बच्चों की काउंसलिंग रविवार तक कर ली जाएगी। 
  श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष से जेईई के साथ-साथ नीट की परीक्षा के लिए भी निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊना सुपर-50 को लेकर विद्यार्थी उत्साहित हैं। पिछले वर्ष आवेदन करने वाले 73 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जबकि इस वर्ष 88 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इससे स्पष्ट होता है कि ऊना सुपर-50 योजना को लेकर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददगार साबित हो रही है।डाइट प्रधानाचार्य ने कहा कि इस वर्ष 50 विद्यार्थियों का जेईई तथा 25 विद्यार्थियों का चयन नीट की कोचिंग प्रदान करने के लिए किया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन इस परीक्षा परिणाम तथा दसवीं के नंबरों को अधिमान देते हुए मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 


प्रतापनगर, बराड़ बल्ह में 24 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 22 सितंबर(3आईन्यूज़ )  हमीरपुर में विद्युत उपमंडल-2 में मरम्मत के चलते 24 सितंबर को बराड़ बल्ह, वार्ड नंबर 3 एवं 4, प्रतापनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह साढे नौ से सायं चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
  बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार पुरी ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


देश आईटीबीपी के बलिदान और वीरता का ऋणी ,ठाकुर

शिमला ,22 सितंबर(3आईन्यूज़ )  इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी ) बल भारत-तिब्बत सीमाओं की अखंडता की रक्षा करने के अलावा बचाव कार्यों, सीमा सुरक्षा, आतंकवाद रोधी कार्यों की व्यापक रेंज के साथ राष्ट्र की सेवा कर रहा है।
   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सेक्टर हेड क्वार्टर शिमला में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल के फ्लैग-इन सेरेमनी की अध्यक्षता की और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी ली।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आईटीबीपी के बलिदान और वीरता का ऋणी है जो देश की सीमाओं की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और राज्य सरकार आईटीबीपी को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के पास एक विशेष पर्वतारोहण बल है जो पर्वतारोहण और स्कीइंग में अधिकारियों और पुरुषों को प्रशिक्षित करता है। उन्होंने आईटीबीपी की टीम को भी बधाई दी, जिसने 22,222 फीट की ऊंचाई पर पर्वतारोहण अभियान 'लियो पारगियाल पीक -2020 कोड नाम-योधा' किया। अभियान 20 अगस्त, 2020 से 5 सितंबर, 2020 तक चलाया गया और 17 वीं बटालियन रेकोंग पियो द्वारा शुरू किया गया।
    श्री ठाकुर ने स्वच्छता अभियान के लिए आईटीबीपी की पहल की सराहना की, जहां टीम ने लगभग 50 किलोग्राम गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा एकत्र किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने चीन के साथ 260 किलोमीटर सीमा साझा की है जहां आईटीबीपी समर्पण और सतर्कता के साथ सीमाओं की रक्षा कर रही है।मुख्यमंत्री को लियो पारगियाल को ध्वजांकित किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।इसके बाद उन्होंने आईटीबीपी द्वारा स्थापित प्रदर्शनी का भी दौरा किया और इस अवसर पर प्रस्तुत प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाई।      उप महानिरीक्षक, सेक्टर हेड क्वार्टर शिमला, प्रेम सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बताया कि डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह और डिप्टी कमांडेंट धर्मेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में माउंट लियो पारगियाल अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। अनुभवी सदस्य और हेड कांस्टेबल प्रदीप नेगी, हेड कांस्टेबल काकू केदारेता, कांस्टेबल आशीष नेगी और अन्य भी टीम का हिस्सा थे। इस अवसर पर कमांडेंट, 50 वीं आईटीबीपी बटालियन, विजय देशवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


टीजीटी बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार 5 से 7 अक्तूबर तक

  

हमीरपुर, 22 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में   “प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक ( टीजीटी )कला, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल की बैचवाइज भर्ती के लिए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 5, 6 और 7 अक्तूबर को होंगे ।
   प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने बताया कि 5 अक्तूबर को टीजीटी कला, 6 को टीजीटी नॉन मेडिकल और 7 अक्तूबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं।इन पदों के लिए केवल अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार ही पात्र हैं।
   इनकी सूची प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वैबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।  इसी वैबसाइट पर बायोडाटा फार्म भी अपलोड किया गया है। पात्र उम्मीदवारों को यह बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके भरना होगा। प्रार्थी बायोडाटा फार्म के साथ सभी प्रमाण पत्र कॉल लैटर में दर्शाए गए क्रम के अनुसार ही संलग्न करें तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रख कर ही साक्षात्कार के लिए आएं।
    उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी कला के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2000 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2003, एससी वर्ग में 2003 और एसटी वर्ग में 2004 के बैच तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के वर्ष 2006 बैच, ओबीसी और एससी बीपीएल में 2004, एसटी बीपीएल में वर्ष 2006 के बैच तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। ओबीसी और एससी वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के नवीत्तम बैच के उम्मीदवारों को पत्र भेजे गए हैं।
   इसी प्रकार नॉन मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 1999 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2002, ओबीसी बीपीएल 2004, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2009, एसटी वर्ग में 2007 और एसटी बीपीएल में नवीनत्तम बैच तक के उम्मीदवारों को कॉल लैटर भेजे गए हैं ।
    टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2001 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2006, ओबीसी 2006, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2010, एसटी वर्ग में 2005 और एसटी बीपीएल वर्ग में वर्ष 2010 के बैच तक के उम्मीदवार बुलाए गए हैं ।  अधिक जानकारी के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है।


हमीरपुर में 229 पंचायतों की विशेष ग्राम सभाओं की तिथियां तय

हमीरपुर, 22 सितंबर(3आईन्यूज़ )हमीरपुर में 15वें वित्त आयोग के प्रावधानों के अनुसार ग्राम पंचायत विकास योजना एवं शैल्फ तैयार करने के लिए 229 पंचायतों में भी ग्राम सभाओं की विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी।उपायुक्त हरिकेश मीणा ने जिला की सभी ग्राम सभाओं की बैठकों के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में सभी लाईन-डिपार्टमेंट्स के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि इन विभागों के सहयोग से वर्ष 2021-22 के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा सके।
     ग्राम सभाओं की बैठकों के लिए उपायुक्त द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार  13 अक्तूबर को ग्राम पंचायत बनाल, अमरोह (हमीरपुर विकास खंड), आघार, अम्मण, बल्ह बिहाल और ग्राम पंचायत अमलैहड़ की ग्राम सभा होगी।, 14 को बैरी, अणु, अमरोह (भोरंज विकास खंड),  बधानी, बल्याह, बधारन, 15 को बीड़-बगेहड़ा, बजूरी, बडैहर, बफड़ीं, बणी, बढेड़ा,  16 को चबूतरा, बल्ह, बाहन्वीं, बगवाड़ा, बड़ाग्रां, बलडूहक, 17 को चलोह, बस्सी झनियारा, भकेड़ा, बजड़ोह, बड़सर, बड़ा, 18 को चमियाणा, ब्राहलड़ी, भलवाणी, बजरोल, भैल, बसारल, 19   को दाड़ला, चंगर, भौंखर, बलोह, भकरेड़ी, बटराण, 20 को डेरा, देई का नौण, भोरंज, बराड़ा, बिझड़ी, बैहरड़ ,21 को धमडिय़ाणा, दरोगण पत्ती कोट, भुक्कड़, बारीं, चकमोह, बेला, 22 को जंगल, दड़ूही, धमरोल, भेरड़ा, दलचेहड़ा, भदरोल, 23 को जोल, धनेड़, धीरड़, भटेड़, दांदड़ू, भदरूं,24 को करोट, फरनोल, घरसाहड़, बोहणी, दंदवीं, भरमोटी खुर्द,25 को खैरी, जंगलरोपा, हनोह, चंबोह, धबडिय़ाणा, भूंपल, 26 को लंबरी, ख्याह लोहाखरियां, जाहू, चमनेड़, धंगोटा, बूणी, 27 को पनोह, कुठेड़ा, झरलोग, चारियां दी धार, गारली, चौड़ू,28 को पटलांदर, ललीण, कड़ोहता, डाडू, घंगोट कलां, दंगड़ी, 29 को रंगड़, मझोग सुल्तानी, कक्कड़ (भोरंज), दरबियाड़, घोड़ीधबीरी, धनेटा, 30 को री, मति टीहरा, करहा, दाड़ी, ग्यारह ग्रां, फस्टे, 31 को सपाहल, नाल्टी, खरवाड़, धलोट, जजरी, गाहली में ग्राम सभा होगी।

    इसी प्रकार एक नवंबर को टीहरा, नारा, लगमनवीं, धनवां, जमली, गलोड़ खास, 2 को नेरी, लुद्दर महादेव, धरोग, ज्योली देवी, गौना,3 को रोपा, महल, दिम्मी, झंजयानी, ग्वाल पत्थर, 4 को सासन, मुंडखर, डुग्गा, जौड़े अंब, घलूं ,5 को सेर बलौणी, नंधन, गसोता, कलौण, गोईस, 6 को टिब्बी, पांडवीं, गवारडू, कलवाल, हड़ेटा, 7 को पपलाह, दांदड़ू, कनोह, हथोल, 8 को पट्टा, कक्कड़ (बमसन खंड), करेर, जलाड़ी,9 को सधरियां, काले अंब, करसाई, जसाई, 10 को साहनवीं, कंज्याण, कठियाणा, झलाण,11 को ताल, कैहरवीं, क्याराबाग, जोल सप्पड़, 12 को डिडवीं टिक्कर, खनौली, कुलेहड़ा, कलूर,17 को टिकरी मिन्हासा, कोट लांगसा, लोढर, कमलाह,18 को उखली, लंबलू, महारल, कण्डरोला प्लासी,19 को नाडसीं, मक्कड़, करौर,20 को पंधेड़, मोरसू सुल्तानी, कश्मीर, 21 को पंजोत, ननावां, किटपल, 22 को पटनौण, पाहलू, कोहला, 23 को पौहंज, पत्थलियार, कोटला चिल्लियां, 24 को समीरपुर, रैली, लाहड़ कोटलू,25 को सराहकड़, सकरोह, लहड़ा,26 को स्वाहल, समैला, मैड़,27 को सिकांदर, समताना कलां, मलग,28 को टपरे, सठवीं, मझेली,29 को टिक्कर बुहला, सौर, मंझयार,30 को उहल, सौहारी, मण,एक दिसंबर को उटपुर, टिक्कर राजपूतां, मनसाई, 2 को टिप्पर, नौहगीं, 3 उसनाड़ कलां, पनियाली, 4 को पनसाई, 5 को फाहल, 6 को पुतडिय़ाल, 7 को रैल, 8 को रंगस, 9 को सनाही, 10 को सपड़ोह, 11 को सरेड़ी और 12 दिसंबर को ग्राम पंचायत उटप की ग्राम सभा होगी।



 

सतगुरू चेतना नन्द ने गरीबदासी सम्प्रदाय का कैलेंडर मुख्यमंत्री को भेंट किया

 

शिमला ,22सितंबर(3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को श्री लालपूरी विष्णु धाम बिठा ऊना श्री सतगुरू चेतना नन्द ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की और गरीबदासी सम्प्रदाय का कैलेंडर मुख्यमंत्री को भेंट किया।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

शहीद अनिल चौहान की माता ने ठाकुर से भेंट की

 

   शिमला ,22सितंबर(3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से कांगड़ा जिला के चाम्बी गांव की निवासी राज कुमारी और भारतीय सेना के 13 ग्रेनेडियर के शहीद अनिल चौहान (23 ) की माता ने भेंट की ।              अनिल चौहान ने 5 सितम्बर, 2002 को असम में आतंकवादियों के खिलाफ आप्रेशन राइनो में सर्वोच्च बलिदान दिया था ।  शहीद चौहान को भारत के राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरान्त 2004 में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था।
   शहीद की माता ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पूर्व सरकारों ने जिला कांगड़ा के स्थानीय राजकीय हाई स्कूल हालर का नाम शहीद के नाम पर रखने, इसके अतिरिक्त शहीद के नाम पर एक स्मारक बनाने का वायदा किया था, लेकिन आज तक कुछ भी नही हुआ है।
    श्री ठाकुर से शहीद की माता  को आश्वासन दिया कि  राज्य सरकार शहीदों को पूरा सम्मान और आदर देने के लिए प्रतिबद्ध है।  उन्होंने कहा कि वह शहीद चौहान के मामले को देखेंगे और शहीद के सम्मान के रूप में इस सम्बन्ध में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि शहीदों के परिवारों से राज्य सरकार द्वारा किए गए वायदों को पूरा कर उन्हें सम्मान दिया जाए।

जूनियर आफिस अस्सिटेंट (आईटी) ने सीएम कोष में दिया 2 लाख का अंशदान

   

शिमला ,22सितंबर(3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को जूनियर आफिस अस्सिटेंट (आईटी) एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष वेद प्रकाश ने एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये का चेक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल भी उपस्थित थे ।