Monday, January 31
हिमाचल में एक फरवरी से नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने का निर्णय
Sunday, January 30
ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
ठाकुर ने शिमला में सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह, 2022 की अध्यक्षता की
हिमाचल:बिजली बिलों में छूट संबंधी प्रदेश सरकार के निर्णय से लाभान्वित होंगे 11 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता
शिमला, 30जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति देने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार कई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
Friday, January 28
ठाकुर ने सीसीटीएनएस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पुलिस विभाग को बधाई दी
शिमला, 28जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में लगातार दूसरे वर्ष हिमाचल प्रदेश पुलिस को क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर पुलिस विभाग को बधाई दी है।
हिमकोफैड के नवनियुक्त अध्यक्ष ने जयराम ठाकुर से भेंट की
ठाकुर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट की।
कांगडा :जयसिंहपुर में शराबी ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या की
Thursday, January 27
ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से रेल लाईन के विस्तार के मामले पर चर्चा की
ठाकुर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से भेंट की
नालागढ़ में मोटरसाइकिल बस से टकराई, दो युवकों की मौत
पानीपत में बस- ट्रक की टक्कर, एक यात्री की मौत
Wednesday, January 26
ठाकुर ने पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित विभूतियों को बधाई दी
हिमाचल में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया
पावंटा साहिब :शिकार करने गए, खुद शिकार हुए
दाड़लाघाट में बेकाबू एचआरटीसी बस बिल्डिंग से टकराई ,23 यात्री घायल, पांच की हालत गंभीर
ठियोग में कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत
Tuesday, January 25
पालमपुर में अवैध शराब की नौ हजार पेटियां बरामद, हमीरपुर में बार का लाईसेंस रद्द
शिमला , 25जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के राज्य कर व आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध उपयुक्त कार्रवाई की जा रही है। विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग दल गठित कर शराब की खुदरा बिक्री दुकानों व थोक बिक्री के गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। यह कार्रवाई राज्य के सभी जिलों में जारी है।
आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि दिनांक 24 व 25 जनवरी को जिला कांगड़ा की पालमपुर तहसील के राजपुर टांडा में अंग्रेजी शराब के थोक विक्रेता एल-1 के गोदाम का निरीक्षण किया गया, जिसमें लाइसेंसी द्वारा लाइसेंस में वर्णित शर्तों के अनुरूप रिकाॅर्ड नहीं रखा जा रहा था। निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी शराब के स्टाॅक में अंतर पाया गया है। विभाग द्वारा इस संबंध में लाईसेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसके अतिरिक्त राजपुर टांडा में ही देसी शराब के थोक गोदाम एल-13 का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 7000 पेटियां अधिक पाई गई। ये पेटियां जोगिंदरनगर स्थित बाॅटलिंग प्लांट में निर्मित की गई थी। इस गोदाम को भी विभाग द्वारा सील कर उक्त लाइसेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विभागीय दल द्वारा राजपुर टांडा में ही एक देसी शराब का अवैध गोदाम पकड़ा है। इसमें 1656 पेटी प्योर संतरा है, जो जोगिंदरनगर स्थित बाॅटलिंग प्लांट में निर्मित है। विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आबकारी अधिनियम की धारा 39 के अंतर्गत एफ.आई.आर दर्ज की गई है। इन दोनों मामलों में बिना एक्साइज ड्यूटी के भुगतान वाली देसी शराब पकड़ी गई है।
यूनुस ने बताया कि 21 जनवरी, 2022 को हमीरपुर पुलिस द्वारा हमीरपुर के जिस होटल के कमरे से अवैध शराब वी.आर.वी फूल्स की 8 पेटियां पकड़ी गई थी, विभागीय अधिकारियों द्वारा आज उस होटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाइसेंसी द्वारा लाइसेंस में वर्णित शर्तों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा होटल के बार में रखी विभिन्न ब्रांड की शराब का निरीक्षण किया और लाईसेंस के साथ मिलान किया। इसमें पाया गया कि बार में विभिन्न अंग्रेजी शराब के ब्रांड की 16 बोतलें नोट फाॅर सेल इन हिमाचल हंै। इसके अतिरिक्त 2000 मिलीलीटर की तीन बोतलें अलग-अलग ब्रांड की भी मिली हैं। विभाग द्वारा बार को सील कर लाइसेंस का भी निलंबन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि टीम द्वारा जिला कांगड़ा के पालमपुर तहसील की खुदरा शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। मंडी के जोगिंदरनगर स्थित गलु में बाॅटलिंग प्लांट का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इसमें दोषी अधिकारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है।
ठाकुर ने कर्मचारियों को 31 प्रतिशत डीए और 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा की
Monday, January 24
हिमाचल में सजा काट रहे बन्दियों को अच्छे आचरण पर 26 जनवरी को विशेष मुआफी की घोषणा
शिमला, 24जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के विभिन्न कारागारों में सजा काट रहे बन्दियों को उनके अच्छे आचरण एवं व्यवहार पर विशेष मुआफी की घोषणा की है, जिसके तहत विशेष मुआफी 7 दिन से लेकर 45 दिन तक दी गई है।
यह जानकारी देते हुए आज यहां प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई मुआफी से राज्य के विभिन्न कारागारों के 345 बन्दी लाभान्वित होंगे, जिनमें से 2 बन्दी सजा पूरी होने पर 26 जनवरी, 2022 को तत्काल रिहा हो जाएंगे।
ठाकुर ने मंडयाली लुड्डी तुड़का गीत जारी किया
ठाकुर ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित श्रिया लोहिया को बधाई दी
कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने अलसाहन से किया संपर्क से समर्थन यात्रा का शुभारंभ
हिमाचल में 31 जनवरी तक शिक्षण संस्थान बंद
सिरमौर में कार खाई में गिरी, पूर्व प्रधान की मौत
हमीरपुर की नैन्सी बनी प्रदेश की पहली महिला एंबुलेंस चालक
मुकेरियां:बारात की कार रेलिंग से टकराई,तीन मरे, एक गंभीर
Sunday, January 23
मोदी ने सामान्य सेवा केन्द्रों का दायरा बढ़ाने के लिए चम्बा जिला की सराहना की
Friday, January 21
कांगड़ा ऐप और अपना कांगड़ा हैम्पर का शुभारम्भ
हिमाचल में 77 एकड़ में आदिबद्री बांध निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर
Thursday, January 20
प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री
एचपीएसईबी के पेंशनभोगियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति सुविधा दी जाएगीः ठाकुर
Wednesday, January 19
ऊना में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, चार मरे
ऊना में कार उलटने से युवक की मौत
ठाकुर ने धर्मशाला से मैकलोडगंज तक धर्मशाला स्काईवे रोपवे का लोकार्पण किया
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, सांसद किशन कपूर और इंदु गोस्वामी, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, वूलफेड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, निदेशक पर्यटन अमित कश्यप, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
Tuesday, January 18
हमीरपुर में कोविड-19 निगरानी के लिए उपमंडलों में कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी
हमीरपुर में आज एंटीजन टैस्ट में 168 लोग कोरोना पॉजीटिव
24 तक बंद रहेगी सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़
हमीरपुर, 18 जनवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 24 जनवरी तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़ के सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस सडक़ पर यातायात 24 जनवरी तक बंद किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सोहारी-मगनोटी-बिझड़ी सडक़ या खुरपड़ी चौक-सरला बढू-घंगोट शास्त्रीनगर सडक़ अथवा पंचवटी चौक-कलवाल-बुठाण-धबीरी सडक़, महारल, बड़ा बिड़ू-बिझड़ी सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।