Thursday, March 31

सोलन:एचआरटीसी बस और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

सोलन, 31 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला के  चंबाघाट में आज कृषि विभाग के कार्यालय  के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस और स्कूटी की टक्कर में  एक व्यक्ति ने मौके पर ही  मौत  हो गई ।
  मृतक की पहचान अर्की के समाना पारनु के भूप राम (38)के रूप में हुई है।
   पुलिस ने  शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूटी में भूप राम सोलन की और आ रहा था ,रास्ते में  रिकांगपिओ से चंडीगढ़ की और जा रही बस से उसकी टक्कर हो गई। 
    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


धर्मशाला महाविद्यालय में होगा डिजिटल पुस्तकालय :ठाकुर

धर्मशाला , 31 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल कांगडा जिला के 
धर्मशाला पुलिस मैदान में सरस मेला-2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए बहुत ही परिणामोन्मुखी साबित हुई है।
    श्री  ठाकुर ने महिलाओं से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आने का आह्वान किया, क्योंकि पुरुष लाभार्थियों की तुलना में महिलाओं के लिए अनुदान की राशि अधिक है।  मुख्यमंत्री ने 10 दिवसीय सरस मेला आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि स्वयं सहायता समूहों को अगले वित्तीय वर्ष से प्रत्येक को टॉप अप के रूप में 25000 रुपये का अतिरिक्त रिवाल्विंग फंड दिया जाएगा।  
   विधायक विशाल नैहरिया द्वारा धर्मशाला में ग्रीष्मोत्सव को फिर से शुरू करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को ग्रीष्मोत्सव आयोजित करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये।
   श्री ठाकुर ने महर्षि वाल्मीकि स्वच्छता पुरस्कार योजना और बालिका गौरव पुरस्कार योजना के अन्तर्गत जिला कांगड़ा के विकास खंडों को पुरस्कार भी प्रदान किए।
 इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 3.28 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के एमबीए ब्लॉक और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में   3.76 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्लॉक का शिलान्यास किया।
 उन्होंने 2.89 करोड़ रुपये की लागत से खनियारा से रक्कड़ वाया तिल्लू नड्डी सम्पर्क सड़क व मनूणी खड्ड पर निर्मित पुल, 1.04 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मॉडल कैरियर सेंटर और 3.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शहरी आजीविका केन्द्र का लोकार्पण किया।
 मुख्यमंत्री ने 24 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले आईएसबीटी धर्मशाला के नजदीक अत्याधुनिक बहुमंजिला पार्किंग, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला में 4.48 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले सिटी कन्वेंशन सेंटर एवं पार्किंग, धर्मशाला में ई-बसों के लिए 13 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले चार्जिंग स्टेशन सहित सिटी बस डिपो, 5 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले ई-टॉयलेट्स के निर्माण तथा रख-रखाव और 2.29 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले प्री-सेग्रिगेटेड एमएसडब्ल्यू फीड स्टॉक आधारित बायो गैस प्लांट के शिलान्यास किए।
   उन्होंने कहा कि धर्मशाला महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डिजिटल पुस्तकालय खोला जाएगा।
 उन्होंने कहा कि धर्मशाला महाविद्यालय का नाम भी शीघ्र ही किसी प्रसिद्ध महान व्यक्ति के नाम पर रखा जाएगा। 
 

केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के देहरा और धर्मशाला परिसर में शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा :ठाकुर

धर्मशाला , 31 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल कांगडा जिला के साईं स्टेडियम धर्मशाला में चार दिवसीय अन्तर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। 
    पूर्व मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम अध्यक्ष शांता कुमार और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।
   श्री ठाकुर  ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला और इस प्रतियोगिता से खिलाड़ी अच्छी यादें संजो कर वापिस जाएंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला जैसे पर्यटन शहर में खेलों का आयोजन बहुत लाभकारी है, क्योंकि इससे खिलाड़ी पर्यावरण के और अधिक निकट आते हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएचपी) परिसर को स्थापित करने में विलम्ब हुआ, लेकिन अब बिना देरी किए देहरा और धर्मशाला दोनों ही स्थानों पर शीघ्र ही परिसर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कोविड-19 महामारी और टीकाकरण अभियान से प्रभावी ढंग से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने खेलों के विजेता और उप-विजेता टीमों को बधाई देते हुए मुम्बई टीम को स्वर्ण पदक और उप-विजेता टीम सावित्रीबाई फुले को रजत पदक से सम्मानित किया। इसी प्रकार शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर और दवांगिर विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक प्रदान किया।
   श्री ठाकुर ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ विश्वविद्यालय का न्यूज लैटर भी जारी किया।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केेंद्रीय विश्वविद्यालय (एचपीसीयू) के परिसर भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को जीत-हार की परवाह किए बिना खेल भावना से खेलना चाहिए। 
 

ठाकुर ने टांडा में 80 लाख रुपये से स्थापित डायलिसिस इकाई का लोकार्पण किया

शिमला, 31 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल  राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (आरपीजीएमसी) टांडा में 80 लाख रुपये की लागत से स्थापित डायलिसिस इकाई का लोकार्पण किया। 
    श्री ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने गरीब और जरूरतमंदों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है और इसके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना आरम्भ की है। इस योजना के अन्तर्गत अभी तक लगभग 225 करोड़ रुपये व्यय कर 2.20 लाख रोगियों को निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान की गई है। 
उन्होंने कहा कि लगभग 100 रोगियों को प्रतिमाह डायलिसिस के लिए चण्डीगढ़ या राज्य से बाहर अन्य संस्थानों में जाना पड़ता था, जिन्हें अब यह सुविधा टांडा में ही उपलब्ध हो सकेगी। यह डायलिसिस सुविधा आयुष्मान व हिमकेयर कार्डधारकों के लिए निःशुल्क होगी तथा गैर कार्डधारकों को इसके लिए 1047 रुपये का भुगतान करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले केवल रेडक्रॉस और मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से ही जरूरतमंद रोगियों को सहायता दी जा रही थी जबकि अब हिमकेयर योजना आरम्भ होने के उपरान्त यह योजना रोगियों की सहायता का एक सशक्त साधन बन चुकी है।
    श्री ठाकुर ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही पैट स्कैन (पीईटी) मशीन तथा आधुनिक एमआरआई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे कांगड़ा व निकटवर्ती जिलों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होेंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में शीघ्र सीटी स्कैन मशीन भी लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज की वर्तमान छात्रावास सुविधाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 
 
                                               

Friday, March 25

ठाकुर ने डॉ. सिकंदर कुमार को प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने जाने पर बधाई दी

शिमला, 25 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने डॉ. सिकंदर कुमार को सर्वसम्मति से प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने जाने पर बधाई दी है।
   मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. सिकंदर कुमार इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, समर्पण के साथ निभायेंगे और प्रदेश से जुड़े मामलों को संसद के उच्च सदन में प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे।
 
                                               

ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के रख-रखाव की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए

शिमला, 25 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कल शिमला से लोक निर्माण विभाग की  वर्चुअल बैठक से सड़कों की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों विशेषकर मुख्य अभियन्ताओं तथा अधीक्षण अभियन्ताओं को नियमित रूप से फील्ड का दौरा कर प्रदेश की सड़कों के रख-रखाव की प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए।
   श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्य अभियन्ता अपने जोन में हो रहे सड़कों के रख-रखाव की प्रगति की निरंतर निगरानी कर उच्च अधिकारियों को समय-समय पर इस सम्बन्ध में सूचित करते रहें। उन्होंने कहा कि सड़कों को पक्का करने के कार्यों की निविदाओं में किसी भी प्रकार के विलम्ब को गम्भीरता से लिया जाएगा तथा इसके दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।
    जय राम ठाकुर ने सड़कों को प्रदेश की जीवन रेखाओं की संज्ञा देते हुए कहा कि पहाड़ी भौगोलिक परिस्थितियों के कारण प्रदेश में आवागमन के सीमित साधन हैं, जिसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार सड़क निर्माण तथा इसके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर नवीनीकरण, पैचवर्क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड और अन्य सड़कों की टारिंग करके सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए गम्भीर प्रयास करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने राज्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के लिए निर्धारित लक्ष्यों में से वार्षिक रख-रखाव योजना 2021-22 के अन्तर्गत 75 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया है, जिस पर 228 करोड़ रुपये खर्च कर 1798 किलोमीटर सड़कों पर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के रख-रखाव और अन्य संबंद्ध गतिविधियों के लिए वार्षिक रख-रखाव योजना 2022-23 के अन्तर्गत 1950.59 किलोमीटर सड़कों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
    जय राम ठाकुर ने कहा कि बिटुमिन गतिविधियों के लिए राज्य में 131 संयंत्र हैं, जिनमें से 63 संयंत्रों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को शेष संयंत्रों को शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
 

ऊना में फायरिंग, महिला की मौत

ऊना, 25 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला के दौलतपुर चौक के सुरंगद्वारी के पास आज एक मोटरसाइकिल पर की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि एक युवक  घायल हो गया । 
   मृतका की पहचान रक्षा देवी के रुप में की गई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव टेंटपला (होशियारपुर)  निवासी रजनीश अपनी मौसी के साथ मोटरसाइकिल से 
दौलतपुर चौंक आ रहा था। रास्ते में एक सुनसान जगह पर रजनीश के भतीजे ने उन पर गोलाबारी कर दी, जिसमें उसकी मौसी की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में रजनीश के बाजू में गोली लगी। 
     रजनीश को ऊना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
   पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मामले  की जांच शुरू कर दी है। 

Thursday, March 24

ठाकुर ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड पुनः मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

   
देहरादून  , 24 मार्च ( 3आई न्यूज़)  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम  ठाकुर  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में दूसरी बार पदभार ग्रहण किया।
 जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि पुष्कर सिंह धामी के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
 मुख्यमंत्री आज देहरादून में व्यक्तिगत रूप से पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।

Wednesday, March 23

ठाकुर ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

 


नालागढ़  , 23 मार्च ( 3आई न्यूज़)  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर नालागढ़ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

 इस अवसर पर शहीद जवानों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया ।


इस मोके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि  महान स्वतंत्रता सेनानी का   राष्ट्र उनके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक तीनों महान स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान हमें राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा।



मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियां अब 31 मार्च तक

  
हमीरपुर , 23 मार्च ( 3आई न्यूज़)  हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के उप प्रभागीय न्यायाधीश  एवं  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ चिरंजी लाल चौहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीन अलग-अलग वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है प्रश्नोत्तरी नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियों की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दी गई है। पहले यह तिथि 15 मार्च थी।
  श्री चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं का थीम मेरा वोट है मेरा भविष्य:एक वोट की ताकत रखा गया है। प्रश्नोत्तरी में सीधे ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से भाग लिया जा सकता है,जबकि अन्य चार स्पर्धाओं की प्रविष्टियां अब 31 मार्च तक ईमेल के माध्यम से आयोग को भेजी जा सकती हैं।
   उन्होंने बताया कि गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिता में तीन वर्ग-संस्थागत, पेशेवर और शौकिया वर्ग होंगे। संस्थागत वर्ग में सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। पेशेवर वर्ग में गीत-संगीत,वीडियो मेकिंग और पोस्टर मेकिंग में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स या कलाकार भाग ले सकते हैं,जबकि शौकिया वर्ग में ऐसे आम लोगों को रखा गया है जोकि गीत, वीडियो और पोस्टर मेकिंग का शौक रखते हैं। गीत, वीडियो और पोस्टर किसी भी भारतीय भाषा में बनाए जा सकते हैं। गीत 3 मिनट से अधिक और वीडियो एक मिनट से अधिक नहीं होने चाहिए।
   संस्थागत वर्ग की गीत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई है। इसी प्रकार पेशेवर और शौकिया वर्ग में भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं। उक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी भारत निवाज़्चन आयोग की वेबसाइट ईसीआई स्वीप डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध करवाई गई है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सीधे इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। जबकि,अन्य प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियां 31 मार्च तक ईमेेल आईडी वोटर-कंटेस्ट एट रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर भेजी जा सकती हैं।

शिमला शहर में ठोस अपशिष्ट के परिवहन के लिए 15 वाहनों को हरी झण्डी


शिमला , 23 मार्च ( 3आई न्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  शिमला शहर के ठोस अपशिष्ट के परिवहन के लिए शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत खरीदे गए 15 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
     इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहनों से कचरे को निष्पादन क्षेत्र तक ले जाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला को 34 वाहनों में से 15 वाहन प्राप्त हो गए हैं और शीघ्र ही शेष वाहन भी मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि कचरे के कुशल प्रबन्धन और ट्रैकिंग के लिए इन वाहनों में जीपीएस की सुविधा भी है।
 उन्होंने कहा कि यह वाहन 5.44 करोड़ रुपये की लागत से खरीदें गए हैं। इन वाहनों को नगर निगम शिमला के विभिन्न वार्डों में तैनात किया जाएगा।उन्होंने  कहा कि कचरा संग्रहण वाहनों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डिब्बों में एकत्रित किया जाएगा। प्रत्येक वाहन में एक अलग से संग्रहण टैंक भी लगाया गया है।
 इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक सुरेन्द्र शौरी, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौण्डल, उप-महापौर शैलेन्द्र चौहान, पार्षदगण, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली भी उपस्थित थे।
 

समाज में महिलाओं की लगभग 50 प्रतिशत भागीदारी ,ठाकुर


शिमला , 23( 3आई न्यूज़)  मार्च हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि हमारे समाज में महिलाओं की लगभग 50 प्रतिशत भागीदारी है और एक सशक्त और जीवंत समाज के निर्माण में महिलाएं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। 
     श्री ठाकुर ने कल  ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मनस्वी को संबोधित करते हुए   कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भाजपा महिला मोर्चा ने इस संक्रमण के प्रसार को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और 53 लाख मास्क तैयार कर निःशुल्क लोगों को वितरित किए गए।
    उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया था। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और यह सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में महिला कल्याण और सशक्तिकरण के लिए समर्पित सभी योजनाओं का विवरण प्रदान करती हुई एक अलग जेंडर बजट स्टेटमेंट प्रस्तुत की गई।  
     मुख्यमंत्री ने आईटी प्रमुख वर्षा ठाकुर द्वारा प्रकाशित पत्रिका तेजस्वनी का विमोचन भी किया।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।
 
  
  
 

हिमाचल सरकार वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति सचेत ,ठाकुर

 

शिमला , 23 मार्च ( 3आई न्यूज़)   हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति सचेत हैं जिसके लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। 

     श्री ठाकुर ने कल  राज्य वन्यप्राणी बोर्ड की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबद्ध विभागों में समन्वय सुनिश्चित कर सभी विकासात्मक परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी परियोजनाओं की भी योजना बनाई जानी चाहिए जिन्हें पर्यटन गतिविधियों से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि मेगा वाइल्ड लाइफ प्रोजेक्टस तैयार करने का भी प्रयास किया जाना चाहिए, जिन्हें केंद्रीय वित्त पोषण के लिए भेजा किया जा सके।
     उन्होंने  कहा कि वन्य जीवों का संरक्षण महत्त्वपूर्ण है, लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वन्यप्राणी क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मामलों के विकास कार्य बाधित न हों। उन्होंने अधिकारियों को थुनाग-पजूत-लंबासफर-चिलमगढ़-शिकारीदेवी से प्रस्तावित सड़क निर्माण के लिए समयबद्ध स्वीकृति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने दुर्लभ हिमालयी प्रजातियों के पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए ठोस योजना बनाए जाने पर भी बल दिया।
    बैठक में मैसर्स प्रीमियर अल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कांगड़ा जिले के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में ग्रेन बेसड डिस्टिलरी और सह-उत्पादन बिजली संयंत्र के विस्तार के मामले को राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड को अनुशंसित संस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया।
    बोर्ड ने रकछम-छितकुल वन्यप्राणी अभयारण्य के भीतर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नगासति में हेलीपैड के निर्माण के लिए 0.0375 हेक्टेयर वन भूमि के डाइवर्जन  और  इसे राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड को अनुशंसित करने की मंजूरी दी ।

 


 

Sunday, March 20

5000 नौकरी का नोटिफिकेशन 25 दिनों के भीतर जारी कर देंगे - भगवंत मान

   नौकरी के लिए किसी की सिफारिश न करें, इससे योग्य लोगों का हक छीनता है - भगवंत मान

चंडीगढ़   , 20मार्च (3आई न्यूज़ )   पंजाब में आम आदमी पार्टी(आप) सरकार की कैबिनेट विस्तार के बाद रविवार को आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं पार्टी के पंजाब में सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब के अपने सभी विधायकों के साथ मीटिंग की। 

      श्री केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल हुए और विधायकों को संबोधित कर पार्टी के उद्देश्य व काम करने के तौर-तरीके बताए। आप विधायकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने जनता का काम करना तो दूर, अभी तक अपने नए मुख्यमंत्री भी नहीं बना पायी है। हमारे भगवंत मान साहब मुख्यमंत्री भी बन गए और लोगों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले भी किए हैं। मान साहब ने पिछले तीन दिनों में पंजाब की जनता के लिए जबर्दस्त काम किया है। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पंजाब के युवाओं के लिए 25000 सरकारी नौकरी की घोषणा की है, इससे लोगों में अच्छाई की उम्मीद जगी है। 
      उन्होंने कहा सभी विधायकों और मंत्रियों को बधाई नहीं, शुभकामनाएं दे रहा हूं, ताकि वे पूरी लगन-मेहनत से जनता की सेवा कर सके और उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतर सकें। मंत्रिमंडल विस्तार में कई वरिष्ठ विधायकों के मंत्री नहीं बनने पर केजरीवाल ने कहा कि जो भी विधायक मंत्री नहीं बन पाए हैं वे अपने आपको कम न समझें। वे सब मेरे लिए खास हैं। पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के 92  हीरे को जीताकर विधानसभा भेजा है। पद के लालच में न पड़ें। अपने क्षेत्र की जनता के लिए इतना अच्छा काम करें कि जनता खुद आपको प्यार और प्रतिष्ठा दे। 
     

श्री केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सभी विधायकों-मंत्रियों को एक टीम की तरह काम करना है। मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों को काम का टारगेट देंगे। सभी को उसे पूरा करना होगा। अगर कोई मंत्री बार-बार अपने टारगेट पूरा करने में नाकाम रहता है, तो वे बदले जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि सभी विधायक चंडीगढ़ में रहने के बजाए अपने हलके के आप कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ पिंडों और मोहल्लों में जाएं। लोगों की समस्याएं सुने और उनका काम करें। मैं बड़े भाई के रुप में आपके साथ खड़ा हूं और हमेशा गाईड करता रहूंगा।   सभी विधायकों-मंत्रियों को सख्त नसीहत देते हुए कहा कि हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है ईमानदारी से काम करना। मैं सब कुछ बर्दाश्त कर लूंगा, लेकिन जनता के पैसे की चोरी और बेईमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करुंगा। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमें ऐतिहासिक बहुमत काम करने के लिए दिया है, पैसा कमाने के लिए नहीं। कांग्रेस-अकाली नेताओं की चोरी और भ्रष्टाचार से तंग आकर लोगों ने हमें चुना है। हमें ऐसा काम करना है कि लोग हमेशा हमें चुने। ऐसा बिल्कुल नहीं करना है जिससे जनता परेशान हो। 

   केजरीवाल ने विधायकों से पुलिस-पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि लोगों का काम करवाने के लिए डीसी दफ्तर जरूर जाएं, लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग के काम के लिए नहीं। अगर किसी ने भी ऐसा किया तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई अधिकारी काम नहीं करता है, या आपकी बात नहीं सुनता है तो उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दें। मुख्यमंत्री उसपर कार्रवाई करेंगे या ट्रांसफर करेंगे। पिछली सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिग के माध्यम से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। हमें उसे खत्म कर सिस्टम को सही बनाना है। अगर कोई विधायक-मंत्री ने अपना टारगेट पूरा नहीं किया तो उसे पूरा करने के लिए और मौका देंगे, लेकिन अगर भ्रष्टाचार किया तो कोई मौका नहीं देंगे।

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की जनता ने हमें जो प्रचंड बहुमत दिया है उसका उपयोग हमें लोगों की भलाई के लिए करना है। हमें लोगों ने काम करने के लिए चुना है। पंजाब के लोग कांग्रेस-अकाली-भाजपा के भ्रष्टाचार और माफिया शासन से तंग आ चुके थे। इसीलिए रिवाईती पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गजों को लोगों ने हरा दिया और हमारे साधारण उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताया। हमें इस जीत के मायने समझ कर लोगों के लिए काम करना है और पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें अपने दुख-दर्द दूर करने के लिए मुख्यमंत्री बनाया है और हरे रंग की कलम सौंपी है। हमने पहले दिन ही उस हरे रंग की कलम का इस्तेमाल बेरोजगार नौजवानों की तकलीफ दूर करने के लिए किया है। आगे भी इस कलम का इस्तेमाल लोगों की रोजी-रोटी और सुख-सुविधा के लिए करेंगे। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में जो 25000 सरकारी नौकरी की घोषणा हमने की है, उसका नोटिफिकेशन 25 दिनों के भीतर जारी कर देंगे। मान ने सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि नौकरी के लिए किसी की भी गलत सिफारिश न करें, इससे योग्य नौजवानों का हक छीनता है। हो सकता है ऐसे हजारों योग्य लोग होंगे जिनकी पहुंच आप तक नहीं हो, लेकिन वे नौकरी की योग्यता रखते हों। इसलिए सही के लिए सिफारिश करें, गलत के लिए नहीं। हमारी सरकार लोगों का हक दिलाने के लिए बनी है, हक छीनने के लिए नहीं। 

   श्री मान  ने विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में आप विधायकों के काम का सर्वे कराया जाता है। जिन विधायकों की सर्वे रिपोर्ट निगेटिव आती है, उन सबकी टिकट काट दी जाती है। 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐसे 22 विधायकों की टिकट काट दी गई। पंजाब के विधायकों के काम का भी सर्वे कराए जाएंगे। इसलिए सभी विधायक अपने हलके में एक स्थायी कार्यालय खोलें और वहां मौजूद रहें। लोगों की समस्याएं सुनें और समय पर उसका समाधान करने की कोशिश करें। मिलने के लिए जो समय लोगों को दें, हर हाल में उस समय पर वहां मौजूद रहें। खुद के समय की कीमत समझें और लोगों के समय की भी कद्र करें। अगर अगली बार अपनी सीट पक्की करनी है तो लोगों के काम पक्के करने होंगे। हमेशा क्षेत्र में रहना होगा और लोगों की समस्याएं सुननी होंगी। 

  

काँगड़ा :- खिलाडी खेल भावना को बनाये रखते हुए अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करें-राज्यपाल

 


 
शिमला,20मार्च(3आई न्यूज़ )   हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे खेल भावना को बनाये रखते हुए अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करें।

    राज्यपाल आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय के समीप डीवाईएसएस स्टेडियम में आयोजित की जा रही अखिल भारतीय अन्तर-विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
    इस अवसर पर श्री  आर्लेकर ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने खेलों के विकास में अपना सराहनीय योगदान दिया है। पहले हम खेलों में केवल भाग लेने की सोचते थे, लेकिन आज जीत की सोच के साथ आगे आते हैं और यह एक बड़ा बदलाव है। उन्होंने कहा कि यह भावना खिलाड़ियों में हमेशा रहनी चाहिए।उन्होंने कहा कि साथ चलना अच्छी शुरुआत है और मिल कर कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल का वातावरण मुझे घर का एहसास करवाता है और यहां के लोगों का आतिथ्य-सत्कार सभी को प्रभावित करता है।

इससे पहले, राज्यपाल ने देश भर से आईं 43 विश्वविद्यालयों की 600 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

     इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने राज्यपाल का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये की घोषणा करने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य एवं खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय मूल्य आधारित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा हमारा आदर्श युवाओं में कौशल को प्रोत्साहन देते हुए इसे और निखारना है। उन्होंने नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए राज्यपाल का आभार भी व्यक्त किया।


 

सिलाई अध्यापिकाओं की सेवाओं को नियमित करने के लिए गठित होगी समितिः मुख्यमंत्री


शिमला  , 20मार्च (3आई न्यूज़)   हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि सिलाई अध्यापिकाओं का पदनाम पुनः नामित करने और उनकी सेवाओं को नियमित करने के लिए नीति तैयार करने के संबंध में एक समिति का गठन किया जाएगा।
     श्री ठाकुर  ने आज शिमला के ओक ओवर में  सिलाई अध्यापिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित किया । सिलाई अध्यापिकाओं का यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय मंजदूर संघ के अध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता में सिलाई अध्यापिकाओं के मानदेय में प्रतिमाह 900 रुपये की बढ़ौतरी किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार करने पहुंचा था । मुख्यमंत्री ने कहा कि  राज्य सरकार कर्मचारियों, सहित विभिन्न विभागों के पैरा वर्कर्ज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि पंचायत सचिवों की 20 प्रतिशत सीटें सिलाई अध्यापिकाओं से भरी जाएं और इसकी अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी।
     उन्होंने  कहा कि सरकार हर स्तर पर महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, बेटी है अनमोल, शगुन योजना आदि इस दिशा में शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में पहली बार जेंडर बजटिंग घटक प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर और मिड-डे मील वर्कर के मानदेय में वृद्धि की गई है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिमाह 900 रुपये की वृद्धि के साथ सिलाई अध्यापिकाओं को अब 7950 रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान सिलाई अध्यापिकाओं के मानदेय में कुल 1650 रुपये बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ीदारों को अब प्रतिमाह 1500 रुपये अधिक मिलेंगे।

जोगिन्दरनगर: स्यूरी गाँव में एक कार खाई में गिरी , एक युवक की मौत , पांच घायल

 मंडी , 20मार्च (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में  मंडी जिला के जोगिन्दरनगर के पास स्यूरी गाँव में कल देर रात एक कार के  खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई  जबकि तीन अन्य  घायल हो गए।
  मृतक की पहचान  मुल्थान उपमंडल (काँगड़ा )के मयोट गाँव  के  लक्की के रूप  में हुयी है ।
   प्राप्त  जानकारी के ये हादसा उस समय हुआ जब एक कार में मयोट गाँव के छह युवक घूमने आये हुए थे वापसी में कार बेकाबू होकर खायी में गिर गयी ।घायलों को जोगिन्दरनगर अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ लक्की की मौत हो गयी ।
    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Saturday, March 19

मंडी में एक व्यक्ति को ब्यास नदी में धक्का दिया,पत्थर मारकर की हत्या

मंडी, 19 मार्च (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के नगवाई में दो पक्षों की  लड़ाई में एक व्यक्ति की  नदी में धक्का देकर पत्थरों से  हमला कर हत्या कर दी। 
   मृतक की पहचान राजकुमार (50) के रूप में की गई है।    
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो गुटों में  झगड़ा इतना बढ़ कि राजकुमार जान बचाने  के लिए ब्यास नदी के किनारे पहुंचा तो पश उसका पीछा कर रहे एक व्यक्ति ने उसके सिर पर डंडा मारकर नदी में गिरा दिया। इसके बाद नदी किनारे खड़े दोनों तरफ़ से लोगों ने राजकुमार को पत्थर मारने शुरू कर दिए। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने इस मामले में रामनगर के 9 लोगों को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

ठाकुर ने हमीरपुर में सुजानपुर होली उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की


 


हमीरपुर, 19 मार्च (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल हमीरपुर  में राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर के समापन समारोह की अध्यक्षता की और शोभा यात्रा में भाग लिया।  
   इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने पगड़ी समारोह में भाग लिया तथा सुजानपुर स्थित मुरली मनोहर मन्दिर में पूजा अर्चना की।
     इसके बाद  मुख्यमंत्री ने मेला मैदान में विभिन्न विभागों, बोर्डों तथा निगमों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का दौरा किया और गहरी रूची दिखाई।

 


इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 2.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खेरी में गौ अभ्यारण्य का लोकार्पण किया।

 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर  विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।

पंजाब सरकार के नये मंत्रिमंडल को राज्यपाल ने शपथ दिलाई



चंडीगढ़, 19 मार्च (3आईन्यूज़) पंजाब राजभवन में आज राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आम आदमी पार्टी के दस विधायकों को मंत्री पद की   शपथ दिलायी ।  
 पंजाब के  मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने सभी विधायको के साथ समारोह में  मौजूद थे ।
    राज्यपाल  ने  हरपाल सिंह चीमा (दिड़बा, डॉ. बलजीत कौर मलेाट,  हरभजन सिंह ईटीओ जंडियाला , विजय सिंगला  मानसा , लालचंद कटारूचक्क भोआ , हरजोत सिंह बैंस आनंदपुर साहब, गुरमीत सिंह मीत हेयर , लालजीत सिंह भुल्लर पट्टी  ,कुलदीप सिंह धालीवाल  अजनाला और  ब्रह्म शंकर जिंपा होशियारपुर को  मंत्री पद की   शपथ दिलायी ।   


Friday, March 18

बाबा बड़वाग सिंह में गुब्बारों में हवा भरने वाले सिलेंडर फटा , एक मरा तीन घायल

ऊना, 18मार्च (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में  अंब उपमंडल  के अंतर्गत आज सुबह बाबा बड़वाग सिंह मेडी में गुब्बारों में हवा भरने वाले सिलेंडर के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक  बालक सहित तीन अन्य  घायल हो गए ।
    मृतक की पहचान नेक राज ( 52 )  जलालाबाद (फाजिल्का ) के रूप में हुयी है ।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडी साहब में आज होला मोहल्ला के नौवें दिन अचानक  गुब्बारों में हवा भरने वाले सिलेंडर फट गया ,जिसमें   नेक राज  की टांग अलग हो गई ,जबकि अमृतसर के गुरमीत सिंह (66 ) ,जगरूप सिंह (20)जिला गुरदासपुर को आखों और टांगों में चोटें आई हैं। हादसे में गुरदासपुर के ऐकम सिंह(5 )का चेहरा जल  गया। 
       सभी घायलों को अम्ब अस्पताल में ले जाया गया, जहां से नेक चंद  और गुरमीत सिंह को  गुरदासपुर भेजा गया है । जहाँ पर नेक चंद की मौत हो गयी । ऊना  एएसपी प्रवीण धीमान ने इसकी पुष्टि की है।
   पुलिस ने मामले की  जांच शुरू कर दी है। 

Thursday, March 17

पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा : भगवंत मान

पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा : भगवंत मान
 
चंडीगढ़, 17 मार्च(3आईन्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा है कि प्रदेश में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा और दोषी पाये जाने पर कडी कारवाई की जाएगी। 
   श्री मान ने  आज एक ट्वीट में कहा था कि वह आज पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लेगें । इसके बाद श्री मान ने एक वीडियो जारी कर कहा कि  प्रदेश में  अगर कोई अधिकारी रिश्वत की मांग करता है  तो उसका एक आडियो या वीडियो रिकार्ड कर उन्हें भेजें, जिसके लिए एक वाट्सअप नंबर शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस 23 मार्च को जारी किया जायेगा। 
   मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी यह नंबर उनके पास रहेगा। 

प्रदेश सरकार बेघरों को आश्रय देने, झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वालों के जीवनस्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध


 शिमला,17 मार्च (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जयराम  ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार बेघरों को आश्रय देने  और झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले लोगों के जीवनस्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।
    श्री ठाकुर ने  आज यहां शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में झुग्गी वासियों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्लम ड्वेर्ल्ज़ (प्रोप्राइटी राइट्स) एक्ट, 2022 पारित किया है ताकि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले सम्मान सहित जीवनयापन कर सकें।
      उन्होने  कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। उन्होंने प्रदेश के लोगों से इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
     शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने झुग्गी बस्तियों ने रहने वाले लोगों को राहत प्रदान करने वाले इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  
 

पंचायत चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण : ठाकुर

 आंगनवाड़ी कार्यकताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की
शिमला,17 मार्च (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पंचायत चौकीदारों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 
      श्री ठाकुर ने  कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों की सभी अदायगी उन्हें समय पर दी  जाए।
 उन्होंने कहा कि पंचायतों में पंचायत चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत चौकीदरों की विभिन्न उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन देने में एक दिन का भी विलम्ब नहीं किया गया। वर्ष 2022-23 के दौरान दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की जाएगी, जिससे प्रत्येक दिहाड़ीदार को लगभग 1500 रुपये की मासिक वृद्धि सुनिश्चित होगी।
    श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब पंचायत चौकीदार 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में उनके मानदेय में 2350 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है।
     आंगनवाड़ी कार्यकताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने उनके मानदेय में 1700 रुपये प्रतिमाह और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि के लिए आभार व्यक्त किया।
    आशा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर उनके मानदेय में 1825 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि के साथ वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान 3700 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है।   

मुख्यमंत्री ने गायक मोहित चौहान की ओर से राहत सामग्री को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

  शिमला,17 मार्च (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां पीटरहॉफ से कोविड-19 राहत सामग्री को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
     यह सामग्री हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक मोहित चौहान ने भेंट की है।
इससे पूर्व, मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मोहित चौहान के इस परोपकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इस सपूत की उपलब्धियों पर प्रदेशवासियों को गर्व है। सफलता की ऊंचाइयों  पर पहुंचने के बावजूद मोहित चौहान प्रदेश और यहां के लोगों से हमेशा जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि मोहित चौहान ने तीन करोड़ रुपये की कोविड-19 राहत सामग्री प्रदान की, जिसमें ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन सिलैण्डर, चिकित्सा किट, थर्मा-मीटर, दस्ताने, मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट और राशन सामग्री शामिल है। प्रदेश के कांगड़ा, सोलन, शिमला, मण्डी और सिरमौर जिलों में शीघ्र ही इन आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाएगा और सरकारी अस्पतालों में इन्हें भेजा जाएगा, ताकि आम जनता इससे लाभान्वित हो सके।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि मोहित चौहान दर्जनों बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाने के साथ उन्हें उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान जब दिल्ली में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई तो उस समय मोहित चौहान ने ऑक्सीजन कन्संटेªटर और सिलैण्डर जैसी आवश्यक चिकित्सा सामग्री एकत्र कर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई और संकट के दौर में एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया। महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए कलाकारों को मोहित चौहान ने राशन किट भी प्रदान की।     
 मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी का संकट अभी टला नहीं है तथा सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज लगाने में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ किशोरों के टीकाकरण और बूस्टर डोज लगाने में भी प्रदेश अग्रणी है।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के प्रबन्धन में हिमाचल देश का श्रेष्ठ राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की सराहना की और कोविड-19 प्रबन्धन में प्रदेश को चैम्पियन का दर्जा दिया है।
 मोहित चौहान ने कहा कि उन्हें हिमाचली होने पर गर्व है और इस नाते वे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं। उन्होंने दिल्ली में जरूरतमंद मजदूरों के लिए भी राशन के ट्रक भिजवाए थे।
 

एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक में 24 प्रस्तावों को मंजूरी

शिमला,  17 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कल यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के लिए 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी  गई।
     इनमें लगभग 2989.44 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इससे लगभग 5610 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
   प्राधिकरण द्वारा जिला सिरमौर की नाहन तहसील डाकघर बर्मा पापड़ी में शिव वेल्ड मैश को सेनेटरी पैड, एन-95 मास्क, चिकित्सा उपकरण बनाने, जिला सिरमौर की मैसर्स आदित्य इंडस्ट्रीज यूनिट- प्प्, काला-अम्ब को मैसर्स श्रेडिंग स्क्रैप के निर्माण, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स इंडिग्राम बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड को सीएनजी और पीएनजी, जैव उर्वरक उत्पादन के लिए, जिला सोलन की नालागढ़ तहसील के गांव किरपालपुर में मैसर्स कॉनकॉर्ड प्रिंट एंड पैक को फोल्डिंग कार्टन, कारूगेटिड बॉक्स इत्यादि के उत्पादन, जिला सोलन की नालगाढ़ तहसील के गांव टाहलीवाला में मैसर्ज ओनिक्स बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-प्प् को ड्राई सिरप, ड्राई इंजेक्शन, आईवी फ्लूड्स के उत्पादन, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स हिमाचल इंटरवीव्स प्राइवेट लिमिटेड को इंडियन कॉटन यार्न के उत्पादन, जिला सोलन की बद्दी तहसील में मैसर्ज रशिका मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, भुड में इंजेक्शन, दवाई, कैप्सूल के उत्पादन, जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव धर्मपुर में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-1 को इलेक्ट्रिक वाहन (स्कूटी), सहायक उपकरण और पुर्जों के निर्माण, जिला सोलन की बद्दी तहसील में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-3 भटोलीकलां को ऑटो पार्ट्स के निर्माण, जिला सोलन की नालागढ़ तहसील में मैसर्स तारांश फार्मा प्राइवेट लिमिटेड किरपालपुर को एपीआई बल्क ड्रग का उत्पादन, जिला ऊना की तहसील अम्ब के गांव थाथल में मैसर्स ग्रीनको जीरो सी प्राइवेट लिमिटेड को हरित अमोनिया, हरित हाइड्रोजन, नाइट्रोजन के उत्पादन के नए प्रस्तावों को मंजूरी दी। 
 प्राधिकरण द्वारा जिन विस्तार प्रस्तावों को मंजूरी दी  उनमें जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव थाना में मैसर्स अल्पला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्लास्टिक की बोतलों, प्लास्टिक कैप्स का उत्पादन, जिला सोलन के परवाणू में मैसर्स इंड-स्फिंक्स प्रेसिजन लिमिटेड (यूनिट-बी) को विशेष डायमंड कोटिंग टूल्स और टीएमएम टूल्स के निर्माण, मैसर्ज मोरेपीन लेबोरेटरीज लिमिटेड, गांव मसुलखाना, परवाणू, जिला सोलन को बल्क ड्रग्ज और इंटरमीडिएट के निर्माण, मैसर्ज इंडोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लोधीमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को स्पैन्डेक्स यार्न के निर्माण के लिए, मैसर्ज जिलेट इंडिया लिमिटेड यूनिट-1, कत्था, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक मोल्डेड रेजर ब्लेड आदि के उत्पादन, मैसर्ज एआईएमआईएल फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड, गांव सैनी माजरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को दवाई, ग्रेन्यूल्स, पाउडर, कैप्सूल, सिरप के उत्पादन, मैसर्ज जीओन बायोसिस (जीओन लाइफसाइंसेज लिमिटेड की एक इकाई), गांव कुंजा, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को इंटरमीडिएट बेस पाउडर, फैट बेस पाउडर, सोडियम कैसिन कैसिनेट आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज फुजिकावा पावर, गांव हांडाकुंडी, नालागढ़, जिला सोलन को बैटरी और चार्जर, वाटर प्यूरीफायर आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज ज्यूपिटर सोलर पावर लिमिटेड, गांव कथा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को सोलर सेल के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार हेतु, मैसर्ज सोलरेक्स फार्मास्युटिकल कंपनी, गांव भटोलीकलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन को वोलिनी जैल, मॉइस्चरेक्स व लुलिफिन आदि के उपादन, मैसर्ज फाइन पेट एंड कैप्स, झाड़माजरी, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक की बोतलों के उत्पादन, मैसर्ज माइलस्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-4, गांव बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन को गियर्स, शाफ्ट और असेंबलीज के निर्माण के लिए और मैसर्ज टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, गांव भुड-मखनू माजरा, डाकघर भुड, तहसील बद्दी, जिला सोलन को दवाई और पाउच आदि के उत्पादन के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार की मंजूरी दी ।
 

आज पंजाब के हित में एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा:भगवंत मान


चंडीगढ़, 17 मार्च(3 आईन्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी है। 
    मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि होली दियां सारेयां नू लख -लख बधाईयां।रंगा दा त्यौहार साडे सारेयां दी जिंदगी बिच खुशहाली लियावे । 
    श्री मान ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि आज पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा। कुछ ही देर में इसका ऐलान करूंगा। 

Wednesday, March 16

भगवंत मान बने पंजाब के मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 16मार्च (3आईन्यूज)भगवंत मान ने आज पंजाब खटकड़कलां में आयोजित समारोह में पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
   श्री मान को राज्यपाल  बनवारी लाल पुरोहित मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। भगवंत मान ने पंजाबी में मुख्यमंत्री पद की  शपथ ली। 
    इस अवसर पर श्री मान ने यहां पर उपस्थित आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और जनसभा  का धन्यवाद किया। 
   श्री मान जनसभा से अपील की कि जीत को केवल जनता को समर्पित है और जीत को अहंकार में नहीं बदलना है।उन्होने कहा कि  लोकतंत्र में हर किसी को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने का हक है ऐसे मे हमें उन लोगों के प्रति द्वेष और किसी नाराजगी की भावना नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री किसी एक पार्टी का नहीं होता है ।वह पूरे प्रदेश का होता है। 
शहीद भगत सिंह को आजादी  की चिंता नहीं थी बल्कि उन्हें यह चिंता थी कि आजादी के बाद देश कैसा होगा। 
इस अवसर पर उन्होने शहीद भगत सिंह जी का एक शेयर कहा.. इशक करना सबका पैदाईशी हक है, क्यों ना इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए। 
     श्री मान अपने संबोधन के आखिर में कहा कि हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है।  ़़इंकलाब जिंदाबाद.. 

जीरकपुर :-ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत


मोहाली, 16 मार्च (3आईन्यूज) पंजाब में मोहाली जिला के जीरकपुर के पास आज तडके  मार्बल से भरा ट्रक उलटने से उसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।
  मृतकों में खुर्शीद( 23) लाल (19) और एक नाबालिग बच्चा शामिल है। 
    पुलिस जांच अधिकारी एएसआई धर्मपाल ने घटना की  पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब चालक को नींद की  झपकी आ गई और ट्रक उलट गया ,जिसकी चपेट में दो भाई आ गए, जबकि एक बच्चा जो ट्रक चालक के साथ था, उसकी भी मौत हो गई।
   घायल चालक को उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल सेक्टर- 32 चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

भगवंत मान आज पंजाब के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे

चंडीगढ़, 16मार्च (3आईन्यूज) पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदार 
 भगवंत मान आज दोपहर शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में आयोजित समारोह में पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
      श्री मान को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।
   श्री मान थोड़ी  देर में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ खटकड़कलां पहुंच रहे हैं। 
   
 श्री मान ने आज ट्वीट कर कहा कि..सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है। शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा।
    उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं।

Tuesday, March 15

अनुराग ठाकुर ने रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में ' इंडोर स्टेडियम और वेटलिफ्टिंग हॉल का शिल्यान्यास किया

  

काँगड़ा , 15मार्च (3आईन्यूज़ ) केन्दीय मंत्री  अनुराग ठाकुर ने आज काँगड़ा जिला के   रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां  में  'खेलो इण्डिया' के तहत इंडोर स्टेडियम और वेटलिफ्टिंग हॉल का शिल्यान्यास किया !
 श्री ठाकुर का  हिमाचल प्रदेश पहुंचने  अनेक मण्डल के सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 


       उनका आज प्रातः धर्मशाला एयरपोर्ट पहुंचने पर  प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

जेबीटी के रिक्त पदों को बैच वाइज भर्ती के माध्यम से शीघ्र भरेगी प्रदेश सरकारः जय राम ठाकुर


शिमला , 15मार्च (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विधानसभा परिसर में  प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि  राज्य सरकार शीघ्र ही शैक्षणिक संस्थानों में जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए बैच वाइज भर्ती शुरू करेगी।

     श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग संभवतया सबसे बड़ा विभाग है जहां सबसे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के अध्यापकों को सुविधा प्रदान करने के लिए वर्ष 2022-23 के बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। बजट में बीएड और टेट योग्यता प्राप्त शास्त्री और भाषा अध्यापकों के पदनाम को बदलकर टीजीटी (संस्कृत) और टीजीटी (हिन्दी) करने की घोषणा की है। इसी प्रकार प्रवक्ता (स्कूल कैडर) और प्रवक्ता (स्कूल न्यू) का पदनाम प्रवक्ता (स्कूल) किया गया है।

   उन्होंने कहा कि अगामी वित्तीय वर्ष के बजट में यह भी घोषणा की गई है कि टीजीटी से पदोन्नत प्रवक्ता को मुख्याध्यापक के रूप में पदोन्नति के लिए एक बार विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान 8412 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।उन्होंने  कहा कि शिक्षकों की सभी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद कर्मचारियों के वेतन में एक दिन की भी देरी नहीं हुई है।

    हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ) के प्रांत महामंत्री डॉ. माम राज पुंडीर ने शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर हमेशा ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को महासंघ का मांगपत्र भी प्रस्तुत किया।

  

कृषि विभाग की पांच और पशुपालन विभाग की छः डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सेवाओं का ऑनलाइन उद्घाटन


शिमला , 15मार्च (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के   ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज  कृषि विभाग की पांच और पशुपालन विभाग की छः (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सेवाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
     इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कृषि विभाग की पांच सेवाएं जिनमें मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस परियोजना, मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, एंटी हेल नेट योजना तथा राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम और पशुपालन विभाग की छः सेवाएं जिनमें सामान्य बीपीएल के तहत गर्भवती देसी व स्वदेशी गायों के राशन का रख-रखाव, हिम कुक्कुट पालन योजना, कृषक बकरी पालन योजना, एससीएसपी के अन्तर्गत गर्भवती देसी व स्वदेशी गायों के राशन का रख-रखाव, भेड़ प्रजनकों को अनुदानित मेढ़े के प्रावधान की योजना तथा उत्तम पशु पुरस्कार योजना को इसके अन्तर्गत लाया गया है।
     उन्होंने कहा कि आवेदक अब इन सेवाओं के लिए हिमाचल ऑनलाइन सेवा (ई-डिस्ट्रिक्ट) पोर्टल https://edistrict.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उन्हें संबंधित कार्यालय जाने की भी आवश्यकता नहीं है। यह सेवाएं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एचपीएससीडीसी के माध्यम से विकसित की गई हैं।
    उन्होंने कहा कि इन ऑनलाइन सेवाओं के उपरान्त अब आवेदकों को डीबीटी योजना के लिए आवेदन करने कहीं नहीं जाना होगा और एक बार लॉगिन का उपयोग करके कई योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करने की भी सुविधा दी गई है। आवेदक लोकमित्र केंद्र, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से अथवा सीधे स्टैंडअलोन बेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के उपरान्त प्रत्येक चरण में सन्देश (एसएमएस) के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी। पहले आओ पहले पाओ के साथ पारदर्शी अनुमोदन प्रक्रिया, ऑनलाइन भुगतान का विकल्प तथा स्वीकृति और समझौते जैसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज ऑनलाइन डाउनलोड करने की भी सुविधा रहेगी।
   श्री कँवर ने कहा कि विभाग के स्तर पर ऑनलाइन आवेदन की समीक्षा, आवेदन के प्रसंस्करण में पारदर्शिता, पहले आओ पहले पाओ आधार पर प्रक्रिया, कागज रहित आवेदन प्रक्रिया सहित रिपोर्टिंग में भी सुविधा रहेगी।

हिमाचल सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के मामलों को हल करने के लिए प्रतिबद्धः ठाकुर

  

शिमला , 15मार्च (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के मामलों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी उचित मांगों को हल करने के लिए तीन सदस्यीय मंत्रिमंडीलय उप समिति का गठन किया गया है। 
    श्री ठाकुर ने कल यहाँ आउटसोर्स कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में लगभग 30 हजार आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत है। राज्य सरकार इन कर्मचारियों के कल्याण के लिए चिंतित है और सरकार ने गत दिसम्बर माह में सभी विभागों के साथ एक आदर्श निविदा साझा करते हुए प्रत्येक आउटसोर्स कर्मचारी को पे-स्लिप देना अनिवार्य किया है।
   उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में कार्यरत पैरा-वर्कर्स के मानदेय मेें उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पीटीए और एसएमसी अध्यापकों के कल्याण के लिए भी राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम 10500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसे मिलाकर वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में आउटसोर्स वर्कर्स के वेतन में बढ़ोतरी 4200 रुपये हो जाएगी।
     इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश स्कूल लैक्चरर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की और प्रवक्ता (स्कूल कैडर) और प्रवक्ता (स्कूल न्यू) का पदनाम प्रवक्ता (स्कूल) करने की घोषणा पर उनका आभार व्यक्त किया।
     जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस बार के बजट में जल शक्ति विभाग के मल्टीपर्पज वर्कर्स, पैरा फिटर्स एवं पम्प ऑपरेटरों के अनुदान में 900 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
x

Monday, March 14

मुख्यमंत्री ने बड़सर में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए

 

हमीरपुर , 14मार्च (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  हमीरपुर जिला के  बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में लगभग 265 करोड़ रुपये की 21 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये।

     श्री ठाकुर ने रविवार एक दिवसीय दौरे के दौरान  बिझड़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल कोविड महामारी के कारण लगभग दो वर्ष प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने के बावजूद उपलब्धियों भरा रहा है। 

 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 यूनिट तक की बिजली खपत के लिए जीरो बिलिंग की जाएगी, जिससे लगभग 4.50 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होेंगे। उन्होंने कहा कि 61 से 125 यूनिट के बीच बिजली खपत करने वाले 7 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान करने के लिए भी एक रुपये प्रति यूनिट की रियायती दर पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।


श्री ठाकुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत, बिझड़ी में आईटीआई खोलने, कलवाड़ा में 10 लाख रुपये की लागत से पुल, बडाग्रां में पशु औषधालय खोलने और पशु औषधालय ब्यार को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, भोटा और बिझड़ी में अस्थाई पुलिस चौकी को नियमित पुलिस चौकी बनाने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलहेड़ा में विज्ञान कक्षाओं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारली में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम सुलाहरी और उताप लजियाणा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की भी घोषणा की।

   मुख्यमंत्री ने बिझड़ी में 2.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 10 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक अस्पताल भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जौरे अम्ब में 1.28 करोड़ रुपये विज्ञान प्रयोगशाला भवन, बड़सर-शाहतलाई मार्ग पर हरसौर के निकट सिरहाली खड्ड पर 6.33 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल, बिझड़ी चलसाई चकलाड़ा अम्बोटा घंगोट सड़क पर 4.07 करोड़ रुपये की लागत से बने चोड नाला पुल, नाबार्ड के तहत बड़ाग्रां मुख्य सड़क से कलवल वाया थान चलीली माजरा तक 1.34 करोड़ रुपये की मेटलिंग और टारिंग कार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनगोटा में 1.16 करोड़ रुपये लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन, बड़सर क्षेत्र में ब्यास नदी से विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं के संवर्द्धन के लिए 34.59 करोड़ रुपये, उठाऊ पेयजल योजना बानी बड़सर गरली फेज-1 व 2 के सवंर्द्धन के लिए 2.66 करोड़ रुपये, तहसील बड़सर में उठाऊ पेयजल योजना बानी गरली की वितरण प्रणाली में सुधार के लिए, बड़सर क्षेत्र के लिए हर घर नल से जल योजना के तहत उठाऊ पेयजल योजना के संवर्द्धन के लिए 14.11 करोड़ रुपये,  हर घर नल से जल योजना के तहत उठाऊ पेयजल योजना भेबर सहेली के लिए 1.16 करोड़ रुपये और उठाऊ पेयजल योजना अम्बेरी टिप्पर, दांदरू की वितरण प्रणाली में सुधार के लिए 1.37 रुपये के उद्घाटन किये।


   मुख्यमंत्री ने बड़ा खलोट सुदर बटालौ जौरे घाट मार्ग पर सुक्कर खड्ड पर 6.88 करोड़ रुपये की लागत से पुल, सिविल अस्पताल बड़सर में पीएसए ऑक्सीजन व मैनिफोल्ड सिस्टम के लिए 46 लाख रुपये, भेहड़ सहेली, हारमा, बानी बड़सर, गरली के लिए 8.50 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना, हर घर नल से जल योजना के अन्तर्गत बनी बड़सर गरली जोन-2 के तहत घरेलू कनेक्शन प्रदान करने के लिए 3.09 करोड़ रुपये, इसी योजना के अन्तर्गत बानी बड़सर गरली जोन-1 के तहत घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए 6.88 करोड़ रुपये तथा उठाऊ पेयजल योजना उटप सरवीं, घल्लियां, सेर बलौनी धनेड़ चरण-1 के लिए 9.86 करोड़ रुपये तथा बड़सर क्षेत्र में ब्यास नदी के किनारे विभिन्न उठाऊ पेयेजल योजनाओं के संवर्धन के लिए 137.57 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास किए।

     मुख्यमंत्री ने दियोटसिद्ध में बाबा बालकनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मंदिर में 10.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लंगर भवन का उद्घाटन किया।

   उन्होंने दियोटसिद्ध मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10.87 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्वर्णिम यात्री निवास नम्बर एक और 5.08 करोड़ रुपये की निर्मित होने वाले स्वर्णिम यात्री निवास (नम्बर 2) की आधारशिला रखी।

 


केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के लिए करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसमें करोड़ों रुपये की पेयजल परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किए गए मजबूत नेतृत्व के कारण सम्भव हुआ कि भारत गुरू के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा शुरू करके देश के 21,000 से अधिक लोगों को यूक्रेन से वापस लाया गया। उन्होंने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेलवे लिंक का भी सर्वेक्षण किया गया है, जिसका 75 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।

 

 

  

Sunday, March 13

ठाकुर ने शाहपुर में राज्य के पहले ड्रोन पायलट स्कूल का उद्घाटन


काँगड़ा , 13मार्च (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल काँगड़ा जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में कहा कि ड्रोन आधुनिक युग की तकनीक है, जिसे किसी भी व्यक्ति द्वारा संचालित कर इसे रोज़मर्रा के कार्यों में उपयोग किया जा सकता है। 

     श्री ठाकुर ने  शाहपुर में राज्य के पहले ड्रोन पायलट स्कूल का उद्घाटन करते हुए कहा कि ड्रोन एक नवाचार तकनीक है, जिसे फसलों पर निगरानी रखने के अतिरिक्त कीटनाशक के छिड़काव आदि के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राज्य सरकारों को ड्रोन तकनीक को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने का आग्रह किया है।


  उन्होंने  कहा कि राज्य में ड्रोन तकनीक का उपयोग भूमि की हदबन्दी तथा जनसंख्या वाले क्षेत्रों में दस्तावेज तैयार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के उपयोग का सबसे बड़ा लाभ है कि यह न केवल किफायती है, बल्कि यह समय की बचत भी करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ड्रोन तकनीक युवाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा और युवाओं को इस तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।