Friday, August 28

पंजाब कोरोना मौत

पंजाब में आज कोरोना से 51 मरीजों ने तोडा दम
चंडीगढ़,28अगस्त (3आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 51 लोगों की मौत हो गई ,जिसमें अमृतसर में 12, लुधियाना -11, जालंधर -पटियाला 5-5, फाजिल्का 2, फतेहगढ़ 2, गुरदासपुर 2, संगरूर 2, तरनतारन -2, मानसा -2,  कपूरथला -1, मोहाली -1, एसबीएस
नगर -1, बरनाला - 1, बठिंडा -1, होशियारपुर में एक  शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1307 हो गई है ।   पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना के 1555 नए मामले आये और 2036 मरीज ठीक हुए हैं।  अब राज्य में 15063 मामले सक्रिय हैं ,जिसमें 491 मरीज़ ऑक्सीजन 

पंजाब अमृतसर मकान गिरा

अमृतसर में बारिश से मकान ढहा, तीन मरे
अमृतसर ,28 अगस्त (3आईन्यूज़) पंजाब के अमृतसर के सुल्तानविंड रोड पर गुरु नानक पुरा गली में आज तड़के भारी बारिश से तीन मंजिला मकान   ढहने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए ।दुर्घटना में एक बुजुर्ग लाला (70)  एक व्यक्ति सन्नी और उनके पुत्र गुल्लू (8) की मौत हो गयी । सहायक उप निरीक्षक प्रभजीत सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।    
 

हिमाचल हमीरपुर मजदूर मरे

पंधेड़ में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत
हमीरपुर, 28 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के पंधेड़ में आज जहरीली गैस से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान गांव चमनेड़ के  देशराज (48) और (उत्तरप्रदेश) के गुरवचन (30) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी दिनों से बंद एक टैंक में दोनों मजदूर शटरिंग खोलने के लिए उतरे थे। उसी दौरान दोनों बेहोश हो गए ,एक अन्य मजदूर ने मदद के लिए शोर मचाया पर डर के कारण कोई समय पर नहीं आया । करीब एक घंटे दमकल कर्मियों दोनों को निकालकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
  पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए है।

कांगडा नगर निकाय आरक्षण


नगर निकायों के आरक्षण की अधिसूचना जारी
 काँगड़ा, 28अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने  नगर परिषद् देहरा, ज्वालामुखी, पालमपुर, नूरपुर, नगरोटा बगवां तथा कांगड़ा और नगर पंचायत ज्वाली तथा  बैजनाथ-पपरोला के आरक्षण की अधिसूचना जारी की है।आरक्षित-सामान्य वार्डों की सूची इस प्रकार रहेगी
नगर परिषद् #देहरा में वार्ड-1 राजगढ़ (सामान्य), वार्ड -2 अरमपुरी (एससी), वार्ड-3 हनुमान मंदिर (सामान्य), वार्ड -4 गायत्री मंदिर (एससी महिला), वार्ड-5 डंडेया दा पीपल (महिला), वार्ड -6 शिव मंदिर (महिला) तथा वार्ड-7 कंजूपीर (सामान्य)। #ज्वालामुखी में वार्ड-1 देवी तालाब (एससी महिला), वार्ड -2 अर्जुन नागा (सामान्य), वार्ड -3 मालीवाड़ा मोहल्ला (सामान्य), वार्ड-4 गीता भवन (महिला), वार्ड-5 गणेश कालोनी (महिला), वार्ड -6 अष्टभुजा (सामान्य) तथा वार्ड -7 इंदिरा कॉलोनी (महिला),  #पालमपुर वार्ड-1 जंगलात (सामान्य), वार्ड-2 विद्यार्थियां (सामान्य), वार्ड -3 आर्य समाज (एससी आरक्षित), वार्ड-4 अस्पताल क्षेत्र (एससी महिला), वार्ड-5 गांधी पार्क (महिला), वार्ड -6 सरोवर लेन (सामान्य) तथा वार्ड-7 ओद्यौगिक क्षेत्र (महिला), #नूरपुर में वार्ड-1 चौगान (महिला), वार्ड -2 अप्पर चौगान (सामान्य), वार्ड -3 झरोली (सामान्य), वार्ड -4 रामपुरी (महिला), वार्ड -5 गोलु अथियां (एससी महिला), वार्ड -6 ककरोला मंडी अतर सिंह (महिला), वार्ड -7 नियाजपुर जसालटा (सामान्य), वार्ड -8 बीटीसी (सामान्य) तथा वार्ड -9 नियाजपुर पश्चिम (सामान्य)।
#नगरोटा_बगवां में वार्ड -1 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (सामान्य), वार्ड -2 दीवान बाग (महिला एससी), वार्ड -3 नारदा शारदा मंदिर (सामान्य), वार्ड -4 रेलवे स्टेशन (महिला), वार्ड-5 अस्पताल (सामान्य), वार्ड -6 सरोत्री (महिला) तथा वार्ड -7 राधा कृष्ण मंदिर (सामान्य), #कांगड़ा वार्ड नम्बर-1 महात्मा गांधी मेमोरियल लाईब्रेरी (महिला), वार्ड -2 लाभेश्वर महादेव (सामान्य), वार्ड -3 उजाडी महोदव (सामान्य), वार्ड -4 गुप्त गंगा (महिला), वार्ड -5 मिशन (महिला), वार्ड -6 शक्ति गली (एससी महिला), वार्ड -7 बज्रेश्वरी माता मंदिर (सामान्य), वार्ड -8 आर्य समाज (सामान्य) तथा वार्ड -9 तहसील (सामान्य)
#ज्वाली में वार्ड -1 भनेई (सामान्य), वार्ड -2 मक्राहन (महिला), वार्ड -3 लब (सामान्य), वार्ड-4 केहरियां(1) (एससी महिला), वार्ड -5 केहरियां(2) (महिला), वार्ड -6 ज्वाली(1) (महिला), वार्ड -7 ज्वाली(2) (सामान्य), वार्ड -8 ज्वाली(3) (एससी) तथा वार्ड -9 धान (सामान्य),
#नगर_पंचायत_बैजनाथ_पपरोला वार्ड-1 कस्बा बैजनाथ (महिला), वार्ड -2 बैजनाथ(1) (एससी), वार्ड -3 बैजनाथ(2) (सामान्य), वार्ड -4 गिरथोली (सामान्य), वार्ड-5 पतेहड़ (एससी), वार्ड-6 उस्तेहड (सामान्य), वार्ड-7 कस्बा पपरोला(1) (सामान्य), वार्ड-8 कस्बा पपरोला(2) (महिला), वार्ड -9 कोठी (महिला एससी), वार्ड-10 पपरोला (महिला) और वार्ड-11 पपरोला खास (महिला)।

हिमाचल कोरोना मामले

हिमाचल में 33 नए कोरोना_मामले  
शिमला, 28 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर कोरोना से संक्रमित ऊना में 15, चम्बा में 13,काँगड़ा में 4, और शिमला में एक नए मामले आने के साथ सक्रिय मामले 1445 हो गए हैं।  प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मामलों में सोलन में 420,सिरमौर में 225,काँगड़ा 153, बिलासपुर 130, चम्बा 112, ऊना 110, मंडी -79,हमीरपुर 75, शिमला 73, कुल्लू 40,  किनौर 25, और लाहौल -स्पीति में 3 शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 5534 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 4014 ठीक हो चुके हैं, 42 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जा चुके हैं जबकि 31 लोगों की अब तक मौत हुई है,जिसमें मंडी से 7, काँगड़ा -सोलन 6-6, चम्बा -हमीरपुर 4-4, शिमला में 2, और सिरमौर -ऊना में एक-एक  शामिल है।    

हिमाचल ठाकुर सरकाघाट परियोजनाएं

सरकाघाट के लिए 94  करोड़ की परियोजनाएं समर्पित
शिमला, 28 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी के सरकाघाट में 94.14 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं व लोकार्पण किए।
   श्री ठाकुर ने आज यहां से वीडियो कॉन्फ्रेंस से 10.4 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय बल्दवाड़ा के भवन, 2.97 करोड़ से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा, पटरीघाट और तहसील बल्दवाड़ा के आस-पास के गांव की बस्तियों के लिए 99 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना समर्पित की।उन्होंने बलद्वाड़ा, भदरोटा और गोपालपुर खण्ड के लिए 51.76 करोड़ से बहु गांव ग्रामीण पाईप द्वारा जलापूर्ति योजना, 20.35 करोड़ से सरकाघाट मसरैन बग्गी सड़क के स्तरोन्यन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थौना में 1.42 करोड़ से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में 1.32 करोड़ से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिस्सा में 1.04 करोड़ से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन, तहसील सरकाघाट की ग्राम पंचायत पिंगला के गरौर-चिम्बा-रा-बल्ह की आंशिक रूप से कवर बस्तियों के लिए 1.03 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैक में 95 लाख से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटड़ीघाट में 95 लाख से निर्मित होने वाली प्रयोगशाला और बैरा (पिंगला) में 90 लाख रुपये से निर्मित होने वाले कुश्ती स्टेडियम की आधारशिला रखीं।
 उन्होंने वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उन्होंने 14.42 करोड़ की तीन परियोजनाओं के उद्घाटन और 79.72 करोड़ की नौ परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं।
  उन्होंने सरकाघाट के लोगों का एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में 22 लाख रुपये के अंशदान के लिए आभार व्यक्त किया।  

पंजाब कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक

 कोरोना मोबाइल टेस्टिंग एंबुलेंस को हरी झंडी
 चंडीगढ़, 28 अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक और ऐबूलैंस को हरी झंडी दी। 
   यह ऐबूलैंस सन फाऊडेशन के चेयरमैन और विश्व पंजाबी संस्था के अंतरराष्ट्रीय प्रधान विक्रमजीत सिंह साहनी की तरफ से दान की।
मुख्यमंत्री को साहनी ने बताया कि मोबाइल क्लीनिक में नाक और मुँह के द्वारा (नासोफैरनीजल और ओरोफैरैंजल सवैब) टैस्टों वाली बिना संपर्क वाली थर्मल टेस्टिंग होती है। पूरी तरह एयर कंडीशनड इस मोबाइल यूनिट में गंभीर मरीज़ों को ले जाने के लिए एंबुलेंस ज़ोन भी है। इसमें मिशन फतेह पंजाब की प्राप्ति के लिए ख़ास तौर पर ग्रामीण और अर्ध -शहरी क्षेत्रों में मरीज़ों के घरों से रोज़मर्रा के 1000 से अधिक नमूने लेने का सामर्थय है।

Thursday, August 27

हिमाचल कोरोना मामले

हिमाचल में 1426 कोरोना मामले सक्रिय  
 शिमला, 27 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना के मामलो के संख्या बढ़कर 1426 पहुंच गई हैं।          
    प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मामलों में सोलन में 401,सिरमौर में 197,काँगड़ा 132, बिलासपुर 122, चम्बा 106,ऊना 101, मंडी - कुल्लू 97-97, हमीरपुर 77, शिमला 71, किनौर 23, और लाहौल -स्पीति में 2 शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक 5365 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 3865 ठीक हो चुके हैं, 42 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की अब तक मौत हुई है,जिसमें मंडी से 7, काँगड़ा -सोलन 6-6, चम्बा -हमीरपुर 4-4, शिमला में 2, और सिरमौर में एक शामिल है।    

हिमालय ऊना हैंड सेनेटाइजर मशीन

 सेवा भारती संस्था ने इनडोर स्टेडियम  में लगाई सैनिटाइजर मशीन
ऊना ,27अगस्त(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के ऊना  इनडोर स्टेडियम में सेवा भारती संस्था ने ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई है।
   यह जानकारी जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने दी।  उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान खिलाड़ियों के लिए यह मशीन सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सेवा भारती संस्था का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

हिमाचल हमीरपुर कोरोना मामले

 
हमीरपुर में देर रात 18  लोग कोरोना संक्रमित
हमीरपुर, 27अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में बुधवार देर रात 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित लोगों में अरुणाचल प्रदेश से लौटा गांव घोड़लंबर का व्यक्ति (42) , बद्दी सेलौटा गांव कक्कड़ का व्यक्ति(44 ) और अयोध्या से लौटे गांव बेला में एक युवक( 25 ) तथा दूसरा (20 ), पटियाला से लौटी गांव हटली की युवती(24 ), असम से लौटा गांव भारीं डाकघर रोपा का व्यक्ति(48 ), अमृतसर लौटा भोरंज के गांव लझयानी का बुजर्ग (61 ) और जम्मू-कश्मीर से लौटा भरेड़ी क्षेत्र के गांव कोट का व्यक्ति (42 ) संक्रमित पाए गए।संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण वार्ड नंबर 8 हमीरपुर के बुजुर्ग (65,), बड़सर के गांव घोड़ी के साढे तीन वर्षीय बच्चे, काले अंब के व्यक्ति(61), गांव मैड़ के तीन किशोर बच्चों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल चार महिलाओं के नमूने भी प्राथमिक संपर्क के कारण सकारात्मक पाए गए  हैं। इनमें हमीरपुर के गांव सिद्धपुर की महिला (37) , गांव कावयटी की (25), गांव बलोखर की (27) और मंडी के गांव देवगांव की 23 वर्षीय महिला शामिल है।

हिमाचल ठाकुर गगरेट परियोजनाए

 ठाकुर ने गगरेट में आधारशिलाएं लोकार्पण किए
शिमला,27अगस्त(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां से वीडियो कान्फ्रेंस कर ऊना जिला के गगरेट में 73.10 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं एवं लोकार्पण किए।
   श्री  ठाकुर ने नकरोह खड्ड पर सन्काली से गोलक नगर सम्पर्क सड़क मार्ग पर 1.67 करोड़ रुपये की लागत से बने 73 मीटर लंबे पुल, नाबार्ड के अन्तर्गत बन्ने-दी-हट्टी से शिवपुर निचला मुबारकपुर सड़क पर 1.70 करोड़ रुपये की लागत से बने 30 मीटर लंबे पुल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर में 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला और 49 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगरेट के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने गगरेट ब्लाॅक में शेष घरों के लिए 26.81 करोड़ रूपये की पाईप लाईन जलापूर्ति योजना, 12.07 करोड़ रुपये से बनने वाली शिवबाड़ी से ध्वाली सड़क, 10.62 करोड़  से बनने वाली ब्रह्मपुर से भद्रकाली ज्लो-दी-बार चिंतपूर्णी सड़क, भद्रकाली में 8.66 करोड़ से बनने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गगरेट के भवन, 6.52 करोड़ रुपये से गगरेट ऊना सड़क पर मावा सिंधियान, संघनाई, घनाड़ी और अम्बोआ खड्ड पर बनने वाले चार पुलों, घनाड़ी में 2.38 करोड़ से बनने वाले तहसील भवन और 1.97 करोड़ से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर के अतिरिक्त भवन की आधारशिलाएं रखीं।
  गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए करोड़ों रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

हरियाणा मानसून सत्र धनखड़

विधानसभा के मानसून सत्र की सफलता के लिए सरकार बधाई की पात्र , धनखड़
चंडीगढ़, 27 अगस्त (3आईन्यूज)हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कोरोना काल में विधानसभा के मानसून सत्र की सफलता के लिए सरकार को बधाई दी है।
    श्री धनखड़ ने कहा है कि  कोरोना के संक्रमण के बीच हरियाणा की जनता के चुने हुए सभी प्रतिनिधियों पक्ष और विपक्ष ने विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर 12 विधेयकों को पारित करवाया और मानसून सत्र को सफल बनाया वे सभी बधाई के पात्र है l उन्होंने कहा कि विधनासभा में पारित सभी विधेयक जनता के हित के लिए राज्य के विकास में बहुत उपयोगी होंगे l 
गौरतलब है कि बुधवार को हरियाणा विधानसभा में 14 विधेयकों को सदन के पटल पर पास करने के लिए लाया गया परन्तु 2 विधेयक सरकार द्वारा विपक्ष के अनुरोध पर आगे आने वाले सत्र में चर्चा के लिए छोड़ दिए और शेष 12 विधेयकों को बहुमत से सदन में पास कर लिया गया l

पंजाब कोरोना मौत

 पंजाब में कल कोरोना के 41 मरीजों ने तोडा दम
 चंडीगढ़, 27अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से संक्रमित 41 मरीजों ने दम तोड दिया, जिसमें लुधियाना से 12, पटियाला में  5, होशियारपुर -कपूरथला से 4-4,  गुरदासपुर 3, बरनाला - मुक्तसर -संगरुर और मानसा से क्रमशः 2-2, बठिंडा,  पठानकोट, जालंधर, मोगा और मोहाली से क्रमशः एक-एक शामिल है।इसके साथ ही  कोरोना से मरने वालों की संख्या 1219 हो गई है।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कल कोरोना के 1086 मरीज ठीक भी हुए हैं।  अब राज्य में कोरोना के 14640 सक्रिय मामले हैं,  जिसमें  423 मरीज आक्सीजन और 60 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।