Wednesday, September 2

मंडी दौरे पर जयराम ठाकुर, इस वर्ष आवास योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 10 हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य

मंडी,02,सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी के विपाशा सदन में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस वर्ष आवास योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 10 हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है, जो अपने आप में एक रिकाॅर्ड है।श्री ठाकुर ने कहा कि जिला में 1,04,869 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है, जिसके लिए 156 करोड़ का प्रावधान किया है। पिछले लगभग तीन वर्षों में पेंशन के 31 हजार 530 मामले मंजूर किए गए।
    उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज नेरचैक को कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधायुक्त 28 बिस्तर हैं, जबकि जिला कोविड-19 अस्पताल व कोविड-19 देखभाल केन्द्रों आदि में 300 से अधिक आइसोलेशन बिस्तरों की सुविधा है।उन्होंने कहा कि मडी ने कोविड-19 महामारी से निपटने में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की संभावना है, इसलिए हर संभव बचाव बरतने की आवश्यकता है।
    श्री ठाकुर ने इससे पूर्व कांगनीधार में निर्माणाधीन संस्कृति सदन का निरीक्षण किया ।  इस मौके पर सुन्दरनगर विधायक राकेश जमवाल ने शहर को मलनिकासी योजना के अन्तर्गत लाने और विकास परियोजनाओं के लिए धनराशि  देने का आग्रह किया। बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने एक विश्राम गृह निर्माण का आग्रह किया। नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के बासा कैंपस के  कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाए। द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग का मंडल खोलने का आग्रह किया। करसोग विधायक हीरा लाल ने कहा कि करसोग कस्बे में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए करसोग बाईपास का कार्य शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।
   जोगिंद्रनगर विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि 180 मीटर संधा-संधोल पुल का कार्य मार्च, 2021 तक पूरा हो इसके लिए इसके कार्य में तेजी लाई जाए। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने कहा कि जिले में 400 से अधिक लोगों को कोविड-19 पाॅजीटिव पाया गया है और कोविड-19 के कारण अब तक सात मौतें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मण्डी जिला में कोविड-19 की रोकथाम के लिए योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि 25 कोरोना योद्धा भी पाॅजीटिव पाए गए है, जिनमें से 24 ठीक हो गए हैं और केवल एक उपचाराधीन है।

हिमाचल में कोरोना के 28 नए मामले, 26 मरीज़ ठीक ,1524 मरीज़ उपचाराधीन

शिमला ,02,सितम्बर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर काँगड़ा में 13,नए कोरोना मामले आये और (4) मरीज़ ठीक हुए ,किन्नौर में 8 नए , सोलन में 3,  कुल्लू में 2 नए , ऊना में एक मामला (20) मरीज़ ठीक,और बिलासपुर में एक मामला और (2) मरीज़ ठीक हुए।  हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कोरोना के 1524 मामले सक्रिय हैं,जिसमें सोलन में 301,सिरमौर में 293,कांगड़ा  247,ऊना 155, बिलासपुर 140, हमीरपुर 119,, शिमला 93,  चम्बा में 79, कुल्लू में 46, किन्नौर में 27, मंडी 23, और लाहुल -स्पीति में एक  शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 6283  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4673 ठीक हुए,44 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि कांगडा में 8, मंडी में 7, सोलन में 8,  हमीरपुर में 5,चम्बा-शिमला में 4-4, सिरमौर -ऊना में 2-2 मरीज़ों की मौत हुयी है।

राज्यपाल ने किया चैतन्य डीम्ड यूनिवर्सिटी, तेलंगाना का उद्घाटन

 शिमला, (3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन से वर्चुअल माध्यम से चैतन्य डीम्ड यूनिवर्सिटी, तेलंगाना का उद्घाटन किया। श्री  दत्तात्रेय ने कहा कि  2010 के बाद चार संस्थानों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा  डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है,जिसमें चैतन्य विश्वविद्यालय भी शामिल है।उन्होंने विश्वविद्याल के पदाधिकारियों को बधाई दी ।  यह संस्थान परिसर नियुक्तियों के मामले में पूरे भारतवर्ष में 31वें स्थान पर है।
     उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 लाखों बुद्धिजीवियों के परामर्श, विभिन्न बैठकों और सेमिनारों के आयोजन और सुझाव प्राप्त करने के पश्चात् बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन दशकों से शिक्षा नीति में बड़े बदलाव नहीं किए गए थे।
   चैतन्य विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. सीएच वी. पुरूषोतम रेड्डी ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि यह चैतन्य देश का पहला विश्वविद्यालय है जिसने स्नातक व स्नातकोत्तर की अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ‘ऐट होम एग्जाम’ के माध्यम से पीएचडी पात्रता परीक्षाएं कराई हैं।
 
 

स्कूलों में शीतकालीन, दूसरे शनिवार के दिन भी चलेगी कक्षाएं, गोविंद सिंह ठाकुर

शिमला,02 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज  प्रदेश के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता की ।   श्री ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में शीतकालीन अवकाश और दूसरे शनिवार के अवकाश के दिन भी शिक्षण गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इस दौरान छात्रों को हर घर पाठशाला और अन्य आनलाइन माध्यमों से शिक्षा दी जाएगी ।
     उन्होंने कहा कि शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की परीक्षाएं एक साथ मार्च के अंत और विभिन्न विषयों की प्रयोगिक परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित कराईं जाएंगी।
 

फर्जी बीपीएल ,अन्त्योदय कार्ड धारकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः राजिन्द्र गर्ग

शिमला, 02सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने  कहा है कि बीपीएल एवं अन्त्योदय के फर्जी कार्ड धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
      श्री गर्ग ने कहा कि  प्रदेश में 125 फर्जी कार्ड धारकों की पहचान हो चुकी है और विभाग द्वारा पहचान का कार्य प्रगति पर है, जिससे ऐसे मामलों के और अधिक बढ़ने की सम्भावना है। सभी फर्जी बीपीएल व अन्त्योदय कार्ड धारकों की पहचान कर मामले की छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
    उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने बीपीएल व अन्त्योदय के लाभ के लिए इन लोगों की अनुशंसा की है।
 

Tuesday, September 1

प्रदेश में जल्द ही मंदिर खोलने पर विचार, ठाकुर

शिमला,01,सितम्बर(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही मंदिरों को खोलने पर विचार किया जा रहा है, जिसके लिए शीघ्र ही एसओपी तैयार की जाएगी।  
   श्री ठाकुर ने आज वीडियो कांफ्रेंस से उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 मरीजों के ईलाज करने वाले चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ खुद भी संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा के सम्पूर्ण उपाय अपनाएं।
उन्होंने कहा स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार बरसात में कोरोना वायरस का जीवनकाल बढ़ जाता है, इसलिए अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि लक्षण रहित रोगियों को होम आइसोलेशन में रखकर नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जांच करनी चाहिए। चिकित्सकों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को बेहतर क्वारंटीन सुविधा दी जानी चाहिए। औद्योगिक ईकाइयों को अपने कर्मचारियों की कुल संख्या के न्यूनतम 10 प्रतिशत के साथ अपनी क्वारंटीन सुविधाएं देनी चाहिए। छोटी औद्यागिक ईकाइयों को भी पूल के माध्यम से ऐसा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब तक 2,14,182 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें से 6,116 संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में कोरोना के प्रति लाख 87.3 मामले हैं। प्रदेश में कोविड-19 के प्रति सौ मामलों में 0.58 मृत्यु दर है जो राष्ट्रीय औसत प्रति सौ मामलों में 1.7 की तुलना में कम है।इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य को 500 वेंटिलेटरस, 1.60 लाख पीपीई किट और 3 लाख एन-95 मास्क प्रदान किए हैं। मरीजों के सहायक और विद्यार्थी/परीक्षार्थी जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण प्रदेश में आवागमन करने की आवश्यकता है, उन्हें क्वारंटीन नियमों से छूट दी जाएगी बशर्ते वे 72 घण्टों के भीतर वापस राज्य में प्रवेश करते हैं।राज्य में प्रवेश के लिए ई-पास की प्रक्रिया लागू रहेगी।

प्रदेश कौशल विकास निगम उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिए पांच वर्ष का अनुबन्ध करार करेगा, ,ठाकुर

शिमला, 01,सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहाँ प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक में सोलन  के वाकनाघाट में पर्यटन के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए संचालन भागीदारों के साथ पांच वर्ष तक अनुबंध समझौता हस्ताक्षरित करने का निर्णय लिया गया।  श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य में छात्रों को ट्यूशन फीस पर सब्सिडी दी जाएगी ,लेकिन उनकों भोजन और आवास सहित इंटर्नशिप के पैसे स्वयं भरने होंगे। इस संस्थान में प्रदेश के छात्रों विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी। हालांकि पहले अकादमिक सत्र में पीईटी पाठ्यक्रमों में केवल प्रदेश के पात्र उम्मीदवारों को ही प्रवेश दिया जाएगा।  कुछ सीटें एनआरआई और विदेशी विद्यार्थियों के लिए भी आरक्षित होंगी।
    तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. राम लाल मारकण्डा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर और राज्य कौशल विकास निगम के राज्य समन्वयक नवीन शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने सुझाव दिए।
 

मुख्यमंत्री ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक

शिमला,01सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि जोन बार लक्ष्य तय कर और वृतवार मासिक समीक्षा कर विभिन्न सड़क परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 
  श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 21 हजार 860 किलोमीटर स्वीकृत कुल लंबी सड़कों में से 16 हजार 771 किलोमीटर सड़कों का कार्य पूरा हो चुका है और 5059 किलोमीटर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुल 3226 पंचायतों में से 3162 पंचायतों को मोटर योग्य सड़क से जोड़ा गया है और 29 पंचायतों को जोड़ने का कार्य चल रहा है, 15 पंचायतों को जीप योग्य सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अनियमितता बरतनेे वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा आठ सड़क परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं, जो पूरी होने के विभिन्न स्तरों पर हैं। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री की 205 घोषणाओं में से 128 का निपटारा कर दिया गया है और 77 प्रगति पर हैं।
  इंजीनियर-इन-चीफ लोक निर्माण विभाग भवन शर्मा ने विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। 

शहीद मेजर दीक्षांत थापा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

कांगडा, 01सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के जवान मेजर दीक्षांत थापा का आज उनके पैतृक गांव कंदरोड़ी बाड़ी गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
  गौरतलब है कि लेह में सेना की मेकेनिकल इन्फेंट्री में कार्यरत मेजर दीक्षांत थापा एक ट्रेलर पर बीएमपी को लोड कर रहे थे, इस दौरान एक ट्रक ट्रेलर से जा टकराया और बीएमपी ट्रेलर उन पर गिर गया, जिससे उनकी  मौत हो गई। दीक्षांत थापा कांगड़ा के इंदौरा उपमंडल के कंदरोड़ी बाड़ी गांव से थे। 
 



मंडी में होगा युवाओं के लिए 6 अक्तूबर से भर्ती का आयोजन

शिमला, 01सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के सेना भर्ती कार्यालय के पड्डल मैदान में 6 से 14 अक्टूबर तक भर्ती की जायेगी। 
    सेना भर्ती निदेशक कर्नल तनवीर सिंह मान ने कहा कि  शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना के  लिए भर्ती आयोजित की  जाएगी। 
      उन्होंने बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (गोला बारुद परीक्षक) (एटी)(पुरुष), सैनिक तकनीकी (उड्डयन) (एक्स ग्रुप)(पुरुष) तथा सैनिक तकनीकी (उपचार सहायक) (एन ए) (पुरुष) पदों के लिए होगी।  जिन उम्मीदवारों ने रामपुर बुशैहर शिमला में सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए 16 फरवरी को पंजीकरण कराया था ,उन्हें पुनः पंजीकरण करना होगा।  श्री सिंह ने  कहा कि भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए joinindianarmy.nic.in पर प्राप्त की जा सकती है। 

चंडीगढ़ में कोरोना के चार मरीजों ने दम तोड़ा,191 नए मामले, 135 मरीज ठीक हुये

चंडीगढ़,31 अगस्त (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज कोरोना से संक्रमित 191 नए मामले आये, 135 मरीज ठीक हुये और 4 लोगों की मौत हो गई।
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में 1859 मामले सक्रिय हैं।  अब तक 30378 नमूनों की जांच की गयी जिसमे से 25742 की रिपोर्ट नकारात्मक पायी गयी और 113 नमूने रिजेक्ट हुए ,116 की रिपोर्ट आना बाकी है और 4346 संक्रमित पाए गए हैं ,जिसमें से 2431 ठीक हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हुयी है।

 

पंजाब में कोरोना के 50 मरीजों ने दम तोड़ा, 1541 नए मामले, 1280 मरीज ठीक हुए

चंडीगढ़,31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना के 50 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें लुधियाना से 18,  जिला मोहाली में 10, अमृतसर -होशियारपुर में  5-5,  कपूरथला 4, जालंधर 3, फतेहगढ़, मोगा,फाजिल्का, गुरदासपुर  और पटियाला में क्रमशः एक -एक शामिल हैं।   इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या  1453 पहुँच  गई है। पंजाब  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज राज्य में कोरोना के 1541 नये मामले आये हैं और 1280 मरीज ठीक हुए हैं। 
अब राज्य में 15512 मामले सक्रिय हैं, जिसमें से 474 मरीज आक्सीजन और 77 वेंटिलेटर प्रणाली पर है।

हरियाणा में कोरोना के 7 मरीजों ने दम तोड़ा, 1450 नए मामले, 1052 मरीज ठीक हुये

चंडीगढ़,31अगस्त (3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित सिरसा में 3, कैथल 2, पंचकूला और फरीदाबाद  में एक -एक संक्रमित की मौत हो गई , 1450 नए मामले आये और 1052 मरीज ठीक हुए हैं।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में 11371 मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 217 मरीज आक्सीजन और 34 वेंटिलेटर परहैं।  राज्य में  अब तक 64732 संक्रमित पाए गए जिसमें से 52672 ठीक हुए और 689 लोगों की मौत हुयी है।