Monday, April 18

भाखड़ा नहर में कार गिरी, पांच मरे


रोपड़, 18 अप्रैल (3आईन्यूज) पंजाब के रोपड़ में आज सुबह एक कार एक निजी बस से  टकराने के  बाद भाखड़ा नहर में गिर गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई ।
   पुलिस ने  गोताखोरों की मदद से  राजस्थान के सीकर जिला के सतीश पूनिया, उनकी पत्नी सरिता पूनिया और उनके बेटे राजा समेत राजेश और उसकी पत्नी का शव बरामद किया  है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान से पर्यटक अपनी कार से हिमाचल प्रदेश में घूमने आए थे।कार में एक बच्चे सहित 7 लोग सवार थे। इनमें से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है। 
  पुलिस उपाध्यक्ष रविन्दरपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि की  है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 
 

ठाकुर ने शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 13.08 करोड़ रुपये के लोकार्पण किए

शिमला, 18 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तारा देवी के 4.28 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित भवन तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी के 8.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया।
   इस अवसर पर शोघी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आनंदपुर-शोघी-जलेल-थड़ी-बढ़ई उठाऊ सिंचाई योजना और खटनोलू नाला से समस्त कोट पंचायत के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का प्रावधान करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी में टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल और संस्कृत अध्यापकों के पद सृजित करने, विद्यालय की चार दिवारी के लिए 50 लाख रुपये तथा साउंड सिस्टम के लिए 3 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने शोघी में एचपीएसईबी का उपमंडल खोलने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अध्यापकों से विद्यार्थियों को केंद्रित दृष्टिकोण के साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने और उनका मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा दूरदराज क्षेत्रों में वर्तमान आवश्यकता के आधार पर आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है। प्रदेश के छात्रों में योग्यता की कमी नहीं है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन के साथ सही अवसर प्रदान किए जाने चाहिए। भाजपा सरकार ने हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप प्रदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। सवा चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोविड-19 के संकट के बावजूद सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में देश कोविड के संकट काल से बाहर निकल कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे महिलाओं को लगभग 60 करोड़ रुपये के लाभ प्राप्त होंगे। सरकार द्वारा प्रथम जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने व उनसे कोई विद्युत बिल न लेने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी परिवारों से पानी का कोई बिल न लेने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान होंगे।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत स्थापित इकाई का निरीक्षण भी किया। 
 शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19  के दौरान सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के फलस्वरुप प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के कार्यान्वन से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा और गुणात्मकता सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया है। प्रदेश सरकार विश्वास और विकास के साथ प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
 कैलाश फेडरेशन व भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों का विवरण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य का सर्वागीण विकास सुनिश्चित किया है।

दिहाड़ी व मानदेय में बढ़ोतरी सहित विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

शिमला, 18 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में भेंट की।
   प्रतिनिधिमण्डल ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों तथा मानदेय व दिहाड़ी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 
     इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी साबित होगा। अकुशल दिहाड़ीदारों की न्यूनतम दिहाड़ी मंे 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसे 350 रुपये प्रतिदिन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिहाड़ी में 140 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि आगंनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 1700 रुपये, आशा वर्कर के मानदेय में 1825 रुपये और एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 1000 रुपये की वृद्धि की गई है। विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। 
इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र के सह-संगठन मंत्री राकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मंगतराम नेगी, उद्योग प्रभारी मेला राम चन्देल और महामंत्री यशपाल हेटा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

ठाकुर ने बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

शिमला, 18 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां वित्त वर्ष 2022-23 की बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध कार्यन्वयन के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। 
    श्री  ठाकुर ने कहा कि लोगों को सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तत्परता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में किसी भी तरह की कोताही न की जाए तथा किसी भी विकासात्मक कार्य में शिथिलता नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के साथ-साथ विभिन्न फील्ड अनाउंसमेंट के लंबित मामलों को भी तत्परता से पूरा किया जाए। विभाग किसी भी कार्यक्रम या योजना को लागू करने से पूर्व उसका प्रभावी व रचनात्मक प्रस्ताव तैयार करें। अभिनव योजनाओं के प्रभावी परिणाम सामने आने चाहिए ताकि लक्षित उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। 
     मुख्यमंत्री ने कहा कि नए प्रयासों व पहल के सकारात्मक परिणाम आने पर अधिकारियों की ऊर्जा व प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। यह अन्य व्यक्तियों के लिए भी प्रेरणा बनती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की परिधि का संख्या एवं परिव्यय की दृष्टि से प्रभावी विस्तार किया गया है। इस योजना के लाभार्थियों को इसका समयबद्ध लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए। यह प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए बजट में किए गए प्रावधानों को चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने के निर्देश भी दिए। 
जय राम ठाकुर ने कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालय में प्राकृतिक कृषि पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम में संशोधन की प्रक्रिया में और तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि इसे आगामी शैक्षिक सत्र से लागू किया जा सके। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण, जल शक्ति, पर्यटन,  पशुपालन, ग्रामीण व शहरी विकास, शिक्षा, उद्योग व अन्य सभी विभागों के कार्यक्रमों से जुड़ी घोषणाओं के प्रावधानों को तय समय में कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Sunday, April 17

चंबा :-रावी नदी में कार गिरी, तीन युवकों की मौत

चंबा  , 17 अप्रैल(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में 
चंबा -भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ामुख के पास कल एक कार के रावी नदी में गिरने  से कार तीन युवकों की मौत हो गई।
   मृतकों की पहचान उल्लांसा गांव के विक्रम सिंह (32) प्यार चन्द (30) और कमल शर्मा (28 ) के रूप में हुई है।  चंबा पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव ने  हादसे की पुष्टि की है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच  कर रही है।

ज्वाली में खड्ड में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत

कांगडा़ , 17 अप्रैल(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा़  जिला के ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत गौ सेंक्चुरी हार के पास आज देहर खड्ड में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। 
   मृतक की पहचान हार निवासी अनमोल (18) के रूप में की गई है। 
कांगडा पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। शव पोस्टमार्टम के लिए  अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Friday, April 15

महिलाओं को एचआरटीसी बसों में किराये पर 50 प्रतिशत छूट

 चंबा, 15 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को आधा किराया देना होगा। 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  ने आज हिमाचल दिवस के अवसर पर चंबा के चौगान में यह घोषणा की। उन्होने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को एचआरटीसी बसों में केवल आधा किराया देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से पानी का बिल नहीं लिया जाएगा।

चम्बा में हिमाचल प्रदेश और एनएचपीसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

 चंबा, 15 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  की उपस्थिति में आज चम्बा में मोबिलिटी क्षेत्र के लिए पायलट हाइड्रोजन परियोजना के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन चम्बा और एनएचपीसी लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
   एनएचपीसी के समूह महाप्रबंधक ए.के. पाठक ने एनएचपीसी तथा चम्बा के उपायुक्त ने राज्य सरकार की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत 2070 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा और 2030 तक भारत गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 500 गीगावाट उत्पन्न करेगा, जो कुल स्थापित क्षमता का 50 प्रतिशत होगा। एनएचपीसी के सहयोग से राज्य सरकार की यह पहल एक मील का पत्थर साबित होगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हस्ताक्षरित किए गए समझौता ज्ञापन से इस पायलट हाइड्रोजन परियोजना के निष्पादन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में 300 किलोवाट का ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर पीवी प्लांट स्थापित किया जाएगा और इससे उत्पन्न ऊर्जा का उपयोग इलेक्ट्रोलाइजर में हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन उत्पन्न होगा और इसे अनुकूल प्रक्रिया के माध्यम से संग्रहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक किलोग्राम हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन के लिए 9 से 12 लीटर पानी का उपयोग होगा।
एनएचपीसी के समूह महाप्रबंधक एस.के. संधू ने कहा कि यह परियोजना एनएचपीसी के अध्यक्ष ए.के. सिंह की पहल है, जिसके अन्तर्गत उत्पादित हाइड्रोजन को 20 किलोग्राम क्षमता वाली बस/कार आदि के ईंधन टैंक में संग्रहित किया जाएगा और यह हाइड्रोजन मुख्य ईंजन में लगे हाइड्रोजन ईंधन सैल में जाएगा। इस ऊर्जा का उपयोग चम्बा के स्थानीय क्षेत्र में इस 20 किलोग्राम ईंधन टैंक के साथ लगातार 8 घंटे या 200 किलोमीटर तक बस चलाने के लिए किया जाएगा। एनएचपीसी इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक 32+1 सीटर बस भी उपलब्ध करवाएगी, जो कार्बन का शून्य उत्सर्जन करेगी और क्षेत्र की परिवहन सुविधाओं में सुधार करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सांसद किशन कपूर, मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल, विधायक जिया लाल कपूर और पवन नैय्यर, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Thursday, April 14

ठाकुर ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

  शिमला,  14 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर चौक, शिमला में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने समरसता, सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए योगदान दिया। उन्होंने समाज के पिछड़े वर्गों और गरीबों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के लिए जीवन-भर कार्य किया। हमें उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, उप-महापौर शैलेंद्र चौहान, नगर निगम के पार्षद, पूर्व महापौर व पार्षद, पूर्व विधायक और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका इस अवसर पर उपस्थित थीं।

ठाकुर ने बाबा साहेब तथा कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमाओं का किया अनावरण

मुख्यमंत्री ने पालमपुर में 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए
 कांगडा, 14 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आज भारत को यदि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में जाना जाता है तो उसमें संविधान शिल्पकार कहे जाने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि प्रेरणा का एक स्रोत भी है। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे महापुरूष है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।
    मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज पालमपुर में बाबा साहेब अम्बेडकर तथा कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत मिनी सचिवालय पालमपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास भी किए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 2.04 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना डाढ के सुधार तथा 2.27 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना घरूहल कुहल के निर्माण का उद्घाटन किया।
इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बड़सर, दियाला व जिया खास के निर्माण कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना चच्चियां, गढ़ व बलेहड़ के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4.75 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना घुग्गर, आईमा के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बंदला, लोहना के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना हंगलो, दराटी व लाहला के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 1.76 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना कुसमल, बगोड़ा व बल्ला के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना सिद्धपुर सरकारी व बिंद्रावन के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना गदियाड़ा, आसनपट व ब्रहमथेड़ू के सुधार कार्य, 9.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बहाव सिंचाई योजना बरूहल कुहल की एकमुश्त मुरम्मत कार्य तथा 1.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना चंदपुर, लंघा, कुलानी के सम्वर्द्धन व सुधार कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि शहीदों और देश के नायकों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार ने सदैव तत्परता से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बतरा ने देश के लिए सर्वस्व कुर्बान किया है ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानियां याद रखने वाला देश और समाज ही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सेवा चयन बोर्ड के इलाहाबाद केन्द्र, जहां पर एन.डी.ए. की परीक्षाएं आयोजित होती हैं, उस ब्लॉक का नाम देवभूमि के वीर सपूत विक्रम बतरा के नाम पर रखा गया है, जो मातृभूमि के उस सच्चे सपूत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। सेना में भर्ती होने का सपना संजोने वाले हर युवा के लिए यह प्रेरणा का स्रोत भी है। उन्होंने कहा कि जबलपुर छावनी में एक आवासीय क्षेत्र को भी कैप्टन विक्रम बतरा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि शहीद सौरव कालिया पार्क के पुनर्निर्माण के लिए सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पालमपुर में नया विकास खंड खोलने तथा चच्चियां में उप-तहसील खोलने की घोषणा की। उन्होंने पालमपुर के टांडा में स्वास्थ्य उप केन्द्र, बनूरी में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन, राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला कंडी में कॉमर्स तथा विज्ञान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने, ख्याह पट्ट में पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल करने की घोषणा की।

Wednesday, April 13

धार कंडी में कार खाई में गिरी दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

कांगडा ,13 अप्रैल(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  कांगड़ा  जिला में धार कंडी के कानोल में आज एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। 
    मृतकों की पहचान अजय (32)और विवेक (30) के रूप में की गई है।
घायलों को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

चंबा में कार खाई में गिरी पिता -पुत्र की मौत, सास-बहु गंभीर घायल

चंबा,13 अप्रैल(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला में आज तड़के चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुनुहट्टी के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। 
  प्राप्त जानकारी के तीसा के थनेईकोठी पंचायत के संदरोता गांव से एक परिवार के चार लोग हरिद्वार से लौट रहे थे, रास्ते में कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि सास और बहू गंभीर रूप से घायल हो गई।  घायलों को हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में  भर्ती कराया गया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

शिमला और धर्मशाला को छोड़कर प्रदेश में दुकानों का समय सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक

शिमला,13 अप्रैल(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में दुकानें खोलने और बंद करने के आदेश जारी किए हैं। 
   आज यहां जारी अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शिमला और धर्मशाला को छोड़कर प्रदेश में दुकानें सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक बंद करने के आदेश दिये हैं। 

Monday, April 11

बीडीसी नादौन और दड़ूही पंचायत को मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार


हमीरपुर, 11 अप्रैल(3आईन्यूज) ब्लॉक पंचायत समिति नादौन को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इसके अलावा विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत दड़ूही को भी एक साथ दो राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चुना गया है। ये पुरस्कार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदान किए जाएंगे।
 जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह ने बताया कि सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतीराज संस्थाओं को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चार पुरस्कार दिए जाते हैं। इस वर्ष दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार एक बार फिर जिला हमीरपुर की पंचायत समिति नादौन को दिया जाएगा। हरबंस सिंह ने बताया कि पंचायत समिति नादौन को यह पुरस्कार वित वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा। जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि वित वर्ष 2019-20 में भी पंचायत समिति नादौन ने ही यह पुरस्कार जीता था।
   हरबंस सिंह ने बताया कि विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत दड़ूही का चयन भी दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए किया गया है। इसी पंचायत को बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए भी चुना गया है। जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर जिला की पंचायतीराज संस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर के तीन पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। उन्होंने इन संस्थाओं के सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।

राज्यपाल ने गण की सेर में माधव योग आश्रम का शिलान्यास किया

शिमला, 11 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने  राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति समाज को दिशा प्रदान करते हैं और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायता करते हैं।
 राज्यपाल सोमवार को सोलन जिले के गण की सेर मंे स्थित माधव सृष्टि परिसर में माधव योग आश्रम के शिलान्यास समारोह के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।
 उन्होंने कहा कि माधव सृष्टि योग जैसे परिसर समाज के लिए आवश्यक हैं क्योंकि यहां विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है, जिससे कई लोग इस पवित्र कार्य से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाज में कई ऐसे लोग हैं जो अतीत से जुड़ें रहते हैं और इनका मानना है कि समाज में सब कुछ ठीक नहीं है। वहीं समाज में एक ऐसा भी वर्ग है, जिन्होंने समाज को जोड़ते हुए कर्म को अपनाया।
 माधव सृष्टि योगाश्रम के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वह सही मायने में कर्म योग से जुड़ रहे और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि समाज में कई समस्याएं हैं लेकिन एक कुशल व्यक्ति सामाजिक दायित्वों से जुड़कर समाज के निर्माण में योगदान देता है।
 राज्यपाल ने कहा, समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है और समाज के कल्याण में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है तभी हमारा जीवन सार्थक होगा।
 उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र सदियों से अस्तित्व में है और हमने दुनिया को उदारता का विचार दिया है। हम आज भी विश्व को प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे योग आश्रम हमारे विचारों को दृढ़ करते हैं।
 इस अवसर पर राज्यपाल ने माधव योग आश्रम को अपने ऐच्छिक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
 राज्यपाल ने मानव सृष्टि योग आश्रम के निर्माण में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया।
 इससे पहले, राज्यपाल ने सोलन जिले के गण की सेर में माधव सृष्टि परिसर में 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले माधव योग आश्रम की आधारशिला रखी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों और माधव सृष्टि परिसर के प्रकल्प द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का दौरा भी किया और इसमें विशेष रुचि दिखाई।
 उत्तर क्षेत्र के प्रचारक संजीवन ने कहा कि योग का अर्थ एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति, प्रकृति और ईश्वर से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और आज फिर से योग का महत्व हर घर में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य कुशलता योग से ही आती है और वर्तमान में योग के कारण ही विश्व में शांति स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि यद्यपि योग समाज का विषय है लेकिन जब यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनेगा, तभी हमारा जीवन सार्थक होगा।
 योग भारती के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति ने इस अवसर पर राज्यपाल का स्वागत किया और कहा कि योग आंतरिक शक्ति की पहचान है और इस आंतरिक शक्ति को जगाने वाले लोगों ने ब्रह्मांड की रक्षा की है। उन्होंने योग शक्ति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आत्मा का विकास तन, मन और बुद्धि के विकास से ही संभव है। उन्होंने भारतीय नस्ल की गाय के पालन और हवन प्रणाली की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला।
 

Sunday, April 10

राज्यपालऔर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं

शिमला, 10 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकरऔर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं
 राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। 
 राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व हम सभी को जीवन में अच्छाई के साथ निरन्तर आगे बढ़ने और मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। 
  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कामना की कि यह पर्व प्रदेश के लोगों के जीवन में प्रसन्नता, शांति एवं खुशहाली लाएगा। उन्होंने कहा कि हमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के संदेशों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

ठाकुर ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास सत्संग में भाग लिया

 कांगडा , 10 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के परौर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक गुरू बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों के सत्संग में भाग लिया। 
    श्री ठाकुर ने  कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास आध्यात्म, समाज सेवा, मानवता, भाईचारे और ईमानदारी के प्रसार में सराहनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने आध्यात्म को सदैव अपना प्रमुख मूल्य मानते हुए सहजता को बनाए रखा है। मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा परौर केंद्र को समर्पित कोविड केयर सेन्टर बनाने के कार्य में हर सम्भव सहायता प्रदान करने की सराहना की। 
   इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध चामुण्डा मन्दिर में पूजा-अर्चना की तथा कंजक पूजन और यज्ञ में भाग लिया।

Saturday, April 9

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं

 शिमला, 09 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं।
     आज यहां जारी अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व हम सभी को जीवन में अच्छाई के साथ निरन्तर आगे बढ़ने और मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। 
    अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कामना की कि यह पर्व प्रदेश के लोगों के जीवन में प्रसन्नता, शांति एवं खुशहाली लाएगा। उन्होंने कहा कि हमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के संदेशों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
 

Friday, April 8

लुधियाना में नकली ईडी बनकर लूट का भंडाफोड़ ,एक महिला सहित पांच गिरफतार

लुधियाना, 08 अप्रैल (3आईन्यूज़  ) पंजाब में लुधियाना के साहनेवाल में एक  दवाखाना चलाने वाले बाबा हरभजन सिंह  के  डेरे पर नकली  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी बनकर छापा मारकर लूट के आठ  आरोपियों में से पंजाब पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार  किया है । 
  पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज मीडिया को बताया कि  महिला अमनप्रीत सिंह जो बाबा हरभजन सिंह के दवाखाने में पर्ची बनाती थी और उसे निकल दिया दिया गया था । वह ही इस लूट की मुख्यारोपी थी ।उसके साथ पुलिस ने  कुलविंदर गोलू,  अमनदीप उर्फ अमना, गुरदीप उर्फ जस्सी और एक बर्खास्त पुलिस कांस्टेंबल नवजोत उर्फ ज्योति को गिरफतार किया है ।
  पुलिस ने आरोपियों से  55 हजार रुपये नकदी और दो कारें बरामद की हैं।
     गौरतलब है कि 8 मार्च की रात साहनेवाल  में  हरभजन सिंह के डेरे में आरोपी ईडी  अधिकारी बनकर आये थे।  

अम्ब में नाबालिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

 ऊना, 08अप्रैल(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में  नाबालिका की  हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।           
   पुलिस ने आरोपी आसिफ मोहम्मद उर्फ हनी को गिरफ्तार किया है। वह अंब के ही वार्ड नंबर 3 में रहता है और अखबार बांटने का काम करता है और वह प्राची से एकतरफा प्यार करता था। 
  ऊना पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
   पुलिस ने  बताया कि  आरोपी  पांच अप्रैल दोपहर अंब उपमंडल के प्रतापनगर में प्राची (15)के घर पहुंचा जब उसके माता-पिता डयूटी पर थे। आरोपी ने प्राची को  प्रपोज किया जिस पर प्राची ने उसे लताड़ लगाई और कहा कि वह इसकी शिकायत करेगी।
इसी दौरान आरोपी ने प्राची की गला रेत  कर हत्या कर दी  और फरार हो गया। 
    आरोपी को आज जब अदालत ले जाया जा रहा था तब लोगों ने उसकी पिटाई करने की  कोशिश की। वहीं वकीलों की एसोसिएशन ने हत्यारे का केस लडने से मना किया है। 

बिलासपुर :- मझौन के पास कार और टिप्पर की टक्कर में भाई -बहन की मौत

बिलासपुर  .08अप्रैल(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला के झंडूता थाना के अंतर्गत  मझौन  के पास आज दोपहर एक कार और टिप्पर की टक्कर में एक युवक और युवती की  मौत हो गयी ।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार  बिलासपुर  के  बैरी से    ऋषभ चंदेल (21) और जागृति चंदेल (15)  भाई -बहन  कार से जा रहे थे रास्ते में टिपर  ने कार को टक्कर मार दी  । दोनों को गंभीर हालत में घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया , जहाँ चिकित्सको  ने उन्हें मृत घोषित कर दिया  ।
  पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Thursday, April 7

मंडी :- ठाकुर ने शारन में बहुद्देशीय भवन का किया लोकार्पण

 

मंडी .07अप्रैल(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शारन के रैंगलू में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के बहुद्देशीय भवन का लोकार्पण किया।   इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रैंगलू एक  सुंदर दर्शनीय स्थल है और यहां पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुद्देशीय भवन पर्यटन की दृष्टि से इस स्थल को बढ़ावा देने में बहुत मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हेलीपैड के समीप स्थित होने के कारण यह भवन पर्यटकों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि बहुद्देशीय भवन के समीप वन विश्राम गृह भी निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भवन को और अधिक मजबूत करने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय रैंगलू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

हिमाचल की जनता केजरीवाल को एक मौका देने का मन बना चुकी है:सिसोदिया

नई दिल्ली .07अप्रैल(3आईन्यूज़ )दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेन्स के बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल में अपने नाकाम मुख्यमंत्री को हटाकर चार महीने के लिए अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है ।
मनीष सिसोदिया ने आज ट्वीट कर कहा कि भाजपा चाहे जो हथकंडे अपना ले अब हिमाचल की जनता अरविन्द केजरीवाल को एक मौका देने का मन बना चुकी है।

Wednesday, April 6

ठाकुर ने थुनाग से ‘चलें बूथ की ओर-बढ़ें जीत की ओर’ अभियान का शुभारम्भ किया

मंडी .06अप्रैल(3आईन्यूज़ )  हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के थुनाग  में पार्टी के स्थापना दिवस पर  
प्राथमिक पाठशाला झुड को स्तरोन्नत करने व झुड में पशु औधालय खोलने की घोषणा की ।
   श्री ठाकुर ने  पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन सुना।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर थुनाग में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस शुभ दिवस पर मुम्बई में पार्टी अस्तित्व में आई थी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष बने थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1975 में जब प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था उस समय जनसंघ के सदस्यों ने कांग्रेस शासन के विरूद्ध प्रदर्शन किए थे। उन्होंने कहा कि आपातकाल वापस लेने के पश्चात जनसंघ ने कई अन्य पार्टियों के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी का गठन किया। उन्होंने कहा कि हलांकि भाजपा का गठन 6 अपै्रल, 1980 को हुआ था, परन्तु वैचारिक तौर पर पार्टी का उदभव 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा भारतीय जनसंघ के गठन से ही हो गया था।
उन्होंने कहा कि संसद में प्रतिनिधित्व और पार्टी सदस्यता के मामले में भाजपा भारत का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। 
मउन्होंने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उतराखण्ड, उत्तरप्रदेश, गोवा और मणिपुर में जीत हासिल की। 
      उन्होंने कहा कि भाजपा ने वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति को पूरी तरह से नकारा है और यह आम आदमी की पार्टी है। उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर कांग्रेस केवल एक परिवार विशेष की पार्टी है और यह अब अपने अन्तिम समय में है। उन्होंने कहा कि शान्ता कुमार और प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश में पार्टी के आधार को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए।  


      मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने 6 अपै्रल से पूरे सप्ताहभर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की कार्य योजना बनाई है और 14 अपै्रल अम्बेडकर जयंती के अवसर पर इनका समापन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 अपै्रल तक ‘चलें बूथ की ओर-बढ़ें जीत की ओर’ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आग्रह किया कि वे राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें । 
  इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने जुड़ी पंचायत के झुड गांव के बूथ अध्यक्ष बुद्धिसिंह के घर पर भाजपा का झण्डा लहरा कर ‘चलें बूथ की ओर-बढ़ें जीत की ओर’ अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने बुद्धिसिंह के घर में उनकी नाम पट्टिका भी लगाई। 
 

ठाकुर ने थुनाग में औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के परिसर का शिलान्यास किया

 
मंडी .06अप्रैल(3आईन्यूज़ )  हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के थुनाग में लगभग 240 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के परिसर का शिलान्यास किया।
   इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 52 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में इस महाविद्यालय परिसर का निर्माण किया जाएगा और इसमें प्रशासनिक खण्ड, पुस्तकालय भवन, खेल मैदान, व्यायामशाला, सभागार, शॉपिंग सेंटर, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रों और छात्राओं के लिए अलग छात्रावास और एक पीजी छात्रावास की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में आठ प्रशासनिक खण्ड होंगे, जिसमें चार औद्यानिकी महाविद्यालय और चार वानिकी महाविद्यालय तथा अन्य सम्बन्धित अधोसंरचना के लिए होंगे।
   श्री ठाकुर ने कहा कि प्रथम चरण में छात्रों और छात्राओं के लिए दो छात्रावास, एक प्रशासनिक खण्ड और एक शैक्षणिक खण्ड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य को किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस महत्वकांक्षी परियोजना को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
 उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय क्षेत्र में बागवानी विकास को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को कुलपति द्वारा कॉफी टेबल बुक भेंट की गई।
डॉ. यशवन्त सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन के कुलपति डॉ. परविन्द्र कौशल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि थुनाग में बागवानी और वानिकी महाविद्यालय में 250 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया परिसर प्रदेश के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा।
  

अंब में नाबालिका की गला रेत कर हत्या

ऊना, 06 अप्रैल(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश  में ऊना जिला  के अंब उपमंडल के प्रतापनगर में कल एक अज्ञात ने नाबालिग लडकी की गला रेत कर हत्या कर दी। 
   मृतका की पहचान प्राची राणा(15)के रुप में हुई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब प्राची के शिक्षक माता-पिता नौकरी पर गए हुए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात ने प्राची की हत्या कर दी। जब माता-पिता घर लौटे तो बेटी का शव  खून से लथपथ पाया।
ऊना पुलिस अधीक्षक अर्जित ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। 
   घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Tuesday, April 5

नगरोटा सूरियां में दो युवक 5.79 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार

 
कांगड़ा,05अप्रैल(3आईन्यूज़ )   हिमाचल प्रदेश में  कांगड़ा जिला के  नगरोटा सूरियां में पुलिस ने दो युवकों को गिरफतार कर उनसे  5.79 ग्राम चिट्टा बरामद किया है ।
   नारकोटिक्स टीम पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपी हड़सर निवासी बीडीसी सदस्य  विवेक कुमार (30)  और लक्की को गिरफतार किया ।
 पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


रामपुरघाट में एक मज़दूर की क्रशर की बेल्ट की चपेट में आने से मौत

सिरमौर .05अप्रैल(3आईन्यूज़ )   हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला में  पांवटा साहिब उपमंडल के रामपुरघाट में कल एक मज़दूर की  क्रशर की बेल्ट की चपेट में आने से  मौत हो गई।
  मृतक की पहचान  झारखंड के  प्रकाश उरांव (34 ) की रूप में की गयी है ।
  प्राप्त जानकारी के ये हादसा उस समय हुआ जब मज़दूरी कर रहे प्रकाश का बाजु  पट्टे की लपेटे में आ गया और उसका बाजू कंधे से अलग हो गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ।
  पांवटा पुलिस उपाधीक्षक वीर बहादुर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है  ।


चम्बा में स्कूटी खड्ड में गिरी देवरानी -जेठानी की मौत

चंबा.05  अप्रैल(3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश में चम्बा जिला के  मच्छराली में कल शाम एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर के खड्ड में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब देवरानी -जेठानी स्कूटी चलाना सीख रही थी अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गयी । चम्बा पुलिस उपाधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है ।
  मृतकों की पहचान  रितु(32 ) और प्रीति (28 )के रूप में की गयी है  ।   प्रशासन ने  मृतकों के  परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दी   है। 


सुजानपुर का होली मेला 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय

  

हमीरपुर , 05अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  सुजानपुर में हो रहे होली मेला को व्यापारियों के हित में  केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय किया है।
  अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर राष्ट्र स्तरीय होली मेले के लिए प्रसिद्ध है। यह मेला न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक चेतना को जीवंत रखता है, बल्कि हमारे पारंपरिक त्योहार को भी सामूहिकता के साथ उल्लासपूर्वक मानने का माध्यम बनता है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर मेला व्यापारिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र है। यहां दूर-दूर से आने वाले व्यापारियों, हस्तकला में दक्ष कारीगरों के स्टॉल सदैव आकर्षण का केंद्र रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना आपदा की मार इस मेले पर भी पड़ी है।
  उन्होंने कहा कि पिछली बार यह मेला सिर्फ़ चार दिन चल पाया था, जिसके चलते व्यापारियों को काफी नुक्सान का सामना करना पड़ा था। इस बार यह मेला सुचारु रूप से चल सके और यहां अच्छा कारोबार हो, इसके लिए व्यापारियों की ओर से मेले की अवधि बढ़ाने के लिए व्यापक अनुरोध किया गया। इसे ध्यान में रखते हुए अब मेले की अवधि को 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इसकी समुचित तैयारी कर ली गई है।
 

10 अप्रैल से पहले बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर के उपभोक्ता

  हमीरपुर , 05अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के विद्युत उपमंडल-1 और उपमंडल-2  अंतर्गत   उपभोक्ताओं को अपने बिजली के बिल जमा करने के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया गया है।
     उपमंडल-1 के सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से 10 अप्रैल से पहले बिल जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तिथि तक बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली किसी पूर्व सूचना के बगैर ही काट दी जाएगी।
      उधर, उपमंडल-2 के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर मीटर काटने के ऑर्डर निकल चुके हैं, वे भी अपने बिल पुन: संयोजन आदेश यानि आरसीओ फीस सहित 10 अप्रैल तक उपमंडल-2 के कैश काउंटर पर जमा करवाएं। अन्यथा, उनके मीटर स्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे।

सिरमौर-राजपुरा तथा खण्डनवाला में नई उप-तहसीलें खोलने की घोषणा

 
सिरमौर  , 05अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के  भरली में 214 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किये  ।
    श्री ठाकुर ने  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा  कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 यूनिट तक बिजली खपत पर जीरो बिलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली की दर 30 पैसे प्रति यूनिट होगी।
    उन्होंने  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भागनी और जमनीवाला में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने, भरली गांव में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 50 बिस्तर क्षमता में स्तरोन्नत करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरखुवाला में 10 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायत अजोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, किशनपुरा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने और राजपुरा तथा खण्डनवाला में नई उप-तहसीलें खोलने की घोषणा की।
    उन्होंने कंडोवाला में नया शैक्षणिक खण्ड खोलने और छल्लुवाला, किशन कोट और गांेदपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं खोलने की घोषणा की।
          मुख्यमंत्री ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोबरी, चिलोई, भुप्पुर और राजपुर को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंदेला, दंगराण, बेहाडवाला तथा भटानावाली को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च पाठशाला कोटड़ी ब्यास, किशनपुरा तथा कोद्री माजरा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की 6 पाठशालाओं को संबंधित क्षेत्रों के शहीदों के नाम पर नामित करने तथा राजकीय महाविद्यालय भरली का नाम अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय करने की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में इतिहास, भूगोल, रसायन शास्त्र और गणित विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की।

श्री ठाकुर  ने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के 4.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रशासनिक खण्ड, 3.65 करोड़ रुपये की लागत के अग्निशमन केन्द्र भवन, डाकपत्थर सड़क पर खोरोवाला और मेहरूवाला में 1.25 करोड़ रुपये लागत के पुलों, राजकीय महाविद्यालय भरली के 8.08 करोड़ रुपये से निर्मित भवन, डाकपत्थर धौली खड्ड पर 65 लाख रुपये से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत बढाना में उठाऊ पेयजल योजना किलौर के 63 लाख रुपये लागत के संवर्द्धन कार्य, शिवा, शमिलाया, बनौर और पावंटा साहिब तथा साथ लगते गांवों के लिए 2.14 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 90 लाख रुपये के इको पार्क वन विहार रामपुरघाट, जगतपुर जहोरो में 10.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र और रामपुरघाट में 3.73 करोड़ रुपये से निर्मित वर्किंग वुमन हॉस्टल के लोकार्पण किए।
मुख्यमंत्री ने 11.47 करोड़ रुपये से राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में निर्मित होने वाले कला एवं वाणिज्य खण्ड, भोराड खड्ड पर 4.95 करोड़ रुपये लागत से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत जमनीबावड़ा में 1.45 करोड़ रुपये लागत से पेयजल योजना खारा के विस्तारीकरण, अम्बोया, बढाना, बनौर, ढांडा, धंदांज, नगाटा, शिवास, सनोग और राजपुर पंचायतों के लिए 73 लाख रुपये से उठाऊ एवं ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं, बेहरावाला, निहालगढ़, हारपुर, टोहाना, अकालगढ़, रामपुरघाट और देवीनगर गांवों के लिए 2.61 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ट्रांसगिरी क्षेत्र की पंचायतों की जलापूर्ति योजनाओं के 27.31 करोड़ रुपये के संवर्द्धन कार्य, भेलातोरू जलापूर्ति योजना और भगाणी-मेहरूवाला ग्रेविटी जलापूर्ति योजना और गोजर आदिया उठाऊ जलापर्ति योजना के 13.23 करोड़ रुपये के संवर्द्धन कार्य, अग्रौण में 30 लाख रुपये लागत के घृत बहाटी चांग महासभा के ज्ञान भवन, ग्राम पंचायत गुरूवाला, सिंघपुर, निगाटा, भरली, अग्रौण, भुनर्णी, पुरूवाला, काशीपुर, माजरी पहरूवाला, खोदरी माजरी में 2.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवनों, एक करोड़ रुपये से यमुना वन विहार पार्क, सिरमौर वन विहार सिरमौरी ताल और कर्नल शेरगंज सिंबल बाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के विकास कार्यों, 103 करोड़ रुपये लागत के 220/132 केवी विद्युत उप-केन्द्र गांेदपुर, 10.14 करोड़ रुपये लागत के 33/11 केवी विद्युत उप-केन्द्र गांेदपुर, कोटडी ब्यास में 16 लाख रुपये की लागत के पशु औषधालय भवन, 30 लाख रुपये लागत के राजकीय उच्च पाठशाला सनोग और राजकीय प्राथमिक पाठशाला पट्टी नत्था सिंह के भवनों तथा राम लीला मैदान में  1.72 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली पार्किंग के शिलान्यास किए।


इसके उपरान्त मुख्यमंत्री पुरूवाला में तिब्बती गोम्पा भी पहुंचे।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और गतिशील नेतृत्व में भाजपा निश्चित रूप से राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने राज्य के लोगों से प्रदेश सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का भी आग्रह किया ।

यूक्रेन से लौटे छात्रों और अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से भेंट की

मंडी, 05अप्रैल(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  से कल मण्डी में युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित लाए गए छात्रों और उनके अभिभावकों ने भेंट की। इनमें मंडी शहर और आसपास के करीब 12 छात्र और उनके अभिभावक शामिल थे। 
   अभिभावकों और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने यूक्रेन युद्ध क्षेत्र से उन्हें सकुशल वापिस लाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार का आभार जताया और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के व्यक्तिगत प्रयासों की भी सराहना की।

ठाकुर ने पंडोह बस दुर्घटना के घायलों का कुशलक्षेम जाना

मंडी, 05अप्रैल(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  कल शाम  क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंच कर  दयोड में हुई बस दुर्घटना में  घायलों का देखने  पहुँचे।
   मुख्यमंत्री ने  दुर्घटना में बस चालक की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया  और उनके परिवार को सरकार की ओर से हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। 
उन्होने जिला प्रशासन को सभी घायलों को त्वरित राहत प्रदान करने तथा अस्पताल प्रशासन को इनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए। 
जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों और घायलों को फौरी राहत के तौर पर 2.50 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गई है। 
  गौरतलब है कि  पंडोह के पास डयोड में कल दोपहर हिमाचल पथ परिवहन निगम  की एक  बस बेकाबू होकर सड़क किनारे डंगे से टकरा गयी ,जिसमें चालक की मौत हो गयी  जबकि लगभग बीस से ज्यादा यात्री घायल हुए।

                     

चंडीगढ़ में मास्क पहनना नहीं जरूरी, नहीं होगा जुर्माना,आदेश जारी

 चंडीगढ़. 05 अप्रैल (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में अब मास्क न पहनने पर जुर्माना नहीं किया जाएगा। 
   चंडीगढ़ प्रशासन ने कल चंडीगढ़ में मास्क पहनने की अनिवार्यता को समाप्त करने का आदेश जारी किया है।  चंडीगढ़ के सलाहकार  धर्मपाल ने  कहा कि अब मास्क न पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। उन्होंने लोगों से  पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की है। 
   गौरतलब है कि अब चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले न के बराबर है ।

Monday, April 4

पंडोह के पास एचआरटीसी की बस डंगे से टकरायी ,चालक की मौत

मंडी  , 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मंडी में  चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह के पास डयोड में आज दोपहर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक  बस बेकाबू होकर सड़क किनारे डंगे से टकरा गयी ,जिसमें चालक की मौत हो गयी जबकि लगभग बीस से ज्यादा यात्री घायल हो 
गए ।  
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है ।  
   प्राप्त जानकारी के अनुसार बस  मनाली से शिमला जा रही थी ।
घायलों को मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  
पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।   


गुरदासपुर -ज़मीनी विवाद के चलते फायरिंग, तीन लोगों की मौत

गुरदासपुर, 04अप्रैल(3आईन्यूज) पंजाब में गुरदासपुर जिला के फुलडा़ गांव में आज जमीनी विवाद के चलते गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई ।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पक्षों में जमीनी  विवाद चल रहा था ।   
 मृतकों की पहचान गांव फुलड़ा के सुखराज सिंह, निशान सिंह, जैमल सिंह और होशियारपुर  निवासी अमरिंदर सिंह के रुप में हुई है।  
 पुलिस के अनुसार महिला सरपंच का  पति सुखराज सिंह अपने साथियों समेत फसल की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान होशियारपुर के   निर्मल सिंह ने कुछ रकबे में गन्ने की बिजाई शुरू कर दी ।इसी दौरान दोनों गुटों में गोलाबारी हुयी।   
    घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। 

प्रदेश सरकार राज्य के विकास के लिए प्रयासरत -ठाकुर


शिमला , 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विकास को गति प्रदान करने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। 
      मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को खबरें अभी तक न्यूज चैनल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली विभूतियों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि  हालांकि लगभग दो साल  तक कोविड  एक बड़ी चुनौती बनी रही और प्रदेश की आर्थिकी को भी इसने बुरी तरह से प्रभावित किया है, लेकिन राज्य सरकार ने निरन्तर एवं ईमानदार प्रयासों से विकास की गति को बनाए रखा और समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित किया है।
   उन्होंने कहा कि कोविड की स्थिति को संभालने में हिमाचल प्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है और केन्द्र सरकार की सहायता एवं समर्थन से राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों को बेहतर चिकित्सा उपचार सुविधाएं प्राप्त हों और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर क्षमता बढ़ाई गई और किसी भी मरीज को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से नहीं जूझना पड़ा।
 

नादौन में कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मलबे में दबने से मौत ,पिता घायल

   हमीरपुर., 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में नादौन उपमंडल के  न्याटी  में कल देर रात एक कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मलबे में दबने से मौत हो गयी ,जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।      
    मृतकों की पहचान  मीना देवी पत्नी (32 )और सक्षम (9 ) के रूप में की गयी है ।    
    प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार के तीन लोग सो रहे थे ,देर रात अचानक मकान ढह गया और माँ -बेटे की दबकर मौत हो गयी जबकि रविंद्र कुमार घायल हो गया ।    
नादौन पुलिस थाना प्रभारी  योगराज चंदेल ने हादसे की पुष्टि की है ।    

Sunday, April 3

चौपाल :- कुपवी में दो व्यक्ति कोरेक्स की 540 शीशियां के साथ गिरफ्तार

शिमला , 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में उपमंडल चौपाल के कुपवी   में आज पुलिस ने  दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे  कोरेक्स (खांसी की दवाई )की 540 शीशियां बरामद की हैं ।
     पुलिस ने  आरोपियों की पहचान  गांव भालू (कुपवी) के  राम लाल (28 )और जुरु निवासी  रामा नंद( 29 ) के रूप में की है।
    पुलिस ने  दोनों आरोपियों के खिलाफ  नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट  के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी  है। चौपाल उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है ।

बड़सर में ड्राईविंग टैस्ट 5 को, वाहनों की पासिंग 23 को

 हमीरपुर, 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने इस माह बड़सर उपमंडल में ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
  एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल को सामोह के मैदान में ड्राईविंग टैस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट के लिए स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है। स्लॉट बुकिंग की अवधि चार अप्रैल तक रखी गई है। स्लॉट खुलने का समय सुबह 11 बजे है। एसडीएम ने बताया कि स्लॉट बुकिंग के बगैर किसी भी व्यक्ति का ड्राईविंग टैस्ट नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहनों की पासिंग 23 अप्रैल को होगी।

3 जनवरी, 2022 से पूर्व कार्यरत दो वर्ष का नियमित सेवाकाल पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को उच्च वेतनमान देने की घोषणा


शिमला , 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां होटल पीटरहॉफ में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित कर्मचारी महा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) को भी दो वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर उच्च वेतनमान प्रदान करने की घोषणा की । 
   श्री  ठाकुर ने उच्च वेतनमान के लाभ से वंचित रह गए विभिन्न विभागों में 3 जनवरी, 2022 से पूर्व कार्यरत कर्मचारियों को दो वर्ष का नियमित सेवाकाल पूर्ण करने के उपरान्त अन्य कर्मचारियों के समान उच्च वेतनमान देने की घोषणा की है।  
 

इस अवसर पर महासंघ, जिला इकाइयों एवं अन्य कर्मचारी संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया।उन्होंने उन्हें सम्मानित करने के लिए महासंघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार को सदैव ही कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ाई में कर्मचारियों विशेष तौर पर फ्रंटलाईन वर्कर की भूमिका की सराहना की।
     श्री  ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का कल्याण सुनिश्चित करने को हमेशा प्राथमिकता दी है तथा उनके साथ बेहतर संबंध रहे हैं। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों के विभिन्न वर्गों को उनके सभी देय लाभ और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्षों से कोविड-19 संकट के बावजूद प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को पूरा वेतन, पेंशन और अन्य लाभ सुनिश्चित किए हैं ताकि उनको किसी भी तरह की असुविधा न हो।
     उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश सरकारी कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान प्रदान कर दिया गया है और इससे प्रत्येक कर्मचारी के वेतन में औसतन 12 से 15 प्रतिशत वृद्धि हुई है। राज्य के लगभग 1.50 लाख पेंशन भोगियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से 2022 के दौरान राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को लगभग 7801 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत पेंशन भोगियों को पेंशन में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और वर्ष 2016 के उपरान्त सेवानिवृत लगभग 40 हजार पेंशन भोगियों को भी शीघ्र ही यह लाभ दे दिए जाएंगे।