Tuesday, November 30
कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी
हिमाचल में वेरिएंट ओमिक्रॉन(कोरोना) पर अलर्ट जारी
हमीरपुर में मतदाता सूचियों के लिए दावे या आक्षेप 6 दिसंबर तक
जाहू बस स्टैंड 19 दिसंबर तक बंद रहेगा
धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग का वृत कार्यालय खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डप को 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की घोषणा
हिमाचल में नई योजना नई राहें नई मंजिलें आरम्भ
चंडीगढ़ में दक्षिण अफ़्रीका से लौटा दंपती कोरोना पाजिटिव,
होशियारपुर में 32 स्कूली बच्चे कोरोना पाजिटिव
Monday, November 29
कुपवी में उप-मंडलाधिकारी कार्यालय तथा डिग्री काॅलेज खोलने की घोषणा
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका
हिमाचल में फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन
Friday, November 26
वन निगम के कर्मचारियों को प्रथम जुलाई, 2021 से छह प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय
शिमला, 26नवंबर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के निदेशक मण्डल की 210वीं बैठक का आयोजन आज यहां होटल होलीडे होम में वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में किया गया।
प्रबोध सक्सेना तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य नामित
शिमला, 26नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी और 20 सूत्रीय कार्यक्रम प्रबोध सक्सेना को तकनीकी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सक्सेना अनिल कुमार खाची के स्थान पर हिमाचल से सम्बन्धित जनगणना-2021 के विभिन्न मामलों को देखेंगे।
प्रदेश में 9 केंद्रों के माध्यम से दो लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीद
शिमला, 26नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयास से भारतीय खाद्य निगम ने धान खरीद को लेकर दो लाख क्विंटल का आंकड़ा पार कर लिया है।
ठाकुर ने किया विद्यासागर भार्गव रचित कविता संग्रह का विमोचन
Thursday, November 25
मट्टनसिद्ध, अणु कलां, प्रताप गली में 27 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 25 नवंबर(3आई न्यूज़ ) हजिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट कार्य के चलते 27 नवंबर को मट्टनसिद्ध, दोसडक़ा, लाहड़, जसौर, बारल, दुगनेड़ी, पुलिस लाइन, जाइका, कुटिया, अणु कलां, प्रताप गली और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
ऊना के इंदिरा गाँधी खेल परिसर में 27 नवंबर से आयोजित होगी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता
प्रदेश खो- खो संघ और प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशु पालन ब मतस्य पालन विभागों के मंत्री वीरेंद्र कँवर समापन समारोह के मुख्यातिथि होंगे। हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती 28 नवंबर को इंदिरा गाँधी खेल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे। जबकि चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा और हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार भी प्रतियोगिता के समारोहों के दौरान वशिष्ठ अतिथि रहेंगे।
राकेश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता को हिमाचल प्रदेश में आयोजित करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल और युवा मामले व् खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के विशेष प्रयास रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर ने स्वयं इस प्रतियोगिता के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़िओं से रूबरू होने की इच्छा ज़ाहिर की थी, लेकिन अपनी व्यस्तताओं के चलते वे इस प्रतियोगिता में उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे है।
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका एवं बालक वर्गों की लगभग 60 टीमों के 750 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अलावा भारतवर्ष से 300 से अधिक खेल आयोजक, भारतीय खो-खो संघ और प्रांतीय खो खो संघों से लगभग 400 लोग हिमाचल प्रदेश की देव भूमि में पधारेंगे। इन 5 दिनों के दौरान भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों से आये बच्चे व खेल आयोजक एक दुसरे की संस्कृति, भाषा और रहन-सहन से रूबरू होंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश के लोगों को विशेष रूप से यहां के आतिथ्य भाव, सांस्कृतिक परम्पराओं, भाषा, वेश भूषा, खान पान और प्राकृतिक सौंदर्य से आगंतुकों को परिचय करवाने का सुअवसर भी मिलेगा। यह प्रतियोगिता केवल भारत के पारम्परिक खेल खो खो में उत्कृष्टता की बाजी तक सीमित न रह कर भारत की ‘अनेकता में एकता’ के सत्य को परिलक्षित करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
प्रदेश खो-खो संघ के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने बताया कि खेलों के शुभारम्भ से पूर्व ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के सन्देश बारे जन जागरूकता को लेकर एक रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश के कोने-कोने से यहां पहुंचे खिलाड़ी भाग लेंगे। 27 नवंबर को प्रातः साढ़े आठ बजे नगर परिषद् पार्क के सामने मैदान से इस जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा जिस के बाद रैली का समापन इंदिरा गाँधी खेल परिसर में प्रातः साढ़े 9 बजे होगा ।
ऊना जिला परिषद् के उपाध्यक्ष और जिला खो-खो संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैटों पर खो-खो खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिस से ऊना जिला के उभरते हुए खिलाड़ी भी इस खेल की ओर आकर्षित हांेगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खेल मैदान में 4 अलग-अलग कोर्ट स्थापित किये जाएंगे जबकि रात्रि के समय फ्लड लाइटों की रोशनी में भी मैचों का आयोजन किया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश खो खो संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल आर वर्मा, महासचिव देवी दत्त तनवर, ऊना जिला खो खो संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश शर्मा और प्रवीण दुबे ने बताया कि देश के वियभिन्न प्रांतों से ऊना मैं टीमों का आगमन 25 नवंबर से आरम्भ हो जायेगा।
एसडीजी शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 में शिमला प्रथम स्थान पर
श्री भरद्वाज ने कहा कि नीति आयोग ने ‘इंडो-जर्मन डेवलपमेंट कोआॅरपरेशन’ के तहत जीआईजेड और बीएमजेड के साथ मिलकर एसडीजी शहरी सूचकांक और ताजा जानकारी के लिए ‘डैशबोर्ड’ विकसित किया है।
उन्होंने कहा कि यह आंकड़े आधिकारिक स्रोतों जैसे एनएफएचएस (नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे), एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरो), यू-डीआईएसई (शिक्षा के लिये एकीकृत जिला सूचना प्रणाली), विभिन्न मंत्रालयों के पोर्टल और अन्य सरकारी स्रोतों से प्राप्त हुए हैं। 56 शहरों में 44 शहर ऐसे हैं, जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है। वहीं, 12 राज्यों की राजधानियां भी इसमें शामिल की गई थीं, जिनकी आबादी दस लाख से कम है। इसके तहत कुल 46 लख्य तय किए गए और मूल्यांकन के लिए 77 संकेतक थे।
कामधेनु हितकारी मंच गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित, ठाकुर ने शुभकामनाएं दीं
शिमला , 25नवंबर (3आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला बिलासपुर के कामधेनु हितकारी मंच, नम्होल को सर्वश्रेष्ठ दुग्ध सहकारी समिति के रूप में गोपल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शुभकामनाएं दी हैं।
समिति को यह पुरस्कार भारत सरकार के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय की ओर से प्रदान किया जा रहा है।
श्री ठाकुर ने कहा है कि कामधेनु हितकारी मंच 5,445 सक्रिय कृषक सदस्यों के साथ प्रदेश की अग्रणी समिति है और इस समिति का सर्वश्रेष्ठ दुग्ध सहकारी समिति वर्ग में देश के प्रतिष्ठित गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होना समिति से जुड़े सभी किसानों के लिए सम्मान की बात है।
.
कुल्लू में जीप के खायी में गिरने से एक युवक की मौत , तीन घायल
कुल्लू , 25नवंबर (3आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के सैंज घाटी में आज एक जीप के खायी में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए ।
मृतक की पहचान मझाण निवासी टेकचंद( 20 )के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए सैंज अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहाँ से दो लोगों को गंभीर हालत में कुल्लू के अस्पताल में भेजा गया है।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोलन में एक युवक का शव बरामद
सोलन. 25नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला के ब्रूरी में पुलिस ने फांसी का फंदा लगाये एक युवक का शव बरामद किया है।
मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है, जिसमें उत्तराखंड का पता है ।
सूचना पाकर मोके पर पहुँची पुलिस ने युवक का शव बरामद किया जिसमें जूते के फीते से फंदा लगा हुआ था।
एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि ये ह्त्या है ये आत्महत्या जांच के बाद इसका खुलासा होगा ।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Wednesday, November 24
ठाकुर से बैडमिंटन खिलाड़ी योगेश चौहान ने भेंट की
शिमला 24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से कल प्रदेश के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी योगेश चौहान ने भेंट की।
सोलन जिला से सम्बन्ध रखने वाले वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी योगेश चौहान स्पेन में आगामी 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित होने वाली बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड सीनियिर चैम्पियनशिप-2021 में भाग ले रहे हैं और उन्हें ल्यूमिनस पावर टेक्नोलाॅजिज कम्पनी की ओर से स्पाॅंसर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आज स्पाॅंसरशिप अवाॅर्ड प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि योगेश अपने बेहतर प्रदर्शन से प्रदेश व देश के युवाओं के लिए प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।
योगेश चैहान इससे पूर्व विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और उन्होंने पाॅलैंड में आयोजित बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड सीनियिर चैम्पियनशिप-2019 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
इस अवसर पर ल्यूमिनस पावर टेक्नोलाॅजिज की चीफ मार्केटिंग आफिसर रूचिका गुप्ता भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री ठाकुर ने शौर्य चक्र विजेताओं को बधाई दी
शिमला 24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वीरभूमि हिमाचल के ज्वालामुखी से सम्बन्ध रखने वाले अमित सिंह राणा को शौर्य चक्र से सम्मानित करने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। अमित सिंह राणा को भेजे अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित हुआ है।
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध रखने वाले दो जवानों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया है।
प्रदेश के कुटलैहड़ से सम्बन्ध रखने वाले बृजेश शर्मा को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
उनकी ओर से यह पुरस्कार शहीद बृजेश की धर्मपत्नी श्वेता ने ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने बृजेश शर्मा की शहादत को नमन करते हुए कहा कि कृतज्ञ प्रदेशवासी उनके सर्वोच्च बलिदान को सदैव स्मरण रखेंगे।
जय राम ने रेडियो आरेंज के शिमला चैनल का शुभारम्भ किया
शिमला 24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल शिमला के समीप कुफरी में रेडियो आरेंज के शिमला चैनल और बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स-2021 के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में रेडियो सूचना और मनोरंजन का विशेष रूप से मुख्य साधन है।
श्री ठाकुर ने कहा कि लघु, मध्यम और बड़े उद्यमियों को समाज में उनके योगदान और आर्थिक विकास के लिए सम्मानित और बढ़ावा देने के लिए रेडियो आरेंज द्वारा यह सराहनीय कदम है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था और समाज को आगे ले जाने में योगदान देने वाले उद्यमियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रेडियो आरेंज न केवल लोगों का मनोरंजन करेगा, बल्कि शिक्षा, ज्ञान और नई जानकारी का प्रसार भी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रसारण का सबसे पुराना माध्यम होने के बावजूद, आज भी रेडियो आम जनता के बीच एक लोकप्रिय माध्यम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि टीवी के आने के बाद, रेडियो की लोकप्रियता थोड़ी कम हो गई, लेकिन एफएम चैनलों ने रेडियो को पुनर्जीवित कर दिया है और यह जनता के बीच, विशेष रूप से युवाओं में बहुत लोकप्रिय हुए हैं।
- श्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में रेडियो खासकर एफएम संचार का और भी प्रभावी माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि आजादी आंदोलन से मन की बात तक रेडियो ने हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आरेंज एफएम हिमाचल के परिवेश के अनुरूप लोगों के लिए सार्थक और उपयोगी कार्यक्रम तैयार कर प्रसारित करेगा।
इस अवसर पर आरेंज रेडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ईनो मजूमदार ने मुख्यमंत्री और उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में शुभारम्भ के पश्चात रेडियो आरेंज आज लाखों श्रोताओं के लिए 10 नए केन्द्रों से प्रसारण कर रहा हैं।
बद्दी में सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज़ लिमिटिड की दूसरी इकाई का विधिवत शुभारम्भ
600 व्यक्तियों को उपलब्ध होगा रोजगार
शिमला 24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज़ लिमिटिड की दूसरी इकाई का विधिवत शुभारम्भ किया। इस इकाई में 600 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा।
श्री ठाकुर ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते किया और प्रदेश में दूसरी इकाई स्थापित करने के लिए सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज़ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल ईज़ आफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में प्रथम सफल ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट आयोजित की गई, जिसमें लगभग 96 हजार करोड़ रुपए के निवेश समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही द्वितीय ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 15 से 20 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने के 269 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भारत सरकार से मंज़ूरी ले ली है। प्रदेश सरकार ने राज्य के लिए एक बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का मामला भी भारत सरकार से उठाया है तथा आशा व्यक्त की कि प्रदेश को यह पार्क स्वीकृत होगा। उन्होंने कहा कि लगभग 150 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित होने वाली इलैक्ट्राॅनिक मैन्यूफैक्चरिंग जोन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की गई है तथा शीघ्र ही इसे भारत सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज़ लिमिटिड के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर नोपानी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और समूह की गतिविधियों की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि समूह की द्वितीय इकाई में 120 मीट्रिक टन पाॅलिस्टर का उत्पादन होगा। बद्दी में स्थापित दोनों इकाईयों में लगभग 3200 व्यक्तियों को रोज़गार प्रदान किया गया है।
जय राम ठाकुर ने डाॅ. रवीन्द्र कुमार ठाकुर की दो पुस्तकों का विमोचन
श्री ठाकुर ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहाड़ी काव्य संग्रह प्रदेश में पहाड़ी बोली को प्रोत्साहित करने में कारगर सिद्ध होगा। डाॅ. रवीन्द्र कुमार ठाकुर पुलिस विभाग से डी.एस.पी. के पद से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी, शिमला हिमाचल प्रदेश के सदस्य हैं। इनकी यह तीसरी पुस्तक व सात साझा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। पहाड़ी, हिन्दी, गद्य-पद्य दोनों भाषाओं और विधाओं में बराबर लिखते हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डाॅ. रवीन्द्र कुमार ठाकुर समाज सेवा एवं साहित्य लेखन के लिए कई सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं से सम्मानित हो चुके हैं।
कार पेड़ से टकराई ,एक मरा ,पांच घायल
कांगड़ा.24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के जयसिंहपुर में जानकीनाथ मंदिर के पास कल देर रात एक कार के पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए 1
मृतक की पहचान जवाली के गांव दसोली के अभिषेक कुमार(19 ) रूप में की गयी है1 घायलों में वैभव सूद (25 ) लंबागांव, गांव मनियाणा राहुल (21 ) ,अक्षय कुमार बंदूही, (21 ) राहुल कुमार इंदौरा (21 ) विनोद कुमार (17 ) इंदौरा, .को अस्पताल में भर्ती कराया गया है1 पुलिस मामले की जांच कर रही है 1
Tuesday, November 23
समरहिल में जिला परिषद सदस्या का शव बरामद
29 तक बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर के उपभोक्ता
सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि सभी उपभोक्ता अपने बिल काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से 29 नवंबर तक जमा करवा दें।
उन्होंने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता के बिल में कोई त्रुटि है तो वह विद्युत उपमंडल-2 के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222218 पर सुबह 10 से 5 बजे तक इसका समाधान करवा सकते हैं।
रैपिड एंटीजन टैस्ट में 17 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर 23 नवंबर(3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में कल रैपिड एंटीजन टैस्ट में 17 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि कल रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 729 सैंपल लिए गए, जिनमें से 17 पॉजीटिव निकले।उन्होंने बताया कि जिला में सैंपलिंग-टैस्टिंग के साथ-साथ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए भी व्यापक अभियान चलाया गया है। सभी स्वास्थ्य खंडों के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इनके अलावा मोबाइल टीमें भी लोगों को टीके लगा रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को इस माह के अंत तक वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने जिलावासियों से इस लक्ष्य को पूरा करने में अपना योगदान देने की अपील की है।
परमाणु में इमारत गिरी, तीन मजदूर दबे
Monday, November 22
सदरपुर गांव वासियों ने टांडा प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
काँगड़ा , 22 नवंबर (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के उपमंडल नगरोटा बागवा के तहत सदरपुर गांववासियों ने आज डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आरपीएमसीएच ) टांडा प्रशासन के खिलाफ गेट पर विरोध प्रदर्शन किया ।
गौरतलब है कि सदरपुर पंचायत की 33 कनाल भूमि पर खेल का मैदान है जिस पर टांडा प्रशासन कब्ज़ा करना चाहता है जिसके विरोध में आज गांववासियों ने विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने टांडा प्रशासन होश में आयो ..नाज़ायज़ कब्ज़ा बंद करो ...के बैनर दिखा कर विरोध किया।
गाँव के पूर्व प्रधान परवीन कुमार सैनी ने पत्रकारों को बताया कि गांववासिओं ने पहले ही 500 कनाल उपजाऊ भूमि टांडा को सस्ते दाम पर दे रखी है । और 33 कनाल में है गाँव का खेल के मैदान के लिए रखी है जिस पर टांडा प्रशासन कब्ज़ा करना चाहता है। गांववासियों ने कहा कि अगर टांडा प्रशासन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता है तोह वह कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे ।
Sunday, November 21
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर से गिरकर मूमता के युवक की मौत
मृतक की पहचान नगरोटा बगवां उपमंडल के गाँव मूमता निवासी संदीप चौधरी रूप में हुयी है।
दुर्घटना की पुष्टि सहायक उप-निरीक्षक लीला धर ने की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Friday, November 19
राज्यपाल ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाने पर बल दिया
शिमला ,19नवंबर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर कार्ट रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब का दौरा किया तथा शब्द कीर्तन में भाग लिया।
राज्यपाल ने इस पवित्र दिवस पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दी और कहा कि गुरु नानक देव जी ने सदैव प्रेम, शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव को सर्वोपरि मानते हुए विश्व बंधुत्व की भावना का प्रसार किया। उन्होंने श्री गुरू नानक देवी जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने व उन्हें जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया।
श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार जसविंदर सिंह ने राज्यपाल को सिरोपा, गुरु नानक देव जी की तस्वीर और कृपाण भेंट किया।
किसानों की जीत, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी केंद्र सरकार :मोदी
किसानों की जीत, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी केंद्र सरकार :मोदी
Thursday, November 18
जिला स्तरीय माउंटेन साईकल रैली 21 नवंबर को
नादौन में ड्राईविंग टैस्ट 29 और वाहनों की पासिंग 30 को
सुंदरनगर में कार खाई में गिरी, दो मरे
Wednesday, November 17
ठाकुर ने लाला लाजपत राय,की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
शिमला ,17नवंबर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय, जिन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता है, की पुण्यतिथि पर आज यहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल और पार्षदगण भी उपस्थित थे।
ओम बिरला ने आशा जताई सम्मेलन से लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूती मिलेगी
शिमला ,17नवंबर (3आई न्यूज़ ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिमला में प्रदेश विधानसभा के सदन में आयोजित 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। इस समारोह को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में मनाया जा रहा है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र केवल भारत के लिए एक प्रणाली ही नहीं है बल्कि यह हमारे स्वभाव और जीवन के हिस्से में निहित है। हमें देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है और आने वाले वर्षों में असाधारण लक्ष्य हासिल करने हैं तथा ये संकल्प सबके प्रयासों से पूरे होंगे। ‘सबका प्रयास’ के महत्व को उल्लेखित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे पूर्वाेत्तर की दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान हो या दशकों से अटकी विकास की सभी बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने की बात हो, देश में पिछले वर्षांे में ऐसे बहुत से कार्य हुए हैं जिनमें सभी के प्रयास शामिल हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को ‘सबका प्रयास’ का एक बेहतरीन उदाहरण बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी विधानसभाओं के सदनों की परम्पराएं और प्रणालियां स्वाभाविक रूप से भारतीय होनी चाहिए। उन्होंने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भारतीय भावना को मजबूत करने के लिए सरकारों से नीतियों और कानूनों पर विशेष बल देने का आह्वान किया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में संसदीय प्रक्रिया का उचित समन्वय सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, इसका उद्देश्य और दायरा विधायिकाओं के लोकतंत्रीकरण और लोकतंत्र के बेहतर कामकाज के लिए जिम्मेदारी के विकास पर भी है।
उन होने आशा व्यक्त की कि यह सम्मेलन देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने में एक लंबा सफर तय करेगा। उन्होंने कहा कि संसद और राज्य विधानमंडल जनता की शिकायतों को दूर करने और कार्यपालकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए पहला मंच है। सदन में उठाई जाने वाली समस्याओं और स्थितियों का प्रभावी तरीके से निवारण किया जाना चाहिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल विधानसभा को अपनी उच्च परंपराओं और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सकारात्मक चर्चा के लिए जाना जाता है। राज्य विधानसभा के पहले अध्यक्ष जयवंत राम से लेकर वर्तमान अध्यक्ष विपिन परमार तक विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रतिष्ठित सदन की अध्यक्षता की और सदन की कार्यवाही का सम्मानजनक तरीके से संचालन करते हुए मार्गदर्शन किया। उन्होंने राज्य के पहले मुख्यमंत्री डा. यशवंत सिंह परमार सहित अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों राम लाल ठाकुर, वीरभद्र सिंह, शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल का राज्य के प्रति योगदान के लिए स्मरण किया।
जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से कांगड़ा जिले के धर्मशाला में राज्य के लिए राष्ट्र ई-अकादमी स्वीकृत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भारत का पहला राज्य है जिसने अपनी विधानसभा में कागजरहित काम शुरू किया जिसे अब ई-विधान के नाम से जाना जाता है। यह सदन देश और राज्य के संवैधानिक इतिहास में कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का गवाह रहा है। पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी ने इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित किया था। हाल ही में, भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राज्य के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित कर इसके गौरव को बढ़ाया है।
राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश ने कहा कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन न केवल हमारे लोकतंत्र के 100 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने का कार्यक्रम है बल्कि अगले 100 वर्षों के लक्ष्यों और उद्देश्यों पर विचार करने का भी अवसर है। उन्होंने सदन में दिए गए आश्वासनों के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की।
प्रदेश में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पीठासीन अधिकारियों का पहला सम्मेलन यहां 1921 में हुआ था और हम सभी भाग्यशाली हैं कि हम इस आयोजन को शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे हैं।
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने वर्चुअल रूप से समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और इस अवसर पर मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस सदन ने अपने गौरवशाली अतीत के दौरान 1300 से अधिक कानून पारित किए हैं।
प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
देश की विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, लोकसभा के महासचिव, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, मंत्री, सांसद और विधायक समेत अन्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्यपाल ने सफाई कर्मचारियों को कम्बल बांटे
काँगड़ा ,17नवंबर (3आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कल प्रदेश रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से नगर निगम शिमला के सफाई कर्मचारियों को कम्बल वितरित किए। रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डा. साधना ठाकुर ने भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी समय-समय पर मानवता की सेवा में कई कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस के माध्यम से जरूरतमंदों को 1100 कम्बल वितरित किए गए हैं।
नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौण्डल, राज्यपाल के सचिव प्रियतु मण्डल, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली, उपमहापौर शैलेन्द्र चैहान, पार्षद, अन्य अधिकारी और निगम के कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
धर्मशाला में ठाकुर ने राज्य के लिए 1010.60 करोड़ की कृषि परियोजना का शुभारम्भ किया
काँगड़ा ,17नवंबर (3आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल धर्मशाला में राज्य के लिए जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) के आर्थिक सहयोग से 1010.60 करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण संवर्धन परियोजना (एचपीसीडीपी) चरण-प्प् के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता की।
श्री ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि इन क्षेत्रों में 70 प्रतिशत जनसंख्या अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि सीमित वित्तीय संसाधनों और कोरोना महामारी के कारण मंदी के बावजूद, वर्तमान सरकार ने राज्य के सर्वांगीण और समान विकास के लिए सिंचाई, कृषि, बागवानी, वानिकी और संबद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कहा कि जाइका सहायता प्राप्त फसल विविधिकरण परियोजना के दूसरे चरण को राज्य के सभी 12 जिलों में लागू किया जाएगा और इससे राज्य के किसान परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को अधिक बढ़ावा मिलेगा।इसका पहला चरण 2011 से प्रायोगिक आधार पर राज्य के पांच जिलों मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में कार्यान्वित किया जा रहा है, जिससे जिलों के किसानों की अर्थव्यवस्था बदल गई है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य फसल विविधिकरण के एक सफल माॅडल का प्रसार करना और 2031 तक परियोजना क्षेत्र में सब्जी उत्पादन क्षेत्र को 2500 हेक्टेयर से बढ़ाकर 7000 हेक्टेयर करना है। राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार, बाहरी वित्त पोषण एजेंसियां जैसे जाइका, विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक आदि सभी संभावित स्रोतों से संसाधन जुटा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मार्केट यार्ड का एक मजबूत नेटवर्क बनाया है, लेकिन अभी भी राज्य में ऐसी कई मंडियों की आवश्यकता है ताकि किसानों को अपने उत्पादों के विपणन के लिए आसान पहुंच और बेहतर मूल्य मिल सके।
श्री ठाकुर ने कहा कि भारत और जापान दोनों ने खाद्यान्न के थोक उत्पादन के बजाय सतत उत्पादन की प्रणाली विकसित की है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भी सतत विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिन्हें 2030 तक हासिल किया जाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2007 से कृषि क्षेत्र में इस पहाड़ी राज्य के किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रदेश, जापान सरकार और भारत सरकार का आभारी है। उन्होंने जाइका परियोजना चरण के प्रबंधन और कर्मचारियों को उनके अच्छे काम के लिए भी बधाई दी और परियोजना को देखने के लिए कई एशियाई देशों के प्रतिनिधिमंडल भेजकर उनके सक्रिय समर्थन और मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने इस अवसर पर परियोजना के पहले चरण की सफलता की कहानियों के बारे में कुछ प्रकाशनों का भी विमोचन किया। इस अवसर पर जाइका पर आधारित एक वृत्त चित्र भी प्रदर्शित किया गया।
Monday, November 15
सिरमौर में युवक लापता
हमीरपुर में 19 नवंबर से लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
16 नवंबर को इन स्थानों पर लगाए जाएंगे कोरोना रोधी टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र जंगलरोपा, सनाही, पीएचसी सलौणी, मोबाइल टीम धनेड, स्वास्थ्य उपकेंद्र नारा, कोटलू, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू, सेरा, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र पुतडिय़ाल, झलाण, कलूर, मोबाइल टीम, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र उटपुर, पीएचसी कोट, कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र झनियारी, अमरोह, स्वाहल, मटटनसिद्ध, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी चबूतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र रंगड़, करोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र दैण-रोपड़ी, पीएचसी भोटा, सीएचसी बिझड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र सोहारी, पीएचसी ननावां, चकमोह, गारली, बड़ाग्रां, नागरिक अस्पताल बड़सर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, भरेड़ी, मैड़, बलोखर, डेरा परोल, स्वास्थ्य उपकेंद्र खरवाड़, जमली, चंदरूही, पंजोत, अमनेड, टोहू, टिप्पर, मोबाइल टीम पथलियार और मोबाइल टीम बगवाड़ा।
17 नवंबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी गलोड़, पीएचसी नालटी, कांगू, कश्मीर, स्वास्थ्य उपकेंद्र करेर, पपलाह, मोबाइल टीम धनेड, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू, सेरा, रैल, स्वास्थ्य उपकेंद्र बलडूहक, ग्वालपत्थर, जलाड़ी, बेला, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र ठाणा लोहारां, बलोह, चलोखर, बजूरी, पीएचसी कुठेड़ा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लंबलू, स्वास्थ्य उपकेंद्र ब्ल्यूट, पौहंज, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी गुब्बर, पटलांदर, जंगलबैरी, चौरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाल, समताणा, पीएचसी भोटा, सीएचसी बिझड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र कठियाणा, पीएचसी ननावां, चकमोह, स्वास्थ्य उपकेंद्र बडडू, मोबाइल टीम गारली, स्वास्थ्य उपकेंद्र जमली-महारल, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, बगवाड़ा, महल, कड़ोहता, स्वास्थ्य उपकेंद्र धमरोल, बधाणी, टिक्कर सनेहड, धीरवीं, बालू, जोल, पंजोत-अवाहदेवी, नागरिक अस्पताल बड़सर, मोबाइल टीम भरेड़ी और मोबाइल टीम नादौन।
18 नवंबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र जंगलरोपा, तेलकर, पीएचसी सलौणी, स्वास्थ्य उपकेंद्र हड़ेटा, मोबाइल टीम धनेड, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू, सेरा, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र भूंपल, मोबाइल टीम, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र दड़ूही, नेरी, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र चमनेड, धरोग, पीएचसी कोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र कलंझड़ी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी पटलांदर, चबूतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र डूहक, बीड़ बगेहड़ा, पीएचसी भोटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र धंगोटा, पीएचसी ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र कनोह, मोबाइल टीम कलवाल, पीएचसी गारली, स्वास्थ्य उपकेंद्र जजरी, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, बलोखर, जाहू, स्वास्थ्य उपकेंद्र चौकी कनकरी, हनोह, नगरोटा, कंजयाण, खुथड़ीं, बुमाणा, बडैहर और मोबाइल टीम महल।
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र दड़ूही, ख्याह, झनियारी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जाहू, बगवाड़ा, महल, कड़ोहता, स्वास्थ्य उपकेंद्र उखली, दिम्मी, भलवाणी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर, स्वास्थ्य उपकेंद्र अम्मण, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र समीरपुर और मोबाइल टीम जाहू।
20 नवंबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र ब्राहलड़ी, पनसाई, पीएचसी कश्मीर, धनेड, मोबाइल टीम सलौणी, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी चौड़ू, सेरा, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बसारल, कलूर, मोबाइल टीम, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र अणु, झनियारा, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र भीड़ा, बोहनी, पीएचसी उहल, बचत भवन हमीरपुर, पीएचसी कोट, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी चौरी, गुब्बर, चबूतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र धमडिय़ाणा, झरनोट, पीएचसी भोटा, सीएचसी बिझड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र पैहरवीं, पीएचसी ननावां, चकमोह, मोबाइल टीम चकमोह, स्वास्थ्य उपकेंद्र हरसौर, पीएचसी बड़ाग्रां, नागरिक अस्पताल बड़सर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, जाहू, बलोखर, चंबोह, मैड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र लुददर महादेव, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लदरौर, स्वास्थ्य उपकेंद्र धमरोल, चौकी कनकरी-डिडवीं, कंजयाण-आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हिम्मर और मोबाइल टीम कड़ोहता-मैड़।
21 नवंबर को इन स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके :
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, पीएचसी सलौणी, नालटी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी उहल और स्वास्थ्य उपकेंद्र नेरी।
दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी विश्वविद्यालय में मुफ्त छात्रावास की सुविधा
शिमला , 15नवंबर ( 3आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति की जरूरत नहीं बल्कि उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है। उनके पास अलग प्रकार की प्रतिभा है।
राज्यपाल आज प्रदेश विश्वविद्यालय एवं उमंग फाउंडेशन शिमला द्वारा प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित दिव्यांगजनों की प्रतिभा का सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्रावासों में रह रहे दिव्यांग विद्यार्थियों को हाॅस्टल फीस माफ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज का अहम हिस्सा हैं और उनके पास विशेष प्रतिभा है। इनमें से कई अपने महत्वपूर्ण योगदान से समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसलिए हमें उनके प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए कंप्यूटर, लैपटाॅप व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाकर यह पहल की है।
राज्यपाल ने उमंग फाउंडेशन द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि उमंग से प्रेरणा लेकर अन्य सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की भी दिव्यांगजनों को दी जा रही सुविधाओं के लिए सराहना की तथा कहा कि इस दिशा में और कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय सभागार में रैंप निर्मित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं उप-कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा हमें संवेदनशील होकर समाज के कमज़ोर वर्गों के लिये कार्य करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय में लीगल सेल गठित कर न्याय देने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है। उन्होंने आम विद्यार्थियों से शैक्षणिक वातावरण को बनाये रखने की अपील की तथा आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों की अगर कोई समस्या होगी तो उन्हें बातचीत से हल किया जाएगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं यू.जी.सी. सदस्य प्रो. नागेश ठाकुर ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिव्यांगजनों ने समाज में मिसाल कायम की है। उन्हें सुविधा देना हम सब का कर्तव्य है ताकि वह आगे बढ़ सकें। उन्होंने उमंग फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।
विभागीय परीक्षा 14 से 23 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी
शिमला , 15नवंबर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन नियमित आधार पर सेवाएं प्रदान कर रहे पात्र अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन 14 से 23 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए आज विभागीय परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह परीक्षाएं भारतीय प्रशासनिक सेवाएं, प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, भारतीय वन सेवाएं/हिमाचल प्रदेश वन सेवाएं के अधिकारियों, अन्य सभी राजपत्रित अधिकारियों और पात्र अराजपत्रित अधिकारियों (अधीक्षक वर्ग-2 और वरिष्ठ सहायक) तकनीकी और गैर-तकनीकी, राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के आबकारी और कराधान निरीक्षक, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के (वर्ग-2 अधिकारी/कर्मचारी), हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड निगम के अभियन्ता अधिकारियों (सिविल/इलैक्ट्रिकल/मैकेनिकल), हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के सहायक अभियन्ताओं (सिविल/वरिष्ठ प्रबंधक) और राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए विभागीय कानूनगो परीक्षा आयोजित की जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि केवल पेपर नम्बर-1 (वित्तीय प्रशासन) परीक्षा में भाग लेने वालेे उम्मीदवारों की सुविधा के लिए राजकीय महाविद्यालय संजौली, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अन्य सभी विषयों की परीक्षाएं राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में ही आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जो उम्मीदवार विभागीय परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 1 दिसम्बर, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक जमा करवा सकते हैं। प्रार्थियों द्वारा किए गए आवेदन तभी मान्य होंगे जब उन्हें विभाग द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रार्थियों द्वारा किए गए आवेदनों को 10 जनवरी, 2022 तक अनुमोदित कर पाएंगे और इसके उपरान्त विभागाध्यक्ष की विंडो स्वतः ही बंद हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि आवेदन फाॅर्म हिपा की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
.
Sunday, November 14
ठाकुर ने नाहन के सतीवाला में 28 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण
सिरमौर , 14नवंबर (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सिरमौर जिले के सतीवाला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कालाअम्ब में उप-तहसील खोलने, रीगड़वाला ग्राम पंचायत कौलांवाला भूड़ में नई प्राथमिक पाठशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कून को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च विद्यालय बोहलियों, जंगलाभूड व टोकियो में जमा दो कक्षाएं आरम्भ करने तथा बिजली बोर्ड के उच्च विद्यालय गिरिनगर को हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अधीन करने की घोषणा की।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रा.व.मा.पा.) हरिपुरखोल में विज्ञान कक्षाएं, रा.व.मा.पा. बिक्रमबाग में वाणिज्य कक्षाएं, रा.व.मा.पा. पंजाहल में विज्ञान (जीव विज्ञान), रा.व.मा.पा. बर्मापापड़ी में विज्ञान (जीव विज्ञान) तथा रा.व.मा.पा. सैनवाला में वाणिज्य एवं गणित की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने सैनवाला मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर व हरिपुरखोल में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, देवका पुडला, क्यारी व संभालका में नए पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने रामपुर-भारापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने फतेहपुर-गुलाबगढ़ के मध्य बाता नदी पर पुल निर्माण, नाहन विधानसभा क्षेत्र के पावंटा खण्ड में आने वाली नौ पंचायतों के लिए 20 टयूबवैल के लिए दो लाख रुपये प्रति ट्यूबवैल तथा नगर परिषद क्षेत्र नाहन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में पटवार वृत्त खोलने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।