Monday, August 31

पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया, प्रदेश में सात दिन का राजसी शोक

चंडीगढ़, 31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री 
 कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 
    श्री अमरिंदर ने आज यहां जारी अपने शोक संदेश में 
कहा कि प्रणव मुखर्जी का निधन हम सबके लिए  असहनीय है। वह हमारे बड़े भाई थे। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। 
  पंजाब सरकार ने सात दिन का राज्य में राजसी शौक की घोषणा की है।
  यह जानकारी आज यहां आधिकारिक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने प्रवक्ता ने बताया इन दिनों सरकारी दफ्तरों में कोई भी मनोरंजन आदि नहीं होगा और सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा।
 

हिमाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिमला, 31 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
आज यहां जारी अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने  कहा कि प्रणब मुखर्जी को राष्ट्र के लिए उनकी सेवाओं और अमिट योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन ने भारतीय राजनीति में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है। उन्होंने इस अपूर्णीय क्षति के लिए शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
  श्री ठाकुर ने अपने शोक सन्देश में कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के निधन पर उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि देश ने एक प्रतिष्ठित और अनुभवी नेता खो दिया है, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा की है।
उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिष्ठित सार्वजनिक सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने ईश्वरसे दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

चंडीगढ़, 31 अगस्त(3आईन्यूज) हरियाणा के राज्यपाल  सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84)के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। 
  राज्यपाल ने आज यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि मुखर्जी देश के एक योग्य व गुणी नेता थे। उन्होंने जीवनभर गरीबों व आमजन के कल्याण के लिए कार्य किया। भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। श्री आर्य ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान संकट की इस घड़ी में परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
   श्री खट्टर ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रणब मुखर्जी के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है। वह प्रखर विद्वान और अनुभवी राजनेता थे, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से देश ने एक अनुभवी राजनेता खो दिया है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

नई दिल्ली, 31 अगस्त(3आईन्यूज) भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से  सम्मानित प्रणव मुखर्जी(84) का आज निधन हो गया।
  प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी आज ट्वीट कर दी है। श्री मुखर्जी को दिमाग में खून जमने और फेफड़े में संक्रमण के कारण  उपचाराधीन थे, और वेंटिलेटर पर थे।  
  गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी को 10 अगस्त को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने उनके सिर में  खून जम जाने की सर्जरी की थी। इस दौरान जांच में  वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 
  श्री मुखर्जी के निधन पर भारत सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। 

हिमाचल के छह जिलों में 2 से 4 सितंबर तक भारी बारिश के लिए अलर्ट

शिमला ,31 अगस्त (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने पांच जिलों में 2 से 4 सितंबर तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
  शिमला विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शिमला, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू और कांगडा के कुछ  हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है ।  उन्होंने बताया कि अगस्त में राज्य में सामान्य से एक प्रतिशत अधिक 263.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है। 

राज्यपाल ने राजभवन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की बैठक की

शिमला,31अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज आज राजभवन में कुलपतियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज हमें बड़े बहुविषयक उच्च शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यक्ता है, जिसके लिए हमें फेकल्टी और संस्थागत स्वायत्तता की भी जरुरत है और पाठ्यक्रम, शिक्षाशास्त्र, मूल्यांकन और छात्र की सहायता के संदर्भ में महत्वपूर्ण परिवर्तन करने होंगे। राज्यपाल ने  क्लाउड टेक्नोलाॅजी जैसी तकनीक पर बल देते हुए कहा कि इससे लागत में भी कमी आएगी। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में छात्रों के विचार लेने और विचार-विमर्श पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक छोटा पहाड़ी राज्य है और यहां के लोग बहुत मेहनती और सरल हैं। यह हमारे उच्चतर संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वह ऐसा माहौल तैयार करें जिससे प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बने।
   राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने राज्यपाल के निर्देश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रस्तुति दी तथा उन महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी दी, जिन पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
   

हमीरपुर में 10 नए कोरोना मामले,17 मरीज़ ठीक हुए

हमीरपुर 31अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के ऊना में 10 नए कोरोना मामले आये , जबकि 17 लोग ठीक हुए हैं।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमितों में से तीन के सैंपल मेडिकल कालेज अस्पताल से लिए गए थे। इनमें एक  महिला(55) एक व्यक्ति (50)और एक युवक(26) शामिल है। उन्होंने बताया कि बड़सर के गांव गारली की महिला(27) गांव भकरेड़ी की महिला(48) जाहू में एक युवक (28) नादौन के गांव ढोला कोहाल में उत्तर प्रदेश से लौटा एक  व्यक्ति (42)एक युवती (26) गृह संगरोध में संक्रमित पायी गयी।इसके साथ ही गृह संगरोध में लुधियाणा से लौटी गांव अमरोह की महिला (63) और गांव तनियान्कर की महिला (34) संक्रमित पायी गयी।   स्वस्थ हुए 17 लोगों में ककडिय़ार के गांव नौघी की दो महििलाओं सहित  6 लोग,  जिसमें बोहणी के गांव गुडवीं के से एक महिला और दो बच्चे , धनेटा के गांव घलोल का एक व्यक्ति (32) बिझड़ी के गांव घोड़ी की महिला (60) डुग्घा के गांव पंजाली का व्यक्ति(37) भिड़ा के गांव कल्लर का वर्षीय(45)जंदड़ू  के गांव थान टिक्कर में एक किशोर और तीन युवक शामिल हैं ।  

ठाकुर ने झंडुता के लिए 40 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित कीं

शिमला,31 अगस्त (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज झंडुता के लिए 40 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए।श्री ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो काॅफ्रेंस से झण्डुता में लोक निर्माण विभाग का मण्डल और उप-अग्निशमन केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने 11.50 करोड़ रुपये की समोह-गेहड़वी-थुराण सड़क व 10 करोड़ रुपये की लागत की झण्डुता-भरोलीकलां सड़क  के स्तरोन्यन की आधारशिला रखीं। उन्होंने सात करोड़ रुपये की लागत से सीर खड्ड पर री-रडोह में 100 मीटर स्पैन डबल पे्रस-स्ट्रैस्ड बाॅक्स गर्डर पुल, तलाई में 3.82 करोड़ के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 3.62 करोड़ की दसलेहड़ा-खमेड़ा कलां पुल, तलाई में 1.68 करोड़ रुपये से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विज्ञान प्रयोगशाला, झण्डुता तहसील में 94 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना चैंता जांगला ठाठल के अतिरिक्त स्त्रोत के विकास व सुधार तथा तलाई में 48 लाख रुपये की लागत की विद्युत उप-मण्डल भवन की आधारशिलाएं रखीं।उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का मण्डल खुलने से क्षेत्र के लोगों की लम्बित मांग पूर्ण हुई है। इस मण्डल के खुलने से जिला के झण्डुता क्षेत्र में लोक निर्माण गतिविधियों को मजबूती प्रदान होगी। इसी तरह झण्डुता में अग्निशमन उप-केन्द्र आज समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि झण्डुता-भड़ोली सड़क से क्षेत्र के 25 हजार लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 11.50 करोड़ रुपये से बनने वाली समोह-गेहड़ीं-थुरान सड़े से भी लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि छः करोड़ रुपये की लागत की 33 केवीए उप-केन्द्र का कार्य शीघ्र पूर्ण होने से कम वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा।
    मुख्यमंत्री ने झंडूता के लोगों का मुख्यमंत्री कोविड फंड में 1.16 करोड़ रुपये और पीएम केयर्स में 5 लाख रुपये का योगदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लोगों को 54 हजार से अधिक फेस मास्क तैयार कर वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रदान की गई सहायता संकट के समय जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।
 
 
 
 

हिमाचल में कोरोना के 38 नए मामले, 23 मरीज़ ठीक ,1475 मरीज़ उपचाराधीन

शिमला ,31 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर चम्बा में 10, नए कोरोना मामले आये (2) मरीज़ ठीक हुए , कुल्लू में 10, नए मामले, -हमीरपुर में 10 नए मामले और(2) मरीज़ ठीक ,काँगड़ा में 7 नए मामले , शिमला में एक नए मामला हुए (3) मरीज़ ठीक हुए।
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कोरोना के 1475 मामले सक्रिय हैं,जिसमें सोलन में 354, कुल्लू में 51, मंडी 30, सिरमौर में 299, बिलासपुर 88, काँगड़ा 213,  चम्बा में 92, ऊना 132, हमीरपुर 98, शिमला 92, किन्नौर में 23 और लाहुल -स्पीति में 3 शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक 5983  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4431 ठीक हुए,42 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि कांगडा में 8, मंडी में 7, सोलन में 6, चम्बा - हमीरपुर में 4-4, शिमला में 2 सिरमौर और ऊना में एक- एक मौत हुयी है।

पंजाब में कोरोना के 56 मरीजों ने दम तोड़ा

चंडीगढ़,31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना के 56 मरीजों ने दम तोड़ दिया ।
 पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लुधियाना से 15,
जालंधर में 7,पटियाला में 8 ,संगरुर में 5, बठिंडा- कपूरथला 4-4, अमृतसर में 3, होशियारपुर -फतेहगढ़ में 2-2 , पठानकोट, मोगा, मुक्तसर,मोहाली, फरीदकोट और फिरोजपुर में क्रमशः एक -एक मरीज की  मौत हो गई।अब तक राज्य में 1404 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

पंजाब में 1656 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

चंडीगढ़, 31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से 1656 मरीजों ने जंग जीत ली है। इसके साथ ही 35747 मरीज ठीक हो चुके हैं। 
     पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लुधियाना से 350 जालंधर से 297 ,पटियाला 206, फिरोजपुर 167,  मोगा 105, मोहाली 104, अमृतसर 78, संगरूर 66, बरनाला 49, होशियारपुर 42, रोपड़-गुरदासपुर 35- 35, पठानकोट- मुक्तसर 26-26, कपूरथला 19,  तरनतारन 18,एसबीएस नगर 13, फरीदकोट 9,फतेहगढ़ 8, फाजिल्का से  2 और मानसा से एक मरीज ठीक हुआ है। 

 

पंजाब में कोरोना के 1689 नये मामले

चंडीगढ़,31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से संक्रमित 1689 नये मामले आए हैं।
     पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लुधियाना से 273, जालंधर से 150, पटियाला 188 ,अमृतसर 111,एसएएस नगर 148, संगरूर 58, बठिंडा 60, गुरदासपुर 136, फिरोजपुर 57 , मोगा 38 ,होशियारपुर 44 ,पठानकोट 55 बरनाला 34 ,फतेहगढ़ साहिब 10 , कपूरथला 65, फरीदकोट 74 , तरन तारन 6 , रोपड़ 33 , फाजिल्का 68 एसबीएस नगर 10 , मुक्तसर 56  और मानसा में 15 कोरोना संक्रमित पाए गए। पंजाब में अब तक  52526 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें से 35747 ठीक हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 15375 है, जिसमें से 474 मरीज आॅक्सीजीन और 77 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में 1404 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

वीरेन्द्र कंवर ने कामधेनु गौशाला का किया निरीक्षण

ऊना, 31अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने रविवार दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, नूरमहल जालंधर द्वारा संचालित की जा रही कामधेनु गौशाला का दौरा किया ।
     श्री कंवर ने कहा कि कामधेनु गौशाला का निरीक्षण स्वयं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी कर चुके हैं। इस गौशाला में लगभग 900 विभिन्न प्रजातियों के गौवंश का संरक्षण व संवर्धन किया जा रहा है जिनमें मुख्य तौर पर साहिवाल, हरियाणवी, राठी व गीर शामिल हैं। उन्होंने बताया कामधेनु गौशाला भारत की अग्रणी गौशाला है जहां सीमन केन्द्र भी है और इसके माध्यम से प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में भी योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां भारत के विभिन्न क्षेत्रों से फलदार पौधे लाकर एक मधुवाटिका भी बनाई गई है। उन्होंने इस गौशाला द्वारा गौ सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रह प्रयासों को सराहा और कहा कि प्रदेश में भी गौशाओं को इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए संस्था का सहयोग भी लिया जाएगा

 

ऊना की आठ पंचायतों में बने कंटेनमेंट जोन

ऊना, 31 अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के ऊना की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
 ऊना उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्याथियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पड़ती सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी लेकिन किसी को गाड़ी से उतरने की अनुमति नहीं होगी।
   उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड 5 में ब्रह्मपुर-भद्रकाली संपर्क सडक़ से अंब-दौलतपुर सडक़ के दाईं ओर स्थित अशोक कुमार की दुकान तक, गगरेट के वार्ड  2 में गगरेट रामनगर संपर्क सडक़ के बांईं ओर विजय कुमार के घर, एनएसी गगरेट के नंबर 1 में गगरेट मुबारिकपुर सडक़ के दाईं ओर परमार शॉप से निर्जला देवी के घर तक, ग्राम पंचायत संघनेई के वार्ड- 1 में राजेश व मस्तान के शॉपिंग एवं आवासीय कंप्लेक्स को, जोल के वार्ड -4 में सुमना देवी के घर से अजय कुमार के घर तक, सोहारी के वार्ड-6 स्थित गांव बड़ूहा में शिव कुमार के घर से राज कुमार के घर तथा सुभाष चंद के घर से विजय कुमार के घर तक, कलरूही के वार्ड -1 में किशोर के घर को और बाथू के वार्ड -6 में ढाबा प्रेम चंद से लंबीबड़ी गली तक के क्षेत्र को कंटेनमेेंट जोन घोषित किया गया है।
   बफर जोन में भद्रकाली के वार्ड-5 के शेष हिस्से, गगरेट के वार्ड -2 के शेष हिस्से, एनएसी गगरेट के वार्ड -1 के शेष हिस्से, संघनेई के वार्ड-1 के शेष हिस्से का, जोल के वार्ड- 4 के शेष हिस्से, गांव बड़ूहा के शेष हिस्से, कलरूही के वार्ड -1 के शेष हिस्से, मंधोली के वार्ड -3 और बाथू के वार्ड-6 के शेष हिस्से  शामिल हैं।

 

कंवर ने प्रदेश के जलाशयें में मछली बीज डालने की योजना का किया शुभारंभ

ऊना, 31 अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने रविवार राज्य के जलाशयों में मछली के बीज डालने की योजना का शुभारंभ किया।श्री कंवर ने  कुटलैहड़ के अंदरौली में गोबिंदसागर झील में लगभग 17 लाख की लागत का सिल्वर कार्प मछली का 6 लाख 64 हजार 118 बीज डालकर योजना का आगाज किया। उन्होंने बताया कि इसके तहत चमेरा डैम, पौंगडैम, रंजीत सागर सहित प्रदेश के अन्य जलाशयों में भी मछली का बीज डाला जाएगा।
   उन्होंने कहा कि प्रदेश के जलाशयों में इस बार एक करोड़ पांच लाख रूपये के मछली बीज डालने की योजना बनाई गई जिसे आज जिला ऊना से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मछुआरों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और साथ ही मछुआरों की समस्यों के निदान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज में मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
    श्री कंवर ने कहा कि मत्स्य विभाग ने प्रदेश में लगभग 15 हजार टन मछली का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 58 मत्स्य सहकारी सभाएं हैं जिनमें से गोबिंदसागर झील के माध्यम से 34 सहकारी सभाओं द्वारा मछली पकड़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे लगभग 2500 परिवारों को स्वरोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिल्वर कार्प मछली के बीज का आकार 70 एमएम से अधिक होता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मछली की अन्य किस्मों जैसे कतला, रोहू, मृगल का बीज भी डाला जाएगा। 

मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन मंडी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये दिए

शिमला, 31अगस्त(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में मंडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर लाल ने एसोसिएशन की ओर से  51 हजार रुपये का अंशदान दिया है ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एसोसिएशन के सदस्यों का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान आपदा के समय में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।उन्होंने लोगों से फंड में उदारतापूर्वक योगदान करने का आग्रह किया ताकि संकट के समय में गरीब और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
                  

Sunday, August 30

कांगडा में कोरोना से आठवीं मौत, 18 नए मामले, 28 मरीज ठीक

शिमला, 30अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा के राजेंद्र प्रसाद मेडिकल अस्पताल टांडा में आज कोरोना से संक्रमित हमीरपुर की एक महिला (63) की मौत हो गई । 
   कांगडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गुरूदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। बडसर की महिला डिम्बग्रंथि ट्यूमर से जूझ रही थी। जिला में कोरोना से यह 8वीं मौत हुई है। गौरतलब है कि कांगडा में 798 संक्रमित मामले पाए गए हैं, जिसमें 612 ठीक हुए और 178 मामले उपचाराधीन हैं।
  हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कोरोना के चंबा में 11 नये मामले आये (7)ठीक हुए, शिमला में 3, सिरमौर में एक नया मामला  (16)ठीक हुए,  बिलासपुर, कांगड़ा और कुल्लू क्रमश एक-एक नए संक्रमित मामले के साथ सक्रिय मामले 1433  हैं। सोलन में 392, कुल्लू में 40, मंडी 37, सिरमौर में 263, बिलासपुर 84, काँगड़ा 178,  चम्बा में 83, ऊना 123, हमीरपुर 84, शिमला 87, किन्नौर में 23 और लाहुल -स्पीति में 3 मामले सक्रिय हैं।
प्रदेश में अब तक 5799 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4289 ठीक हुए,42 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि कांगडा में 8, मंडी में 7, सोलन में 6, चम्बा - हमीरपुर में 4-4, शिमला में 2 सिरमौर और ऊना में एक- एक मौत हुयी है। 

10 इन्डोर स्टेडियम स्थापित करेगी प्रदेश सरकार, पठानिया

शिमला, 30अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के वन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि हाल ही में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय मदद देने का आश्वासन दिया है।
 श्री पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 10 नए इन्डोर स्टेडियम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही खेल नीति लाएगी। राज्य सरकार ने हाल के वर्षों में पांच इन्डोर स्टेडियम, 6 आउटडोर स्टेडियम, तीन 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, एक हाॅकी एस्ट्रोटर्फ मैदान, आठ जिला मुख्यालयों में मल्टीजिम और दो स्पोर्ट्स हाॅस्टल का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नकद पुरस्कारों की व्यवस्था और खेल संघों को विशेष अनुदान दिया जा रहा है। 

राज्यपाल ने खेल हस्तियों से बातचीत की

शिमला, 30अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कल वीडियो काॅंफ्रेंस से प्रदेश की प्रसिद्ध खेल हस्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलें हमारे जीवन में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
    राज्यपाल ने सुझाव दिया कि कोविड-19 महामारी के दौरान व्यायाम के अभ्यास को न छोड़ें। खिलाड़ी कभी हारता नहीं है और न ही यह भावना उसके अंदर आती है तभी वह अपना लक्ष्य हासिल करता है।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि हिमाचल जैसे छोटे पहाड़ी राज्य के नाम कई उपलब्धियाँ हैं। राष्ट्रीय स्तर पर तीन पद्म श्री पुरस्कार, एक राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, आठ अर्जुन पुरस्कार और 37 परशुराम जैसे पुरस्कार प्राप्त होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इन उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
     उन्होंने इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नायवाल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और  प्रदेश में बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने में सहयोग देने का आग्रह किया।

टांडा में कोरोना संक्रमित महिला की मौत

कांगडा, 30 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा में कल कोरोना से एक महिला (56)की मौत हो गई।       
   कांगडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरूदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।भवारना की महिला राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कालेज अस्पताल टांडा में उपचाराधीन थी और अन्य रोग से ग्रस्त थी। कांगडा में कोरोना से 7वीं मौत हुई है। गौरतलब है कि कांगडा में 783 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 607 ठीक हुए और 170 मरीज उपचाराधीन हैं। 
 

Saturday, August 29

हरियाणा में कोरोना के 9 मरीजों ने दम तोड़ा

चंडीगढ़,29अगस्त (3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया, और 1391 नए मामले आये  जबकि 1001 मरीज ठीक हुए हैं।
   हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में 10606 मामले सक्रिय हैं ।

पंजाब में आज कोरोना के 1474 नए मामले

चंडीगढ़, 29अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 1474 नए मामले आये हैं। अब राज्य में  15409 कोरोना मामले सक्रिय हैं।
 पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के 50848 संक्रमित पाए गए और 34091 ठीक हुए जबकि   1348 संक्रमितों की  मौत हुयी है। राज्य के अस्पतालों में  475 मरीज आक्सीजन और 69 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

पंजाब में कोरोना के 41 मरीजों ने तोडा दम

चंडीगढ़, 29अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 41 मरीजों ने दम तोड दिया और1083 मरीज ठीक हुए। अब राज्य में  15409 कोरोना मामले सक्रिय हैं। 
 पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के 50848 संक्रमित पाए गए और 34091 ठीक हुए जबकि   1348 संक्रमितों की  मौत हुयी है। राज्य के अस्पतालों में  475 मरीज आक्सीजन और 69 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

मनरेगा के तहत प्रदेश को 80.57 करोड़ जारी

शिमला,29अगस्त (3आईन्यूज़) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा के तहत हिमाचल को 80.57 करोड़ की वित्तीय राशि जारी की है,जो मनरेगा के सामग्री घटक तथा प्रशासनिक मद पर खर्च की जाएगी।
 ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मन्त्री वीरेन्द्र कंवर ने इस संदर्भ में धनराशि जारी करने का आग्रह किया था।  इस राशि से मनरेगा के सामग्री घटक की लम्बित देनदारियों का निपटारा किया जाएगा और मनरेगा के कार्यो में और अधिक तेजी लाई जाएगी।
 वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि ग्रामीण विकास की गति न रुके, इसके लिए वह हमेशा तत्पर एवं अथक प्रयास करते रहेंगे।

मनाली में 64 करोड़ की परियोजनांए समर्पित

शिमला ,29अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू के मनाली में एक दिवसीय दौरे के दौरान 64 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन और आधारशिलाएं रखीं।
      श्री ठाकुर ने  ब्यास नदी पर 9.09 करोड़ की लागत से निर्मित 85 मीटर लंबे पुल और 4.95 करोड़ से निर्मित मनाली पुलिस स्टेशन भवन जनता को समर्पित किया। उन्होंने 16.93 करोड़ की लागत से स्तरोन्नत किए जाने वाले रामशिला एनएच-02 से बेखली, जिंदौड़, ब्यासर सड़क, 19.71 करोड़ से स्तरोन्नयन किए जाने वाले रायसन, शिरड़, शिल्लीहार सड़क, सात करोड़ से मनाली परिधि गृह के अतिरिक्त आवास, चोल नाला से पुरानी मनाली (मनु नगर) के लिए 4.60 करोड़ से जल आपूर्ति योजना के सुधार कार्य, कुल्लू तहसील के अंतर्गत बागा, रायसन और रायसन बिहाल में 89 लाख से जल आपूर्ति योजना के सुधार कार्य और कुल्लू तहसील के शरण, कलौंटी तथा माहिली में जल आपूर्ति योजना का मुरम्मत कार्य की आधारशिलाएं रखीं।मुख्यमंत्री  ने मनाली के लोगों का 70 लाख रुपये का योगदान देने के लिए का आभार व्यक्त किया

अटल टन्नल सितंबर तक तैयार करे, ठाकुर

शिमला,29 अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज अटल टन्नल रोहतांग मुख्यालय (परियोजना) में सीमा सड़क संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीआरओ को सुरंग को सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण कर सके।श्री ठाकुर ने कहा कि अटल टन्नल से लेह और लद्दाख में वर्ष भर संपर्क की सुविधा मिलेगी, जो छह महीनों के लिए भारी बर्फबारी के कारण देश के अन्य भागों से कटे रहते थे। लाहौल-स्पीति में इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को काटकर निर्मित टन्नल से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है।उन्होंने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर अतिरिक्त सुरंग बनाए जाने की जरुरत है।
     उन्होंने कहा कि अटल टन्नल, रोहतांग में आपातकालीन निकासी सुरंग भी है, जिसे मुख्य सुरंग के नीचे बनाया गया है। किसी भी अप्रिय घटना के समय यहाँ से निकला जा सकता है। बीआरओ द्वारा की गई ताजा जीपीएस अध्ययन के अनुसार यह सुरंग नौ किलोमीटर लंबी है। तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर पर बनी यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी सुरंग होगी  और मनाली -लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम करेगी।
 

हमीरपुर में 2 शिशुओं सहित 14 कोरोना मामले

हमीरपुर, 29 अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दो नवजात शिशुओं सहित 14 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है ।  
  संक्रमित लोगों में बिलासपुर की महिला (25) मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक (27)एक महिला (54) और महिला (48) एक युवक(23) संक्रमित पाए गए। इनके अलावा कोविड  केंद्र भोटा शिफ्ट किए गए दो नवजात शिशु हमीरपुर के गांव काओटी और मंडी के गांव देवगांव के संक्रमित पाए गए।सुश्री सोनी ने बताया कि प्राथमिक संपर्क के कारण इन सभी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
    इसके अलावा गांव धंगोटा के  व्यक्ति (65)और दूसरा (40), गांव कुडाणा की महिला (35) भी प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित पाई गई है। बद्दी से लौटी गांव धकियां के एक किशोरी (17),  जम्मू से लौटा गांव भरमोटी का व्यक्ति (35) ओडिसा से लौटा  गांव दसमल का युवक (25)गृह संगरोध में संक्रमित पाए गए । सुजानपुर के वार्ड नंबर 4 के एक व्यक्ति (41)की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।


 हमीरपुर में ध्यान चंद को दी श्रद्धांजलि
 हमीरपुर, 29 अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आज हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया।
   इस उपलक्ष्य पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने हमीरपुर के खेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रवि शंकर ने मेजर ध्यान चंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने उपस्थित खिलाडिय़ों और युवाओं को खेलों की महत्ता तथा शारीरिक विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर आम लोगों को शारीरिक फिटनेस और खेलों के प्रति जागरुक करने के लिए ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ के तहत एक लघु रैली भी निकाली गई। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस जागरुकता रैली में विशेष एहतियात बरती गई तथा युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग यानि आपस में पर्याप्त दूरी कायम रखते हुए इस रैली में भाग लिया।

हिमाचल कोरोना मामले

हिमाचल में 135 नए कोरोना मामले  
शिमला, 29 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में 24,  घंटों में सिरमौर में 35, कांगड़ा में 30, सोलन 19, चंबा 16, ऊना में 15, शिमला 12,  बिलासपुर 3, हमीरपुर -किन्नौर में 2-2, और मंडी में 1 नए कोरोना मामले आये और प्रदेश में 146, मरीज़ ठीक होने के साथ सक्रिय मामले 1433 हैं।प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मामलों में सोलन में 392,सिरमौर में 248,काँगड़ा 170, बिलासपुर 128,  ऊना 109,चम्बा 104,  हमीरपुर 84, शिमला 83, मंडी -48, कुल्लू 41,  किनौर 23, और लाहौल -स्पीति में 3 शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 5661 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 4153ठीक हो चुके हैं, 42 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जा चुके हैं जबकि 31 लोगों की अब तक मौत हुई है,जिसमें मंडी से 7, काँगड़ा -सोलन 6-6, चम्बा -हमीरपुर 4-4, शिमला में 2, और सिरमौर -ऊना में एक-एक  शामिल है।   

हमीरपुर कोरोना

हमीरपुर में चार लोगों ने जीती कोरोना से जंग
 हमीरपुर, 29 अगस्त(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में चार लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि एनआईटी परिसर में कस्थापित कोविड देखभाल केंद्र में उपचाराधीन जंगलबैरी के गांव कुडाणा का युवक(32) गलोड़ के गांव बनखड का व्यक्ति(36), बड़सर के गांव काथला का युवक(25) और दियोटसिद्ध का व्यक्ति (34) ठीक हुए हैं ।  सभी को  घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ।
   गौरतलब है कि हमीरपुर में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 417 ठीक हुए और चार संक्रमितों की मौत हुई है और 84 मामले उपचाराधीन हैं। 

हिमाचल कोविड-19 अंशदान

अतिरिक्त महाधिवक्ता ने एक लाख का अंशदान किया 
शिमला ,29अगस्त (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा फण्ड कोविड-19 में अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवपाल मनहंस ने  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एक लाख रुपये का चैक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।

Friday, August 28

पंजाब कोरोना मौत

पंजाब में आज कोरोना से 51 मरीजों ने तोडा दम
चंडीगढ़,28अगस्त (3आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 51 लोगों की मौत हो गई ,जिसमें अमृतसर में 12, लुधियाना -11, जालंधर -पटियाला 5-5, फाजिल्का 2, फतेहगढ़ 2, गुरदासपुर 2, संगरूर 2, तरनतारन -2, मानसा -2,  कपूरथला -1, मोहाली -1, एसबीएस
नगर -1, बरनाला - 1, बठिंडा -1, होशियारपुर में एक  शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1307 हो गई है ।   पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना के 1555 नए मामले आये और 2036 मरीज ठीक हुए हैं।  अब राज्य में 15063 मामले सक्रिय हैं ,जिसमें 491 मरीज़ ऑक्सीजन 

पंजाब अमृतसर मकान गिरा

अमृतसर में बारिश से मकान ढहा, तीन मरे
अमृतसर ,28 अगस्त (3आईन्यूज़) पंजाब के अमृतसर के सुल्तानविंड रोड पर गुरु नानक पुरा गली में आज तड़के भारी बारिश से तीन मंजिला मकान   ढहने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए ।दुर्घटना में एक बुजुर्ग लाला (70)  एक व्यक्ति सन्नी और उनके पुत्र गुल्लू (8) की मौत हो गयी । सहायक उप निरीक्षक प्रभजीत सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।    
 

हिमाचल हमीरपुर मजदूर मरे

पंधेड़ में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत
हमीरपुर, 28 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के पंधेड़ में आज जहरीली गैस से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान गांव चमनेड़ के  देशराज (48) और (उत्तरप्रदेश) के गुरवचन (30) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी दिनों से बंद एक टैंक में दोनों मजदूर शटरिंग खोलने के लिए उतरे थे। उसी दौरान दोनों बेहोश हो गए ,एक अन्य मजदूर ने मदद के लिए शोर मचाया पर डर के कारण कोई समय पर नहीं आया । करीब एक घंटे दमकल कर्मियों दोनों को निकालकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
  पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए है।

कांगडा नगर निकाय आरक्षण


नगर निकायों के आरक्षण की अधिसूचना जारी
 काँगड़ा, 28अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने  नगर परिषद् देहरा, ज्वालामुखी, पालमपुर, नूरपुर, नगरोटा बगवां तथा कांगड़ा और नगर पंचायत ज्वाली तथा  बैजनाथ-पपरोला के आरक्षण की अधिसूचना जारी की है।आरक्षित-सामान्य वार्डों की सूची इस प्रकार रहेगी
नगर परिषद् #देहरा में वार्ड-1 राजगढ़ (सामान्य), वार्ड -2 अरमपुरी (एससी), वार्ड-3 हनुमान मंदिर (सामान्य), वार्ड -4 गायत्री मंदिर (एससी महिला), वार्ड-5 डंडेया दा पीपल (महिला), वार्ड -6 शिव मंदिर (महिला) तथा वार्ड-7 कंजूपीर (सामान्य)। #ज्वालामुखी में वार्ड-1 देवी तालाब (एससी महिला), वार्ड -2 अर्जुन नागा (सामान्य), वार्ड -3 मालीवाड़ा मोहल्ला (सामान्य), वार्ड-4 गीता भवन (महिला), वार्ड-5 गणेश कालोनी (महिला), वार्ड -6 अष्टभुजा (सामान्य) तथा वार्ड -7 इंदिरा कॉलोनी (महिला),  #पालमपुर वार्ड-1 जंगलात (सामान्य), वार्ड-2 विद्यार्थियां (सामान्य), वार्ड -3 आर्य समाज (एससी आरक्षित), वार्ड-4 अस्पताल क्षेत्र (एससी महिला), वार्ड-5 गांधी पार्क (महिला), वार्ड -6 सरोवर लेन (सामान्य) तथा वार्ड-7 ओद्यौगिक क्षेत्र (महिला), #नूरपुर में वार्ड-1 चौगान (महिला), वार्ड -2 अप्पर चौगान (सामान्य), वार्ड -3 झरोली (सामान्य), वार्ड -4 रामपुरी (महिला), वार्ड -5 गोलु अथियां (एससी महिला), वार्ड -6 ककरोला मंडी अतर सिंह (महिला), वार्ड -7 नियाजपुर जसालटा (सामान्य), वार्ड -8 बीटीसी (सामान्य) तथा वार्ड -9 नियाजपुर पश्चिम (सामान्य)।
#नगरोटा_बगवां में वार्ड -1 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (सामान्य), वार्ड -2 दीवान बाग (महिला एससी), वार्ड -3 नारदा शारदा मंदिर (सामान्य), वार्ड -4 रेलवे स्टेशन (महिला), वार्ड-5 अस्पताल (सामान्य), वार्ड -6 सरोत्री (महिला) तथा वार्ड -7 राधा कृष्ण मंदिर (सामान्य), #कांगड़ा वार्ड नम्बर-1 महात्मा गांधी मेमोरियल लाईब्रेरी (महिला), वार्ड -2 लाभेश्वर महादेव (सामान्य), वार्ड -3 उजाडी महोदव (सामान्य), वार्ड -4 गुप्त गंगा (महिला), वार्ड -5 मिशन (महिला), वार्ड -6 शक्ति गली (एससी महिला), वार्ड -7 बज्रेश्वरी माता मंदिर (सामान्य), वार्ड -8 आर्य समाज (सामान्य) तथा वार्ड -9 तहसील (सामान्य)
#ज्वाली में वार्ड -1 भनेई (सामान्य), वार्ड -2 मक्राहन (महिला), वार्ड -3 लब (सामान्य), वार्ड-4 केहरियां(1) (एससी महिला), वार्ड -5 केहरियां(2) (महिला), वार्ड -6 ज्वाली(1) (महिला), वार्ड -7 ज्वाली(2) (सामान्य), वार्ड -8 ज्वाली(3) (एससी) तथा वार्ड -9 धान (सामान्य),
#नगर_पंचायत_बैजनाथ_पपरोला वार्ड-1 कस्बा बैजनाथ (महिला), वार्ड -2 बैजनाथ(1) (एससी), वार्ड -3 बैजनाथ(2) (सामान्य), वार्ड -4 गिरथोली (सामान्य), वार्ड-5 पतेहड़ (एससी), वार्ड-6 उस्तेहड (सामान्य), वार्ड-7 कस्बा पपरोला(1) (सामान्य), वार्ड-8 कस्बा पपरोला(2) (महिला), वार्ड -9 कोठी (महिला एससी), वार्ड-10 पपरोला (महिला) और वार्ड-11 पपरोला खास (महिला)।

हिमाचल कोरोना मामले

हिमाचल में 33 नए कोरोना_मामले  
शिमला, 28 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर कोरोना से संक्रमित ऊना में 15, चम्बा में 13,काँगड़ा में 4, और शिमला में एक नए मामले आने के साथ सक्रिय मामले 1445 हो गए हैं।  प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मामलों में सोलन में 420,सिरमौर में 225,काँगड़ा 153, बिलासपुर 130, चम्बा 112, ऊना 110, मंडी -79,हमीरपुर 75, शिमला 73, कुल्लू 40,  किनौर 25, और लाहौल -स्पीति में 3 शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 5534 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 4014 ठीक हो चुके हैं, 42 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जा चुके हैं जबकि 31 लोगों की अब तक मौत हुई है,जिसमें मंडी से 7, काँगड़ा -सोलन 6-6, चम्बा -हमीरपुर 4-4, शिमला में 2, और सिरमौर -ऊना में एक-एक  शामिल है।    

हिमाचल ठाकुर सरकाघाट परियोजनाएं

सरकाघाट के लिए 94  करोड़ की परियोजनाएं समर्पित
शिमला, 28 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी के सरकाघाट में 94.14 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं व लोकार्पण किए।
   श्री ठाकुर ने आज यहां से वीडियो कॉन्फ्रेंस से 10.4 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय बल्दवाड़ा के भवन, 2.97 करोड़ से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा, पटरीघाट और तहसील बल्दवाड़ा के आस-पास के गांव की बस्तियों के लिए 99 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना समर्पित की।उन्होंने बलद्वाड़ा, भदरोटा और गोपालपुर खण्ड के लिए 51.76 करोड़ से बहु गांव ग्रामीण पाईप द्वारा जलापूर्ति योजना, 20.35 करोड़ से सरकाघाट मसरैन बग्गी सड़क के स्तरोन्यन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थौना में 1.42 करोड़ से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में 1.32 करोड़ से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिस्सा में 1.04 करोड़ से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन, तहसील सरकाघाट की ग्राम पंचायत पिंगला के गरौर-चिम्बा-रा-बल्ह की आंशिक रूप से कवर बस्तियों के लिए 1.03 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैक में 95 लाख से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटड़ीघाट में 95 लाख से निर्मित होने वाली प्रयोगशाला और बैरा (पिंगला) में 90 लाख रुपये से निर्मित होने वाले कुश्ती स्टेडियम की आधारशिला रखीं।
 उन्होंने वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उन्होंने 14.42 करोड़ की तीन परियोजनाओं के उद्घाटन और 79.72 करोड़ की नौ परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं।
  उन्होंने सरकाघाट के लोगों का एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में 22 लाख रुपये के अंशदान के लिए आभार व्यक्त किया।  

पंजाब कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक

 कोरोना मोबाइल टेस्टिंग एंबुलेंस को हरी झंडी
 चंडीगढ़, 28 अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक और ऐबूलैंस को हरी झंडी दी। 
   यह ऐबूलैंस सन फाऊडेशन के चेयरमैन और विश्व पंजाबी संस्था के अंतरराष्ट्रीय प्रधान विक्रमजीत सिंह साहनी की तरफ से दान की।
मुख्यमंत्री को साहनी ने बताया कि मोबाइल क्लीनिक में नाक और मुँह के द्वारा (नासोफैरनीजल और ओरोफैरैंजल सवैब) टैस्टों वाली बिना संपर्क वाली थर्मल टेस्टिंग होती है। पूरी तरह एयर कंडीशनड इस मोबाइल यूनिट में गंभीर मरीज़ों को ले जाने के लिए एंबुलेंस ज़ोन भी है। इसमें मिशन फतेह पंजाब की प्राप्ति के लिए ख़ास तौर पर ग्रामीण और अर्ध -शहरी क्षेत्रों में मरीज़ों के घरों से रोज़मर्रा के 1000 से अधिक नमूने लेने का सामर्थय है।

Thursday, August 27

हिमाचल कोरोना मामले

हिमाचल में 1426 कोरोना मामले सक्रिय  
 शिमला, 27 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना के मामलो के संख्या बढ़कर 1426 पहुंच गई हैं।          
    प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मामलों में सोलन में 401,सिरमौर में 197,काँगड़ा 132, बिलासपुर 122, चम्बा 106,ऊना 101, मंडी - कुल्लू 97-97, हमीरपुर 77, शिमला 71, किनौर 23, और लाहौल -स्पीति में 2 शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक 5365 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 3865 ठीक हो चुके हैं, 42 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की अब तक मौत हुई है,जिसमें मंडी से 7, काँगड़ा -सोलन 6-6, चम्बा -हमीरपुर 4-4, शिमला में 2, और सिरमौर में एक शामिल है।    

हिमालय ऊना हैंड सेनेटाइजर मशीन

 सेवा भारती संस्था ने इनडोर स्टेडियम  में लगाई सैनिटाइजर मशीन
ऊना ,27अगस्त(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के ऊना  इनडोर स्टेडियम में सेवा भारती संस्था ने ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई है।
   यह जानकारी जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने दी।  उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान खिलाड़ियों के लिए यह मशीन सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सेवा भारती संस्था का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

हिमाचल हमीरपुर कोरोना मामले

 
हमीरपुर में देर रात 18  लोग कोरोना संक्रमित
हमीरपुर, 27अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में बुधवार देर रात 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित लोगों में अरुणाचल प्रदेश से लौटा गांव घोड़लंबर का व्यक्ति (42) , बद्दी सेलौटा गांव कक्कड़ का व्यक्ति(44 ) और अयोध्या से लौटे गांव बेला में एक युवक( 25 ) तथा दूसरा (20 ), पटियाला से लौटी गांव हटली की युवती(24 ), असम से लौटा गांव भारीं डाकघर रोपा का व्यक्ति(48 ), अमृतसर लौटा भोरंज के गांव लझयानी का बुजर्ग (61 ) और जम्मू-कश्मीर से लौटा भरेड़ी क्षेत्र के गांव कोट का व्यक्ति (42 ) संक्रमित पाए गए।संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण वार्ड नंबर 8 हमीरपुर के बुजुर्ग (65,), बड़सर के गांव घोड़ी के साढे तीन वर्षीय बच्चे, काले अंब के व्यक्ति(61), गांव मैड़ के तीन किशोर बच्चों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल चार महिलाओं के नमूने भी प्राथमिक संपर्क के कारण सकारात्मक पाए गए  हैं। इनमें हमीरपुर के गांव सिद्धपुर की महिला (37) , गांव कावयटी की (25), गांव बलोखर की (27) और मंडी के गांव देवगांव की 23 वर्षीय महिला शामिल है।

हिमाचल ठाकुर गगरेट परियोजनाए

 ठाकुर ने गगरेट में आधारशिलाएं लोकार्पण किए
शिमला,27अगस्त(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां से वीडियो कान्फ्रेंस कर ऊना जिला के गगरेट में 73.10 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं एवं लोकार्पण किए।
   श्री  ठाकुर ने नकरोह खड्ड पर सन्काली से गोलक नगर सम्पर्क सड़क मार्ग पर 1.67 करोड़ रुपये की लागत से बने 73 मीटर लंबे पुल, नाबार्ड के अन्तर्गत बन्ने-दी-हट्टी से शिवपुर निचला मुबारकपुर सड़क पर 1.70 करोड़ रुपये की लागत से बने 30 मीटर लंबे पुल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर में 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला और 49 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगरेट के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने गगरेट ब्लाॅक में शेष घरों के लिए 26.81 करोड़ रूपये की पाईप लाईन जलापूर्ति योजना, 12.07 करोड़ रुपये से बनने वाली शिवबाड़ी से ध्वाली सड़क, 10.62 करोड़  से बनने वाली ब्रह्मपुर से भद्रकाली ज्लो-दी-बार चिंतपूर्णी सड़क, भद्रकाली में 8.66 करोड़ से बनने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गगरेट के भवन, 6.52 करोड़ रुपये से गगरेट ऊना सड़क पर मावा सिंधियान, संघनाई, घनाड़ी और अम्बोआ खड्ड पर बनने वाले चार पुलों, घनाड़ी में 2.38 करोड़ से बनने वाले तहसील भवन और 1.97 करोड़ से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर के अतिरिक्त भवन की आधारशिलाएं रखीं।
  गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए करोड़ों रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

हरियाणा मानसून सत्र धनखड़

विधानसभा के मानसून सत्र की सफलता के लिए सरकार बधाई की पात्र , धनखड़
चंडीगढ़, 27 अगस्त (3आईन्यूज)हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कोरोना काल में विधानसभा के मानसून सत्र की सफलता के लिए सरकार को बधाई दी है।
    श्री धनखड़ ने कहा है कि  कोरोना के संक्रमण के बीच हरियाणा की जनता के चुने हुए सभी प्रतिनिधियों पक्ष और विपक्ष ने विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर 12 विधेयकों को पारित करवाया और मानसून सत्र को सफल बनाया वे सभी बधाई के पात्र है l उन्होंने कहा कि विधनासभा में पारित सभी विधेयक जनता के हित के लिए राज्य के विकास में बहुत उपयोगी होंगे l 
गौरतलब है कि बुधवार को हरियाणा विधानसभा में 14 विधेयकों को सदन के पटल पर पास करने के लिए लाया गया परन्तु 2 विधेयक सरकार द्वारा विपक्ष के अनुरोध पर आगे आने वाले सत्र में चर्चा के लिए छोड़ दिए और शेष 12 विधेयकों को बहुमत से सदन में पास कर लिया गया l

पंजाब कोरोना मौत

 पंजाब में कल कोरोना के 41 मरीजों ने तोडा दम
 चंडीगढ़, 27अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से संक्रमित 41 मरीजों ने दम तोड दिया, जिसमें लुधियाना से 12, पटियाला में  5, होशियारपुर -कपूरथला से 4-4,  गुरदासपुर 3, बरनाला - मुक्तसर -संगरुर और मानसा से क्रमशः 2-2, बठिंडा,  पठानकोट, जालंधर, मोगा और मोहाली से क्रमशः एक-एक शामिल है।इसके साथ ही  कोरोना से मरने वालों की संख्या 1219 हो गई है।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कल कोरोना के 1086 मरीज ठीक भी हुए हैं।  अब राज्य में कोरोना के 14640 सक्रिय मामले हैं,  जिसमें  423 मरीज आक्सीजन और 60 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।